Saturday, 27 July 2024

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने की सबसे बड़ी कुर्की, हरियाणा के गैंगस्टर की कमर तोड़ी

Noida News (गौतमबुद्धनगर) पुलिस कमिश्नरेट ने अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ते हुए अब तक की सबसे बड़ी कुर्की की कार्रवाई…

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने की सबसे बड़ी कुर्की, हरियाणा के गैंगस्टर की कमर तोड़ी

Noida News (गौतमबुद्धनगर) पुलिस कमिश्नरेट ने अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ते हुए अब तक की सबसे बड़ी कुर्की की कार्रवाई की है। नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आदेश पर नोएडा पुलिस ने हरियाणा के गैंगस्टर एवं कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य की आर्थिक कमर तोड़ दी है।

Noida News in hindi

भूमाफिया का आर्थिक साम्राज्य ध्वस्त

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपराधियों व भूमाफिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। अब तक पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर कई कुख्यात बदमाश व भूमाफियाओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सरकारी व किसानों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले कुख्यात माफिया सरगना रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य भूमाफिया बृजानंद पुत्र भीम निवासी ग्राम तिगांव थाना तिगांव जनपद फरीदाबाद हरियाणा के खिलाफ 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भूमाफिया बृजानंद द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं।

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर के आदेश पर भूमाफिया बृजानंद की मथुरा के मौजा कौसीकलां नई आबादी ईदगाब एरिया व पैठ एरिया तहसील छाता जिला मथुरा में आवासीय प्लॉट 1. खसरा नं. 370/2 व 371/2 क्षे0 766.9 वर्ग मीटर व खसरा नं. 376/4, 376/8 का क्षेत्रफल 2990.68 वर्ग मीटर कुल 3757.58 वर्ग मीटर को कुर्क करने के आदेश दिए हैं। भूमाफिया बृजानंद द्वारा अवैध रुप से अर्जित इस कुल अचल संपत्ति की कीमत 23 करोड़ 64 लाख 71 हजार 24 रुपये बताई जा रही है। नोएडा पुलिस द्वारा की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कुर्की की कार्यवाही है।

बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जब से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट का पदभार संभाला है। उन्होंने कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के अलावा क्षेत्र में सक्रिय अनेक कुख्यात गैंग से जुड़े बदमाशों की आर्थिक कमर तोड़कर रख दी है। अब तक दर्जनों गैंगस्टर, भूमाफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क कराया है।

पेरिस में बज रहा नोएडा कमिश्नरेट पुलिस का डंका, हो रही जमकर तारीफ

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post