Thursday, 5 December 2024

Noida News : स्व.रघुवर प्रधान की तेरहवीं पर जनसमुदाय ने दी श्रद्धांजलि

    नोएडा । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भरत यादव (प्रधान) के पिता स्व. रघुबर प्रधान की तेरहवीं पर…

Noida News : स्व.रघुवर प्रधान की तेरहवीं पर जनसमुदाय ने दी श्रद्धांजलि

    नोएडा । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भरत यादव (प्रधान) के पिता स्व. रघुबर प्रधान की तेरहवीं पर नोएडा इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-121 नोएडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई बड़े नेताओं, समाजसेवी एवं क्षेत्र तथा आसपास के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

          इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं एमएलसी राकेश यादव, एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री मदन चौहान, प्रदेश सचिव सपा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा डा. उमाशंकर यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान, जिलामंत्री भाजपा चंदगीराम यादव, सपा के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी, ग्रामीण नगर अध्यक्ष महेन्द्र यादव, महामंत्री एवं प्रवक्ता राघवेन्द्र दुबे, पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना, मनोज चौहान, देवेन्द्र अवाना, देवेन्द्र गुर्जर, भीष्म यादव, बबलू चौहान, समाजसेवी एवं विभिन्न दलों के नेता एवं क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

      इस दौरान स्व. रघुवर प्रधान के बड़े पुत्र एवं सपा के वरिष्ठ नेता भरत यादव प्रधान को रस्म-पगड़ी पहनाई। इस दौरान प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।

Related Post