Friday, 26 April 2024

Noida News : नोएडा में अवैध रूप से छुपे हुए थे विदेशी नागरिक पुलिस ने दबोचा

Noida News : जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स के कारोबार का खुलासा होने और विदेशियों के पकड़े जाने…

Noida News : नोएडा में अवैध रूप से छुपे हुए थे विदेशी नागरिक पुलिस ने दबोचा

Noida News : जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स के कारोबार का खुलासा होने और विदेशियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रह रहे विदेशी नागरिकों को लेकर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इसी आपरेशन के तहत थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने अवैध रुप से निवास कर रहे 1 महिला समेत पांच विदेशी नागरिकों को कस्टडी में लिया है।

Noida News

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन, चेकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा शनिवार को थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्रान्तर्गत जेपी क्लासिक सेक्टर 134 व पारस सीजन सोसाइटी सेक्टर 168 नोएडा में अवैध रुप से रह रहे विदेशी मूल के 4 पुरुष व 1 महिला विदेशी नागरिकों को अभिरक्षा में लिया गया है। उपरोक्त सभी विदेशी नागरिकों को मेडिकल परीक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही के लिए एफआरआरओ आर.के.पुरम नई दिल्ली भेजा जा रहा है।

अभिरक्षा में लिए गए विदेशी नागरिक

1. अगनाजार बेगनाजारोव पुत्र शाजादा (AGANAZAR BEGNAZAROV S/0 SHAZADA( निवासी केएन जी 002 -905 जेपी क्लासिक नोएडा।

2. मामाजन पत्नी अगनाजार बेगनाजारोव (MAMAJAN W/0 AGANAZAR BEGNAZAROV) निवासी केएन जी 002 -905 जेपी क्लासिक नोएडा।

3. फॉल अब्दुलाय पुत्र अब्दुलाये (FALL ABDOULAYE S/0 ABDOULAYE) निवासी टॉवर-3 006 पारस सीजन सोसाइटी सेक्टर 168 नोएडा।

4. अदमू हसन पुत्र अदमू (ADAMU HASAN S/0 ADAMU) निवासी टॉवर-3 006 पारस सीजन सोसाइटी सेक्टर 168 नोएडा।

5. उगवोकपे इबेंमे ओबिची पुत्री बेन्सन उगवोकपे (UGWUOKPE IBENME OBICHI D/0 BENSON UGWUOKPE) निवासी चंद्र विहार दिल्ली।

Noida News: नोएडा में नक़ली घी बनाकर बेचने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दबोचा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post