Thursday, 21 November 2024

पुलिस ने 24 घंटे में ढुंढ निकाले जेपी विश टाउन सोसायटी में हुई चोरी के आरोपी, सवा नौ लाख का सामान बरामद

Noida News (चेतना मंच)। जेपी विश टाउन सोसायटी के एक फ्लैट में हुई चोरी की घटना का थाना सेक्टर-126 पुलिस…

पुलिस ने 24 घंटे में ढुंढ निकाले जेपी विश टाउन सोसायटी में हुई चोरी के आरोपी, सवा नौ लाख का सामान बरामद

Noida News (चेतना मंच)। जेपी विश टाउन सोसायटी के एक फ्लैट में हुई चोरी की घटना का थाना सेक्टर-126 पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से फ्लैट से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। बरामद सामान की कीमत करीब सवा नौ लाख रुपए के आसपास है।

Noida News

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गत 25 मई को जेपी विश टाउन में रहने वाली पूजा त्रिवेदी के फ्लैट में चोरी की वारदात हुई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने मामले की छानबीन की और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला तो उन्हें अहम सुराग हाथ लगे। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ जेपी कट के पास से अवसार उर्फ अनवर अली पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम निवाड़ी खुर्द थाना बकेवर जिला इटावा व अफजल अली पुत्र रज्जाक निवासी निवाड़ी खुर्द थाना बकेवर जिला इटावा को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अवसार उर्फ अनवर ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करता है। पेंटिंग का काम करते समय वह आसपास के घरों पर नजर रखता है और ताला लगे घरों की जानकारी कर लेता है। इसके बाद मौका पाकर वह बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है। गत 23 मई को वह जेपी विश टाउन के पवेलियन कोर्ट 2 में पेंटिंग का काम कर रहा था। लंच के समय वह ऊपर गया तो उसे एक फ्लैट में ताला लगा हुआ दिखाई दिया। इस दौरान उसने अपने भाई अफजल को भी वहां बुला लिया और मौका पाकर दोनों घर के अंदर घुस गए। इसके बाद वह फ्लैट से ज्वेलरी, लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा व अन्य सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं।

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी अवसार उर्फ अनवर इससे पूर्व भी थाना बीटा 2 क्षेत्र के एक घर में ताला तोड़कर चोरी कर चुका है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, की बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग Wrestlers Protest

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post