Thursday, 19 December 2024

Noida News : प्रधानमंत्री ने ऋषि-मुनियों की परंपरा को विश्व में फैलाया : स्मृति ईरानी

Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) में की गई गंभीर पहल आज समूचे विश्व में…

Noida News : प्रधानमंत्री ने ऋषि-मुनियों की परंपरा को विश्व में फैलाया : स्मृति ईरानी

Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) में की गई गंभीर पहल आज समूचे विश्व में एक परंपरा का रूप ले चुकी है। इसी का सुखद परिणाम है कि आज 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर न सिर्फ समूचे भारत में बल्कि अमेरिका सहित तकरीबन 165 देशों में योग किया जा रहा है।

Noida News :

भारत के ऋषि मुनियों की इस परंपरा को समूचे विश्व में फैलाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। यह बात कही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने। वे आज सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग दिवस में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।
इस मौके पर गौतमबुद्घनगर के सांसद तथा पूर्व केंद्र मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि आज योग दिवस पर समूचे विश्व में लाखों लोग योग कर रहे हैं। भारत की ऋषि परंपरा का अनुकरण कराने में हमारे प्रधानमंत्री के सफल प्रयास को ही इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है। आज विश्व के 164 देश योग दिवस मना रहे हैं।

इस मौके पर आरोग्यम रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक महर्षि डा. राजेश योगी ने सभी को योग कराया। स्टेडियम में आयोजित योग दिवस पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, चंदगीराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मीडिया प्रभारी तन्यम शंकर, प्रमोद बहल, गिरीश कोटनाला, राजीव त्यागी, विनोद शर्मा, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल, भारत विकास परिषद युवा के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठï भाजपा नेता पंडित रविकांत मिश्रा, रामनिवास यादव, उमेश पहलवान, ओमवीर अवाना समेत भाजपा व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी तथा सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Greater Noida Big News: ग्रेटर नोएडा के हजारों बॉयर्स को बड़ी राहत, नया बिल्डर पूरा करेगा काम

Related Post