Friday, 20 September 2024

Noida News : बिल्डर को बेच दी कांशीराम कालोनी की 11500 वर्गमीटर जमीन

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-45 में कांशीराम कालोनी के बगल में स्थित तकरीबन 19 हजार वर्ग मीटर…

Noida News : बिल्डर को बेच दी कांशीराम कालोनी की 11500 वर्गमीटर जमीन

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-45 में कांशीराम कालोनी के बगल में स्थित तकरीबन 19 हजार वर्ग मीटर जमीन नोएडा के एक बिल्डर को बेच दी। यह जमीन नोएडा में कांशीराम कालोनी के सामुदायिक भवन, विद्यालय तथा स्वास्थ्य केन्द्र के लिए प्रस्तावित थी। इस संबंध में वर्ष-2008 में शासनादेश भी जारी हुआ था।

Noida News in hindi

नोएडा की कांशीराम कालोनी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुबोध झा तथा बाबा साहब जन कल्याण समिति के संतोष आदि लोगों को बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने नोएडा प्राधिकरण की तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी तथा अन्य शीर्ष अफसरों के अलावा जिलाधिकारी तथा डूडा के अधिकारियों से भी शिकायत की थी।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनकी फरियाद सुनने के बजाय यह कहकर भगा दिया कि नोएडा प्राधिकरण ने नियम के तहत ही बिल्डर को जमीन आवंटित की है। मजबूरन कालोनीवासियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली। जिसमें नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, बिल्डर्स, डूडा तथा मुख्य सचिव को पार्टी बनाया गया। मामले की सुनवाई 2 सितंबर को होनी थी। लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

बड़ी खबर : एक ही स्थान पर जुटेंगे 25 हजार बजरंगी, निकलेगी शौर्य जागरण यात्रा

बिल्डर ने 11500 वर्गमीटर जमीन पर भी किया कब्जा

सुबोध झा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली के बिल्डर एक्सपीरियन डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने जून 2022 में करीब 19 हजार वर्ग मीटर जमीन बेच दी। लेकिन बिल्डर ने जबरन बाकी बची करीब 11500 वर्ग मीटर जमीन भी अपने कब्जे में ले ली। जबकि यह जमीन सड़क के लिए प्रस्तावित थी।

यही नहीं बिल्डर ने कालोनी का गेट भी जबरन बंद करा दिया। इससे कालोनी के स्कूली बच्चों, बुजुर्गों समेत सभी को आने-जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पास में स्थित स्कूली बच्चों को सडक़ों पर खेलकूद करना पड़ रहा है। क्योंकि खेलने के लिए कोई मैंदान नहीं है।

सुबोध झा व संतोष आदि ने बताया कि उन्होंने थाने में भी बिल्डर के खिलाफ शिकायत की। चौकी प्रभारी ने पूछताछ के लिए बिल्डर को बुंलाया लेकिन बिल्डर नहीं आया। कालोनीवासियों में नोएडा प्राधिकरण की मनमानी के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। Noida News

मिसाल बना G-20 सम्मेलन : यूपी के एक अफसर का भी विशेष योगदान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1