Tuesday, 19 March 2024

Noida News : प्राधिकरण में खेल प्रतियोगिता आयोजित, कई महिलाकर्मी पुरस्कृत

      नोएडा । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने नोएडा खेल…

Noida News : प्राधिकरण में खेल प्रतियोगिता आयोजित, कई महिलाकर्मी पुरस्कृत

      नोएडा । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने नोएडा खेल परिषद के सहयोग से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

      गोला फेंक प्रतियोगिता में महिला स्वच्छता कर्मी श्रीमती मीना ने 6.45 मीटर की दूरी पर गोला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, महिला स्वच्छता कर्मी श्रीमती सुमन ने 6.10 मीटर की दूरी पर गोला फेंक कर दूसरे स्थान प्राप्त किया एवं इसी प्रकार महिला स्वच्छता कर्मी श्रीमती ममता 6.05 मीटर की दूरी पर गोला फेंक कर तीसरे स्थान पर रही।

      रस्साकसी प्रतियोगिता में महिला स्वच्छता कर्मियों की एक टीम एवं सैक्टर-22तथा सैक्टर-57 में कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मियों की एक संयुक्त टीम (सात-सात महिला खिलाडिय़ों की कुल दो टीमों) द्वारा प्रतिभाग किया गया। रस्सा कसी प्रतियोगिता में तीन राउण्ड खेले गये जिसमें सैक्टर-22 तथा सैक्टर-57 की महिला स्वच्छता कर्मियों की संयुक्त टीम ने 2-1 से प्रतियोगिता में जीत प्राप्त की ।

       400.00 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में श्रीमती अन्नु द्वारा 1 मिनट 39 सेकेन्ड में 400.00 मीटर की दौड़ पुरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, महिला स्वच्छता कर्मी श्रीमती रीमा द्वारा 1 मिनट 49 सेकेन्ड में 400.00 मीटर की दौड़ पुरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया तथा इसी प्रकार महिला स्वच्छता कर्मी श्रीमती सुमन द्वारा 1 मिनट 50 सेकेन्ड में 400.00 मीटर की दौड़ पुरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

       गोला फेंक एवं 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्वच्छता कर्मी को रू0 3100.00 (रू0 तीन हजार एक सौ मात्र) एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। द्वितीयस्थान प्राप्त करने वाली स्वच्छता कर्मी को रू0 2100.00 (रू0 दो हजार एक सौ मात्र) एवं प्रशस्तिपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला स्वच्छता कर्मी को रू0 1100.00 (रू0 एक हजार एक सौ मात्र) एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार रस्सा कसी प्रतियोगिता में विजेता टीम को रू0 5100.00 (रू0 पॉच हजार एक सौ मात्र) एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा उप विजेता टीम को रू0 2100.00 (रू0 दो हजार एक सौ मात्र) प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

       इस दौरान विशेष कार्याधिकारी डॉ0 अविनाश त्रिपाठी, मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशेष कार्याधिकारी श्रीमती ज्योत्सना यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उक्त के अतिरिक्त जन स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0) एस0सी0 मिश्रा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0)-। विजय रावल, सहायकपरियोजना अभियन्ता (जन स्वा0)-। गौरव बंसल तथा नौएडा खेल परिषद के प्रबन्धक विवेक गोयल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post