Sunday, 30 March 2025

Noida News : एलिवेटेड रोड से सरिया गिरने की घटना की निंदा, युवा व्यापार मंडल ने CM को किया ट्वीट

Noida News : एलिवेटेड रोड से सरिया गिरने की घटना का उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने कड़ी निंदा की…

Noida News : एलिवेटेड रोड से सरिया गिरने की घटना की निंदा, युवा व्यापार मंडल ने CM को किया ट्वीट

Noida News : एलिवेटेड रोड से सरिया गिरने की घटना का उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने कड़ी निंदा की है। युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि यदि एलिवेटेड रोड के नीचे से गुजर रहे व्यापारी को कुछ हो जाता, तो उसके परिवार का क्या होता।

विकास जैन ने कहा कि इस घटना का जिम्मेदार प्रत्यक्ष रूप से नोएडा प्राधिकरण और वह ठेकेदार है, जो वहां कार्य कर रहा था। नोएडा अथॉरिटी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए व्यापारी को यथासंभव आर्थिक मदद देनी चाहिए। साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Noida News in Hindi

निर्माण कार्य में हो Safety Net का उपयोग

Noida News : युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्य में सुरक्षा जाल (Safety Net) का उपयोग अवश्य होना चाहिए, जिससे इस प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नोएडा प्राधिकरण को ट्वीट के माध्यम से ठेकेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। Noida News

UP News : CM योगी खड़े देखते रहे, आतंकी ने कमांडों को कर दिया घायल !

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post