Noida News : नोएडा के सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्टनगर के ट्रांसपोर्टर्स के अच्छे दिन आने वाले हैं। पांच वर्ष की प्रतीक्षा के बाद अब ट्रांसपोर्टर्स अपना भूखंड बेच सकेंगे या किराये पर दे सकेंगे। दरअसल, भूखंडों का आवंटन हुए पांच वर्ष बीत चुके हैं। इसी के साथ पांच वर्ष तक भूखंड न बेचने या किराये पर न देने की प्राधिकरण की शर्त भी स्वत: समाप्त हो गई है।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि वर्ष-2018 में ट्रांसपोर्टर्स को सेक्टर-69 में ट्रांसपोर्टनगर के लिए भूखंड आवंटित हुए थे। हालांकि कुछ ट्रांसपोर्टर्स ने अपने कार्यालय के अलावा अपना परिसर किराये पर भी उठा दिया है। लेकिन वह वैधानिक नहीं है।
वर्ष-2018 में प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्टर्स को पहले चरण में सेक्टर-69 में 105 भूखंड दिए गए। दूसरे चरण में फेज टू स्थित सेक्टर-88 में ट्रांसपोर्ट नगर बसाया गया था। इस सेक्टर में वर्ष 2021 में जून-जुलाई महीने से कब्जा देना शुरू किया गया। यहां पर 89 भूखंड हैं। अब इन जगह ट्रांसपोर्टरों ने अपने ऑफिस खोल लिए हैं। आवंटन के समय प्राधिकरण ने शर्त लगाई थी कि पांच साल तक भूखंड नहीं बेच सकेंगे। अब सेक्टर-69 मामले में यह समय-सीमा पूरी हो चुकी है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों ने प्राधिकरण से बेचने और किराए पर देने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।
नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी का कहना है कि आवंटन की शर्तों के अनुसार पांच साल तक भूखंड नहीं बेचने का समय पूरा हो चुका है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण को जल्द अनुमति देनी चाहिए। नोएडा प्राधिकरण की एजीएम प्रिया सिंह का कहना है कि पॉलिसी तैयार करने का काम कमेटी करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पिता की हत्या का बदला लेने की चाह में बन बैठा शातिर माफिया, बनाई 400 करोड़ की संपत्ति
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।