Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा चालीसा का अनोखा पाठ किया जा रहा है। 24 घंटों तक बिना रुके दुर्गा चालीसा का पाठ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
बरौला में हो रहा है पाठ
Noida News : सेक्टर-49 के बरौला में स्थित सामुदायिक केंद्र में 24 घंटे का नॉन स्टॉप दुर्गा चालीसा अखंड पाठ भगवती मानव कल्याण संगठन की नोएडा शाखा द्वारा किया जा रहा है। जानकारी देते हुए श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी भानूप्रताप लवानिया ने बताया कि इस अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन की तरफ से केंद्रीय महासचिव और सिद्धआश्रमरत्न अजय अवस्थी समापन की बेला पर रहेंगे।
रविवार को होगा समापन
Noida News : आज सुबह 11 बजे शुरू हुए दुर्गा चालीसा के नॉन स्टॉप पाठ का समापन कल 24 सितंबर 2023 रविवार सुबह 11 बजे महाआरती के साथ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर होंगे।
समापन पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत श्री राजेंद्रननंद सरस्वती जी महाराज अपना आशीर्वचन देंगे। भानूप्रताप लवानिया ने बताया कि नोएडा में पहली बार इस तरह का अनोखा पाठ किया जा रहा है। इस मौके पर बरौला सहित आसपास के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।