नोएडा (चेतना मंच)। पॉकेट-7 सेक्टर-82 में वहां के निवासियों द्वारा सपा के नोएडा ग्रामीण के नवनियुक्त जिला महासचिव एवं प्रवक्ता का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में हुए स्वागत समारोह में लोगों ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का राघवेंद्र दुबे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बोलते हुए नवनियुक्त जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि जब अपनों से सम्मान मिलता है ,उसकी अनुभूति सदैव सुखद होती है। आप लोगों द्वारा दिया सम्मान मुझे अधिक सक्रियता के साथ अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देगा। समाजवादी पार्टी द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसको पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। हम सभी का लक्ष्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव पुन: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनें जिससे अवरुद्ध विकास को पुन: गति मिल सके।
इस अवसर पर देवेंद्र गुप्ता, रवि राघव, सुशील पाल, शिवव्रत तिवारी, संजय पांडे, गोरेलाल, हरि सिंह , अंगद तोमर, रतन भारद्वाज, रविन्द्र जी, देवमणि शुक्ल, बलवीर सिंह,घनश्याम जोशी, सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Advertisement