Noida: नोएडा । थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मादक पदार्थ की बिक्री के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। इसके पास से गांजा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मामूरा के बिजली घर चौराहे की गली से सरोज पत्नी जीवकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़ी गई महिला मूल रूप से मधुबनी बिहार की रहने वाली है और मामूरा गांव में किराए पर रहती है। थाना प्रभारी के मुताबिक महिला पिछले काफी समय से गांजा की बिक्री में संलिप्त है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
