Saturday, 20 April 2024

ऑपरेशन प्रहार-2: अभियान चलाकर 22 बदमाश हिरासत में

नोएडा/ दिल्ली। नोएडा, गाजियाबाद पुलिस ने जेल से छूटे अपराधी जो एनसीआर क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे सकते…

ऑपरेशन प्रहार-2: अभियान चलाकर 22 बदमाश हिरासत में

नोएडा/ दिल्ली। नोएडा, गाजियाबाद पुलिस ने जेल से छूटे अपराधी जो एनसीआर क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं या फिर गलत गतिविधियों में संलिप्त हैं ऐसे अपराधियों की तलाश में सर्च अभियान (आपॅरेशन प्रहार-2) तीन घंटे चलाकर 22 बदमाशों को हिरासत में लिया गया। साथ ही 65 मुकदमों में पंजीकृत दुर्गेश नामक अपराधी को गिरफ्तार भी किया।

एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस ने खोड़ा में गाजियाबाद पुलिस एवं दिल्ली पुलिस के संयुक्त आपरेशन चलाकर खोड़ा में रहने वाले ऐसे अपराधी जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट की घटनाएं कारित करने वाले लगभग 20 संदिग्ध अपराधी के घरों में कुल 120 पुलिसकर्मियों ने दबिश दी। तीन घंटे सर्च अभियान के तहत करीब 22 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं 65 मुकदमों के आरोपी दुर्गेश नामक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान में एसीपी नोएडा प्रथम, अंकिता शर्मा, एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा तथा थाना सेक्टर-58 के प्रभारी अनिल कुमार राजपूत, थाना सेक्टर-24 के प्रभारी सुधीर कुमार, थाना सेक्टर-20 के प्रभारी मुनेश कुमार चौहान, एक्सप्रेसवे के प्रभारी यतेन्द्र यादव एवं थाना सेक्टर-39 के प्रभारी सहित जनपद गाजियााबाद के क्षेत्राधिकारी इन्दिरापुरम अभय मिश्रा मय पुलिस बल के मौजूद थे।

साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Post