नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई के 6 सितंबर तक टोक्यो से वापस लौटने तक नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी का कार्यभार संभालेंगी। आपको बता दें कि रितु माहेश्वरी उत्तर प्रदेश कैडर की 2003 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। रितु माहेश्वरी इससे पहले गाजियाबाद के डीएम के रूप में नियुक्त रह चुकी है। गाजियाबाद को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए उनकी कड़ी कार्रवाई की व्यापक रूप से सराहना की गई। वर्तमान में रितु महेश्वरी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की सीईओ भी हैं।