बिजली के मुद्दे पर विधायक संग हुई ग्रामीण विकास समिति की बैठक
नोएडा(चेतना मंच)। बिजली दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने 19 सितंबर को भारी संख्या में क्षेत्र…
चेतना मंच | September 7, 2021 9:47 AM
नोएडा(चेतना मंच)। बिजली दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने 19 सितंबर को भारी संख्या में क्षेत्र की जनता को साथ लेकर विधायक कार्यालय सेक्टर-26 नोएडा पर पहुंचने का नोटिस नोएडा विधायक पंकज सिंह को नोटिस दे रखा है। उक्त नोटिस का संज्ञान ले लेते हुए विधायक ने ग्रामीण विकास समिति के नेताओं को अपने कार्यालय सेक्टर- 26, नोएडा पर बुलाकर बातचीत किया वार्ता में उनके द्वारा की गई। कार्रवाई से ग्रामीण विकास समिति के नेताओं को अवगत कराते हुए बताया कि वे दो बार उक्त मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं तथा बिजली मंत्री व सिंचाई मंत्री और बिजली विभाग सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त समस्या से अवगत करा चुके हैं।
समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने विधायक जी को बताया कि कई वर्षों से यह मामला लंबित है। लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। बिजली नहीं होने के कारण आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए आप इस समस्या का जल्द से जल्द हल करवाए नहीं तो मजबूरी में जनता को फिर आंदोलन की तरफ जाना ही पड़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के नेता रामजी यादव, गोविंद सिंह, गोफी आदि ने बताया कि हम विधायक जी की बात से पूरी तरह सहमत नहीं है। विधायक जी चाहे तो जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान हो सकता है। हम 19 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम पर अगले सप्ताह समिति की बैठक में निर्णय लेंगे।