Thursday, 18 April 2024

यातायात पुलिसकर्मी लोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें: पुष्पांजलि

नोएडा। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध  पुष्पांजलि द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों के साथ सेक्टर 108 में सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं…

यातायात पुलिसकर्मी लोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें: पुष्पांजलि

नोएडा। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध  पुष्पांजलि द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों के साथ सेक्टर 108 में सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं का किया निस्तारण करने, जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने व ब्लूटूथ स्पीकर्स व पुलिस छवि को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध  पुष्पांजलि की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं एवं सुझाव पूछे गए। सम्मेलन में उपस्थित जिन यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्या बताई गई, अपर पुलिस आयुक्त द्वारा उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को जनता के लोगों को प्रतिदिन ट्रैफिक नियमों से अवगत कराने व पब्लिक को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ब्लूटूथ स्पीकर्स भी प्रदान किए गए।

इन स्पीकर्स की मदद से पुलिस कर्मी ट्रैफिक लाइट्स, भीड़ वाले स्थान आदि पर पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेन्ट कराकर जनता को ट्रैफिक नियमों व महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत साइबर सेल प्रभारी द्वारा भी सम्मेलन में उपस्थित कर्मियों को साइबर अपराध से बचने के लिए उपायों से अवगत कराया गया।

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा जनता के प्रति पुलिस छवि को बेहतर व मैत्रीपूर्ण बनाने के लिए भी पुलिसकर्मियों से सुझाव मांगे साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए ड्यूटी के प्रति ईमानदारी रखने, ड्यूटी स्थान पर अपनी विजिबिलिटी बनाए रखने तथा नागरिकों के साथ उच्च कोटि का व्यवहार व मृदुभाषा का प्रयोग किए जाने के साथ ड्यूटी को पूरी दृढ़ता के साथ करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस सम्मेलन के अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रद्धा पांडे, समस्त यातायात निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक व अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Related Post