Noida:जिला अस्पताल नोएडा में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

Photo 7
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:08 PM
bookmark

नोएडा। केंद्र सरकार (Central Government)द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ(Beti Bachao Beti Padao) योजना के अंतर्गत संयुक्त जिला अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।

 जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतमबुद्धनगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं के प्रति उनके अभिभावकों का सम्मान बढ़ सके तथा समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक बदलाव आ सके। इसी उद्देश्य के साथ अस्पताल में जन्मी बालिकाओं के लिए बेबी किट वितरित कर उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए आवेदन करने के लिए फार्म वितरित भी किए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठा सकें।

अगली खबर पढ़ें

Noida:प्रदेश में सभी स्कूल व कॉलेज बंद किये जाएं: यतेन्द्र कसाना

Yatendra Kasana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:35 PM
bookmark

नोएडा। ऑल नोएडा स्कूल पैरंट एसोसिएशन (All Noida School Parents Association) के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कोरोनावायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant)के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि तुरंत सभी स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य दिल्ली में सभी तरह के शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है तो उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से यह भी घोषित किया गया है कि पूरा प्रदेश कोविड-19 से प्रभावित है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगों को कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। 30 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी जिलों में तैयारियों की जानकारी लेंगे। फिर इन तैयारियों को तीन व चार जनवरी 2022 को फिर से माकड्रिल की जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए इंतजाम कितने पुख्ता हैं, इसकी थाह लेकर कमियों को दूर किया जाएगा। पहले 16 व 17 दिसंबर को माकड्रिल की जा चुकी है।

अगली खबर पढ़ें

Aam Admi Party:संजय सिंह का 10 जनवरी को नोएडा में रोड शो

Sanjay singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:16 PM
bookmark

नोएडा । 10 जनवरी को आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party)के उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh)नोएडा(Noida) में रोड शो करेंगे। वही जीवन में जनसभा को संबोधित करेंगे।आम आदमी पार्टी के एक उच्च पदस्थ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर जहां भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी तूफानी रैली कर रही है। वही आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है। इसी के मद्देनजर 10 जनवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा नोएडा में रोड शो किया जाएगा तथा जेवर में एक विशाल रैली की जाएगी।

बता दें कि नोएडा में पंकज अवाना को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया। वहीं दादरी विधानसभा क्षेत्र से संजय चेची को प्रभारी तथा प्रत्याशी बनाया गया है। तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों ने गांव-गांव तथा सेक्टरों में  जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वहीं पार्टी के बड़े नेता भी अब तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो एवं जनसभा की तैयारी कर रहे हैं।