फर्जी तरीके से पॉलिसी व लोन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गाजियाबाद (चेतना मंच)। साइबर सेल व थाना कविनगर टीम द्वारा पॉलिसी व लोन के नाम पर जनता से लाखों रुपयों…
चेतना मंच | September 8, 2021 10:09 AM
गाजियाबाद (चेतना मंच)। साइबर सेल व थाना कविनगर टीम द्वारा पॉलिसी व लोन के नाम पर जनता से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 01 पासबुक, 05 डाटा पेपर शीट, 20 पॉलिसी लैटर पैड खाली, 06 एटीएम कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 06 चैकबुक, 10 पॉलिसी लैटर पैड मय डाटा डिटेल, 85 वीजिटिंग कार्ड आदि बरामद किए हैं।
थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से लोगों को ठगने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गौड मॉल के पीछे कार पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए हिमंाशु शेखर पुत्र विशंभर प्रसाद निवासी गाजियाबाद, जौनी पुत्र देवी सिंह निवासी गाजियाबाद व संदीप गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता ठगी का गिरोह चला रहे थे। यह लोग फर्जी आईडी पर सिम तथा फर्जी पते पर बैंक खाते खुलवा लेते थे तथा फर्जी नम्बरों से कॉल करके पॉलिसी एवं लोन कराने के नाम पर ठगी करते थे।