Ghaziabad News गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने कनवानी पर अज्ञात शव नहर में मिलने वाली घटना का बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार को एसीपी साहिबाबाद ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कनवानी नहर पर अज्ञात शव जिसकी पहचान साहिबाबाद निवासी नितिन के रूप में हुई थी। नितिन की हत्या उसी के चचेरे मामा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर भांजी के बारे में नागवार बातें सुनकर हत्या कर दी थी और अपनी ही जैकेट में मृतक नितिन को लपेटकर एट पत्थर बांधकर नहर में डाल दिया था और उसके साथ उसका मोबाइल भी तोड़कर वहीं फेंक दिया था और हत्या में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड कहीं छुपा कर फेंक दिया था। पुलिस ने इस बाबत आरोपी हत्यारे नितिन के चचेरे मामा शिव कुमार और उसके दोस्त भानु प्रताप को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
क्या था पूरा मामला
एसीपी साहिबाबाद में बताया की 2 दिसंबर को उन्हें साहिबाबाद पुलिस में राकेश कुमार द्वारा अपने बेटे नितिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी। जिसके बाबा तत्काल प्रभाव से घटना के लिए टीम गठित कर दी गई थी और इसी बीच 6 दिसंबर को 4 दिन बाद नहर में एक अज्ञात शव मिला था। जो एक जैकेट में लिपटा हुआ पानी में एक पत्थर डालकर डाला गया था। और जब शव की पहचान के लिए पुलिस ने कार्यवाही की तो उसकी पहचान नितिन के पिता ने अपने बेटे नितिन के रूप में की थी।
Ghaziabad News
घटना का बड़ा खुलासा
पुलिस ने टीम गठित करके पूछताछ और तमाम साक्ष्य को देखते हुए घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस जानकारी में अलीगढ़ साहिबाबाद न्यू बेटा में रहने वाले मूल निवासी अलीगढ़ के मृतक नितिन की चचेरे मामा शिव कुमार और भानु प्रताप ने हत्या कर दी जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नितिन को पहले से जानता था क्योंकि वह उसका चचेरा मामा है। नितिन की मोबाइल की दुकान है और मोबाइल की दुकान पर जब शिवकुमार उसके पास गया। उन्होंने दिसंबर में एक पार्टी की थी और पार्टी में नितिन नशे में इतना मदहोश हो गया कि उसने शिव कुमार की भांजी के बारे में नागवार बातें कहीं और उससे शादी का प्रस्ताव भी रखा। और उसने कहा कि उसके लॉकडाउन से भांजी के साथ प्रेम संबंध हैं। और शिव कुमार को उसकी उल्टी सीधी बातें नागवार गुजरी और उसने अपने दोस्त भानु प्रताप के साथ मिलकर उसे रास्ते से साफ करने का फैसला किया।
दारू पिलाकर ब्लेड से गला रेत डाला
मामा ने नितिन को दारू की पार्टी दी और इसके बाद फिर उन्होंने नितिन को पार्टी करके दारू पिलाकर सर्जिकल ब्लेड से गला रेट कर हत्या कर दी और कनवनी पुलिया के पास उसे अपनी ही जैकेट में लपेटकर लपेटकर नहर में फेंक दिया था और उसका मोबाइल भी तोड़फोड़ कर नहर में ही फेंक दिया था। और तब कूड़ा बिनने वाले ने उस शव को देखा था और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई थी। पुलिस ने बताया की अभियुक्तों से रक्त रंजित शिव कुमार के कपड़े, प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल सर्जिकल ब्लेड बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि वह हत्या करने के बाद भानु प्रताप अपने गांव अलीगढ़ चला गया था और वह एक बार फिर से साहिबाबाद में लौटा। पुलिस टीम ने इस भी तमाम तथ्य खंगालकर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया और इस घटना का पर्दाफाश किया है।
प्रस्तुति मीना कौशिक
इस तरह की महिला होती है बेहद ही पवित्र, करें सम्मान बढ़ेगा धन
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।