Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) राजनगर एक्सटेंशन और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्यरत है। इनमें से एक प्रमुख परियोजना 6 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड का निर्माण है, जो नूरनगर में सिटी फॉरेस्ट के पास डी-पॉकेट से शुरू होकर शाहपुर निज मोरटा में नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) से जुड़ेगी।
एक नई टाउनशिप विकसित करने की योजना
इसके अलावा, जीडीए ने 541 हेक्टेयर में ‘हरनंदीपुरम’ नामक एक नई टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई है, जो राजनगर एक्सटेंशन की आउटर रिंग रोड और पाइपलाइन मार्ग के बीच स्थित होगी। यह टाउनशिप आठ गांवों की भूमि पर विकसित की जाएगी और इसमें आवासीय, व्यावसायिक भूखंड, स्कूल, अस्पताल, मॉल, आईटी पार्क आदि शामिल होंगे।
पूर्वी दिल्ली को जोड़ने के लिए भी बनाई जाएगी सड़क
नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) परियोजना भी प्रगति पर है, जो एनएच-9 से दिल्ली-मेरठ रोड होते हुए टीला मोड़ तक जाएगी, जिससे पूर्वी दिल्ली को जोड़ा जा सकेगा। इससे वाहन शहर के बाहर से ही लोनी से दिल्ली तक जा सकेंगे, जिससे शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही शहर के भीतर लगने वाले जाम से भी राहत और निजात मिल सकेगी। जाम से बचने के कारण लोगों का काफी समय बच सकेगा और लोग अपने गन्तब्य पर समय से पहुंच सकेंगे।
राजनगर एक्सटेंशन और अन्य क्षेत्रों के निवासियों को जाम से राहत
राजनगर एक्सटेंशन में 45 मीटर चौड़ी आउटर रिंग रोड का निर्माण भी प्रस्तावित है, जो एलिवेटेड रोड से शुरू होकर एसटीपी के पीछे से होते हुए मननधाम पर निकलेगी। इससे राजनगर एक्सटेंशन और अन्य क्षेत्रों के निवासियों को जाम से राहत मिलेगी। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से गाजियाबाद के निवासियों को यातायात संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी और आवागमन अधिक सुगम होगा। Ghaziabad News
योगी सरकार किसानों को देगी सबसे बड़ा लाभ, लखनऊ समेत 37 जिलों में जमीनों का…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।