Ghaziabad : जानें अब क्या हैं गाजियाबाद के इस मशहूर बाजार का नाम ?

Untitled design 77
Ghaziabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Mar 2025 07:12 PM
bookmark
Ghaziabad : उत्तर प्रदेश में विभ्भिन स्थानों के नाम बदले जा रहे है। अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मशहूर शहर गाजियाबाद का एक मशहूर बाजार भी शामिल हो गया है। बता दें कि गाजियाबाद शहर के मशहूर बाजार तुराबनगर के नाम को बदलकर अब इसका नाम सीता राम बाजार रखा गया है। निगम की बोर्ड बैठक के बाद इसे मंजूरी दे दी गई है।

अब सीता राम के नाम से जाना जाएगा बाजार

गाजियाबाद के मशहूर बाजार तुराबनगर का नाम बदलकर सीता राम बाजार रखा गया है। इसके बाद यहां के व्यापारियों में एक ख़ुशी की लहर दिखाई दी , जिसके बाद उन्होंने एकल दूसरे को मिठाई भी खिलाई। निगम द्वारा पार्षद नीरज गोयल के नाम बदलने की अपील को मंजूरी दे दी गई है। तुराबनगर व्यापर मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल की मानें तो एक साल पहले ही इसके नाम बदलने की पेशकश की गई थी , और इसका नाम बदलकर सीता राम बाजार रखने की मांग की गई थी। यहां के व्यापारियों की माने तो यह बाजार मुख्य रूप से गाजियाबाद के ही नहीं बल्कि इसके आसपास के जिलों के लोगो क भी आना जाना लगा रहता है। उनकी मानें तो बाजार के आसपास के इलाके में बालाजी मंदिर , बसंती मंदिर आदि कई धार्मिक स्थल आते है और यहाँ गलियों के कोई नाम न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जानें क्या होंगे गलियों के नाम ?

इस इलाके के आसपास के व्यापारियों की मानें तो अंबेडकर मार्ग की तरफ से आने वाले मार्ग के बाई तरफ के गली का नाम राम गली , जबकि इसके दूसरी गली का नाम लक्ष्मण गली, वहीं तीसरी और चौथी गली का नाम क्रमशः भरत गली, और शत्रुधन गली रखा गया है। वही यहां की पांचवीं गली का नाम हनुमान गली, जबकि अर्जुन नगर की तरफ जाने वाली छठी गली का नाम अर्जुन गली रखा गया है। वहीं ठीक दूसरी तरफ के गलियों का नाम सीता गली , कौशल्या गली , सुमित्रा गली , जबकि चौथी गली का नाम युधिष्ठिर मार्ग रखने को मंजूरी दे दी गई है। Ghaziabad :  

सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस के पास बंदूकधारी व्यक्ति को गोली मारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, न मिला फ्लैट न मिली धनराशि

Fraud
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:44 AM
bookmark
Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक बड़ा आर्थिक अपराध सामने आया है, जिसमें फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।

क्या है पूरा मामला?

इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि, उन्होंने बिल्डर कंपनी मैसर्स साया होम्स प्रा. लि. और उसके अधिकारियों के माध्यम से फ्लैट खरीदने के लिए 2 करोड़ 66 लाख रुपये का भुगतान किया था, लेकिन बाद में उन्हें न तो फ्लैट दिया गया और न ही उनकी धनराशि वापस की गई। शिकायत में विकास भसीन, अमित खन्ना, मुकेश, मनोज जैन और भावना के नाम को आरोपी के रूप में शामिल किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ की जा रही कानूनी कार्रवाई

शिकायत के आधार पर इंदिरापुरम थाने में मामला दर्ज किया गया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 175(3) बीएनएसएस के तहत आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में *मु.अ.सं. 0269/2025* के तहत धारा 316(1), 316(2), 318(1), 318(3), 318(4), 323 व 61(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद के आदेश के अनुपालन में इस मामले की जांच उपनिरीक्षक को सौंपी गई है। वे मामले की निष्पक्षता से जांच करेंगे और सभी साक्ष्यों को संकलित कर कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। Ghaziabad News

विंडसर सोसायटी की बालकनी से गिरा युवक, हुई मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

विंडसर सोसायटी की बालकनी से गिरा युवक, हुई मौत

Dead Body
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:57 PM
bookmark
Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वैभव खंड स्थित विंडसर सोसायटी में मंगलवार सुबह प्रथम तल पर बालकनी से नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन को सूचना दे दी गई है।

बालकनी से नीचे गिरा युवक

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार सुबह 3.15 पर इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि वैभव खंड स्थित विंडसर सोसायटी में प्रथम तल की बालकनी से एक युवक नीचे गिर गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को सोसायटी के गार्ड व सुपरवाइजर की मदद से संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अंधेरी मुंबई के शुभम शर्मा के रूप में हुई है। वह नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में काम करता था और विंडसर सोसायटी के ए ब्लॉक रहता था।

फिसलने के कारण हुई मौत

पुलिस की जांच में नशे में बालकनी से गिरने की बात सामने आ रही है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि स्वजन को सूचना दे दी गई है। जांच के दौरान सीसीटीवी से पता चला कि शुभम अपने ऑफिस से काफी देरी से आए थे तथा अत्यधिक नशे में होने के कारण यह अपने फ्लैट तक नहीं पहुंच पाए थे और फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर जाकर ही बैठ गए थे जहां पर फिसलने के कारण इनकी मृत्यु हो गई। Ghaziabad News

धमाकों से गूंज उठा गाजियाबाद, घर छोड़कर भागे लोग

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।