Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वैभव खंड स्थित विंडसर सोसायटी में मंगलवार सुबह प्रथम तल पर बालकनी से नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन को सूचना दे दी गई है।
बालकनी से नीचे गिरा युवक
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार सुबह 3.15 पर इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि वैभव खंड स्थित विंडसर सोसायटी में प्रथम तल की बालकनी से एक युवक नीचे गिर गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को सोसायटी के गार्ड व सुपरवाइजर की मदद से संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अंधेरी मुंबई के शुभम शर्मा के रूप में हुई है। वह नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में काम करता था और विंडसर सोसायटी के ए ब्लॉक रहता था।
फिसलने के कारण हुई मौत
पुलिस की जांच में नशे में बालकनी से गिरने की बात सामने आ रही है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि स्वजन को सूचना दे दी गई है। जांच के दौरान सीसीटीवी से पता चला कि शुभम अपने ऑफिस से काफी देरी से आए थे तथा अत्यधिक नशे में होने के कारण यह अपने फ्लैट तक नहीं पहुंच पाए थे और फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर जाकर ही बैठ गए थे जहां पर फिसलने के कारण इनकी मृत्यु हो गई। Ghaziabad News