Saturday, 27 July 2024

शादी की रजत जयंती पर रोटेरियन ने किया कुछ अनूठा

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई की प्रभारी मुक्त शर्मा और रोटेरियन उनके पति प्रशांत राज शर्मा की शादी की रजत जयंती 25वीं सालगिरह पर रोटेरियन क्लब ने क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली भेंट की

शादी की रजत जयंती पर रोटेरियन ने किया कुछ अनूठा

Ghaziabad News गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई की प्रभारी मुक्त शर्मा और रोटेरियन उनके पति प्रशांत राज शर्मा की शादी की रजत जयंती 25वीं सालगिरह पर रोटेरियन क्लब ने क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली भेंट की। रोगियों पर पुष्टाहार पोटली का जादू चला और उनके चेहरे पर खुशियां मुस्कान साफ झलक रही थी। इस पोटली के साथ मुक्त शर्मा और प्रशांत राज शर्मा ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह की खुशियां प्रशांत शर्मा के साथ उन्हें कंबल सेनेटरी पैड एवंपुष्टाहार पोटली के वितरण के साथ मनाई।

अनूठे ढंग से मनाई अपनी शादी की रजत जयंती

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए रेड क्रॉस गाजियाबाद के विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी व रोटरी अंतरराष्ट्रीय 3012 के भावी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. प्रशांत राज शर्मा व मुक्त शर्मा की 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सभी क्षय रोग लाभार्थियों को एक-एक पुष्टाहार पोटली वितरित कीl

जिला क्षय रोग अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में मनाया गया कार्यक्रम

आज का यह कार्यक्रम गाजियाबाद में बमहेटा स्थित चिकित्सालय पर डॉ अमित विक्रम जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ अनुराग संजोग चिकित्सा अधीक्षक, डॉ रेनू चिकित्सा अधिकारी, संजय यादव, रविंद्र जी वह निशांत बाटला के सामूहिक प्रयास से संपन्न हुआl

रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने कहा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए रेड क्रॉस चलाएगी विशेष अभियान। रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2025 तक भारत को शेरों से मुक्त भारत बनाने का आवाहन किया है। रेड क्रॉस सोसाइटी के हम सभी मेंबर इसके लिए अपना विशेष योगदान देकर 2025 तक भारत को क्षय मुक्त भारत बनाएंगे। रोटरी क्लब रेड क्रॉस सोसाइटी हम सभी का यही लक्ष्य है हम देश की सेवा में कार्य करते रहेंगे। डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने कहा कि आज हमारे रेड क्रॉस सोसाइटी की विधि प्रभारी मुक्त और रोटेरियन प्रसाद ब्रांच गुप्ता जी की शादी की 25वीं जयंती का शुभ समय है। और इस अवसर पर इन दोनों ने विशेष रूप से क्षय मरीज के लिए पुष्टआहार की पोटली कंबल और सैनिटरी पैड देने की सेवा की है। और रोटरी के हर क्लब का हर सदस्य देश सेवा के लिए समर्पित है।

Ghaziabad News in hindi

मुक्त शर्मा प्रशांत राज शर्मा ने कहा

रोटेरियन मुक्त शर्मा और प्रशांत राज शर्मा ने कहा यह हमारा भाग्य है कि हमें रेड क्रॉस सोसाइटी के जरिए देश की सेवा करना और मरीजों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। और सेवा भाव ही व्यक्ति को अच्छे मार्ग पर ले जाता है और इससे बड़ा कोई पुण्य कर्म नहीं। हमारी समिति और हर रोटेरियन देश के लिए समर्पित होकर कार्य करता रहेगा। हम रोटरी क्लब से जुड़कर के क्षय रोगियों के लिए सेवा कार्य में लगे हुए हैं और हम 2025 तक भारत को शिक्षा बीमारियों से मुक्त करने में विशेष कार्य करते रहेंगे।  रेड क्रॉस गाजियाबाद सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, सचिव डॉ किरण गर्ग,रो.संदीप गुप्ता,राकेश गुप्ता रो. आशुतोष शास्त्री, रो. राकेश शर्मा की पावन उपस्थिति में हाइजीन किट, कंबल व सभी महिला रोगियों को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गएl

रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा और मुक्त शर्मा ने रेड क्रॉस सोसाइटी जताया आभार

रो. प्रशांत राज शर्मा व मुक्ता शर्मा ने रेड क्रॉस का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम रोटरी के माध्यम से भविष्य में भी इस प्रकार की सेवा कार्य करते रहेंगेl आज मुक्ता शर्मा जी का जन्मदिन भी है उसके लिए डॉ किरण गर्ग ने एक पटका और माला पहना कर मुक्ता जी का अभिनंदन किया l  डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा की चाहे रोटरी हो या रेड क्रॉस हो सभी सद्भावना के साथ समरसता बनाए रखने के लिए निस्वार्थ भाव से सेवारत हैंl  जिस प्रकार एकजुट होकर पोलियो जैसी भयानक बीमारी को भारत से भगाया है उसी प्रकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भारत को क्षय रोग मुक्त बनाएंगे उसके लिए हम भरपूर जी तोड़ कोशिश करेंगेl

 प्रस्तुति मीना कौशिक

Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ में चाचा—भतीजे की प्रतिष्ठा दांव पर

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post