गाजियाबाद में यूपी STF का बड़ा एक्शन, ठग कंपनी का पर्दाफाश

गाजियाबाद में यूपी STF का बड़ा एक्शन, ठग कंपनी का पर्दाफाश
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Sep 2025 01:02 PM
bookmark
नोएडा की एसटीएफ यूनिट ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व देश भर में बड़े स्तर पर फ्रॉड करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग अलग-अलग जगह फ्लैट किराए पर लेकर लोगों को कभी वहां करेंसी बदलने, कभी क्रिप्टो करंसी को एक्सचेंज करने, कभी खाते में अधिक रूपये लेकर नकद देकर झांसा देता था। एसटीएफ यूनिट ने इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने एचडीएफसी बैंक और बंधन बैंक के भी कुछ कर्मचारी शामिल बताए जाते हैं।    Ghaziabad News

देशभर में फैले साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बीती रात गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल अकाउंट कमीशन पर उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का ख़ुलासा किया गया है ।इनके पास से सौ से अधिक अकाउंट्स की डिटेल्स मिली है जिन पर बहुत सारी साइबर फ्रॉड की कम्पलाइंट हो चुकी है। इन म्यूल अकाउब्ट्स को उपलब्ध करने में बिहार के बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों की भी मिली भगत प्रकाश में आई है। इसके अलावा ये गैंग बड़े नोट्स के बदले ज़्यादा अमाउंट में छोटे नोट्स देने का लालच देकर उनको रद्दी देकर ठगी का एक बड़ा गैंग चला रहे थे जिसके शिकार पूरे भारत के लोग हो रहे थे। इनके पास से 25.6 लाख कैश, नोट गिनने की मशीन, कूट रचित आधार और अन्य दस्तावेज बरामद हुए है।

यह भी पढ़े: सुशीला कार्की बनेगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, जानें उनकी संवैधानिक सीमाएं

6 प्रमुख सदस्य गिरफ्तार, बैंक कर्मचारी भी शामिल

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सूचना के आधार पर गौर सिद्धार्थम सोसायटी के एक फ्लैट में छापा मारा और यहां से फ्रॉड करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह फ्लैट गिरोह के सदस्य पंकज कुमार ने किराये पर लिया था जिसमें नीरज कुमार मिश्रा एवं पंकज कुमार के आधारकार्ड लगे हैं। एसटीएफ ने गैंग के सरगना शुभम राज उर्फ बाबा पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी वार्ड न0-10, राहर दियारा, थाना व पोस्ट सोनपुर, जिला छपरा बिहार, प्रदीप कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी गैलेक्सी अपार्टमेन्ट, फ्लैट-503, खेमनी चरन, कंकडबाग, पटना बिहार मूल पता ग्राम सेरिया थाना बसन्तपुर जिला सिवान बिहार, धीरज मिश्रा पुत्र हरेन्द्र मिश्रा निवासी गणेश अपार्टमेन्ट, लेखा नगर पोस्ट दानापुर कैन्ट, पटना बिहार मूल पता हनुमान नगर अनाईठ आरा, जिला भोजपुर बिहार, सोनू कुमार पुत्र बच्चा शर्मा निवासी ग्राम चक अपसैड, पोस्ट परमानन्दपुर, थाना सोनपुर जिला सारण बिहार, अमरजीत कुमार पुत्र मंटू पंडित निवासी पहाडी चक, थाना सोनपुर जिला सारण बिहार, अनुराग पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी रानोरहम अलीपुर, पोस्ट व थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई बैंक एकाउंट नंबर, मोबाइल फोन, नोट गिनने की मशीन तथा एक लाल रंग की डायरी भी मिली है जिनमें कई लोगों के नाम व कोड अंकित हैं।    Ghaziabad News
अगली खबर पढ़ें

इंदिरापुरम में 14 सितंबर को होगा आर-पार! बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी

इंदिरापुरम में 14 सितंबर को होगा आर-पार! बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2025 01:27 PM
bookmark
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 की पांच प्रमुख हाउसिंग सोसायटियों के लोग 14 सितंबर को एक बार फिर सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। इस बार उनका विरोध सिर्फ अतिक्रमण के खिलाफ नहीं बल्कि प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ भी है। रविवार को सुपरटेक आइकॉन सोसायटी में आयोजित बैठक में प्रदर्शन की रणनीति तय की गई जिसमें तय हुआ कि 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे सभी निवासी बैनरों के साथ विरोध मार्च निकालेंगे। Ghaziabad News 

अवैध दुकानें, झुग्गियां और शराब की दुकान ने बिगाड़ी व्यवस्था

सुपरटेक आइकॉन, पत्रकार विहार, गौर ग्रीन विस्टा, इंद्रलोक और जीडीए जनता फ्लैट के निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में तेजी से फैलते अवैध कब्जे, झुग्गी-झोपड़ियां और अब शराब की दुकान के चलते माहौल असुरक्षित होता जा रहा है। सड़क किनारे खुली अवैध मरम्मत की दुकानों और रेहड़ी-पटरियों ने चलना-फिरना मुश्किल कर दिया है। सुबह-शाम जाम और महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाएं आम होती जा रही हैं।

“नशे में धुत लोग करते हैं वारदातें”

निवासियों का आरोप है कि कई दुकानें ऐसे लोगों द्वारा चलाई जा रही हैं जो नशे की हालत में रहते हैं और आए दिन अपराधों को अंजाम देते हैं। महिलाएं और बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यह पहला मौका नहीं है जब निवासी विरोध में उतरे हैं। पिछले साल भी इन पांच सोसायटियों ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ सड़क जाम किया था तब अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। थोड़ी कार्रवाई भी हुई लेकिन कुछ ही महीनों में अतिक्रमण फिर लौट आया।

“इस बार आर-पार की लड़ाई”

सुपरटेक आइकॉन सोसायटी के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया, "अब स्थिति असहनीय हो चुकी है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी परेशान हैं। इस बार प्रदर्शन में हर उम्र के लोग शामिल होंगे। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक स्थायी समाधान नहीं मिलता।" प्रदर्शन की योजना बनाने के लिए हुई बैठक में मनीषा भूषण, ज्योत्सना शर्मा, रितिका गौड़, राकेश पांडे, अमित सचान, जुगल बग्गा, शैलेश, आशीष तोमर, विनोद गुप्ता सहित कई अन्य सक्रिय निवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों पर नई गाइडलाइन लागू, लोगों को भी…

निवासियों की मांगें क्या हैं?

अवैध अतिक्रमण को तुरंत और स्थायी रूप से हटाया जाए। झुग्गियों और अवैध दुकानों पर सख्त कार्रवाई। शराब की दुकान बंद कराई जाए। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम।  Ghaziabad News 
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों पर नई गाइडलाइन लागू, लोगों को भी...

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों पर नई गाइडलाइन लागू, लोगों को भी...
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2025 01:10 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने नई गाइडलाइन जारी की है। अब आवारा कुत्तों को किसी भी जगह खाना नहीं खिलाया जा सकेगा बल्कि इसके लिए निगम 'फीडिंग जोन' चिह्नित करेगा। यह जोन स्कूल, पार्क, अस्पताल, कॉलोनी के प्रवेश द्वार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर बनाए जाएंगे। Ghaziabad News 

साफ-सफाई का रखना होगा विशेष ध्यान

नगर विकास विभाग द्वारा जारी इस गाइडलाइन के अनुसार, जो भी लोग इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं उन्हें सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कुत्तों का समय-समय पर टीकाकरण और बंध्याकरण कराया जाए। नगर निगम इन कार्यों के लिए पंजीकृत पशु कल्याण संस्थाओं के साथ मिलकर अभियान चलाएगा। इस दौरान जो संगठन या व्यक्ति बेहतर योगदान देंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

आक्रामक कुत्तों के लिए विशेष इंतजाम

गाइडलाइन में यह भी साफ किया गया है कि आक्रामक स्वभाव वाले कुत्तों को चिह्नित कर उन्हें अलग और सुरक्षित स्थानों पर रखा जाएगा ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। साथ ही जो लोग कुत्तों को गोद लेते हैं, वे उन्हें बाद में सड़क पर नहीं छोड़ सकेंगे। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से कुत्तों की देखभाल व्यवस्थित होगी और झुंड में घूमते कुत्तों व उनके हमलों की घटनाओं में भी कमी आएगी। साथ ही यह कदम पशु संरक्षण की दिशा में भी अहम साबित होगा।

90 हजार से ज्यादा कुत्ते अब भी बंध्याकरण से वंचित

नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, जिले में करीब 1.25 लाख से अधिक आवारा कुत्ते हैं, जिनमें से अब तक केवल 34 हजार का ही बंध्याकरण और टीकाकरण किया गया है। एक कुत्ते की नसबंदी और टीकाकरण पर औसतन 1,130 रुपये खर्च आता है। फिलहाल नगर निगम के पास केवल दो एबीसी (Animal Birth Control) सेंटर हैं, जिनकी क्षमता प्रतिदिन सिर्फ 50 कुत्तों के इलाज की है। यानी अब भी 90 हजार से अधिक कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया जाना बाकी है, जिस पर करीब 10 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा कदम: यूपी के शिक्षा संस्थानों पर होगी सख्त नजर

लोगों की भागीदारी से तय होंगे फीडिंग जोन

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, फीडिंग जोन के लिए सोसायटी के लोग आपसी सहमति से स्थान तय करेंगे। यदि किसी स्थान को लेकर विवाद की स्थिति बनती है तो निगम उसमें हस्तक्षेप करेगा। हर सोसायटी में एक फीडिंग प्वाइंट बनाए जाने की योजना है। डॉ. अनुज कुमार सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने कहा, "शासन से स्पष्ट निर्देश मिले हैं। अब सभी सोसायटियों में फीडिंग प्वाइंट बनेंगे और नसबंदी अभियान में तेजी लाई जाएगी।" Ghaziabad News