Tuesday, 11 March 2025

Ghaziabad Update : मोबाइल लूटने वाला लुटेरा मुठभेड़ में ढेर, छात्रा ने भी दम तोड़ा

Ghaziabad Update : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आटो रिक्शा सवार छात्रा से मोबाइल लूटने वाले लुटेरे को गाजियाबाद पुलिस…

Ghaziabad Update : मोबाइल लूटने वाला लुटेरा मुठभेड़ में ढेर, छात्रा ने भी दम तोड़ा

Ghaziabad Update : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आटो रिक्शा सवार छात्रा से मोबाइल लूटने वाले लुटेरे को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर​ दिया है। वहीं आटो से नीचे गिरने और सिर में गंभीर चोट आने के कारण घायल हुई छात्रा की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

Ghaziabad Update

आपको बता दें कि यूपी के गाजियाबाद एनएच-9 पर उद्योग कुंज के पास लुटेरों के हमले में घायल हुई इंजीनियरिंग की 19 वर्षीय छात्रा कीर्ति ने रविवार की देर शाम उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सड़क पर गिरने के कारण कीर्ति के सिर की हड्डी टूट गई थी। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया था, लेकिन जान नहीं बच सकी।

गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि रविवार की आधी रात के बाद करीब दो बजे गंग नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक दारोगा के गोली लग गई। पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों में एक की पहचान छात्रा से मोबाइल लूटने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू के रुप में हुई।

बताया जाता है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जितेंद्र उर्फ जीतू को गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। जीतू को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसे तीन गोली लगी थीं। जीतू व उसके साथी की ओर से चलाई गई गोली दारोगा भानु प्रकाश को लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने यह भी बताया कि जीतू के खिलाफ लूट और चोरी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। थाना मसूरी से उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। छात्रा से लूट के मामले में डीसीपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

ग्रेटर नोएडा की बेटी का BSF में ASI के पद पर हुआ चयन, गांव में मन रही दिवाली

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post