घरों में नौकरानी बनकर चोरी के लिए हवाई जहाज से जाती थी दूसरे शहर
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 12:28 AM
Ghaziabad : गाजियाबाद। घरों में झाड़ू पोछा करने की नौकरी और उसकी आड़ में चोरी। ऐसे किस्से तो आपने बहुत से सुने होंगे, लेकिन यह मामला थोड़ा हटकर है। इस मामले में झाड़ू पोछा करने वाली महिला ने घरों में चोरी से जुटाए रकम से दिल्ली में एक बंगला खरीद लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस दिलचस्प मामले का खुलासा हुआ है। यह नौकरानी इतनी शातिर थी कि बहुत ही सफाई से चोरी करती और घर से निकल जाती। अब तक 100 घरों में नौकरानी बनकर काम किया और चोरी के सामान और पैसों से दिल्ली में घर खरीदा। पुलिस ने स्वयं को घरेलू सहायिका बताकर नौकरी पाने के बाद अपने नियोक्ताओं को निशाना बनाने और उनके घरों में चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि इस महिला ने चोरी के धन से दिल्ली में अपना एक घर बना लिया। पुलिस ने बताया कि यह महिला अपने नियोक्ताओं के घर से सोने के गहने चुराया करती थी। उसने करीब 100 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसके खिलाफ केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में 26 मामले दर्ज हैं। बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत विभिन्न शहरों में लोगों को निशाना बनाया। जब उसे किसी दूसरे शहर में किसी व्यक्ति को निशाना बनाना होता था, तो वह विमान से सफर करती थी। काजल के खिलाफ गाजियाबाद में उसके नियोक्ता विपुल गोयल के घर से 10 लाख रुपये के जेवर की कथित चोरी का हाल में मामला दर्ज किया गया।
इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि काजल को आम्रपाली विलेज सोसाइटी से सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी किए गए तीन लाख रुपये के सोने के गहने बरामद किए गए हैं। काजल की आयु तीस साल से अधिक है। काजल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथी बंटी की मदद से विपुल के घर चोरी का षड्यंत्र रचा था। उनकी साजिश के अनुसार, काजल ने विपुल गोयल की पत्नी को बातों में लगाया और बंटी ने अलमारी से गहने चुराए। मिश्रा ने बताया कि वे दोनों ऑटो-रिक्शा से सोसाइटी से बाहर निकले और चुराए गए सोने के गहनों को आपस में बांट लिया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम मिलने से पहले, वह दिल्ली के उत्तम नगर में रहती थी। पुलिस ने बताया कि काजल ने स्वीकार किया कि उसने चोरी किए गए जेवर की मदद से दिल्ली के उत्तम नगर में एक भूखंड खरीदा और एक मकान बनाया। काजल ने यह भी स्वीकार किया कि उसने कम से कम 100 घरों में चोरी की है और एनसीआर जिलों में उसके खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि वह अन्य शहरों में चोरी करने के लिए विमान से सफर किया करती थी। पुलिस ने कहा कि उसकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि बंटी और चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार फरार है, लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 12:28 AM
Ghaziabad : गाजियाबाद। घरों में झाड़ू पोछा करने की नौकरी और उसकी आड़ में चोरी। ऐसे किस्से तो आपने बहुत से सुने होंगे, लेकिन यह मामला थोड़ा हटकर है। इस मामले में झाड़ू पोछा करने वाली महिला ने घरों में चोरी से जुटाए रकम से दिल्ली में एक बंगला खरीद लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस दिलचस्प मामले का खुलासा हुआ है। यह नौकरानी इतनी शातिर थी कि बहुत ही सफाई से चोरी करती और घर से निकल जाती। अब तक 100 घरों में नौकरानी बनकर काम किया और चोरी के सामान और पैसों से दिल्ली में घर खरीदा। पुलिस ने स्वयं को घरेलू सहायिका बताकर नौकरी पाने के बाद अपने नियोक्ताओं को निशाना बनाने और उनके घरों में चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि इस महिला ने चोरी के धन से दिल्ली में अपना एक घर बना लिया। पुलिस ने बताया कि यह महिला अपने नियोक्ताओं के घर से सोने के गहने चुराया करती थी। उसने करीब 100 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसके खिलाफ केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में 26 मामले दर्ज हैं। बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत विभिन्न शहरों में लोगों को निशाना बनाया। जब उसे किसी दूसरे शहर में किसी व्यक्ति को निशाना बनाना होता था, तो वह विमान से सफर करती थी। काजल के खिलाफ गाजियाबाद में उसके नियोक्ता विपुल गोयल के घर से 10 लाख रुपये के जेवर की कथित चोरी का हाल में मामला दर्ज किया गया।
इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि काजल को आम्रपाली विलेज सोसाइटी से सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी किए गए तीन लाख रुपये के सोने के गहने बरामद किए गए हैं। काजल की आयु तीस साल से अधिक है। काजल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथी बंटी की मदद से विपुल के घर चोरी का षड्यंत्र रचा था। उनकी साजिश के अनुसार, काजल ने विपुल गोयल की पत्नी को बातों में लगाया और बंटी ने अलमारी से गहने चुराए। मिश्रा ने बताया कि वे दोनों ऑटो-रिक्शा से सोसाइटी से बाहर निकले और चुराए गए सोने के गहनों को आपस में बांट लिया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम मिलने से पहले, वह दिल्ली के उत्तम नगर में रहती थी। पुलिस ने बताया कि काजल ने स्वीकार किया कि उसने चोरी किए गए जेवर की मदद से दिल्ली के उत्तम नगर में एक भूखंड खरीदा और एक मकान बनाया। काजल ने यह भी स्वीकार किया कि उसने कम से कम 100 घरों में चोरी की है और एनसीआर जिलों में उसके खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि वह अन्य शहरों में चोरी करने के लिए विमान से सफर किया करती थी। पुलिस ने कहा कि उसकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि बंटी और चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार फरार है, लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Ghaziabad : गाजियाबाद। पिकिंश फाउडेशन (Pinkish Foundation)की साहित्यिक शाखा, ‘स्वरा’ के तत्वावधान में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर काव्य समारोह का आयोजन नेहरू नगर स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए सुप्रसिद्ध कवयित्री मंजु ‘मन’ ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
दीप प्रज्ज्वलन के बाद पंकज त्रिपाठी ने मधुर कंठ से देवी सरस्वती की वंदना की। द्य काव्य पाठ की शुरुआत संध्या सेठ के उत्सव गीत से हुई। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर साहित्यकार डॉ. रमा सिंह ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर गजलों के सम्राट गोविंद गुलशन और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सुरेन्द्र सिंघल मौजूद थे। आजादी के गीतों के साथ-साथ डॉ. रमा सिंह ने कहा, प्यार की ये आंच भी क्या आंच है, अच्छे-अच्छों को पसीना आ गया। डॉ. सुरेन्द्र सिंघल ने अपने हर शेर पर दाद बटोरी। साथ ही उन्होंने आजादी को कुछ इस तरह याद करते हुए दिल छू लेने वाली इन पंक्तियों को सुनाया- साल 75 हुए थे, जब हम पिंजरे से आजाद हुए थे, खुली हवा में सांस तो ली, पर पिंजरा अन्दर रहा हमारे। पंख हमारे उड़ना भूल चुके थे तब तक, हमने फिर से उड़ना सीखा। इस अनंत आकाश को फिर से शुरू कर दिया नापना हमने।
हमेशा की तरह मन मोह लेने वाले शेर और गजलों पर गोविंद गुलशन ने खूब तालियां बटोरीं। हौसलों को बुलंद करती उनकी गजल के अशआर- हम ऐसे जांबाज हैं कश्ती साफ बचा ले जाते हैं, चाहत के फूलों को उनकी धूप न लगने देना तुम, कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो छावं में पाले जाते हैं। सुप्रसिद्ध गीतकार इंद्रजीत सुकुमार की पंक्तियों- कल कतरा कतरा दिन गुजरा, कल लम्हा लम्हा रात हुई, बाहर से आंखे पथराईं, लेकिन भीतर बरसात हुई, ने सबका मन मोह लिया। नई कविता सुनाने वाली मंजु ‘मन’ ने आजादी के बाद की कविता से काव्य समारोह को जोशीला बना दिया। रितेश वर्मा का शेर- और तो क्या गलत हुआ मुझ से, एक दुश्मन से दोस्ती की है, ने भी खूब दाद बटोरी।
मनीष श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट नवीन शर्मा, अक्षयवर नाथ तथा निवेदक टीम पिकिंश फाउंडेशन से ख्याति गुप्ता, युवा इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्था की सह-संस्थापक शालिनी गुप्ता एवं पिंक टॉक की निदेशक रुचि जैन ने भी महफिल का भरपूर आनंद लेते हुए श्रोताओं की खूब हौसला अफजाई की। स्वरा की वरिष्ठ प्रबंधक तरुणा पुंडीर ‘तरूनिल’ एवं इंदु मिश्रा ‘किरण’ ने सुन्दर काव्य पाठ भी किया। कार्यक्रम का उम्दा संचालन देवेन्द्र शर्मा ‘देव’ ने किया। मुक्ता मिश्रा, निधि बंसल ने भी अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। समसामयिक विषयों पर लिखने वाली डॉ. माला कपूर के गीत से देशभक्ति का जज्बा हर समय दिल में जगाए रखने का आह्वान किया।
पिकिंश फाउंडेशन की टीम और स्तुतिबाउल के सीईओ मनीष श्रीवास्तव ने आमंत्रित कवयित्रियों एवं कवियों को सम्मान पत्र और उपयोगी आध्यात्मिक भेंट प्रदान की। साथ ही देवेन्द्र शर्मा देव एवं संध्या सेठ ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन पंकज त्रिपाठी के देशभक्ति गीत के बाद समवेत स्वर में हाथ में झंडा लेकर राष्ट्रगान से किया गया।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 11:30 PM
Ghaziabad : गाजियाबाद। पिकिंश फाउडेशन (Pinkish Foundation)की साहित्यिक शाखा, ‘स्वरा’ के तत्वावधान में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर काव्य समारोह का आयोजन नेहरू नगर स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए सुप्रसिद्ध कवयित्री मंजु ‘मन’ ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
दीप प्रज्ज्वलन के बाद पंकज त्रिपाठी ने मधुर कंठ से देवी सरस्वती की वंदना की। द्य काव्य पाठ की शुरुआत संध्या सेठ के उत्सव गीत से हुई। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर साहित्यकार डॉ. रमा सिंह ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर गजलों के सम्राट गोविंद गुलशन और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सुरेन्द्र सिंघल मौजूद थे। आजादी के गीतों के साथ-साथ डॉ. रमा सिंह ने कहा, प्यार की ये आंच भी क्या आंच है, अच्छे-अच्छों को पसीना आ गया। डॉ. सुरेन्द्र सिंघल ने अपने हर शेर पर दाद बटोरी। साथ ही उन्होंने आजादी को कुछ इस तरह याद करते हुए दिल छू लेने वाली इन पंक्तियों को सुनाया- साल 75 हुए थे, जब हम पिंजरे से आजाद हुए थे, खुली हवा में सांस तो ली, पर पिंजरा अन्दर रहा हमारे। पंख हमारे उड़ना भूल चुके थे तब तक, हमने फिर से उड़ना सीखा। इस अनंत आकाश को फिर से शुरू कर दिया नापना हमने।
हमेशा की तरह मन मोह लेने वाले शेर और गजलों पर गोविंद गुलशन ने खूब तालियां बटोरीं। हौसलों को बुलंद करती उनकी गजल के अशआर- हम ऐसे जांबाज हैं कश्ती साफ बचा ले जाते हैं, चाहत के फूलों को उनकी धूप न लगने देना तुम, कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो छावं में पाले जाते हैं। सुप्रसिद्ध गीतकार इंद्रजीत सुकुमार की पंक्तियों- कल कतरा कतरा दिन गुजरा, कल लम्हा लम्हा रात हुई, बाहर से आंखे पथराईं, लेकिन भीतर बरसात हुई, ने सबका मन मोह लिया। नई कविता सुनाने वाली मंजु ‘मन’ ने आजादी के बाद की कविता से काव्य समारोह को जोशीला बना दिया। रितेश वर्मा का शेर- और तो क्या गलत हुआ मुझ से, एक दुश्मन से दोस्ती की है, ने भी खूब दाद बटोरी।
मनीष श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट नवीन शर्मा, अक्षयवर नाथ तथा निवेदक टीम पिकिंश फाउंडेशन से ख्याति गुप्ता, युवा इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्था की सह-संस्थापक शालिनी गुप्ता एवं पिंक टॉक की निदेशक रुचि जैन ने भी महफिल का भरपूर आनंद लेते हुए श्रोताओं की खूब हौसला अफजाई की। स्वरा की वरिष्ठ प्रबंधक तरुणा पुंडीर ‘तरूनिल’ एवं इंदु मिश्रा ‘किरण’ ने सुन्दर काव्य पाठ भी किया। कार्यक्रम का उम्दा संचालन देवेन्द्र शर्मा ‘देव’ ने किया। मुक्ता मिश्रा, निधि बंसल ने भी अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। समसामयिक विषयों पर लिखने वाली डॉ. माला कपूर के गीत से देशभक्ति का जज्बा हर समय दिल में जगाए रखने का आह्वान किया।
पिकिंश फाउंडेशन की टीम और स्तुतिबाउल के सीईओ मनीष श्रीवास्तव ने आमंत्रित कवयित्रियों एवं कवियों को सम्मान पत्र और उपयोगी आध्यात्मिक भेंट प्रदान की। साथ ही देवेन्द्र शर्मा देव एवं संध्या सेठ ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन पंकज त्रिपाठी के देशभक्ति गीत के बाद समवेत स्वर में हाथ में झंडा लेकर राष्ट्रगान से किया गया।
Ghaziabad News : रोटरी क्लब गाज़ियाबाद सैफायर व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ने आजादी के गुमनाम नायकों को नमन किया
भारत
चेतना मंच
16 Aug 2022 04:58 PM
Ghaziabad : गाजियाबादः रोटरी क्लब गाज़ियाबाद सैफायर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर में ष्रंग दे इस जहान को खुशियों सेष् उत्सव का आयोजन किया गया। चार दिवसीय उत्सव में काूलेज की छात्राओं ने स्कूल की दीवारों को देशप्रेम के रंगों से ओतप्रोत कलाकृतियों से सजाकर अपना हुनर दिखाया। अपनी चित्रात्मक प्रस्तुति के द्वारा छात्राओं ने उन अजादी के उन महानायकों के शौर्य एव बलिदान को चित्रित कियाए जिन्होनें देश की आजादी के लिए न सिर्फ निस्वार्थ सेवा कीए बल्कि अपने प्राणों तक का बलिदान दिया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्री जनरल वी के सिंह ने आजादी के गुमनाम हीरों को याद करने के लिए क्लब के पदाधिकारियों व कॉलेज की छात्राओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश ऐसे गुमनाम हीरो का हमेशा ऋणी रहेगाए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। क्लब की पदाधिकारियों व कॉलेज की छात्राओं ने उनकी याद में जो आयोजन कियाए उससे लोगों के मन देशभक्ति की भावना पैदा होगी। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने भी क्लब व कॉलेज की सराहना की। क्लब अध्यक्ष रीना गुप्ताए सचिव किरण गोयलए कोषाध्यक्ष पूर्ति बंसल व सिद्धांत आर्या ने सभी का स्वागत किया।
भारत
चेतना मंच
16 Aug 2022 04:58 PM
Ghaziabad : गाजियाबादः रोटरी क्लब गाज़ियाबाद सैफायर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर में ष्रंग दे इस जहान को खुशियों सेष् उत्सव का आयोजन किया गया। चार दिवसीय उत्सव में काूलेज की छात्राओं ने स्कूल की दीवारों को देशप्रेम के रंगों से ओतप्रोत कलाकृतियों से सजाकर अपना हुनर दिखाया। अपनी चित्रात्मक प्रस्तुति के द्वारा छात्राओं ने उन अजादी के उन महानायकों के शौर्य एव बलिदान को चित्रित कियाए जिन्होनें देश की आजादी के लिए न सिर्फ निस्वार्थ सेवा कीए बल्कि अपने प्राणों तक का बलिदान दिया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्री जनरल वी के सिंह ने आजादी के गुमनाम हीरों को याद करने के लिए क्लब के पदाधिकारियों व कॉलेज की छात्राओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश ऐसे गुमनाम हीरो का हमेशा ऋणी रहेगाए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। क्लब की पदाधिकारियों व कॉलेज की छात्राओं ने उनकी याद में जो आयोजन कियाए उससे लोगों के मन देशभक्ति की भावना पैदा होगी। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने भी क्लब व कॉलेज की सराहना की। क्लब अध्यक्ष रीना गुप्ताए सचिव किरण गोयलए कोषाध्यक्ष पूर्ति बंसल व सिद्धांत आर्या ने सभी का स्वागत किया।