राजनगर एक्सटेंशन में गाड़ी की छत पर केक काटकर आतिशबाजी करना पड़ा महंगा

Yuvaka e1698649868954
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:48 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद के नंदग्राम थाना अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन में गाड़ी पर केक काटकर आतिशबाजी करना युवको को महंगा पड़ गया .पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में कार की छत पर खड़े होकर आतिशबाजी और हुडदंग करने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा सोसायटी की है जहां कार की छत पर चढ़कर आतिशबाजी करने का एक मामला सामने आया है।  युवको ने आतिशबाजी करने का विडियो सोशल प्लैटफ़ार्म एक्स पर भी शेयर कर दिया था । घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है । https://twitter.com/i/status/1718894792263012727     युवकों की मौज मस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जिस कार की छत पर युवक खड़े हैं, उसके पीछे एक पुलिस अधिकारी की कार भी खड़ी है। जिसकी लाल-नीली बत्ती भी जलती नजर आ रही है। वीडियो में युवक हुड़दंग मचाते हुए भी दिख रहे हैं। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के मुताबिक यह मामला राजनगर एक्सटेंशन का है।  सोसायटी में रहने वाले सूर्यांश का शुक्रवार को जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी में सूर्यांश और उसके दोस्तों ने कार की छत पर खड़े होकर आतिशबाजी करते हुए वीडियो बनाया और एक्स पर पोस्ट भी कर दिया । एसीपी रवि कुमार के मुताबिक वीडियो का संज्ञान लेकर सूर्यांश दहिया और उसके दो दोस्त आलोक कुमार व विवेक चौधरी को गिरफ्तार किया गया और शांति भंग करने की धारा लगाई गई है। आजकल युवा इंस्टाग्राम और  फेसबुक पर व्यूवर्स के चक्कर में एक से बढ़कर एक नादानियां कर रहे हैं। युवकों को उसे समय सिर्फ व्यूअरशिप और मौज मस्ती नजर आती है लेकिन बाद में इसका नतीजा सामने आता है ,जब पुलिस उन पर एक्शन लेती है। और पुलिस आजकल इस मामले में तेजी से एक्शन लेती नजर आ रही है।Ghaziabad News प्रस्तुति मीना कौशिक

Ghaziabad Update : मोबाइल लूटने वाला लुटेरा मुठभेड़ में ढेर, छात्रा ने भी दम तोड़ा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad Update : मोबाइल लूटने वाला लुटेरा मुठभेड़ में ढेर, छात्रा ने भी दम तोड़ा

05 18
Ghaziabad Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:56 PM
bookmark

Ghaziabad Update : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आटो रिक्शा सवार छात्रा से मोबाइल लूटने वाले लुटेरे को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर​ दिया है। वहीं आटो से नीचे गिरने और सिर में गंभीर चोट आने के कारण घायल हुई छात्रा की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

Ghaziabad Update

आपको बता दें कि यूपी के गाजियाबाद एनएच-9 पर उद्योग कुंज के पास लुटेरों के हमले में घायल हुई इंजीनियरिंग की 19 वर्षीय छात्रा कीर्ति ने रविवार की देर शाम उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सड़क पर गिरने के कारण कीर्ति के सिर की हड्डी टूट गई थी। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया था, लेकिन जान नहीं बच सकी।

गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि रविवार की आधी रात के बाद करीब दो बजे गंग नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक दारोगा के गोली लग गई। पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों में एक की पहचान छात्रा से मोबाइल लूटने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू के रुप में हुई।

बताया जाता है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जितेंद्र उर्फ जीतू को गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। जीतू को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसे तीन गोली लगी थीं। जीतू व उसके साथी की ओर से चलाई गई गोली दारोगा भानु प्रकाश को लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने यह भी बताया कि जीतू के खिलाफ लूट और चोरी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। थाना मसूरी से उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। छात्रा से लूट के मामले में डीसीपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

ग्रेटर नोएडा की बेटी का BSF में ASI के पद पर हुआ चयन, गांव में मन रही दिवाली

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

रेलवे प्लेटफार्म पर भीख मांगने के बहाने चोरियां करने वाला महिला गैंग गिरफ्तार

फोटो 11 17
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:40 AM
bookmark
गाजियाबाद। गाजियाबाद जीआरपी रेलवे पुलिस पुलिस द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर चोरी करने वाले महिला गैंग का पर्दाफाश किया है। जीआरपी पुलिस ने अनु मलिक के नेतृत्व में आज रेलवे प्लेटफार्म से भीख मांगने वाली महिला गैंग द्वारा लाखों की चोरी करने की शिकायत के मात्र 24 घंटे बाद जीआरपी पुलिस ने सफलता हासिल की। पुलिस ने भीख मांगने के नाम पर चोरी करने वाली महिला गैंग की दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला गैंग के कब्जे से 4 लाख के सोने के गहनों सहित कुल मिलाकर 7 लाख रुपये की बरामदगी की है।

यह महिला गैंग रेलवे प्लेटफार्म पर बाल बच्चों वाली महिलाओं को बनाता था शिकार

जीआरपीके एसीपी सुदेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे मुरादाबाद की तरफ से इस गैंग के लिए ₹10000 का इनाम रखा गया था। क्योंकि इस महिला गैंग द्वारा निशा सारस्वत नामक की महिला के पास से इन्होंने 4 लाख की ज्वेलरी और उनके कार्ड व अन्य सामान को बैग से साफ कर दिया था जो बैग के छोटे पर्स में थे। महिला को बातों में उलझा कर भीख के पैसे मांगने में उलझा कर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की अभियुक्त महिला गैंग को किया है गिरफ्तार

एसीपी सुदेश गुप्ता ने बताया की जीआरपी गाजियाबाद द्वारा अनु मलिक के नेतृत्व में टीम बनाई गई और इस टीम ने पूरा जाल बिछाकर सफलतापूर्वक अलीगढ़ फ्लाईओवर के नीचे भीख मांगने वाले गैंग की तलाश में टीम जुट गई थी। पुलिस टीम को शत प्रतिशत सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने जिन्‍हें पकड़ा है उस महिला गैंग की अभियुक्त रेखा मऊ जिले निवासी गौरव की पत्नी है उसे गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दूसरी अभियुक्त ट्रांसजेंडर रेनू उर्फ राम पुत्री सूरज को गिरफ्तार किया है। रेनू उर्फ रामू जिला छपरा ग्रामपुर थाना,कन्नौज का निवासी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा अनु मलिक के नेतृत्व में टीम बनाकर महिला गैंग की शिकार निशा सारस्वत पत्नी श्री मोहित सारस्वत बिरला नगर मालगाड़ ग्वालियर मध्य प्रदेश की शिकायत पर चोरों की तलाश थी। इस गैंग ने निशा सारस्वत का गाड़ी नंबर 12226  कैफियत एक्सप्रेस कोच नंबर 6 में चढ़ते वक्त भीख मांगने के दौरान निशा के पास से छोटा पर्स साफ कर दिया था। निशा के शिकायत पर मुरादाबाद रेलवे द्वारा 10000 का इनाम रखा था और यह महिला गैंग इनामी गैंग है। इनके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है। और पता लगाया जा रहा है यहां यह कहां-कहां चोरी करते हैं पुलिस के मुताबिक निशा की लगभग चार लाख कीमत की ज्वेलरी और कार्ड इन्होंने चुरा लिए थे। और किसी और घटना में भी 3 लाख की चोरी इस गैंग ने की थी। इस गैंग से ज्वेलरी सहित टोटल 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। प्रस्तुति मीना कौशिक

छात्रा से मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा, दूसरा आरोपी फ़रार

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।