Max Hospital की फर्जी वेबसाइट पर गुर्दा बेचने वालों की तलाश, FIR दर्ज

35 14
Max Hospital
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Apr 2023 02:48 AM
bookmark

Max Hospital गुरुग्राम। मैक्स हेल्थकेयर ने उसके नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर गुर्दा बेचने वालों की ऑनलाइन तलाश करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वेबसाइट पर अस्पताल के डॉक्टर दिनेश खुल्लर के नाम का भी उल्लेख है।

Max Hospital

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड की ओर से हार्दिक गांधी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि कुछ दिन पहले अस्पताल को उसके नाम की फर्जी वेबसाइट होने की जानकारी मिली।

शिकायत में कहा गया है कि वेबसाइट पर गुर्दा बेचने के इच्छुक लोगों से संपर्क करने को कहा गया है और साथ ही गूगल सर्च में भी यह फर्जी वेबसाइट शीर्ष पर दिख रही।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने में बृहस्पतिवार रात अज्ञात लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-66सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

UP News : पुलिस मुठभेड़ में युवक को मारने के दोषी दारोगा को उम्रकैद की सजा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gurugram News : चौंकाने वाली खबर है गुरुग्राम से, जहां एक कम्पनी पर हो गई है नोटों की बारिश

Screenshot 2023 03 16 115047
Gurugram News: 8000 crore luxury apartments sold in just 3 days
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 05:22 PM
bookmark
Gurugram News : हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुड़गाँव जिसे अब गुरुग्राम के नाम से जाना जाता है वहाँ से एक बड़ी ख़बर आ रही है ।ख़बर यह है कि इस शहर में एक रियल एस्टेट कंपनी ने मात्र तीन दिन में लग्ज़री अपार्टमेंट बेचकर 8 हजार करोड़ रुपये कमा लिए हैं ।आप भी विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर... जमीन-जायदाद के कारोबार से जुड़ी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम स्थित आवासीय परियोजना में तीन दिन के भीतर 1,137 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं। प्रत्येक फ्लैट की कीमत सात करोड़ रुपये से अधिक है और इनकी बिक्री से कंपनी को 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला है। डीएलएफ ने कहा कि यह प्रमुख शहरों में महंगे फ्लैट की मजबूत मांग को दिखाता है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा, ‘‘लग्जरी हाइराइज आवास परियोजना ‘द आर्बर’ की औपचारिक बिक्री शुरू होने से पहले ही 8,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री प्राप्त हुई।’’

Gurugram News :

  कंपनी 25 एकड़ की इस परियोजना में पांच टॉवर में 1,137 चार बीएचके अपार्टमेंट बनाएगी। हर टॉवर 38-39 मंजिल का होगा। यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित है। डीएलएफ ने कहा कि लांच होने से पहले ही तीन दिन के भीतर यह परियोजना पूरी तरह से बिक गई।

Lucknow News : 104 साल पुरानी ऐसी विंटेज कार जिसे मिले कई अवॉर्ड

डीएलएफ इंडिया में समूह कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कारोबारी अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘रियल एस्टेट, विशेषकर भरोसेमंद डेवलपरों के उत्पादों की मांग बहुत मजबूत है।’

United Nations : भारतीय मूल की पार्वती बनीं ताजिकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर

अगली खबर पढ़ें

Tribute : वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक का निधन, जनिये कब और कहां होगा अंतिम संस्कार

Vaidik 4
Senior journalist Dr. Vedpratap Vaidik passed away, know when and where the last rites will be held
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Mar 2023 09:42 PM
bookmark
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक का हृदय गति रुक जाने से मंगलवार की सुबह निधन हो गया। उनकी आयु 79 वर्ष थी। उनके निधन की खबर सुनकर प्रशंसक और मित्र उनके आवास पर जमा हो गए।

Tribute

Humble Tribute : नहीं रहे हिन्दी के अद्भुत हस्ताक्षर डॉ. वेद प्रताप वैदिक

पारिवार के लोगों के मुताबिक बुधवार 15 मार्च की सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान 242, सेक्टर 55, गुरुग्राम में रखा जाएगा। दोपहर बाद शाम चार बजे नई दिल्ली के लोधी क्रेमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Tribute

डॉ. वेद प्रताप वैदिक भारत के प्रख्यात लेखक, पत्रकार, विचारक व स्वप्नद्रष्टा रहे हैं। उनके विचार, स्वप्न, लेखन और पत्रकारिता सहज ही हमारे दिलो दिमाग में घर कर जाते हैं। उनकी पहचान यहीं तक सीमित नहीं है। वह हिंदी के प्रखर समर्थक रहे हैं। सच कहें तो डॉ. वेद प्रताप वैदिक हिंदी भाषा के सिर्फ प्रबल समर्थक ही नहीं, समूचा आंदोलन थे, या यूं कहें कि वह हिंदी सत्याग्रही थे। उनका हमारे बीच से यूं अचानक चले जाना गहरी टीस दे गया। बेशक वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी काबिलियत और महान शख्सियत हमेशा हमें उनकी याद दिलाती रहेगी।

Heartfelt Tribute : ‘हिन्दी संघर्ष’ के राष्ट्रीय प्रतीक थे डॉ. वेद प्रताप वैदिक

डाॅ. वेदप्रताप वैदिक की गणना उन राष्ट्रीय अग्रदूतों में होती है, जिन्होंने हिंदी को मौलिक चिंतन की भाषा बनाया और भारतीय भाषाओं को उनका उचित स्थान दिलवाने के लिए सतत संघर्ष और त्याग किया। महर्षि दयानंद, महात्मा गांधी और डाॅ. राममनोहर लोहिया की महान परंपरा को आगे बढ़ानेवाले योद्धाओं में वैदिक जी का नाम अग्रणी है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।