गुरुग्राम की प्रॉपर्टी मार्केट पर बड़ा खुलासा, ताश के पत्तों का महल या मुनाफे का मकड़जाल?

Gurugram 1
Gurugram News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jul 2025 06:44 PM
bookmark
Gurugram News : देश के सबसे महंगे रियल एस्टेट मार्केट्स में शुमार गुरुग्राम को लेकर रियल एस्टेट विश्लेषक विशाल भार्गव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने गुरुग्राम के प्रॉपर्टी मार्केट को 'ताश के पत्तों का महल' बताया है और कहा है कि यह महज एक झटके से भरभराकर गिर सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने वीडियो में उन्होंने गुरुग्राम में चल रही प्रॉपर्टी की सट्टेबाजी, नकली मांग और तेजी से बढ़ती कीमतों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरा सिस्टम बेहद अस्थिर हो चुका है। उन्होंने कहा कि 2021 के बाद से गुरुग्राम में रियल एस्टेट की कीमतें तीन गुना तक बढ़ चुकी हैं, लेकिन इसकी वजह असली डिमांड नहीं बल्कि सट्टेबाजो द्वारा खड़ी की गई कृत्रिम मांग है।

असली खरीदारों की जगह ट्रेडर्स हुए हावी

विशाल भार्गव के अनुसार, गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें बेंगलुरु की तुलना में 30% ज्यादा हैं, जबकि दोनों शहरों में किराये का स्तर लगभग समान है। उन्होंने कहा कि यहां असली खरीदारों की जगह ट्रेडर्स हावी हो गए हैं, जो प्रोजेक्ट लॉन्च के पहले ही दिन फ्लैट्स बुक कर लेते हैं वो भी केवल डाउन पेमेंट देकर। उनका मकसद मकान लेना नहीं, बल्कि प्री-लॉन्च से लेकर रीसेल तक मुनाफा कमाना होता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “गुरुग्राम के रियल एस्टेट में एंड यूजर की अहमियत उतनी ही है जितनी सलमान खान की फिल्म में कहानी की।”

की गई सख्त रेगुलेशन की मांग

भार्गव ने बताया कि बिल्डर्स भी इन ट्रेडर्स को प्राथमिकता देते हैं और ‘फर्स्ट ट्रांसफर फ्री’ जैसी स्कीम देकर उन्हें लुभाते हैं। इसके चलते प्रॉपर्टी बाजार में नकली मांग बनती है और कीमतें लगातार ऊपर जाती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कभी बाजार में नकदी की कमी आई या निवेशकों का भरोसा टूटा, तो यह पूरा सिस्टम ढह सकता है, जिससे कई प्रोजेक्ट्स अधूरे रह जाएंगे और भारी आर्थिक नुकसान होगा। सोशल मीडिया पर उनकी इस चेतावनी को लेकर चर्चा तेज है और कई यूजर्स ने गुरुग्राम के प्रॉपर्टी बाजार में पारदर्शिता और सख्त रेगुलेशन की मांग की है। वहीं, असली खरीदारों का कहना है कि अब घर खरीदना उनके लिए सपना बन गया है। Gurugram News

गोल्ड की तरह चमक रहा गुरुग्राम, इन 4 इलाकों में उग रहा करोड़ों का सूरज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गोल्ड की तरह चमक रहा गुरुग्राम, इन 4 इलाकों में उग रहा करोड़ों का सूरज

Gurugram Best Society
Gurugram Real Estate
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:28 PM
bookmark
Gurugram Real Estate : कभी सिर्फ एक सैटेलाइट टाउन (Satellite Towns) कहे जाने वाला गुरुग्राम अब उत्तरी भारत के सबसे तेजी से उभरते रियल एस्टेट हब में बदल चुका है। इसकी वजह है कुछ खास माइक्रो मार्केट्स, जिनकी शानदार कनेक्टिविटी, बेहतरीन बुनियादी ढांचा और लग्जरी सुविधाओं ने इसे निवेश और हाई-एंड लाइफस्टाइल दोनों का पसंदीदा ठिकाना बना दिया है। अब यहां सिर्फ रहने के लिए घर नहीं लिए जा रहे, बल्कि लोग भविष्य के बेहतर रिटर्न को देखते हुए प्रॉपर्टी में मोटा निवेश कर रहे हैं। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे, न्यू गुरुग्राम और सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) जैसे इलाकों ने गुरुग्राम की पूरी तस्वीर बदल दी है।

गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड (Golf Course Extension Road)

गोल्फ कोर्स रोड का विस्तार माने जाने वाला GCER आज गुरुग्राम का सबसे प्रतिष्ठित रेजिडेंशियल हॉटस्पॉट बन गया है। यहां फाइव स्टार होटल, टॉप स्कूल, मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और हाई-एंड मॉल्स मौजूद हैं। एनआरआई और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) की पहली पसंद यही इलाका बनता जा रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, NH-48 और साइबर हब से बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलती है।

द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway)

29 किमी लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे, अब सिर्फ एक कनेक्टिविटी कॉरिडोर नहीं रहा, बल्कि यह खुद में एक मिनी-सिटी बन चुका है। 2024 में यहां लक्जरी होम सेल्स में 28% की वृद्धि दर्ज की गई। ऑफिस, बिजनेस पार्क और इंटीग्रेटेड टाउनशिप्स ने इसे वर्क-लाइव-बैलेंस का आदर्श मॉडल बना दिया है। यहां की चौड़ी सड़कें, ग्रीन स्पेसेज और विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर इसे सबसे टिकाऊ रियल एस्टेट जोन बना रहे हैं।

न्यू गुरुग्राम (New Gurgaon)

न्यू गुरुग्राम सेक्टर 80 से 103 तक फैला हुआ है और ये इलाका अब मिडिल और अपरल मिडिल क्लास के लिए सबसे उपयुक्त बन गया है। कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे, SPR और दिल्ली-जयपुर हाईवे जैसी मल्टी-कनेक्टिविटी इसकी ताकत हैं। DLF, Shapoorji Pallonji, M3M जैसे टॉप डेवलपर्स ने यहां प्रीमियम प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं।

सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR)

SPR अब सिर्फ सड़क नहीं बल्कि एक स्ट्रैटजिक डेवलपमेंट बेल्ट बन गया है। NH-48, सोहना रोड और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से इसकी स्मूद कनेक्टिविटी ने प्रॉपर्टी की डिमांड को आसमान पर पहुंचाया है। ट्रम्प रेजिडेंसेज जैसे हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट भी यहीं स्थित हैं, जो इसे लग्जरी निवेश का केंद्र बनाते हैं।

भविष्य की बड़ी योजनाएं

गुरुग्राम में आने वाले समय में कई मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे जैसे- रैपिड रेल (नमो भारत) कनेक्टिविटी, मेट्रो नेटवर्क का विस्तार, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर। इनसे न सिर्फ कनेक्टिविटी और सुविधा बढ़ेगी, बल्कि प्रॉपर्टी की कीमतों में भारी उछाल भी संभावित है। Gurugram Real Estate

आखिर क्या होती है Dry Ice? जिसे खाने के बाद लोगों को हुई खून की उल्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

छेड़छाड़ को लेकर गुरुग्राम के क्लब में हुआ बवाल, दंपति के साथ की मारपीट

Capture 3 11
Gurugram News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2024 05:15 PM
bookmark
Gurugram News : दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के एक कल्ब में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला समाने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के पति और पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Gurugram News

मामला गुरुग्राम के सेक्टर 40 स्थित एक क्लब का है। जहां कल्ब में डांस कर रही महिला के साथ चार लोगों ने हिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपियों ने पाड़ित महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

डांस करते हुए की छेड़छाड़

गुरुग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 40 में स्थित एक क्लब में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की तो पीड़िता ने अपने पति के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया। बहस के दौरान चार लोगों ने पति पत्नी के साथ मारपीट भी की। सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

विरोध करने पर की मारपीट

पीड़िता का आरोप है कि जब वह डांस फ्लोर पर डांस कर रही थी। तभी चार लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो न केवल आरोपियों ने हम लोगों के साथ मारपीट की, बल्कि धमकी भी दी। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गुरुग्राम पुलिस पहुंची। लेकिन तब तक चारों आरोपी क्लब से भाग गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम के सेक्टर 40 पुलिस स्टेशन में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण का अब तक का सबसे बड़ा बजट हुआ पास, जमीन अधिग्रण पर होगा जोर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।