IB को मिला बड़ा इनपुट, मेवात के नूंह में फिर कराया जा सकता है बड़ा बवाल Nuh Violence New Update

17a
Nuh Violence New Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Aug 2023 09:54 PM
bookmark

Nuh Violence New Update : ​हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को किसी तरह से शांत करने के बाद इं​टेलिजेंस ब्यूरो (IB) की एक रिपोर्ट ने हरियाणा पुलिस प्रशासन को चौंका दिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की इस रिपोर्ट के बाद हरियाणा में नीचे से लेकर ऊपर तक हड़कंप मचा हुआ है। नूंह में फिर से हिंसा कराए जाने के इनपुट मिलने के बाद खुद इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भी हैरान है। आईटी ​की इस रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस हैडक्वार्टर की ओर से माहौल को शांत रखने की प्लानिंग बनाई जा रही है।

Nuh Violence New Update

आपको बता दें कि मेवात के नूंह में हुई हिंसा के बाद रविवार, 13 अगस्त को नूंह में सर्वजातीय हिन्दू महापंचायत का ऐलान किया गया था। नूंह प्रशासन ने महापंचायत के लिए परमिशन नहीं दी थी, जिसके बाद नूंह में होने वाली हिन्दू महापंचायत पलवल नूंह की सीमा पौडरी नौरंगाबाद गांव में आयोजित की गई। इस महापंचायत में ​बृजमंडल यात्रा को फिर से शुरू करने का ऐलान किया गया। महापंचायत में हुआ ये ऐलान ही एक बार फिर से हरियाणा में बड़ा बवाल कराने की पहली सीढ़ी बन सकती है।

रविवार को आयोजित इस सर्वजातीय महापंचायत में ऐलान किया गया कि 28 अगस्त 2023 को फिर से जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नूंह के नलहर से शुरू होगी और फिरोजपुर झिरका व सिंगार मंदिर से होकर गुजरेगी। इस महापंचायत में पलवल, गुरुग्राम और अन्य नजदीकी क्षेत्रों से हजारों लोग जुटे।

हिंसक चेतावनी बन सकती है बवाल का कारण

पलवल में आयोजित महापंचायत के लिए केवल 500 लोगों की अनुमति दी गई थी, लेकिन अनुमति के विपरित कई गुणा लोग महापंचायत में जुटे। प्रशासन की सख्त चेतावनी के बावजूद पंचायत में हिंसक नारेबाजी की गई। दूसरे समुदाय के लोगों को हिंसक चेतावनी भी दी गई है। आईबी सूत्रों की मानें तो महापंचायत में दी गई हिंसक चेतावनी राज्य में एक बार फिर से बड़े बवाल का कारण बन सकती है। बताया जाता है कि महापंचायत में शामिल हुए कुछ लोगों ने कुछ ऐसी भी हिंसक चेतावनियां दी है जिससे पूरे हरियाणा राज्य की शांति व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि हरियाणा राज्य की हिंसा की आंच को आसपास के पड़ोसी राज्यों तक पहुंचाने का षड़यंत्र भी रचा जा रहा है।

Read More - Uttarakhand Rains : देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह गिरी डिफेंस कॉलेज की इमारत, देखें वीडियो

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जातीय हिंसा कराने के लिए कुछ लोगों द्वारा हरियाणा राज्य को सोफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है। नूंह हिंसा को और अधिक भड़काने के प्रयास किए जाने के प्रयास भी कुछ लोगों द्वारा किए गए, लेकिन हरियाणा शासन और पुलिस द्वारा समय रहते की गई कार्यवाही से मामला शांत कर लिया गया। बताया जाता है कि हरियाणा में फिर से जातीय हिंसा कराने के लिए पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान को तैयार करने में किसी बड़े मास्टर माइंड का दिमाग काम कर रहा है। राज्य की गुप्तचर एजेंसियां अब इस मास्टर माइंड की तलाश में जुट गई है।

नूंह हिंसा में मारे गए थे 6 लोग

आपको बता दें कि हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई 2023 को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था। देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई। सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई थी। उपद्रवियों ने थाने पर भी हमला किया गया था। नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नूंह, फरीदाबाद, पलवल समेत कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू लगाया गया था। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था। नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई थी।

142 लोगों पर दर्ज हो चुकी है FIR

हरियाणा में हिंसा को लेकर 142 FIR दर्ज की गई हैं। जबकि 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अकेले गुरुग्राम में हिंसा को लेकर 37 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 93 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 80 से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया। नूंह में हिंसा के बाद 700 से ज्यादा अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ हैं। इनमें से कई ऐसी संपत्तियां भी हैं, जिनका इस्तेमाल पत्थरबाजी के लिए हुआ था। हालांकि, अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। Nuh Violence New Update

Rajashthan News : ईडी ने धनशोधन के आरोप में राजस्थान के पूर्व संयुक्त निदेशक को किया गिरफ्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नूंह हिंसा के रिएक्शन में गुरूग्राम में हुए हत्याकांड को लेकर पंचायत का बड़ा फैसला, चक्का जाम की चेतावनी

05 5
Nuh Violence Reaction
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Aug 2023 02:40 PM
bookmark

Nuh Violence Reaction : हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूंह में हुई हिंसा के मामले में अभी भी बहुत कुछ हो रहा है। इसी मामले के रिएक्शन में गुरूग्राम में हुए नायब इमाम हत्याकांड को लेकर सर्व समाज की पंचायत ने चक्का जाम करने की चेतावनी जारी कर दी है। यह चेतावनी पुलिस अफसरों को बाकायदा ज्ञापन देकर दी गई है।

Nuh Violence Reaction

आपको बता दें कि नूंह में हुई हिंसा के रिएक्शन में गुरूग्राम के सेक्टर 57 में एक मजिस्जद के नायम इमाम मोहम्मद साद की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद एक्शन में आई गुरूग्राम की पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उस पर आम नागरिकों को एतराज है। उसी एतराज को सार्वजनिक करने के मकसद से रविवार को सर्वसमाज की एक महापंचायत हुई। इस पंचायत में चेतावनी दी गई है कि यदि हत्याकांड में फंसाए गए निर्दोश युवकों को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो पूरे हरियाणा में चक्का जाम कर दिया जाएगा।

क्या हुआ महापंचायत में ?

आपको रविवार को हुई इस महापंचायत का पूरा विवरण विस्तार से बता देंते हैं। गुरूग्राम के पास स्थित तिगरा गांव में हुई इस महापंचायत में हरियाणा के 100 से भी अधिक गांवों के सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंचायत में 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। महापंचायत की अध्यक्षता तिगरा गांव के सरपंच अंतर सिंह ने की।

Read More - ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई घोषणा ने सबको चौंका दिया, की बड़ी बात Elon Musk’s new announcement

पंचायत के दौरान सेक्टर- 57 से धार्मिक स्थल को हटाने की बात कही गई। कहा गया कि जो भी युवा इस मामले में फंसे हैं, उसकी निष्पक्ष जांच हो और सात दिन के भीतर उनका नाम मुकदमे से हटाया जाए। महापंचायत में फैसला लिया गया कि समाज का कोई भी व्यक्ति मुस्लिम किरायेदार नहीं रखेगा और न ही उनसे कोई सामान खरीदेगा। सामान हिंदू दुकानदारों से खरीदना है चाहे वह पांच रुपये महंगा ही क्यों न हो।

जिला बार एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि नूंह की घटना के बाद मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर उनसे मेवात नहीं संभलता है तो उसे यूपी में योगी को दें दे। इसके साथ ही सोहना से विधायक संजय सिंह ने नूंह की घटना के बाद मुख्यमंत्री की ओर से बुलडोजर चलवाने की तारीफ की। युवा कांग्रेसी नेता वर्धन यादव ने कहा कि जितनी पुलिस पंचायत के लिए लगाई गई है। सरकार ने इतना इंतजाम मेवात में किया होता तो यह दिन नहीं देखना पड़ता।

101 सदस्यीय कमेटी का गठन

पंचायत के अंत में 101 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। जो पूरे मामले की पैरवी करेगी। सोमवार की सुबह दस बजे कमेटी के लोग उपायुक्त और पुलिस आयुक्त को पंचायत में हुए फैसले को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। पूर्व विधायक तेजपाल तवर, मनोज बंधवाड़ी, सूबे सिंह बोरा, राजीव यादव कादीपुर, बबिता लाखूवास आदि मौजूद रहे। Nuh Violence Reaction

सीमा हैदर का नया ”गदर”: फिल्म स्टॉर सनी देओल ने कहा बेचारी सीमा की माफ करो : Seema Haider Sunny Deol

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gurugram : शुरुआती बारिश से हुआ देश के मिलेनियम शहर का इतना बुरा हाल...

IMG 20230621 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jun 2023 10:26 PM
bookmark
Gurugram : उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है और लोग भी भीषण गर्मी से त्रस्त होने के बाद अब बारिश के सुहावने मौसम का लाभ ले रहें हैं। लेकिन हरियाणा के मिलेनियम सिटी कहे जाने वाले Gurugram में इन दिनों लोग जगह -जगह वाटर लॉगिंग, लम्बे जाम और पानी में डूबती सड़क और गाड़ियों जैसी समस्या से परेशान हो रहें हैं। हालत यह है कि गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के बाद वाहन चलते हुए नहीं बल्कि रेंगते हुए दिखायी दे रहें हैं। इस स्थिति को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले पीक मानसून सीजन में देश के इस मिलेनियम सिटी का क्या हाल होने वाला है।

कई गाड़ियां हुई बीच रास्ते में बंद

Gurugram की सड़कों पर जगह -जगह पानी भरा होने के कारण शहर में कई जगह वाहन बंद हो गए और बीच रास्ते में ही फंस गए। इसके चलते लम्बे जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही है। नरसिंहपुर में हाइवे पर भी एक सवारियों से भरी हुई बस बीच रास्ते में बंद हो गयी। वहीं जयपुर दिल्ली हाइवे की सर्विस रोड के साथ-साथ हाइवे पर भी लम्बा जाम देखने को मिला। इसके अलावा बहादुरगढ़ में आज तेज़ बारिश के कारण कई जगह जल भराव हुआ है।

Gurugram

शहर में नाले और ड्रेनेज़ सिस्टम चोक होने के कारण सड़कों के साथ -साथ रिहायशी इलाकों में भी पानी भरा हुआ मिला। बारिश से तापमान में तो काफी कमी आयी है और प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है लेकिन वहीं रोज़ के कामों के लिए घर से निकले लोगों को बाहर ट्रैफिक जाम, जल भराव, कीचड़ और अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। जल भराव के कारण कई बीमारियों के फैलने जैसी समस्या भी सामने आ सकती है। पिछले दिनों में जीएमडीए ने कई जिम्मेदार संस्थाओं जैसे Pwd, NHI और नगर निगम आदि के साथ मिलकर बैठक की थी और शहर में जल भराव जैसी समस्या से निपटने के पुख्ता इंतेज़ाम करने को भी कहा था लेकिन शुरुआत ही में बारिश ने सभी इंतेज़ामों की पोल खोल कर रख दी है।

Ghaziabad News:दिल्ली ग़ाज़ियाबाद NH24 पर सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,लगा भीषण जाम