Friday, 3 May 2024

ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई घोषणा ने सबको चौंका दिया, की बड़ी बात Elon Musk’s new announcement

Elon Musk’s new announcement : सार्वधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon…

ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई घोषणा ने सबको चौंका दिया, की बड़ी बात Elon Musk’s new announcement

Elon Musk’s new announcement : सार्वधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और धमाका किया है। उन्होंने अपने यूजर्स के पक्ष में एक बड़ी घोषणा करके सबको चौंका दिया है। अब तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी व्यवस्था नहीं है जैसी व्यवस्था की घोषणा एलन मस्क ने की है।

Elon Musk’s new announcement

सबको पता है कि जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने हैं तब से वें अनेक विवादित फैसले ले चुके हैं। उनके अधिकतर फैसलों का ट्विटर के यूजर्स ने भारी विरोध किया है। इस बार एलन मस्क ने जो फैसला लिया है उसकोे यूजर्स का खूब समर्थन मिल रहा है। अधिकतर यूजर्स कह रहे हैं कि वाह क्या बात है !

ट्विट के कारण नौकरी जाने पर खर्च देगा ट्विटर

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को नई घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि ट्विटर पर सही बात लिखकर पोस्ट करने, ट्विट करने अथवा किसी उचित मुद्दे वाले ट्विट को लाइक या रिट्विट करने के कारण किसी यूजर्स की नौकरी जाती है तो उसके केस का खर्च ट्विटर कंपनी उठाएगी। मस्क ने ट्वीट किया, अगर किसी पोस्ट की वजह से आपके नियोक्ता ने कोई अनुचित व्यवहार किया है, तो आपके मुकदमे का खर्च हम उठाएंगे। हमारी कंपनी लोगों की ओर से मुकदमे करेगी, इसमें चाहे जितना खर्च आए। एक्स यूजर्स को मस्क की यह घोषणा काफी पसंद आ रही है।

Elon Musk – एलन मस्क व मार्क जुकरबर्ग की लड़ाई ?

रविवार, 6 अगस्त को ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक और घोषणा की है। इस घोषणा में एलन मस्क ने कहा है कि मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ उनकी प्रस्तावित केज फाइट एक्स पर लाइव दिखाई जाएगी। यह लड़ाई सभ्यता के दायरे में होगी। इससे मिलने वाली राशि कल्याण कार्यों में खर्च की जानी है। Elon Musk’s new announcement

सीमा हैदर का नया ”गदर”: फिल्म स्टॉर सनी देओल ने कहा बेचारी सीमा की माफ करो : Seema Haider Sunny Deol

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post