Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ नें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, वहीं देश-विदेश के श्रद्धालुओं का प्रयागराज में पधारने का सिलसिला जारी है। महाकुंभ 2025 लोगों के लिए इतना खास है कि देश का बच्चा-बच्चा महाकुंभ पर्व के रंग में रंगा हुआ है। इसी बीच दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक महाकुंभ जाने की लालसा में आरोपी बन बैठा। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना राजधानी दिल्ली के द्वारका की बताई जा रही है। जहां एक युवक ने प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए एक ऐसी प्लानिंग कर डाली जिससे पुलिस भी हैरान रह गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की द्वारका में एक शख्स ने प्रयागराज महाकुंभ में अपने पाप धोने के लिए डाका डालना शुरू कर दिया। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि, वो महाकुंभ में स्नान के लिए जाना चाहता था जिसके कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया।
पैसों के इंंतजाम के लिए कर डाली चोरी
आरोपी की पहचान अरविंद उर्फ भोला के रूप में की गई है जिसने महाकुंभ में जाने के लिए पैसों का इंतजाम करने की खातिर चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले तीन घरों में चोरियां कर डाली थी। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ इन तीन मामलों के अलावा चोरी के 16 और मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जब अरविंद को गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक सोने की चेन, एक सोने का ब्रेसलेट और पांच चोरी के मोबाइल बरामद हुए।
तीन घरों को बनाया था निशाना
अरविंद उर्फ भोला ने 17 जनवरी को डाबरी थाना क्षेत्र के राजपुरी इलाके में तीन घरों को निशाना बनाया और इन घरों से मौका पाकर कीमती सामान उड़ा लिए। जब पुलिस को चोरी की शिकायत मिली तो पुलिस को शक हुआ कि इन वारदातों में एक गैंग या एक शख्स शामिल हो सकता है। जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और आसपास के फुटेज खंगाले। उन तीनों में पुलिस को एक संदिग्ध नजर आया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की कोशिश की तो पता चला कि आरोपी का नाम अरविंद उर्फ भोला है।
महाकुंभ में जाने के लिए की चोरी
पुलिस पूछताछ में अरविंद ने बताया कि, वह और उसके दोस्त महाकुंभ में जाना चाहते थे। उसके पिता मजदूर हैं, उसकी मां घरों में नौकरानी का काम करती है और उसके सात भाई-बहन हैं। ऐसे में उनके लिए ऐसी धार्मिक यात्राएं करना आर्थिक रूप से बहुत मुश्किल हो जाता है। जिसके बाद इन सभी मजबूरियों के परेशान होकर उसने चोरी करनी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। Mahakumbh 2025
महाकुंभ के लिए कांस्टेबल ने लगाई ऐसी अर्जी फटाक से हो गया वायरल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।