Thursday, 3 October 2024

X का नया फीचर, ये लोग देख सकेंगे एडल्ट कंटेंट…

X Upcoming Feature:  जबसे ट्विटर का नाम चेंज हुआ है, हर दिन एलन मस्क उसमें कोई न कोई बड़ा अपडेट…

X का नया फीचर, ये लोग देख सकेंगे एडल्ट कंटेंट…

X Upcoming Feature:  जबसे ट्विटर का नाम चेंज हुआ है, हर दिन एलन मस्क उसमें कोई न कोई बड़ा अपडेट लाते रहते है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में एक नया फीचर आया है। इसमें यूजर्स को एडल्ट कंटेंट या नॉट सेफ फॉर वर्क जैसे कंटेंट से जोड़ा जाएगा। इसका मतलब यूजर्स ऐसे ग्रुप्स या कम्युनिटी से जुड़ सकेंगे, जो एडल्ट कंटेंट पर फोकस्ड होंगे।

क्या है X का नया फीचर?

आपको बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि एडल्ट कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल सकते हैं, लेकिन कोई भी इन्हें सपोर्ट नहीं करता है। वैसे अभी X ने इस फीचर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे यूजर्स जो एडल्ट कंटेंट के लिए कम्युनिटी क्रिएट करेंगे, उन्हें सेटिंग में इस बारे में जानकारी मिलेगी। जिसका स्क्रीनशॉट Daniel Buchuk ने जारी किया है, यह एक एनालिस्ट हैं और ऐप्स के डेवलपमेंट को ट्रैक भी करते है। इस सेटिंग के बाद उस कंटेंट पर एडल्ट कंटेंट का लेबल दिखने लगेगा।

X Upcoming Feature

कैसे दिखेगें एडल्ट कंटेंट?

एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर ऐसे यूजर्स जो अपने कंटेंट पर ये लेबल नहीं लगाएंगे, उनके कंटेंट को फिल्टर करके रिमूव कर दिया जाएगा। दरअसल X पर इन कम्यूनिटी को प्राइवेट कर दिया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया नेटवर्क इन ग्रुप्स के लिए उम्र वेरिफिकेशन का भी चुनाव रखेगा।

एडल्ट कंटेंट  किन लोगों को दिखेगा

बता दें कि X की पॉलिसी के अनुसार, ग्राफिक मीडिया, एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल बिहेवियर को 18 साल से कम उम्र के लोगों पर प्रतिबंध रखा जाएगा। साथ ही ये उन लोगों को भी नजर नहीं आता है, जिन्होंने अपनी डेट ऑफ बर्थ अपनी प्रोफाइल में नहीं जोड़ी है।  दरअसल इस बारें में X के एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर Dong Wook Chung ने गुरुवार यानी 28 मार्च को पोस्ट करके जानकारी दी कि इस लेबल का उद्देश्य प्लेटफॉर्म को सभी के लिए सेफ बनाना है। ये कंटेंट ऐसे यूजर्स को ही नजर आएंगे, जिन्होंने अपनी उम्र कन्फर्म की हो।  X Upcoming Feature

नोएडा वालों से वोट मांगने 1 अप्रैल को आएंगे CM योगी, बदला कार्यक्रम

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1