Friday, 3 May 2024

अखिल भारतीय परिवार पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

चेतना मंच |

नोएडा(चेतना मंच)। सेक्टर-6, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया जिसमे पूरे से पार्टी के नेतागण के साथ-साथ सक्रिय कार्यकर्ताओ ने भी शिरकत की।

इस अधिवेशन में अखिल भारतीय परिवार पार्टी की 2024 के संसदीय चुनाव के लिए आगामी रणनीति के लिए सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव के आधार पर लोकतांत्रिक एवम पारदर्शिता को अपनाते हुए पार्टी की  कार्यप्रणाली के बारे में विचार विमर्श किया गया। जिसमें नए लीडर्स को जिम्मेवारी देने के साथ साथ ही पुराने लीडर्स के कार्य की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संगठक  वीरेंद्र भारतीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमोल मडामे भारतीय (अपरिहार्य कारणों के कारण डिजिटल लाइव माध्यम से), राष्ट्रीय कार्यकारिणी से  प्रदीप भारतीय,  विरेंद्र धीवर भारतीय, विजय सैनी भारतीय, कपिल पाल भारतीय,  मनीष भारतीय,  हेमंत कुमार , आशीष वास्तव ,  अरविंद केसरवानी ,  अमित ,  अटल भारतीय,  हरीश मदान भारतीय,  उदय प्रताप ,  जावेद खान, डा0 दीपक भारतीय,  गौरव वास्तव भारतीय,  मनोज सिंह भारतीय,  प्रशांत वर्मा भारतीय,  अनूप वर्मा भारतीय,  विजय आर्य ,  भानू प्रताप , डा0 एम0 एल0 बिशनोई,  किशन कुमार जी एवम अन्य बहुत से नेताओ ने पार्टी की नीतियों कार्य-प्रणाली पर अपने विचार साझा किए। साथ ही पार्टी के पदभार की नई ज़िम्मेदारियाँ दी गयी। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमोल अस्वस्थता के कारण उपस्थित नही थे।

बागपत में भाजपा नेता की हत्या

चेतना मंच |

बागपत (एजेंसी)। बागपत जिले में बड़ौत के बिजरौल रोड निवासी भाजपा नेता व पूर्व प्रधानाचार्य डा आत्मराम तोमर की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके गले पर तौलिया लिपटा मिलने व उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी गायब होने के कारण हत्या की आंशका भी जताई जा रही है।

उधर, इस घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गए।

छपरौली से विधानसभा चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता व जनता वैदिक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. आत्मराम तोमर पुत्र स्वर्गीय भरत सिंह तोमर (75) मूलरूप से बिजरौल गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वे नगर की बिजरौल रोड पर रह रहे थे। देर रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच की तो डॉ. आत्मराम तोमर की स्कॉर्पियो गाडी भी गायब मिली।

साथ ही उनके गले में तौलिया भी लिपटा मिला। इससे उनकी हत्या की भी आंशका जताई जा रही है। देर रात एसपी नीरज जादौन, एएसपी मनीष मिश्र, सीओ आलोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।

कैमरे में कैद हुए दो व्यक्ति आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। पुलिस के अनुसार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक आते हुए और फिर गाड़ी लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

उधर, भाजपा नेता आत्माराम तोमर के परिजनों ने हत्या होने की बात कही है। सूचना पर मृतक डॉ. आत्मराम तोमर का बेटा डॉ. प्रताप भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल मौत या फिर हत्या का कारण पता नहीं चल सका है।
वहीं घटना के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच हो रही है, उसके बाद ही स्तिथि स्पष्ट होगी।

बाहुबली और माफिया को नहीं देंगे टिकट

चेतना मंच |

लखनऊ (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी द्वारा बीते दिनों प्रबुद्घ सम्मेलन आयोजित करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बड़ा ऐलान कर दिया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को इस बार चुनाव न लड़ाने का ऐलान कर दिया है। उनके स्थान पर मऊ सदर क्षेत्र से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर चुनाव लड़ेंगे। ट्विटर के जरिए मायावती ने कहा है कि पार्टी ने फैसला लिया है कि विधानसभा चुनाव में किसी बाहुबली या माफिया को चुनाव में न लड़ाया जाए इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

मायावती ने आज ट्वीट कर एलान किया कि बसपा का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मंडल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।

जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत ही लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।
बसपा का संकल्प Óकानून द्वारा कानून का राजÓ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की Óसर्वजन हिताय व सर्वजन सुखायÓ जैसी तथा बसपा जो कहती है वह करके भी दिखाती है यही पार्टी की सही पहचान भी है।

प्रियंका गांधी मिशन यूपी पर, तय होंगे प्रत्याशी

चेतना मंच |

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तैयारी पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में अपने दो दिन के प्रवास में गहन मंथन करेंगी। आज लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की जयंती पर उनको नमन किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीन दिन के लखनऊ प्रवास में आज से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस कार्यालय में चल रही बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोनाÓ तथा विधान परिषद के नेता दीपक सिंह भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि लखनऊ में अपने प्रवास के दौरान प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के प्रत्याशियों का नाम भी तय करने पर नेता तथा कार्यकर्ताओं के साथ मंथन भी करेंगे।

प्रियंका गांधी वाड्रा आज व कल को होने वाली बैठक में विशेष तौर पर हर गांव कांग्रेस अभियान की समीक्षा करेंगी। इसको लेकर हर जोन से जुड़े पदाधिकारियों को जोन पर कार्य की लिखित जानकारी के साथ पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में मौजूदा सियासी और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए मिशन 2022 को लेकर रणनीति भी बनाएंगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सबसे पहले यूपी कांग्रेस की एडवाइजरी एंड स्ट्रेटजी कमेटी के साथ बैठक की।  इसके बाद इलेक्शन कमेटी के साथ बैठक के बाद प्रियंका जोनवार बैठक करेंगी। प्रियंका गांधी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश के सियासी और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अपने उम्मीदवारों का चयन और उनके नामों की घोषणा के साथ प्रमुख चुनावी मुद्दों को लेकर अहम रणनीति भी बनाएंगी।

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। थाना दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।

थाना दादरी के थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बील अकबरपुर के पास से शातिर वाहन चोर मनीष पुत्र सरनाम निवासी अर्जुनपुरा जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने ये बाइक कहां कहां से चोरी की है।

प्राधिकरण के जिम से टेल चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-3 पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण के इस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक जिम से टेल चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से टेंपो  मैं भरी टेल बरामद की है।

थाना फेस-3 के थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की थाने में नोएडा प्राधिकरण के निरीक्षक अनिल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात चोर प्राधिकरण द्वारा तैयार की जा रही जिम से टेल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की  और हिंडन पुश्ते सर्विस रोड से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर चोर के नाम सनी चौहान, अनुप ,रोहित एवं शमशेर बताए हैं ।इनके पास से चोरी की गई टेल टेंपू से बरामद  की है।

लूटी हुई बाइक के साथ दबोचा

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। थाना दादरी पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन, बाइक बरामद की है।

थाना दादरी के थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मायचा अंडर पास पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को रोका ,तो उन्होंने बाइक के कागज दिखाने में असमर्थ था जाहिर की।

 पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर  पूछताछ की तो पकड़े गए।  अभियुक्त रोहित पुत्र ब्रह्मपाल निवासी नीमचाना बुलंदशहर और पिंकू  ने बताया कि उन्होंने यह बाइक और मोबाइल निवासी अंधेरा जनपद बुलनद शहर से लुटे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नाबालिक लड़की का अपरहण करने वाला गिरफ्तार

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)।  थाना कासना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। वह लड़की को ग्राम लडपुरा से ले गया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर लड़की नाबालिक होने के चलते अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आज लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ,उसके खिलाफ पास्को एक्ट भी लगाया गया है।
थाना कासना के प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि ग्राम लडपुरा में मूल रूप से अमेठी का रहने वाला एक युवक किराए पर रहकर नौकरी कर रहा था । उसके पड़ोस में ही अमेठी की रहने वाली एक नाबालिक लड़की रहती है। वह उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की और आज उन्हें दनकौर झोपड़पट्टी से से बरामद कर लिया।

जेवर के लाल प्रवीण का स्वागत

चेतना मंच |

नोएडा(चेतना मंच)। डीएनडी पर भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर और गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने भारत के गौरव और जेवर की माटी के लाल पैराओलंपिक सिल्वर पदक विजेता प्रवीण कुमार का नोएडा आगमन पर  फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

इस दौरान नोएडा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव,जिला महामंत्री अनुज शर्मा,मोहित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विपुल शर्मा,धर्मेंद्र चौहान, राजू पंडित, नरेंद्र जोगी, नवीन मिश्रा, रिंकू तंवर, जिला मंत्री सत्यम सिंह,रितेश वर्मा, प्रशांत कुमार, तुषार गोयल, प्रवीण चौहान, नीरज चौहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदेश त्यागी, जिला कार्यालय प्रभारी विनय धोबी, कार्यकारिणी सदस्य संदीप अवाना, श्रीमती साधना शर्मा, योगेंद्र रावत, शुभम आचार्य, दीपांशु यादव, गौरव यादव, राजेश शाह, अवनीश पांडे, दीपक अवाना, श्रवण गौतम, विकास राणा, अतुल सामानिया, भाजपा नोएडा महानगर और गौतम बुध नगर से रोहित शर्मा, सूर्या, वरुण यादव, हर्ष शर्मा ,अंकुश चौधरी, अंचल बोहरा ,अवधेश पवार, अभिषेक श्रीवास्तव, तरुण कपूर, सरदार कमलदीप सिंह, तरुण यादव, पुनीत अग्रवाल ,सुनीता सिंह, देवेंद्र राठौर, ए पी सिंह , साधना चौहान, रूपा गुप्ता, सोनिया चौधरी, नीता तोमर, रमा चौहान इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे॥

कल राष्ट्रपति का संगम नगरी दौरा होगा शुरु, हाईकोर्ट जाकर करेंगे लॉयर्स चैंबर्स का शिलान्यास

चेतना मंच |

प्रयागराज: यूपी की संगम नगरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा कल यानी कि 11 सितंबर को शुरु होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हाई कोर्ट में 6 घंटे तक मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक वे सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और शाम 5 बजे तक रोकेंगे। वे इलाहबाद हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। यहां वे अधिवक्ता चैंबर का शिलान्यास करेंंगे। वे संगम पर भी पहुँचेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए कई रास्तों पर बैरीकेडिंग करके बंद किया गया है जिससे उनको परेशानी ना हो।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति के आने से एक दिन पहले कार्यक्रम से खुद को यह कहकर अलग किया कि कि लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में बार एसोसिएशन को नहीं बुलाया जाना, बार एसोसिएशन का अपमान करना है। हालांकि, शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस पर आखरी फैसला लिया जाएगा।

राष्ट्रपति का स्वागत के लिए प्रयागराज प्रशासन ने जोरों से तैयारियां शुरु कर दी है। राष्ट्रपति अपने विशेष विमान से प्रयागराज जाएंगे। राष्ट्रपति शनिवार को सुबह 11 बजे वायुसेना के विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुँचेंगे। इसके बाद वे सीधे सड़क मार्ग से हाईकोर्ट में कार्यक्रम के लिए शामिल होंगे। यहां उनके द्वारा अधिवक्ता चैंबर का शिलान्यास किया जाएगा। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजजू भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाएंगे।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी करेंगे राष्ट्रपति का स्वागत

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी उनके साथ होंगे।उनके हर चीज का खास तरह से ख्याल रखा जाएगा जिससे राष्ट्रपति को यूपी दौैरे पर कोई परेशानी ना हो सके।

वीआईपी ड्यूटी वाली कर्मियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट होगा जरुरी

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा फैसला किया गया है कि वीआईपी ड्यूटी में शामिल होने वाले कर्मियों को पहले आरटीपीसीआर की जांच कराना अनिवार्य होगा। शुक्रवार के दिन सभी कर्मचारियों की टेस्टिंग जारी रहेगी।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनाए गए इकबाल सिंह

चेतना मंच |

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इकबाल सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। अध्यक्ष इकबाल द्वारा शुक्रवार के दिन कार्य शुरु कर दिया गया। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में लालपुरा मे कार्यभार संभाला। इस दौरान नकवी ने उम्मीद दिया कि लालपुरा सम्मान को ध्यान में रखकर पीएम मोदी के संकल्प को वेआगे बढ़ाने काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि ” मोदी जी ने समाज के सभी वर्गों के लिए सशक्तिकरण बढ़ाने वाले फैसले लिए, उसका प्रभाव साफ नजर आ रहा है पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि बांटी गई और इसके अलावा गुनाहगारों को सजा मिलना भी शुरू की गई है “।

उन्होंने जानकारी दिया कि ” सरकार ‘गुरुद्वारा सर्किट ट्रेन’ की शुरुआत करने की पहल करने जा जा रही है, जिसके तहत लोग अहम धार्मिक स्थलों की यात्रा हो सकेगी। लालपुरा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो उन पर विश्वास दिखाया है, उस पर खरा उतरने का की पूरी कोशिश करेंगे “। भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी लालपुरा सिख समुदाय से दूसरे ऐसे व्यक्ति बन चुके हैं, जिन्हें 1992 में अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इससे पहले तरलोचन सिंह बनाए गए थे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

लालपुरा में 1992 के दौरान अल्पसंख्यक आयोग की विधायी शक्ति प्राप्त करने के बाद से इसके अध्यक्षता हासिल करने वाले दूसरे सिख हैं। इससे पहले 2003 में तरलोचन सिंह अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष चुने गए थे। ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की अध्यक्ष रहे हैं। इससे पहले हसन रिजवी आयोग के अध्यक्ष बने थे जिनका कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया।

Noida News: सुहास ने देश व जिले का गौरव बढ़ाया: डा.महेश

Sonia Khanna |

नोएडा  गौतमबुद्घनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.महेश शर्मा ने आज टोक्यो पैरालम्पिक 2020 के रजत पदक विजेता सुहास एलवाई, जिलाधिकारी गौतमबुद्घनगर से उनके आवास पर जाकर अभिनन्दन कर पूरे परिवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सुहास एलवाई ने अपने प्रसाशनिक पदों पर रहते हुए भी देश व गौतमबुद्घनगर जिले का गौरव बढ़ाया है।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, संदीप शर्मा, रोहित कुमार, अप्लेश गर्ग मौजूद रहे।

Sports News- भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मैच हुआ रद्द

Supriya Srivastava |

खेल समाचार- भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मैच रद्द हो चुका है। मैच को रद्द करने का फैसला कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात की वजह से लिया गया है।

मैच को रद्द करने का ऐलान ईसीबी ने बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद किया। कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले की वजह से आज यानी 10 सितम्बर से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया है। ईसीबी ने मैच रद्द करने के फैसले को देते हुए क्रिकेट के प्रशंसकों एवं क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले भागीदारों से माफी मांगी है।

भारत व इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव की उपस्थिति में वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन वह दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ लंबी वार्तालाप के बाद लिया गया।

खबरों के मुताबिक इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके साथ ही टीम के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए टेस्ट मैच को रद्द किया गया।

जानकारी के लिए बता दे इंडिया और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच होने वाले थे। हालांकि अब पांचवा टेस्ट मैच रद्द हो गया है, वही 4 हो चुके टेस्ट मैच के मुकाबले में भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं। फिर भी अभी भारतीय टीम के जीतने की कोई घोषणा नहीं की गई है उम्मीद जताई जा रही है, कि पांचवा टेस्ट मैच अगले साल आयोजित किया जाएगा।

saharanpur : डेंगू का प्रकोप और स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ों की बाजीगरी : डेंगू से मौत को नहीं मान रहा विभाग

Chetna Manch |

सहारनपुर। सितंबर माह का द्वितीय सप्ताह भी अब समाप्त होने को है, जैसे जैसे इस माह के दिन घट रहे हैं, वैसे ही वायरल फीवर, मलेरिया, टॉइफाइड के बाद डेंगू जैसे गंभीर बीमारियां कहर बरपा रही हैं। यदि केवल डेंगू की ही बात की जाए तो हर साल इस बीमारी की चपेट में आने से सैकड़ों मौत हो जाती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपने आंकड़ों की बाजीगरी में सबसे आगे हैं। विभाग के आंकडों के अनुसार पिछले 17 सालों में मात्र एक ही मरीज की मौत डेंगू से हुई है।
विभाग डेंगू के मरीजों को वायरल से पीड़ित बताकर अपनी खामियां छिपाने का प्रयास करता रहा है। जबकि एसबीडी अस्पताल में डेंगू वार्ड तो बनाया जाता है, लेकिन इसमें नाम मात्र के मरीजों को भर्ती किया जाता रहा है। मरीजों में लक्षण दिखते ही मरीजों को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। जबकि निजी चिकित्सकों और पैथोलॉजी लैब पर डेंगू की पुष्टि लगातार होती रही है।

यदि 2005 से अब तक डेंगू से मौत के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो ये आंकड़ें सैकड़ा पार कर जाएंगे। 2015 से 2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये संख्या दर्जनों तक पहुंच जाएगी। इसमें 2017 में चिलकाना, गागलहेड़ी और छुटमलपुर में डेंगू से मौत हुई थी। इसके अलावा शहर और बड़गांव से डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। 2018 में गांव साखन कला निवासी कपित की पांच वर्षीय पुत्री आक्षी की डेंगू से मौत हुई थी। मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक अरविंद सिसौदिया के पिता ठा.रामसिंह सिसौदिया की भी मौत डेंगू से हुई थी। मोहल्ला सरावज्ञान निवासी मित्रगढ़ गांव के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सलेलता की मौत भी डेंगू बुखार के कारण हुई। 2015 में मूल रूप से हरियाणा के जनपद कैथल निवासी 33 वर्षीय संजीव कुमार क्षेत्र की उत्तम शुगर मिल में कार्यरत थे और उनकी डेंगू से मौत हुई थी।

सहारनपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गांव टपरी कलां के बाद मुजफ्फराबाद ब्लॉक के गांव शेखुपुर 6 व खाताखेड़ी में डेंगू 11 ओर नए मरीज मिले हैं। जिले में अब डेंगू के 32 मरीज हो गए है। इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात यह है कि जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में डेंगू का वार्ड बनाया गया है। इतने डेंगू के मरीज मिलने के बाद भी खाली पड़ा हुआ है।

31 अगस्त को टपरी कलां गांव में रहस्मय बुखार से चार लोगों की मौत होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की आंख खुली। स्वास्थ्य टीमों ने गांव में डेरा जमा लिया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन मौतों का कारण अन्य बता रहा है। गांव में कैंप में ग्रामीणों की जांच हुई। जिसमें 4 सितंबर को 7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, इसके बाद 8 ओर डेंगू के मरीज इसी गांव में मिले। टपरी कलां गांव में डेंगू मरीजों की संख्या 15 हो गई। इसके बाद जिला अस्पताल में थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाली खाताखेड़ी के बुखार के मरीज पहुंचने लगे। लैब में जांच कराई गई। यहां से भी डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर कैंप लगााया और बुधवार को डेंगू के 11 ओर नए मरीज मिले। यहीं नहीं मुजफ्फराबाद ब्लॉक के गांव शेखुपुरा में 104 सैंपले लिए गए जिनमें से 6 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से डेंगू मरीजों की संख्या अब 32 हो गई है। जबकि स्थिति इसे अलग है।

जिला अस्पताल का डेंगू वार्ड खाली
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के हिसाब से जिले में 32 डेंगू के मरीज है। जिला अस्पताल में एहतियात के तौर पर 50 बेड और राजकीय मेडिकल कॉलेज में 140 बेड का डेंगू वार्ड बनाएं गए हैं। हैरानी की बात यह है कि यह है कि दोनों ही जगहों पर एक भी डेंगू का मरीज भर्ती नहीं है। डेंगू वार्ड खाली पड़े हुए है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के मरीज अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं। गंभीर स्थिति में मरीजों को भर्ती होते हैं।

यह है 17 सालों का आंकड़ा

————— मलेरिया——-डेंगू—————-

वर्ष——स्लाइड——-पॉजीटिव—पॉजीटिव—-मौत

2005—92791——– 366——– 5——— 00

2006—100250——-352——– 36——–00

2007— 59593——- 306——– 08——–00

2008— 94941——- 959——– 02——- 00

2009—111020——-375——– 02——- 00

2010—193660—– 1702——- 75——- 00

2011— 206350—– 3512——-05——- 00

2012– 153528—– 1893——- 00——- 00

2013—156120—– 1702——-13——– 01

2014—155415—– 2434—— 02——– 00

2015– 168066—– 3053—— 00——– 00

2016—212066—–2686——- 263—— 00

2017—211720—- 1141——- 64——– 00

2018– 207817—- 389——– 35———00

2019–248220—–198———-22———00

2020–41100——-05———–00———00

2021–90492——-00———–32———00

जिला मलेरिया अधिकारी शिवांक गौड का कहना है कि डेंगू और मलेरिया के मरीजों की मौत का आंकड़ा छुपाया नहीं जाता है। डेंगू और मलेरिया के मरीजों की जांच के लिए टीमें बनाई गई है। जो घर घर जाकर स्लाइड बना रही है। गांव और शहरों में फॉगिंग कराई जा रही है। पुरानी जो भी मौतें हुई है। वह कैंसर, टीबी व अन्य असाध्य रोगों के कारण हुई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 2+2 बैठक, दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्री होंगे शामिल

चेतना मंच |

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्रियों की 10 और 11 सितंबर को 2+2 बैठक होगी। इसको ध्यान में रखकर ऑस्ट्रेलियाई मंत्री भारत पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरीसे पेन और रक्षा मंत्री पीटर डटन कल 11 सितंबर को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट करेंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के दो-दो मंत्रियों की मुलाकात के इस कॉन्सेप्ट को 2+2 बैठक कहा जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस तरह की प्रथम बैठक है।

ऑस्ट्रेलिया अपने क्षेत्रीय साझेदारों से मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियाई मंत्री इंडोनेशिया, भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका का दौरा करने के लिए रवाना होंगे। इस दौरे में इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में स्थिरता बनाने को लेकर बातचीत की जाएगी।

इंडो-पैसेफिक क्षेत्र की सुरक्षा, स्थिरता और संपन्नता को लेकर चर्चा

चार देशों के इस टूर पर जान से पहले कुछ नीतियाँ बनाई गई थी। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मरिसे पेन ने बताया कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को सुरक्षित और संपन्न बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की साझी प्रतिबद्धता दिखाने की पूरी कोशिश होगी । इसके आधार पर बनाई गई दोनों देशों की सामरिक रणनीति में 2+2 बैठकों की शुरुआत होना माना जा रहा है।

दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध मौजूदा समय में सबसे बेहतर स्थिति समझा जा रहा है। पेन और जयशंकर के बीच जो मुलाकात होगी उसमें आर्थिक मुद्दों, सायबर सिक्योरिटी, जलवायु परिवर्तन, जरूरी तकनीक और सप्लाई चेन के बारे में चर्चा कर कुछ समाघान निकालने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री डटन राजनाथ सिंह से रक्षा क्षेत्र में साझेदारी से संबंधित भी बातचीत कर अपनी राय रखेंगे।

Noida News : धवलगिरी सेक्टर-11 में कुत्तों का आतंक

Sonia Khanna |

  नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सेक्टरों में आए दिन यह कुत्ते बुजुर्ग, बच्चों व अन्य लोगों को काट रहे हैं। इसको लेकर शहरवासियों में नाराजगी है।

     धवलगिरी निवासी बी.एल.भट्ट को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह काट लिया। यहां के निवासी संतोष खण्डूरी ने बताया कि आये दिन ऐसी घटनाएं बच्चों और वृद्ध व्यक्तियों के साथ घटती रहती है। प्रशासन को कई बार सूचित किया गया है परंतु अधिकारियों के कान बंद है, जनता परेशान होती रहे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Noida News : वरिष्ठ नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा

Sonia Khanna |

     नोएडा ।  सेक्टर-27 आरडब्लूए द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य सेक्टर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ रूबरू होना था।

      कार्यक्रम में सेक्टर के लगभग 80 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के कारण कई माह से बुजुर्ग अपने घरों से बहुत कम निकलते थे और  लोगों से मिलना जुलना भी बहुत कम हो रहा था। इसीलिए वरिष्ठ नागरिकों के साथ आरडब्लूए के पदाधिकारियो ने चाय पर चर्चा की।

      इस अवसर पर सेक्टर-27 आरडब्लूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष मदन लाल शर्मा उपाध्यक्ष एसके वर्मा ,एम एल गोगिया नोएडा क्लब के जी एम- लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन गोपालन के साथ एच के गर्ग, सी एस कटारिया, डॉ. एस पी जैन, शरदचंद जैन, के के सारस्वत, महबूब अली, वी के मल्होत्रा, एन एस चौधरी, पीके गुप्ता, आलोक कुमार, कपिल जैन, प्रवीण बंसल, कर्नल एम एल सेठी, जुगल किशोर गुप्ता, एके जैन, एपी झारिया, के एल दिलावरी, अशोक गोयल, सुरेंद्र पाल, विजय शर्मा, एनके गुप्ता आदि कई पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Gr noida news : ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने को खर्च होंगे 123 करोड़

Sonia Khanna |

 

     ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के शहरों व गांवों को और स्वच्छ बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अहम कदम उठाया है। प्राधिकरण ने अगले 10 साल तक घरों से कूड़ा उठाने और उसे प्लांट पर सेग्रिगेट कराने वाली कंपनी की तलाश शुरू कर दी है। इसका टेंडर जारी कर दिया है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और उसके सेग्रिगेशन पर 123.37 करोड़ रुपये खर्च कर होंगे।

        ग्रेटर नोएडा में रोजाना करीब 200 टन कूड़ा निकलता है। प्राधिकरण ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का सिस्टम बना रखा है। इस काम में दो कंपनियां लगी हुई हैं। एक कंपनी निवासियों के घरों से कूड़ा उठाकर प्लांट तक ले जाती है, तो दूसरी कंपनी कूड़े को सेग्रिगेट करके निस्तारित करती है। घरेलू कूड़े से कंपोस्ट बनाई जाती है। शेष कूड़े को डंप किया जाता है। घरों से कूड़ा उठाने वाली कंपनी की समयावधि अगले माह खत्म हो रही है। प्राधिकरण उससे पहले किसी और कंपनी का चयन कर लेना चाहता है, ताकि निवासियों को दिक्कत न हो। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग न इसका टेंडर निकाल दिया है। इच्छुक कंपनियां आज (बृहस्पतिवार) आवेदन कर सकती हैं। प्राधिकरण ने आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर तय की है। 29 को प्री-क्वालिफिकेशन बिड खुलेगी। इससे पहले 17 सितंबर को दोपहर एक बजे प्री-बिड मीटिंग ऑनलाइन होगी। इस निविदा की नियम शर्तें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई हैं। कूड़े को सेग्रिगेट किए जाने से री-साइकिल में आसानी होगी। चयनित कंपनी अगले 10 साल तक घरों से कूड़ा उठाएगी और उसे प्लांट तक पहुंचाएगी। सेग्रिगेट करने का जिम्मा भी उसी का होगा।

डोर टू डोर कलेक्शन के लिए और सेक्टर शामिल

ग्रेटर नोएडा में रहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। तीन-चार वर्ष पहले तक जो सेक्टर खाली थे, उनमें अब बड़ी तादात में लोग रहने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए उन सेक्टरों को भी शामिल कर लिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर दो-तीन भी उनमें शामिल हैं। नए टेंडर से चयनित एजेंसी ग्रेटर नोएडा के हर सेक्टर से कूड़ा उठाएगी। ग्रेटर नोएडा से जुड़े गांवों में मैनुअल स्वीपिंग जारी रहेगी। सफाईकर्मी गांवों में हर घर से कूड़े को कलेक्शन सेंटर तक लाएंगे। संकरे रास्ते होने के कारण वहां तक वाहन नहीं जा सकते हैं। इसलिए यह व्यवस्था बनाई गई है।

बल्क वेस्ट जनरेटरों को खुद से निस्तारित करना होगा

100 किलोग्राम या इससे अधिक कूड़ा जनरेट करने वाले बल्क वेस्ट की श्रेणी में आते हैं। उनको अपना कूड़ा खुद से निस्तारित करना होता है। जिस कूड़े को रीसाइकिल नहीं किया जा सकता, उसे प्राधिकरण उठाएगा। इसके एवज में प्राधिकरण को शुल्क भी देना होगा। ग्रेटर नोएडा की  बहुमंजिला आवासीय इमारतें, इंडस्ट्री, मॉल आदि इसी श्रेणी में आते हैं। इन संस्थाओं को कूड़े को प्रोसेस करने के लिए प्लांट लगाना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम जुर्माना भी लगाती है।

Jewer news : शराबी बेटे ने मॉ का सिर फोड़ा

Sonia Khanna |

 

    जेवर (चेतना मंच)। कस्बे के मौहल्ला में एक शराबी ने शराब के पीने के लिये रूपये नहीं देने पर अपनी अधेड मॉ के सिर में ईट मारकर लहुलुहान कर दिया।

    पीडि़ता ने अपने बेटे के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। मौहल्ला सल्लियान जेवर निवासी नैनी देवी पत्नि मदनपाल (45 वर्ष) कस्बे में साहुकारों के मकानों पर साफ-सफाई का काम करती है। उसका एक पुत्र शराबी किस्म का है जो आये दिन शराब पीकर गाली गलौच करता है। युवक शराब पीने के लिये रूपये मांग रहा था मॉ ने इंकार कर दिया तो शराबी पुत्र ने मॉ के सिर पर ईट से बार कर लहुलुहान कर दिया।

Greater Noida News : सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक पर जल्द लगा सकेंगे दौड़

Sonia Khanna |

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बहुत जल्द सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक लग जाएंगे। सिग्मा टू और हैबतपुर के सामुदायिक केंद्र को भी दुरुस्त किया जाएगा। ऐसे कई कार्यों के लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिए हैं। इन कार्यों पर 33.43 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कंपनियां इन टेंडरों के लिए 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 22 सितंबर को प्री बिड खुलेगी। उसके बाद फाइनेंशियल बिड खुलेगी। उसमें चयनित कॉन्ट्रैक्टर इन कार्यों को कराएंगे।

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाडय़िों के लिए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की दरकार थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यह आईआईएएफ से प्रमाणित मैटेरियल सिंथेटिक ट्रैक होगा। सीईओ के ही निर्देश पर गांवों व सेक्टरों  से जुड़े 27 विकास कार्यों के लिए 33.43 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं। इस रकम से सेक्टर सिग्मा टू में सामुदायिक केंद्र का मरम्मत कार्य, हैबतपुर में सीसी रोड की मरम्मत और बारातघर की रिपेयरिंग, बिल्डर्स एरिया के पॉकेट पी-4 स्थित सामुदायिक केंद्र का नवीनीकरण, सेक्टर ईकोटेक टू में ड्रेन की मरम्मत, इकोटेक छह की 60 मीटर चौड़ी पेरिफेरल रोड की वायर फेनसिंग का कार्य, टेकजोन टू के 24 मीटर रोड के साथ आरसीसी ड्रेन का निर्माण, 15 एमएलडी एसटीपी के चारों ओर बाउंड्रीवॉल आदि कार्य, अट्टा चुहड़पुर में रोड व ड्रेन की मरम्मत, ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन की 60 मीटर चौड़ी पेरिफेरल रोड के ड्रेन की मरम्मत, ओमेगा वन बिल्डर्स एरिया में पी-2 मार्केट के सामने 60 मीटर चौड़ी रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, सेक्टर नॉलेज पार्क फाइव में लिंक रोड के साथ स्मॉल डी पार्क का विकास, गांव डाढ़ा में आबादी भूखंडों का विकास, जलपुरा से हल्दौनी मोड़ मेन रोड तक सीसी रोड का निर्माण, गांव घोड़ी-बछेड़ा के पॉकेट ई व एफ के आबादी भूखंडों का विकास, गोल्फ रोटरी से स्टेडियम तक 60 मीटर चौड़ी रोड को दुरुस्त करने का काम, सुथियाना में सीसी रोड व ड्रेन का निर्माण, सेक्टर रॉ  वन व टू में लगे पेड़ पौधे व  लॉन के साथ बाउंड्रीवॉल हट पाथवे का निर्माण, ग्रेटर नोएडा के जोन टू में डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन का तीन साल का मेनटेनेंस, एक्सप्रेसवे पर लगे पेड़-पौधों  का मेनटेनेंस,नवादा रोटरी से साईं मंदिर रोटरी तक 60 मीटर चौड़ी रोड को दुरुस्त करना, सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन  की 24 मीटर चौड़ी आंतरिक सडक़ों और नॉलेज पार्क टू में 132 मीटर चौड़ी सडक़ व इंटरनल रोड की री-सर्फेसिंग आदि कार्य होने हैं। इन कार्यों के लिए एक माह में कॉन्ट्रैक्टरों का चयन कर कार्य शुरू कराने का लक्ष्य है।

रेलवे भर्ती 2021- 400 से अधिक भर्तियां, कल से शुरू होगा आवेदन

Supriya Srivastava |

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021- रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर डिवीजन में भरी वैकेंसी निकली है, जिनपर आवेदन कर अभ्यर्थी रेलवे में अपना कैरियर बना सकते हैं। रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत ट्रेंड अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं। 11 सितंबर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन शुरू होने वाली आवेदन की यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ नोटिफिकेशन- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर विभिन्न पदों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जारी किए हैं। विभिन्न पदों के लिए 432 भर्तियां की जानी है।

भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 11/9/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10/10/2021
विभिन्न पद जिनपर भर्तियां की जानी है –
फिटर – 125
कोपा – 90
इलेक्ट्रीशियन – 40
स्टेनोग्राफर – 30 (अंग्रेजी-15), (हिंदी – 15)
वायरमैन – 25
वेल्डर – 20
गैस कटर – 20
आरएसी मैकेनिक – 15
कारपेंटर – 13
पेंटर – 10
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 06
मशीनिस्ट – 05
शीट मेटल वर्कर – 05
टर्नर – 05
प्लम्बर – 04
ड्राफ्टमैन/सिविल – 04
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन पैथोलॉजी -03
रेडियोलॉजी टेक्निशियन – 02
ड्रेसर – 02
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन कार्डियोलॉजी – 02
हॉस्पिटल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर में मैकेनिक मेडिकल इक्विपमेंट – 01
डेंटल लैब टेक्निशियन – 02
फिजियोथेरेपी टेक्निशियन – 02
हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट टेक्निशियन – 01

apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर उपरोक्त दिए के विभिन्न पदों पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

एक्ट्रेस राधिका मदान के आउटफिट की वीडियो हुई वायरल, लोगों ने सुनाई बातें

चेतना मंच |

बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती एक्ट्रेस राधिका मदान फिल्म इंडस्ट्री में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर चुके हैं। वह उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो कि हमेशा ही अलग तरीके की यह कह सकते हैं कि अलग सब्जेक्ट में फिल्म बनाना पसंद करती है। एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपने अभिनय से फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘पटाखा’ से फैंस का दिल जीत चुकी है।

राधिका मदान अपने ड्रेसअप के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। यहां तक कि वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती है जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां फैंस उनके आउटफिट को लेकर उन पर टिप्पणी कर रहे हैं।

हाल ही में राधिका मदान मुंबई में देखी गई है। फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि राधिका मदान,एक्टर सनी कुशाल के साथ नजर आती हैं। बता दें कि राधिका ने इस दौरान एक रिवीलिंग टॉप पहना हुआ है। जिसके चलते लोग उन्हें और उनके लुक को काफी आपत्तिजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि राधिका के फैंस ने भी उन्हें उनके लुक के लिए काफी सुनाया है।

राधिका के इस टॉप को देखकर कुछ लोगों ने तो यह कहा कि शायद उन्होंने और भी कुछ पहना हुआ है। कुछ लोगों ने तो कहा कि यह लोग कुछ भी पहन लेते हैं। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि कपड़ों का काम शरीर को ढकना होता है।

राधिका मदान की फ़िल्म की बात की जाए तो वह जल्द ही सनी कुशाल के साथ फिल्म ‘शिद्दत’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अगले महीने 1 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Astrology : गणेशोत्सव के दौरान इन चार राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे गणपति

Chetna Manch |

देशभर में गणेश उत्सव शुरु हो चुका है। श्रद्धालु अपने अपने घरों और अन्य स्थानों पर गणेश जी की स्थापना भी कर चुके हैं। ये उत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। हर साल इस त्योहार को देश के तमाम हिस्सों में काफी धूमधाम से ​मनाया जाता हैं गणपति जी को सुखकर्ता और दुखहर्ता कहा जाता है।
मान्यता है कि यदि गणपति जी की कृपा हो जाए तो सारे विघ्न दूर हो जाते हैं और कोई भी काम सफलता के साथ पूरा होता है। ज्योतिष के अनुसार गणेश फेस्टिवल के 10 दिन 4 राशियों के लिए काफी शुभ होने वाले हैं।

वृषभ राशि :
वृषभ राशि वाले बहुत मेहनती होते हैं, लेकिन इन्हें अक्सर मेहनत का फल देर से मिलता है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व इनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आ रहा है। इस दौरान ये भगवान गणेश का नाम लेकर कोई भी नया काम शुरू कर सकते हैं। गणपति बप्पा की कृपा से इनके ग्रहों की दशा इनके पक्ष में होगी और भाग्य इनका पूरा साथ देगा। इस कारण इन्हें मेहनत के अनुरूप पूरा फल प्राप्त होगा. इससे इनके यश की वृद्धि होगी और आर्थिक लाभ भी होगा।

मिथुन राशि :
मिथुन राशि वालों के लिए गणेशोत्सव के दिन बहुत खास होने वाले हैं। इस दौरान गणपति की इन पर विशेष कृपा रहेगी। इन्हें इस मौके का लाभ उठाते हुए ऐसे काम करने चाहिए जो इनके और लोगों के हित में हों। इस दौरान मिथुन राशि के लोग जो भी करेंगे, सब में सफलता मिलेगी। इनको आर्थिक लाभ भी होगा।

सिंह राशि :
सिंह राशि के लोगों के जीवन के उतार चढ़ाव को विराम लगने का समय आ गया है। गणेशोत्सव के 10 दिन काफी सुख लेकर आ रहे हैं। लंबे समय से काम में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आर्थिक समस्याएं भी कम होंगी।

कन्या राशि :
कन्या राशि वालों के लिए ये समय भाग्य को चमकाने वाला है। इस दौरान आपके सभी मनोरथ सिद्ध होंगे। जो प्रतियोगी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें मेहनत का फल प्राप्त होगा। भाग्य पूरी तरह से आपके साथ है, इस कारण रुके हुए काम बनेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और जीवनसाथी का हर काम में पूरा सहयोग मिलेगा।

Gr Noida news : पैसे मांगना पड़ा भारी, बंधक बनाकर पीटा

Sonia Khanna |

    ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बीटा-2 क्षेत्र के ए-10 बीटा-2 स्थित शीतल पीजी में नौकरी करने वाला एक युवक अपना बकाया वेतन लेने पहुंचा तो उसे मोबाइल चोरी के आरोप में घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा गया और उसे बस स्टैंड पर फेंक दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

       गौरतलब है कि पीजी मालिक मुकेश और पीजी संचालक ने अपने दो बेटों और दो दोस्तों के साथ मिलकर मुकेश को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उसे कार में डालकर बस स्टैंड के पीछे फैंक दिया। उसने घटना की सूचना परिवार वालों को दी। पुलिस की मदद से परिवार वालों ने पीडि़त को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीडि़त परिवार की तहरीर पर मारपीट करने और बंधक बनाने के आरोप में प्रिंस, शीतल, राजेश व राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।

Noida news : वायरल बुखार एवं दस्त के बढ़ रहे मरीज

Sonia Khanna |

    नोएडा । मौसम में बदलाव के साथ जनपद में वायरल बुखार एवं दस्त आदि से बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 300 से ज्यादा मरीज वायरल बुखार के आ रहे हैं। यहां मरीजों की जांच न के बराबर कराई जा रही है। सही समय पर ईलाज न मिलने के चलते स्थिति बेकाबू हो सकती है।

           जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। यहां भीड़ की वजह एक दूसरे में वायरल बुखार के और तेजी से पकडने के आसार बने हुए हैं। पर्चा काउंटर पर सुबह 6 बजे से लाइन लगनी शुरू हो जाती है।

             डाक्टरों का कहना है कि ठंडा पानी, आईसक्रीम आदि का सेवन करने से मरीजों में इजाफा हो रहा है। ठंडा पानी और आइसक्रीम खाने से बच्चे बीमारी के शिकार हो रहे है। जिनमें डायरिया, उल्टी, दस्त एवं बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। उधर मलेरिया विभाग के सर्वे में अब तक 1 हजार मरीज मिले हैं।

saharanpur news : सड़कों पर किसान, कहीं पर प्रदर्शन और कहीं पर पदयात्रा

Chetna Manch |

सहारनपुर। केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के विरोध किसान सड़कों पर नजर आ रहा है। सहारनपुर जनपद में कहीं पर पदयात्रा निकाली गई तो कहीं पर धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया गया।
भरतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि पीड़ित शिकायतकर्ता को पूरा सम्मान किया जाए और उसकी समस्या को तुरंत हल किया जाए। उन्होंने मांग की रायपुर से नंदपुर जोड़ियों तक सड़क निर्माण किया जाए, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो। लेखपाल जो काफी समय से अपने क्षेत्र में है उनके कार्यक्षेत्र बदले जाएं। जो किसान सम्मान निधि से वंचित है उनको भी इस योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने मांग की कासमपुर रजबाहे पर आवश्यकतानुसार कुलावे लगाया जाए। भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौधरी आलिम ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। इसके बाद उप जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। धरने पर सत्यपाल सिंह, अनिल कुमार, सुरेश चौहान , सुरेंद्र कंबोज,अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा किसान मजदूर संगठन ने गांव रणखंडी में ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों से आगामी 21 सितंबर को शुरू होने वाली किसान मजदूर अधिकार पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहृवान किया। संगठन के अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह ने बताया नए तीनों कृषि कानूनों की वापसी समेत अन्य मांगों को लेकर आगामी 21 सितंबर को जनपद सहारनपुर से दिल्ली के लिए किसानों की पदयात्रा शुरू होगी। जिसके तहत गांव-गांव जाकर किसानों को उनके हक के लिए जागरूक किया जा रहा है। पदयात्रा का उद्देश्य काले कृषि कानूनों की वापसी समेत किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को जगाना है। इस दौरान राहुल राणा, समय सिंह, रवि कुमार, सचिन राणा, विनय राणा, मास्टर जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

Beauty Update: गुलाब के फूलों का इस्तेमाल

Sonia Khanna |

गुलाब के फूल बहुत ही खुशबूदार और सबको ख़ुशी देने वाले होते हैं। तभी तो लोग ज्यादातर तोहफे में गुलाब का फूल देते हैं। गुलाब का फूल हर किसी को पसंद आता है। बहुत से कपल्स भी एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर खुश करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गुलाब का फूल सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है।

बता दे कि गुलाब का पानी हमारी त्वचा, बालों का आंखों के लिए बहुत ही सेहतमंद बताया जाता है। गुलाब जल काफी ठंडा होता है इसी कारण से वह त्वचा को राहत पहुंचाता है। अगर हम त्वचा पर रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल करेंगे तो इसका काफी अच्छा असर देखने को मिलता है।

इतनी भीड़ भाड़ और तनावपूर्ण जीवन में हम अपनी आंखों का ख्याल रखना भूल ही जाते हैं। आज के समय में प्रदूषण, धूल मिट्टी हमारी आंखों को बेहद नुकसान पहुंचाती है। साथ ही साथ इससे हमारे आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगते हैं जिसे हम डार्क सर्कल के नाम से भी जानते हैं। कई बार डार्क सर्कल होना जेनेटिकली भी होता है। अगर यह धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण होता है तो गुलाब जल इसके लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसके लिए बस आपको गुलाब जल में कॉटन को भिगो कुछ देर के लिए अपनी आंखों पर रख ले रोजाना ऐसे ही करने से आपके डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे साथ ही साथ आपके आंखों की थकान भी दूर होती रहेगी।

अगर आपकी आंखों में धूल मिट्टी और प्रदूषण की वजह से जलन या खुजली जैसी शिकायत है तो आप गुलाब जल की कुछ बूंदे अपनी आंखों में डाल सकते हैं। जैसे हम आंखों की दवाई इस्तेमाल करते हैं वैसे ही हम गुलाब जल को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल आंखों को साफ करता है इससे जो भी आंखों में कचरा होता है वह साफ कर देता है।

अगर आपके बाल बहुत ही रूखे व बेजान होते जा रहे हैं। तो आप गुलाब जल इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों में जो भी अधिक तेल की मात्रा होगी वह उसे साफ करता है। साथ ही साथ गुलाब जल बालों को मुलायम व उनकी जड़ों को मजबूत बनाता है।

कम उम्र में ही झुर्रियां पड़ना आज के समय में आम बात हो गई है। रोजाना की दौड़ भाग, प्रदूषण और तनावपूर्ण जीवन में हम अपना और अपनी त्वचा का खयाल रह नहीं रख पाते हैं। गुलाब जल झुर्रियों के लिए बेहद ही फायदेमंद माना गया है। आप गुलाब जल को कॉटन में लेकर अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकती हैं

कैरियर अपडेट- 12वीं के बाद कैरियर के कुछ बेहतरीन ऑप्शन

Supriya Srivastava |

12वीं के बाद का समय छात्रों के लिए कैरियर की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। लेकिन 12वीं करने के बाद अक्सर छात्रों में कैरियर के चुनाव को लेकर मुश्किलें देखने को मिलती हैं। छात्रों में अक्सर यह उलझन देखने को मिलती है, 12वीं के बाद वो स्नातक के लिए ऐसा कौन सा क्षेत्र चुनें, जो कैरियर के दृष्टिकोण से बेहतरीन हो।

छात्रों के इन्हीं उलझनों को ध्यान में रखते हुए, आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे सुझाव लेकर आए हैं, जो छात्रों के कैरियर के चुनाव में मददगार साबित हो सकते हैं। कैरियर के चुनाव के समय यदि कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए, तो इस में आसानी होने के साथ साथ छात्र अपने लिए बेहतरीन ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। जानते हैं कैरियर के चुनाव के समय याद रखने योग्य बातें-

1. अपनी रुचि को ध्यान में रखकर करें जो कोर्स का चुनाव- किसी भी कोर्स का चुनाव करते समय सबसे अधिक ध्यान रखने वाली बात यह होती है कि छात्रों को सदैव अपनी रूचि के मुताबिक ही कोर्स का चुनाव करना चाहिए। इससे उन्हें सफलता हासिल करने में आसानी होती है। यदि कोर्स रुचि के मुताबिक होगा, तो छात्र मन लगाकर कैरियर की राह में आगे बढ़ सकेंगे।

2. कोर्स को छोड़ने से पहले प्राप्त कर ले पूर्ण जानकारी- किसी भी कोर्स को चुनने से पहले छात्रों को उस कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। उस कोर्स मैं क्या-क्या चीजें शामिल है? उस कोर्स को करने केबाद किस किस क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है? संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कोर्स का चुनाव करना चाहिए।

12 के बाद कैरियर की राह-

12वीं करने के बाद कैरियर के कई रास्ते खुल जाते हैं। छात्र अपने 12वीं के विषय के आधार पर कैरियर के क्षेत्र में अलग-अलग राहों का चुनाव कर सकते हैं। हर स्ट्रीम के छात्रों के लिए कैरियर के अलग-अलग चांसेस है।

विज्ञान वर्ग के लिए-विज्ञान वर्ग में दो तरह के छात्र होते हैं। बात करें अगर जीव विज्ञान विषय से पढ़ाई करने वाले छात्रों के बारे में तो 12वीं के बाद वह मेडिकल लाइन में अपना करियर बना सकते हैं। मेडिकल के क्षेत्र में भी कई ऑप्शन हैं, जिन का चुनाव छात्र अपनी रूचि के मुताबिक कर सकते हैं। वहीं अगर बात करें गणित विषय से 12वीं करने वाले छात्रों के बारे में तो, उनके लिए इंजीनियरिंग के रास्ते खुल जाते हैं। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए भी, कई ऑप्शन्स उपलब्ध है। इलेक्ट्रिकल, टेक्सटाइल,पेट्रोकेमिकल, कंप्यूटर साइंस, ओसियन इंजीनियरिंग, सिविल एंड बीटेक्नोलॉजी, नैनो टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल, यह इंजीनियरिंग की कुछ प्रमुख ब्रांच है जिनमें छात्र अपनी रूचि के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं।

कॉमर्स के छात्रों के लिए-वह छात्र जिन्होंने अपना इंटरमीडिएट कॉमर्स विषय से पूर्ण किया है उनके लिए, सबसे पसंदीदा कोर्स है सीए करना। इसको करने के बाद कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी के रास्ते खुल जाते हैं। कॉमर्स के छात्र सीए के अलावा, बीबीए, बीकॉम, बीकॉम, ट्रेवल एंड टूरिज्म, सीएस, लॉ, आदि में ग्रेजुएशन कर अपना कैरियर बना सकते हैं।

कला वर्ग के छात्रों के लिए-कला वर्ग से बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र, के लिए भी कैरियर के कई ऑप्शंस उपलब्ध है। छात्र मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग इत्यादि कोर्स कर अपना कैरियर बना सकते हैं। इसके अलावा कला वर्ग से 12वीं करने वाले छात्र किसी भी विषय से ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद टीचिंग के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं।

इस तरह से अपनी रुचि एवं क्षमता के आधार पर कैरियर का चुनाव कर छात्र सफलता की मंजिल हासिल कर सकते हैं।

रणजीत सिंह के नाम पर पड़ा रणजी ट्रॉफी, बने देश के पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी

चेतना मंच |

नई दिल्ली: देश में क्रिकेट को बहुत सम्मान दिया जाता है। इससे ज्यादा लोगों को क्रिकेट खिलाड़ियों से स्नेह होता है। भारत में क्रिकेट को काफी अहमियत मिलती है और इसके पीछे बस लोगों का जुनून है जिसने क्रिकेट की दीवानगी लोगों के ज़हन में पैदा कर दिया है। इसी क्रिकेट की अजब गज़ब की दुनिया में एक सितारा मौजूद है जिसके नाम पर इंडिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेला जाता है। हालांकि इस खिलाड़ी ने कभी इंडिया के लिए नहीं खेला फिर भी हैरत होती है कैसे इतने बड़े टूर्नामेंट का नाम इसके नाम पर रख दिया गया है। ये सबको अजीब लगता है कि इस ट्रॉफी का ऐसे क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है जिसने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेली है। हम सभी भारतीय लोगों के लिए गर्व दिलाने वाली बात है कि रणजी ट्रॉफी का नाम उनको सम्मान के लिए रखा गया है।

क्रिकेटर रंजीत सिंह का जन्म 10 सितंबर 1872 को काठियावाड़ में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला क्योंकि उस समय भारत अंग्रेजी हुकूमत के अधीन था। वे भारत के प्रथम खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज़ किया था। रणजीत सिंह ने 1896 में ऑस्ट्रेलिया के।लिया डेब्यू मैच खेला था। उनका क्रिकेट करियर 1902 में समाप्त हुआ जिसमें उन्होंने 15 मैच खेला। रणजीत सिंह ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था। अपने छोटे से टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने 989 रन बनाए थे। इसके अलावा ससेक्स लंदन काउंटी और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था।

रणजीत सिंह विभाजी जडेजा नवानगर के जाने माने क्रिकेटर थे। उनको नवानगर में लोग रणजीत सिंह जी, जाम साहब, स्मिथ और रणजी के नाम से लोग उनको अच्छी तरह से जानते हैं।

Career News: KIOCL इंजीनियरिंग पदों के लिए निकाली गई भर्ती

Sonia Khanna |

कुद्रेमुख आयरन और कंपनी लिमिटेड (KIOCL) ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियरिंग पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए उन्होंने नोटिफिकेशन जारी करवाया है। जानकारी के मुताबिक सभी इच्छुक कैंडिडेट 11 सितंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से ही होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आपको 1 अक्टूबर 2021 साथिया फिर उससे पहले जमा करनी होगी।

कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट www.kioclltd.in पर जाकर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सभी जानकारी प्राप्त करें। उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरे।

बता देंगे ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 11 सितंबर 2021 है जिसके बाद 27 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद आवेदन के हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 है।

शैक्षिक योग्यता की अगर बात करें तो अच्छे अकादमी की रिपोर्ट के साथ मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही विश्वविद्यालय से 60 परसेंट अंकों के साथ या 6.0 सीजीपीए के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्युनिकेशन या फिर इंस्ट्रूमेंटेशन से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। जिन विद्यार्थियों ने बी.टेक की डिग्री प्राप्त की हुई है वह इसके पात्र नहीं है। उन्हें आवेदन की कोई आवश्यकता नहीं है।

KIOCL इंजीनियरिंग भर्ती 2021 के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अनुभव कम से कम 1 वर्ष का होना चाहिए।

IBPS RRB PO 2021: मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

Ina Singh |

1 और 7 अगस्त 2021 को RRB–CRP–X समूह ‘ए’ – अधिकारियों (स्केल – 1) की भर्ती के लिए आयोजित IBPS RRB PO प्रारम्भिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
एडमिट कार्ड ऊपर दिए लिंक से सीधे डाउनलोड किए जा सकते हैं। लॉगिन हेतु रोल नंबर एवं जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2021 है किंतु अंतिम समय में वेबसाइट पर बढ़ी भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।
25 सितंबर 2021 को आयोजित ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की अवधि 2 घंटे की है जिसमे 200 मार्क्स के लिए 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जो तर्क, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा या हिंदी भाषा और मात्रात्मक योग्यता से संबंधित होंगे।
कोरोना संबंधी सावधानियां भी एडमिट कार्ड के निर्देशों में बताई गई हैं। अभ्यर्थियों को मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर इत्यादि अपने साथ लाना है और उनके फोन की आरोग्य सेतु एप को प्रवेश के दौरान जांचा जाएगा।

Political Analysis: भारतीय राजनीति का अदभुत विश्लेषण

Sonia Khanna |

पहले रत्न थे अब हैं काँच के टुकड़े


विनय संकोची
~~~~~~~
एक समय था जब भारतीय राजनीति में ‘बहुमूल्य रत्नों’ की भरमार थी, आज तो हर दल में कृत्रिम आभा वाले काँच के टुकड़े ही दिखाई देते हैं। जैसे रत्न हैं, वैसे ही पारखी हैं। रत्न भी आर्टिफिशल और पारखी भी ऐसे, जो नकली रत्नों के कहने पर ही उन्हें अनमोल बता देते हैं। आज उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और देश के चौथे गृहमंत्री भारत रत्न पं. गोविन्द वल्लभ पंत जी का जन्म दिवस है। पंत जी का भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में विशेष योगदान रहा। पंत जी गांधी जी के आह्वान पर असहयोग आंदोलन के रास्ते खुली राजनीति में उतरे थे। साइमन कमीशन के बहिष्कार और नमक सत्याग्रह में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जेल की हवा भी खायी।

पंत जी महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण थे और उनका जन्म वर्तमान उत्तराखंड के अलमोड़ा जिले के गांव खूंट में हुआ था। इलाहाबाद से कानून की डिग्री सर्वोच्च अंकों में हासिल कर पंत जी ने अलमोड़ा आकर वकालत शुरू की। वकालत के सिलसिले में वे पहले रानीखेत गये फिर काशीपुर। काशीपुर में पंत जी ने प्रेम सभा नाम की संस्था बनाई जिसका उद्देश्य शिक्षा और साहित्य के प्रति जनता में जागरूकता उत्पन्न करना था। पंत जी की इस संस्था का कार्य इतना व्यापक था कि ब्रिटिश स्कूलों को काशीपुर से बोरिया बिस्तर समेटकर भागना पड़ा।
पंत जी का मुकदमा लडऩे का ढंग भी निराला ही था, जो मुवक्किल अपने मुकदमों के बारे में सही जानकारी नहीं देते थे, पंत जी उनका मुकदमा नहीं लेते थे। काशीपुर में एक बार वे धोती, कुर्ता और गांधी टोपी पहनकर कोर्ट में चले गये। वहां मजिस्टे्रट ने आपत्ति जताई, तो पंत जी यह कहकर लौट आये कि- ‘तुम्हारे कोर्ट में पैर नहीं रखूंगा’- और उन्होंने ऐसा किया भी।

आधुनिक उत्तर भारत के निर्माता पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी अपने समय देश भर में सबसे अधिक हिंदी प्रेमी के रूप में पहचाने जाते थे। उन्होंने ही 4 मार्च, 1925 को जनभाषा के रूप में हिंदी को शिक्षा और और कामकाज का माध्यम बनाने की मांग उठाई थी। पंत जी के ही प्रयासों से हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला। हिंदी के बारे में पंत जी का कहना था- ‘हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है।’
पंत जी प्रखर वक्ता, नैतिक तथा चारित्रिक मूल्यों के उत्कृष्ट राजनेता, प्रभावी सांसद, कुशल प्रशासक और सिद्घांतों के प्रहरी थे। जमींदारी उन्मूलन पंत जी की सरकार का ही ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय था, जिसने लाखों किसानों का भाग्य बदल दिया।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पं. मदनमोहन मालवीय को अपना गुरु मानने वाले पंत जी ने काकोरी कांड, मेरठ षडय़ंत्र के क्रांतिकारियों के अलावा प्रताप समाचार पत्र के सम्पादक श्री गणेश शंकर विद्यार्थी के उत्पीडऩ के विरोध में अदालतों में प्रभावशाली ढंग से पैरवी की थी। उन्होंने कुली बेगारी के विरोध में सफल आंदोलन चलाया था।

1932 में पंत जी, पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ बरेली और देहरादून की जेलों में बंद रहे। नेहरू इनसे बहुत प्रभावित हुए। जब कांग्रेस ने 1937 में सरकार बनाने का निर्णय लिया तो बहुत सारे नामों के बीच पंत जी का नाम ही नेहरू जी ने चुना।
पंत जी की पुस्तक ‘फॉरेस्ट प्रॉब्लम इन कुमाऊं’ से अंग्रेज इतने भयभीत हो गये थे कि इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। गोविंद बल्लभ पंत के डर से ब्रिटिश सरकार काशीपुर को गोविन्द गढ़ कहती थी।

एक बार पंत जी ने सरकारी बैठक की। चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। जब उसका बिल पास होने आया तो उसमें छह रुपये बारह आने लिखे हुए थे। पंत जी ने यह कहते हुए बिल पास करने से मना कर दिया कि- ‘सरकारी बैठकों में सरकारी खर्च से केवल चाय मंगवाने का ही नियम है। ऐसे में नाश्ते का बिल नाश्ता मंगवाने वाले व्यक्ति को खुद पे करना चाहिए। सरकारी खजाने पर जनता और देश का हक है, मंत्रियों का नहीं। बाद में नाश्ते के बिल का पंत जी ने अपनी जेब से भुगतान किया।’

पंत जी भारत के बहुमूल्य रत्न थे, ऐसे रत्न जिनकी आभा में राजनीति में स्वयं को महान् कहने और कहलवाने वाले कांच के टुकड़ों की कोई हैसियत नहीं है। पंत जी बड़े साहित्यकार भी थे, उन्होंने अपनी कलम को आजादी की लड़ाई में हथियार के रूप में बखूबी इस्तेमाल किया था। पंत जी का व्यक्तित्व इतना विराट और कृतित्व इतना महान् था जिन्हें चंद पंक्तियों में समेटना मुश्किल नहीं असंभव है। महामानव पंत जी को सादर नमन्!

Business News: जियो फोन नेक्स्ट आज नहीं किया जाएगा लॉन्च

Sonia Khanna |

नई दिल्ली: देश में किफायती स्मार्टफोन तो बहुत मार्केट में आ रहे हैं। इसके लिए आपको 5000 से ज्यादा खर्च करना पड़ता है। वहीं जियो स्कार्टफोन के सभी फीचर के साथ जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च करने जा रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह था। इसकी लॉन्चिंग आज यानी 10 सितंबर को होनी थी । इस फोन को गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च होना था। इसकी लॉन्चिंग की तारीख में बदलाव किया गया है। कल शाम में जियो द्वारा प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी गई कि फोन को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। यानी जियो फोन नेक्स्ट को नवंबर की शुरुआत में मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। गूगल और जियो फोन नेक्स्ट ने साथ में मिलाकर बनाया गया जियो फोन नेक्स्ट गूगल के एंड्रॉयड सिस्टम पर काम करने वाला एक काफी स्मार्टफोन माना जा रहा है।

लॉन्च में इस कारण से हुई देरी

जियो द्वारा जानकारी दी गई कि अभी जियो फोन नेक्स्ट को लिमिटेड यूजर्स को ध्यान में रखकर टेस्टिंग जारी है। इसकी वजह से सेमीकंडक्टर की कमी के कारण जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग टालनी पड़ गई।

जियो फोन नेक्स्ट की रखी जाएगी किफायती कीमत
जियो फोन नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रखी जा सकती है। वहीं एडवांस वेरिएंट 5000 में उपलब्ध हो सकता है। इसको ईएमआई पर भी खरीदे की सहूलियत मिलेगी।

जियो फोन में मिल सकते है बढ़िया फीचर्स
जियो फोन की ओर से इसके फीचर्स नहीं बताए गए हैं लेकिन उन सुविधाओं की पुष्टि हो चुकी है जो जियो फोन में मिलेंगे। लीक हुई जानकारी के मुताबिक जियो फोन एंड्रॉयड फोन के साथ पेश होगा। फोन क्वालकॉम QM215 SoC प्रोसेसर की सुविधा मिल सकती है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ फोन 2 या 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी या 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी उपलब्ध हो सकती है।

Political News:केंद्रीय मंत्री आज से शुरू करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा

Sonia Khanna |

केंद्र की मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर मिशन आज यानि शुक्रवार से शुरू हो रहा है। जिसमें तकरीबन 70 मंत्री 8-8की तादात में अगले 9 सप्ताह तक सूबे का दौरा करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक,हर सप्ताह तकरीबन आठ केंद्रीय मंत्री केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू में चार और कश्मीर संभाग में चार)जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और वहां प्रशासन व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ रूबरू हो कर उनके सामने आने वाली तमाम समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अलावा वे मुद्दे जो मंत्रियों के अधिकार क्षेत्र से बाहर के होगें,उनकी वे रिपोर्ट तैयार कर प्रधानमंत्री कार्यालय अथवा गृह मंत्रालय जहां संबंधित होगा सौंपेंगे। बताया जाता है कि यह कार्यक्रम पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम-दो के तहत पहले जुलाई-अगस्त महीने में ही आयोजित करने की तैयारी थी। लेकिन संसद के मानसून सत्र में मंत्रियों की व्यस्तता व 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के चलते इसका कार्यक्रम फिर से निर्धारित किया गया।

10 सितम्बर से इस अभियान की शुरुआत के ठीक पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर व उनके दो सहयोगी मंत्री कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे ने सूबे का दौरा किया। जहां उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी उपायों और नीतियों को लेकर किसानों,कृषि वैज्ञानिकों व अन्य हितधारकों के साथ बातचीत की।

Political News: राज्यसभा उपचुनाव

Sonia Khanna |

अगले माह 4 अक्टूबर को राज्यसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव होगा,जबकि पुडुचेरी की एक सीट के लिए नियमित चुनाव कराया जाएगा।  इसमें से भाजपा की असम व मध्यप्रदेश की दो सीटों पर जीत तय है। तो पश्चिम बंगाल की सीट टीएमसी के कब्जे जाएगी साथ ही पुडेचरी पर भी एनडीए का ही कब्जा होगा।हालांकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी अपने सहयोगियों की मदद से दो सीटें जीत सकती है। लेकिन इसके लिए पार्टी में दर्जन भर से ज्यादा दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है। जो कांग्रेस की चिंता की बड़ी वजह बन गई है।

सूत्र बताते हैँ कि तमिलनाडु की दो सीटों में से एक कांग्रेस के खाते में जाएगी। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,प्रमोद तिवारी सहित तकरीबन आधा दर्जन नेताओं ने दावेदारी कर दी है। जबकि राहुल गांधी यहां से पार्टी के डेटा एनालिटिक्स  विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती के पक्ष में पैरोकारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं आजाद का खुद द्रमुक नेतृत्व के साथ बहुत अच्छा संबंध है तो प्रमोद तिवारी का दावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से नजदीकियों के चलते है। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां उच्च सदन की एक मात्र सीट पर जिन नेताओं की नजर है उसमें कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक से लेकर  मिलिंद देवड़ा व संजय निरूपम सहित और कई नेता हैं। सबके अपने-अपने समीकरण हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश की एक सीट थावरचंद गहलोत के राज्यपाल बनाए जाने से रिक्त हुई है। जबकि असम की सीट बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के बिस्वजीत दैमारी के भाजपा में शामिल होने से खाली हुई। वहीं पश्चिमबंगाल की सीट टीएमसी के मानस भुइंया और तमिलनाडु की दो सीट  अन्नाद्रमुक के केपी मुनुस्वामी और वैथिलिंगम के इस्तीफे के चलते रिक्त हुई है। जबकि महाराष्ट्र की एक सीट कांग्रेस के राजीव साटव के निधन के चलते खाली हुई है।

गणेश चतुर्थी 2021 : शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और पर्व कथा सहित सभी जानकारी यहां

Chetna Manch |

मदन गुप्ता सपाटू,चंडीगढ़

हर मांगलिक कार्य में सबसे पहले श्री गणेश की पूजा करना भारतीय संस्कृति में अनिवार्य माना गया है। व्यापारी वर्ग बही खातों यहां तक कि आधुनिक बैंकों में भी लैजर्स आदि में सर्वप्रथम ‘श्री गणेशाय नमः’ अंकित किया जाता है। नव वर्ष तथा दीवाली के अवसर पर लक्ष्मी एवं गणेश जी की ही आराधना से शेष कार्यक्रम आरंभ किए जाते हैं। विवाह में लग्न पत्रिका में भी श्री गणेशायनमः लिखा जाता है। कोई भी पूजा अर्चना, देव पूजन, यज्ञ, हवन, गृह प्रवेश, विद्यारंभ, अनुष्ठान हो सर्वप्रथम गणेश वंदना ही की जाती है ताकि हर कार्य निर्विघ्न समाप्त हो ।
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी गणेश जी के प्रादुर्भाव की तिथि संकट चतुर्थी कहलाती है। परंतु महीने की हर चौथ पर भक्त गणपति की आराधना करते हैं। गणेश जी हिन्दुओं के आराध्य देव हैं जिन्हें देवताओं में विशेष स्थान प्राप्त है। विवाह हो या कोई भी महत्वपूर्ण कार्य, निर्विघ्न पूर्ण करने के लिए सर्वप्रथम गजानन की ही पूजा की जाती है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को श्री गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। गणपति जी का जन्म काल दोपहर माना गया है। गणेशोत्सव भाद्रपद की चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक 10 दिन चलता है।
इस बार 11 दिवसीय गणेश पर्व 10 सितंबर से लेकर 21 तारीख तक मनाया जाएगा। नौ सितंबर की रात्रि 12 बजकर 19 मिनट पर चतुर्थी आरंभ हो जाएगी तथा 10 तारीख की रात्रि 21ः 58 तक रहेगी। श्री गणेश चतुर्थी पर चित्रा नक्षत्र तथा ब्रहम योग होगा जो किसी भी शुभ कार्य आरंभ करने के लिए विशेष मुहूर्त भी होगा। यों तो हर महीने शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चौथी तिथि श्री गणेश या विनायक चतुर्थी कहलाती है परंतु कृष्ण पक्ष के बाद आने वाली चौथ को पत्थर चौथ या कलंक चौथ भी कहते हैं जो इसी दिन होगी।
ये बुद्धि के देवता हैं। विघ्न विनाशक हैं। चूहा इनका वाहन है। ऋद्धि – सिद्धि दो पत्नियां हैं। कलाकारों के लिए गणेश जी की आकृति बनाना सबसे सुगम है। एक रेखा में भी इनका चित्रण हो जाता है। वे हर आकृति और हर परिस्थिति में ढल जाते हैं।
गणेश जी की छोटी आखें एकाग्र होकर लक्ष्य प्राप्ति का संदेश देती हैं। बड़े कान सबकी बात सुनने की सहन शक्ति देते हैं। विशाल मस्तक परंतु छोटा मुंह इंगित करता है कि चिन्तन अधिक बातें कम की जाएं। लंबी सूंड कहती है कि हर हालत में सजग रह कर कष्टों का सामना करें। एकदन्त का अर्थ है कि हम एकाग्रचित्त होकर चिन्तन, मनन, अध्ययन व शिक्षा पर ध्यान दें । बड़ा उदर सबकी बुराई बडे़ कान से सुनकर बड़े पेट में ही रखने की शिक्षा देता है।छोटे पैर उतावला न होने की प्रेरणा देते हैं। चंचल वाहन , मूषक मन की इंद्रियों को नियंत्रण में रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त-
इस दिन पूजा का शुभ मुहुर्त मध्याह्र काल में 11:03 से 13:33 तक है यानि 2 घंटे 30 मिनट तक है।

कैसे करें पूजा ?

पूजन से पूर्व शुद्ध होकर आसन पर बैठें। एक ओर पुष्प,धूप,कपूर ,रौली, मौली,लाल चंदन, दूर्वा , मोदक आदि रख लें । एक पटड़े पर साफ पीला कपड़ा बिछाएं । उस पर गणेश जी की प्रतिमा जो मिट्टी से लेकर सोने तक किसी भी धातु में बनी हो, स्थापित करें। गणेश जी का प्रिय भोग मोदक व लडडू है। मूर्ति पर सिंधूर लगाएं, दूर्वा अर्थात हरी घास चढ़ाएं व शोडशोपचार करें ।धूप, दीप, नैवेद्य, पान का पत्ता ,लाल वस्त्र तथा पुष्पादि अर्पित करें ।इसके बाद मीठे मालपुओं तथा 11 या 21 लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए। इस पूजा में संपूर्ण शिव परिवार- शिव, गौरी,नंदी तथा कार्तिकेय सहित सभी की शोडशोपचार विधि से करनी चाहिए। पूजा के उपरांत सभी आवाहित देवी देवताओं की विघि विधानानुसार विसर्जन करना चाहिए परंतु लक्ष्मी जी व गणेश जी का नहीं करना चाहिए। गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद उन्हें अपने यहां लक्ष्मी जी के साथ ही रहने का आमंत्रण करें। यदि कोई कर्मकांडी यह पूजा संपन्न करवा रहा है तो उसका आशीष प्राप्त करें और यथायोग्य पारिश्रमिक दें। सामान्यतः तुलसी के पत्ते छोड़कर सभी पत्र- पुष्प गणेश प्रतिमा पर चढ़ाए जा सकते हैं। गणपति जी की आरती से पूर्व गणेश स्तोत्र या गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।

नीची नजर करके चंद्रमा को अर्ध्य दें, इस मंत्र का जाप कर सकते हैं-
ऽ वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः ! निर्विध्न कुरु मे देव सर्वकार्येशु सर्वदा !! ’
इसके अलावा ओम् गं गणपत्ये नमः मंत्र गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए ही काफी है।

कलंक चतुर्थी या पत्थर चौथ क्या है ? कैसे करें बचाव ?

विशेष ध्यान रखें कि आज के दिन चांद न देखें । इसे कलंक चतुर्थी और पत्थर चौथ भी कहते हैं। मान्यता है कि चंद्रदर्शन से मिथ्यारोप लगने या किसी कलंक का सामना करना पड़ता है। दृष्टि धरती की ओर करके और चंद्रमा की कल्पना मात्र करके अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि एक बार गणेश जी चंद्र देवता के पास से गुजरे तो उसने गणपति का उपहास उड़ाया। गणेश जी ने शाप दिया कि आज के दिन जो तुझे देख भी लेगा वह कलंकित हो जाएगा। शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण ने भी भूलवश इसी दिन चांद देख लिया था और फलस्वरुप उन पर हत्या व चोरी का आरोप लगा था। यदि अज्ञानतावश या जाने अनजाने यह दिख जाए तो निम्न मंत्र का पाठ करें –

! सिंह प्रसेनम् अवधात,सिंहो जाम्बवता हतः! सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्रास स्वमन्तक !!

इसके अलावा आप हाथ में फल या दही लेकर भी दर्शन कर सकते हैं। यदि आप पर कोई मिथ्यारोप लगा है, तो भी इसका जाप करते रहें। दोष मुक्त हो जाएंगे।

दक्षिणावर्त गणपति की मूर्ति का रहस्य

गणेश जी की सभी मूर्तियां सीधी या उत्तर की ओर सूंड वाली होती हैं। यह मान्यता है कि गणेश जी की मूर्ति जब भी दक्षिण की ओर मुड़ी बनाई जाता है तो वह टूट जाती है। कहा जाता है कि यदि संयोगवश यदि आपको दक्षिणावर्ती मूर्ति मिल जाए और उसकी विधिवत उपासना की जाए तो अभीष्ट फल मिलते हैं। गणपति जी की बाईं सूंड में चंद्रमा का प्रभाव और दाई में सूर्य का माना गया है।
प्रायः गणेश जी की सीधी सूंड तीन दिशाओं से दिखती है। जब सूंड दाईं ओर घूमी होती है तो इसे पिंगला स्वर और सूर्य से प्रभावित माना गया है। ऐसी प्रतिमा का पूजन, विध्न विनाश, शत्रु पराजय, विजय प्राप्ति, उग्र तथा शक्ति प्रदर्शन आदि जैसे कार्यों के लिए फलदायी माना जाता है। जबकि बाईं ओर मुड़ी सूंड वाली मूर्ति को इड़ा नाड़ी से चंद्र प्रभावित माना गया है। ऐसी मूर्ति की पूजा स्थाई कार्यों के लिए की जाती है। जैसे शिक्षा, धन प्राप्ति, व्यवसाय, उन्नति, संतान सुख, विवाह, सृजन कार्य, पारिवारिक खुशहाली के लिए किया जाता है। सीधी सूंड वाली मूर्ति का सुशुम्ना स्वर माना जाता है और इनकी आराधना ऋद्धि सिद्धि, कुण्डलिनी जागरण, मोक्ष , समाधि आदि के लिए सर्वोत्तम मानी गई है। संत समाज ऐसी मूर्ति की ही आराधना करता है। सिद्धि विनायक मंदिर में दाईं ओर सूंड वाली मूर्ति है । इसी लिए इस मंदिर की आस्था और आय आज शिखर पर है।

गणेश जी का चित्र या मूर्ति कैसे रखी जाए ?

घर के मंदिर में तीन गणेश प्रतिमाएं नहीं रखनी चाहिए। मूर्ति का मुंह सदा आपके घर के अन्दर की ओर होना चाहिए, पीठ कभी नहीं। उनकी दृष्टि में सुख समृद्धि, ऐश्वर्य व वैभव है जो आपके यहां प्रवेश करता है। पीठ में दरिद्रता होती है जो रोग, शोक, नकारात्मक उर्जा लाती है। अतः कुछ लोग गलती से घर के द्वार या माथे पर गणेश जी की मूर्ति या संगमरमर की टाईल्स लगवा देते हैं और सारी उम्र फिर भी दरिद्र रह जाते हैं। इस दोश को दूर करने के लिए उसके समानान्तर उसके पीछे एक और चित्र या मूर्ति ऐसे लगाएं कि गणेश जी की दृष्टि निरंतर आपके घर पर रहे।

मूर्ति रखने के कुछ नियम

गणेश भगवान को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। घर में सुख-समृद्धि और कष्टों को दूर करने के लिए लोग घरों में गणेश जी की मूर्ति रखते हैं। इतना ही नहीं, लोग गणेश भगवान की मूर्ति गिफ्ट में भी देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान श्री गणेश को घर में रखने के कुछ नियम होते हैं। वास्तु के अनुसार अगर इन बातों को नजरअंदाज कर दिया जाए, तो ये अशुभ भी हो सकता है।

घर में यहां न रखें मूर्ति

गणेश भगवान की मूर्ति को घर की किसी दीवार या कौने में बिना सोचे समझे नहीं रख सकते। घर में बाथरूम की दीवार पर गणेश भगवान की मूर्ति न लगाएं. इतना ही नहीं, घर के बेडरूम में भी भगवान गणेश की मूर्ति लगाना शुभ नहीं होता। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में कलह और पति-पत्नी के बीच बेवजह तनाव बना रहता है।

नृत्य करती मूर्ति न लाएं

वास्तुशास्त्र के अनुसार भगवान गणेश की नृत्य करती हुई मूर्ति घर में न लाएं और न ही किसी को उपहार में दें। ऐसा कहा जाता है कि गणेश जी की नृत्य करती हुई मूर्ति घर में लगाने से घर में कलह-कलेश होता रहता है। वहीं, अगर किसी को गिफ्ट में दे दो तो उनके घर भी कलह-कलेश होने लगता है।

लड़की की शादी में न दें गणेश

गणेश जी की मूर्ति किसी लड़की की शादी में देना अशुभ होता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है कि लक्ष्मी और गणेश हमेशा साथ होते हैं। ऐसे में घर की लड़की के साथ गणेश जी भी दे देंगे तो घर की समृद्धि भी उनके साथ चली जाती है।

बाईं ओर हो सूंड

अगर आप घर के लिए गणपति लेने जा रहे हैं तो इस तरह के गणपति खरीदें जिनकी सूंड बाईं ओर की तरफ हो। घर के लिए हमेशा वाममुखी गणपति लाने चाहिए। क्योंकि दाईं ओर सूंड वाले गणपति की पूजा करने के लिए विशेष पूजा के नियमों का पालन करना पड़ता है।

संतान प्राप्ति के लिए लाएं बाल स्वरूप

वास्तुशास्त्र के अनुसार नवविवाहित जोड़ा या फिर संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोगों को घर में गणपति के बाल स्वरूप की मूर्ति रखनी चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि इससे माता-पिता के प्रति सम्मान रखने वाली संतान की प्राप्ति होती है। वहीं, नौकरी और व्यवसाय की दिक्कतें दूर करने के लिए घर में गणपति के सिंदूरी स्वरूप की फोटो लगानी चाहिए। इससे दिक्कतें दूर होती हैं और सफलता मिलती है।

बैठी मुद्रा में हो गणपति

ऐसा कहा जाता है कि अगर आप घर के लिए गणपति लेने जा रहे हैं तो गणपति की बैठी हुई मूर्ति को शुभ माना जाता है। ऐसी मूर्ति की पूजा करने से स्थाई लाभ होता है। इतना ही नहीं, इस दौरान आने वाली रुकावटें भी दूर हो जाती हैं।

गणपति की ऐसी मूर्ति न लें जिसमें गणेश के कंधे पर नाग के रूप में जनेउ न हो। ऐसी मूर्ति को भी अशुभ माना जाता है, जिसमें गणेश जी का वाहन न हो। ऐसी प्रतिमा की पूजा करने से दोष लगता है। गणेश की ऐसी मूर्ति की स्थापना करें जिनके हाथों में पाश और अकुंश दोनों हो। शास्त्रों में गणपति के ऐसे ही रूप का वर्णन मिलता है।

गणेश चतुर्थी कथा –

पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार माता पार्वती स्नान करने से पहले चंदन का उपटन लगा रही थीं। इस उबटन से उन्होंने भगवान गणेश को तैयार किया और घर के दरवाजे के बाहर सुरक्षा के लिए बैठा दिया। इसके बाद मां पार्वती स्नान करने लगे। तभी भगवान शिव घर पहुंचे तो भगवान गणेश ने उन्हें घर में जाने से रोक दिया। इससे भगवान शिव क्रोधित हो गए और गणेश सिर धड़ से अलग कर दिया। मां पार्वती को जब इस बात का पता चला तो वह बहुत दुखी हुईं। इसके बाद भगवान शिव ने उन्हें वचन दिया कि वह गणेश को जीवित कर देंगे। भगवान शिव ने अपने गणों से कहा कि गणेश का सिर ढूंढ़ कर लाएं। गणों को किसी भी बालक का सिर नहीं मिला तो वे एक हाथी के बच्चे का सिर लेकर आए और गणेश भगवान को लगा दिया। इस प्रकार माना गया कि हाथी के सिर के साथ भगवान गणेश का दोबारा जन्म हुआ। मान्यताओं के अनुसार यह घटना चतुर्थी के दिन ही हुई थी। इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है।

Good News : सहारनपुर में पांच स्थानों पर मिलेगी मुफ्त वाई फाई सेवा

Chetna Manch |

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत सहारनपुर में पांच सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा दी जायेगी। इसके लिए स्थान चिन्हित किये जा रहे है। उम्मीद है कि सितंबर महीने के अंत तक शहर के कुछ मुख्य स्थानों पर मुफ्त वाई फाई सेवा शुरु कर दी जायेगी। प्रदेश शासन ने इस सम्बंध में नगर निगम को पत्र भेजकर वाई-फाई कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए है।

अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे द्वारा निगम को भेजे गए पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मुफ्त वाई फाई सेवा देना संभव न हो तो निकाय अपने स्तर से शहर में कम से कम दो स्थानों पर उपकरण सहित यह सेवा शुरु कर प्रदेश शासन को अवगत करायें। उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने हाल ही में सहारनपुर का चार दिवसीय दौरा किया था जिसमें विभिन्न कार्यालयों व स्थलों का निरीक्षण करने के अतिरिक्त स्मार्ट सिटी की बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली थी। बाद में उन्होंने स्मार्ट रोड का निरीक्षण करते हुए शीघ्रातिशीघ्र बनाने तथा स्मार्ट सिटी की अनेक योजनाओं के संचालन व निगरानी के लिए बनाये गए आईसीसीसी (इंटेग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर) का भी निरीक्षण किया था और 25 अक्तूबर उसका कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने वाई-फाई के सम्बंध में बताया कि प्रदेश सरकार आम लोगों तक तीव्र व सुलभ सूचना और संचार साधनों की पहुंच बनाने के मकसद से शहरी विकास की योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों व जिला मुख्यालयों पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के निकट के स्थानों, तहसील, कचहरी, ब्लाॅक, मुख्य बाजारों तथा रजिस्ट्रार कार्यालयों आदि मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देना चाहती है। उन्होंने बताया कि कुछ स्माार्ट सिटीज़ द्वारा यह सेवा शुरु कर दी गयी है। सहारनपुर में भी स्थान चिन्हित किये जा रहे है और उम्मीद है कि इसी महीने के अंत तक ये कार्य पूरा कर मुफ्त वाई फाई की सुविधा आम जन को उपलब्ध करा दी जायेगी।

U.P. News उत्तराखंड में भाजपा की विदाई का बिगुल बज चुका : हरीश रावत

Chetna Manch |

सहारनपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड में चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2022 के चुनाव में पंजाब और उत्तराखंड में जहां कांग्रेस की वापसी होगी, वहीं यूपी में भी कांग्रेस जीत दर्ज कराएगी। उत्तराखंड में भाजपा की विदाई का बिगुल बज चुका है।

गुरुवार को दिल्ली से देहरादून जाते हुए हरीश रावत कुछ समय के लिए सहारनपुर में रुके। उन्होंने उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मुज्तबा मलिक एडवोकेट के कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठे वादे करके,   जनता को धोखा देकर सत्ता में आने वालों को देश की जनता अच्छी तरह समझ गई है। 2022 में पंजाब व उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कांग्रेस भारी बहुमत से वापसी करेगी। पंजाब में कोई गुटबाजी नहीं है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चल रही परिवर्तन यात्रा में भारी जनसमर्थन साबित कर रहा है। उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी होने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और राज्य को खुशहाल बनाया जाएगा। महिला उत्थान का मॉडल अपना कर दलितों व वंचितों को समूह से जोड़ा जाएगा। रोजगार परियोजना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 2014 से 2016 तक सरकारी विभागों में रिकवरी तोड़ नियुक्त कांग्रेस की पूर्व की सरकार में हुई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्पादों का बाजार लिंक करेंगे। इससे बेबसी का पलायन रुकेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी को जिंदा रखने के लिए कांग्रेस जरूरी है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड से भाजपा की विदाई का बिगुल बज चुका है, भाजपा का जाना अब तय है।
इस अवसर पर चौधरी मनोज चौधरी, पदम सिंह, अब्दुल हासिब, अरविंद काम्बोज, परवेज मलिक, इस्लाम मलिक, फैसल मिर्जा, सैयद मुकेश, लोकमान, नासिर व इरशाद आदि उपस्थित रहे।

यूपी महासचिव प्रियंका गांधी कल चुनावी अभियान करेंगी शुरू, प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर हो सकता है फैसला

चेतना मंच |

लखनऊ: कांग्रेस ने विभानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर  यूपी में महा सचिव प्रियंका गांधी का दौरा भी शुरू होने वाला है। विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते उनका दो दिवसीय दौरा कल यानी कि 10 सितंबर से शुरू होगा। वे इससे पहले आज ही लखनऊ पहुंच गई। प्रियंका गांधी एयरपोर्ट पहुंचकर शीला कौल आवास के।लिए रवाना हो जाएंगी। इसके बाद उनकी सभी पदाधिकारियों के साथ मुख्यालय में बैठक होगी।

प्रियंका को उत्तर प्रवेश के प्रभारी की कमान भी सौंपी गई है। वे दो दिवसीय दौरे में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाली है। इसके अलावा वे विधानसभा चुनाव में तैयारियों  को लेकर चर्चा भी करेंगी।

प्रदेश अध्यक्ष हटाने को चर्चा जारी 

प्रियंका का दो दिवसीय शुरू होने ही वाला है और इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हटाने को चर्चा तेज़ हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक किसी युवा को इसकी जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। दूसरी ओर बसपा, सपा और भाजपा ब्राह्मणों के वोट बैंक को रिझाने के लिए अलग अलग के प्रोग्राम लॉन्च किया जा रहा है। इसी को नीति में शामिल करते हुए ब्राह्मण वोट के लिए कुछ नई नीति बनाने का फैसला ले सकती है।

पहले कोई कार्यक्रम नहीं किया था तय

प्रियंका गांधी ने यूपी दौरा करने के लिए कोई कार्यक्रम नहीं बनाया था। यूपी विधानसभा में ज्यादा समय नहीं बचा है तो सभी राजनीतिक पार्टियों का दौरा शुरू हो गया है। कांग्रेस की चुनावी कमान संभालने वाली प्रियंका ने प्रदेश में दौरा का मौजूद राजनीतिक माहौल देखते हुए कार्यक्रम बना लिया । प्रदेश महासचिव अपने दो दिन के दौरे पर प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर से जुड़े सभी पदाधिकारियों के साथ  चुनावी रणनीति बनाने को लेकर बैठक होगी जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।

यूपी में प्रधानमंत्री मोदी खुद संभालेंगे प्रचार की कमान,करेंगे दो दर्जन से ज्यादा सभाएं

चेतना मंच |

किसान आंदोलन के चलते प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के संकल्प के साथ प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे। सूबे में उनकी दो दर्जन से ज्यादा सभाएं आयोजित होंगी। साथ ही गृहमंत्री अमितशाह व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी धुआंधार प्रचार करेंगे।

वैसे तो भाजपा अगले साल के शुरू में होने जा रहे सभी 5 राज्यों के चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। तैयारियों की लिहाज से पंजाब को छोड़कर वह अन्य सभी राज्यों में वह अपने विरोधियों से आगे है। लेकिन लगातार जारी किसान आंदोलन के चलते सबसे बड़े सूबे यूपी का चुनाव अब उसके लिए सबसे अहम हो गया है। पार्टी इस सूबे को हर हाल में जीतना चाहती है। लिहाजा प्रधानमंत्री भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैँ। जानकारी के मुताबिक,प्रधानमंत्री मोदी अब मिशन यूपी के तहत हर महीने दो सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने उत्तरप्रदेश जाएंगे। इस दौरान वे सूबे को कई सौगात देने के साथ ही साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। वे दिपावली भी अयोध्या में मनाएंगे और प्रदेश में 30 से ज्यादा सभाएं करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी 50 से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा रोड शो भी करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मांग के अनुसार प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में जनसभाएं कर सकते हैँ। यही नहीं इन नेताओं की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री के कैबिनेट के तकरीबन सभी सदस्य व सांसद भी प्रदेश को मथते नजर आएंगे।

कंधार विमान अपहरण कांड का मास्टरमाइंड मुल्ला उमर का बेटा बना अफगानिस्तान का रक्षामंत्री

चेतना मंच |

तालिबान की नई सरकार बड़े आंतकियों से सजती दिखाई पड़ रही है। 37 करोड़ के इनामी सिराजुद्दीन हक्कानी के गृहमंत्री बनने बाद अब कधांर विमान अपहरण कांड के मास्टर माइंड रहे तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को देश का रक्षामंत्री बना दिया गया है। जिसे खतरनाक आतंकियों की श्रेणी में शुमार किया जाता है।

बतादें कि मुल्ला बेहद उमर खतरनाक आतंकी था। जिसने 24 दिसम्बर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के अपहरण की पूरी साजिश रची थी।इस विमान में कुल 176 यात्री सवार थे। नेपाल की राजधानी काठमांडू से उड़े इस विमान को आतंकी बीच रास्ते अपहरण कर कंधार ले गए थे। उस समय भी वहां तालिबानी शासन था। अपहरणकर्ता ने विमान व यात्रियों को छोड़ने के बदले भारत की जेलों में बंद खतरनाक आतंकवादियों जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर,अल उमर मुजाहिदीन का नेता मुश्ताक अहमद जरगर और अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख की रिहाई की मांग की थी।7 दिनों तक विमान व उसके सारे यात्री आतंकियो के कब्जे में रहे। आखिरकार लोगों की जान बचाने के लिए भारत सरकार झुक गई और तीनों खतरनाक आतंकियों को कंधार ले जाकर छोड़ना पड़ा।

बिल्डर की शह से बढ़ा गार्डों का हौंसला: सुनील

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में गार्डों द्वारा की गई मारपीट की घटना की समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सपा नेता श्री चौधरी ने अपने एक बयान में कहा कि यह घटना बिना बिल्डर के मिलीभगत के गार्डों के हौंसले इतने बुलंद नहीं हो सकते। बिल्डर पहले तो मेंटेनेंस के नाम पर आम लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं और उनको वह सुविधाएं नहीं मिल पाती है। जब कोई उनसे शिकायत करता है तो उसके ऊपर दबंगई दिखाई जाती है। सुनील चौधरी ने कहा अगर यह घटना दोबारा होती है तो समाजवादी पार्टी बिल्डर के खिलाफ आंदोलन करेगी।

-लोट्स बुलवर्ड सोसायटी में मारपीट का मामला-

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-34 क्षेत्र के सेक्टर-100 में स्थित लोटस बुलवर्ड सोसायटी के निवासी पर सुरक्षा गार्डों द्वारा किये गये लाठी-डंडों से हमले के बाद पुलिस ने 8 आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में सिक्योरिटी एजेंसी सीआईएसएस को नोटिस भेज रही है।

थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवर्ड सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा सोसायटी निवासी सुरेश व उनके बेटे पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। कि किस तरह गार्ड पीडि़त पर हमला कर रहे हैं। घटना के शिकार हुए सुरेश का आरोप है कि वे किसी कार्य से सोसाइटी के ऑफिस में गए थे। तभी कुछ कुछ विवाद हो गया। अचानक सुरक्षा इंचार्ज सहित कई लोगों ने उनके साथ लाठी-डंडों से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया।

 एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गैर इरादतन हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में नामजद किया है। जबकि अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी राजीव बालियान ने सीआईएसएसएस एजेंसी के गार्ड कृष्णकांत, अमलेश, पवन, विक्रांत, दिनेश, पंकज, कुशल एवं जावेद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ धारा- 147, 148, 308, 504, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

saharanpur news : कैसे हो रोगियों को उपचार, जिला अस्पताल में नहीं हैं जरुरी दवाएं

Chetna Manch |

सहारनपुर। सहारनपुर का जिला अस्पताल इन दिनों जरुरी दवाओं की कमी से जूझ रहा है, जिस कारण सरकारी अस्पताल में आने वाले रोगियों को आवश्यक दवाईयां उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। यही नहीं संक्रामक काल में डेंगू की किट भी मौजूद नहीं हैं, जिसकी वजह से सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच भी प्रभावित हो रही है।

मण्डलायुक्त लोकेश एम0 ने जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई 37 दवाओं एवं जिला महिला चिकित्सालय में समाप्त हुई 39 दवाओं को तत्काल खरीदे जाने एवं डेगू किट को पर्याप्त मात्रा में जैम पोर्टल से खरीदे जाने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। उन्होने यूपीएमएसीएल से प्राप्त होने वाली दवाईयों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से दवा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में दूरभाष पर वार्ता की। यूपीएमएसीएल के अधिकारियों द्वारा जल्द ही दवाओं को उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया है।
मंडलायुक्त लोकेश एम ने आज एसबीडी जिला चिकित्सालय तथा जिला महिला चिकित्सालय में समाप्त हो चुकी औषधियों के संबंध में अस्पतालों का निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होने जिला चिकित्सालय के सब-स्टोर को देखा व दवाओं की कमी के संबंध में तथा डेंगू किट के संबंध में प्रमख अधीक्षक से जानकारी चाही। उनके द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में डेंगू किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, जिला चिकित्सालय हेतु शासन द्वारा 172 दवाओं का टेण्डर किया गया है, जो जल्द ही शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। 37 ऐसी दवायें है, जो समाप्त हो चुकी है, जिनकी मांग हेतु सूची तैयार कर जिलाधिकारी, एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है।
मण्डलायुक्त ने जिला महिला चिकित्सालय के दवा स्टोर को देखा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, महिला चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि अस्पताल में 39 दवाये समाप्त हुई है, जिनकी सूची तैयार कर जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी है।
निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजीव मांगलिक, प्रमुख अधीक्षक, एसबीडी जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

जाट समाज ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी गठित

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)।   जाट समाज ग्रेटर नोएडा की एक बैठक श्यौरान इंटरनेशनल स्कूल, ओमेगा-1 में आहूत की गई, इसकी अध्यक्षता समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने की। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

जाट समाज ग्रेटर नोएडा की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अजीत पाल सिंह, उपाध्यक्ष नवीन चौधरी एडवोकेट, महासचिव सुरेंद्र सिंह सिद्धू, सचिव एन.पी. सिंह। संयुक्त सचिव वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अमित राठी सदस्य के लिए सत्येंद्र सिंह डागर, सतपाल सिंह, दिनेश चौधरी, जुगेंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, रामेश्वर चौधरी, प्रवीण तेवतिया, मोहन मुडवाल,जगबीर राठी चुनें गये।

इस बैठक में रामपाल सिंह, एसएस रावत, गजेंद्र सिंह अत्री, चतर सिंह आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

डेंगू मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना नहीं: पंडित रवि शर्मा

चेतना मंच |

 नोएडा (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच डेंगू व मलेरिया बुखार का प्रकोप तेजी से पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले चुका है। लेकिन गौतमबुद्घनगर में इससे निपटने की कोई तैयारी नहीं की गई है। यह कहना है बसपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं समाजसेवी पंडित रवि शर्मा का है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से अभी भी लोग जुझ रहे हैं। इस बीच प्रदेश में डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार ने पांव पसार लिया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा इसकी चपेट में बच्चे आ रहे हैं। प्रदेश के कई जनपदों में बच्चों की मौत भी हो चुकी है।इसके बाद भी जनपद गौतमबुधनगर का स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना नहीं दिखाई दे रहा है ।

उनका आरोप था कि गौतम बुध नगर में भी बुखार से पीडि़त बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उनका सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं हो पा रहा है।  यहां मात्र दिखावे के सिवाय कुछ नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को गंभीरता से लेकर इसके लिए पूर्ण इंतजाम कर ले वरना कोरोना की तरह भयानक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

चेतना मंच |

गाजियाबाद (चेतना मंच)। थाना मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर में 4 सितंबर को मनोज उर्फ गुडडू की हत्या में शामिल 20 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

एसओजी टीम, एसपी ग्रामीण एवं मोदीनगर पुलिस द्वारा गदाना से शाहजहांपुर रोड की तरफ जाने वाले पवन को बखरूआ मोड के पास 20 हजार के ईनामी कपिल उर्फ गांधी पुत्र लोकेश शर्मा निवासी बेगमाबाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

किसानों के साथ खड़े हुए समाजवादी पार्टी के नेता

चेतना मंच |

नोएडा(चेतना मंच)। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के कार्यकर्ता सेक्टर 12 स्थित पार्टी कार्यालय पर इक_ा हुए और वहां से हरौला बारात घर में चल रहे धरने में सम्मिलित होकर किसानों को अपना समर्थन दिया।

  सपा के नोएडा ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा नेताओं ने प्राधिकरण व प्रशासन की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव ने कहा कि प्राधिकरण व शासन प्रशासन किसानों के साथ ज्यादती कर रही है।

न्याय मांगने पर झूठे मुकदमे लगाकर किसानों को जेल में ठूंसा जा रहा है। सरकार के इस अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में संघर्ष करेगी। इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करने से जबरन रोकना लोकतंत्र की हत्या है। किसान हितैषी होने का झूठा दम भरने वाली उत्तरप्रदेश की योगी सरकार किसानों की समस्या का समाधान करने की जगह उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सतपाल यादव, मुकेश बाल्मीकि, बबलू चौहान, तस्लीम खान,ओमवीर बंसल,  देवेंद्र अवाना, जगत चौधरी,सतपाल नागर, हीरालाल यादव, संजय त्यागी, दीपू यादव,कुलदीप यादव,टीटू यादव, मोहसिन सैफी, लिलटी यादव,मोहित यादव, बिल्लू अवाना, दिनेश अवाना, प्यारेलाल यादव, राहुल अवाना सहित सैकड़ों सपा नेता धरना में शामिल होकर किसानों को समर्थन दिया।

साथियों की रिहाई के लिए जेल के बाहर डटे हैैं खलीफा

चेतना मंच |

नोएडा(चेतना मंच)। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा रिहा होने के बाद भी अपने साथियों की रिहाई के लिए लुक्सर जेल के बाहर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सभी किसानों को नहीं छोड़ा जाता वे जेल के बाहर धरना देते रहेंगे।

इकोटेक प्रथम के थाना प्रभारी शरद चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कल कुछ किसानों को जेल से रिहा किया गया था। लेकिन रिहा किए गए किसान अन्य किसानों की रिहाई को लेकर जेल के बाहर अभी भी धरना पर बैठे हुए हैं।

जेल के बाहर धरना दे रहे किसान आंदोलन के संरक्षक सुखबीर खलीफा ने कहा कि मौजूदा सरकार और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के दबाव में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और उन पर ऐसी धाराएं लगाई गई जो अपराधियों पर लगाई जाती हैं।

 उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इन्होंने जेल से छोड़ दिया। जबकि कुछ अभी भी बंद है। जिसको लेकर वह कल से जेल के बाहर किसानों के साथ धरना दे रहे हैं। उनका आरोप है कि जब तक अन्य किसानों को नहीं छोड़ा जाता उनका जेल के बाहर धरना जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री ने पदक वीरों का बढ़ाया हौंसला

चेतना मंच |

नई दिल्ली (एजेंसी)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। इस दौरान खिलाडिय़ोंं ने पीएम मोदी से पैरालंपिक के अनुभव भी साझा किए। हाल ही में संपन्न हुए इऩ खेलों में भारतीय पैरा खिलाडिय़ों ने कमाल करते हुए 19 पदक जीते जिनमें पांच स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। पैरालंपिक खेलों में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाडिय़ों से अपने आवास पर मुलाकात की थी।

टोक्यो पैरालंपिक में जिनखिलाडिय़ों  ने पदक जीते उनमें अवनि लेखरा, सिंहराज अडाना, सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत, कृष्णा नागर, भाविना पटेल, निषाद कुमार देवेंद्र झाझरिया, योगेश कथुनिया, मरियप्पन थंगवेलु, प्रवीण कुमार, सुहास यतिराज, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, हरविंदर सिंह और मनोज सरकार शामिल हैं। भारत की तरफ से टोक्यो पैरालंपिक में 54 सदस्यीय दल ने भाग लिया जिसने 9 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश की।

जिलाधिकारी प्रदेश का नाम रोशन किया

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा। टोक्यो में पैरालंपिक बेडमिंटल में पदक जीतने वाले जनपद के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को वरिष्ठï सामाजिक कार्यकर्ता पं. मूलचंद प्रधान ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सुहास एसवाई ने पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उनके इस कार्य की जितनी प्रशंसा एवं बधाई दी जाये वह कम है। श्री प्रधान ने कहा कि डीएम की मेहनत ने देश को यह मेडल दिया है।

Greater NOida news : एलईडी रोशनी से जगमग होंगी ग्रेनो की सडक़ें

Sonia Khanna |

    ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा की सडक़ें भी अब एलईडी की दुधिया रोशनी से जगमग हों सकेंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है। टेंडर के जरिए सूर्या रोशनी कंपनी को एलईडी लाइट लगाने का जिम्मा मिला है। कंपनी दिवाली के आसपास इस पर काम शुरू कर देगा। एक साल में 54 हजार स्ट्रीट लाइटें लगा दी जाएंगी।

     ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए प्राधिकरण ने टेंडर निकाला था। इसमें ज्वाइंट  वेंचर के तहत तीन आवेदन आए थे। एक आवेदन यूपीआरएनएन और फिल्प्सि ने किया था। दूसरा आवेदन जेप्टेक व पॉलीकैब और तीसरा आवेदन सूर्या रोशनी लिमिटेड ने किया था। सूर्या ने सबसे कम कीमत पर काम करने के लिए बिड डाली, जिसके आधार पर सूर्या को टेंडर मिला। उसे प्राधिकरण से बहुत जल्द वर्क अवार्ड हो जाएगा।

    दरअसल, ग्रेटर नोएडा में करीब 54 हजार स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। इनमें सोडियम लाइटें भी हैं। इन सभी को बदलकर एलईडी में कनवर्ट किया जाएगा। एक साल में सभी स्ट्रीट लाइटें बदल दी जाएंगी। इसके साथ ही सात साल तक इन एलईडी लाइटों  के रखरखाव का जिम्मा भी कंपनी पर होगा।

स्ट्रीट लाइटें खराब हुईं तो जल्द रिपेयर हो सकेंगी

      एलईडी लाइटों के लग जाने से सडक़ों पर रोशनी तो बेहतर होगी ही, लोगों  के लिए भी सुविधाजनक हो जाएगी। एलईडी स्ट्रीट लाइटें ऑटोमेशन सिस्टम पर लगेंगी। स्ट्रीट लाइटों को सुबह-शाम समय से जलाने-बुझाने के लिए एक नियंत्रण कक्ष होगा। स्ट्रीट लाइटें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीआईएस से जुड़ी होंगी, जिससे स्ट्रीट लाइट न जलने की सूचना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक पहुंच जाएगी। सीनियर अफसर भी इस पर नजर रखेंगे। ऐसे में अगर कहीं पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है तो सूचना मिलते ही कंपनी उसे रिपेयर करा देगी। प्राधिकरण ने रिपेयर करने के लिए समयसीमा भी तय कर दी है। अगर रिपेयर करने में देरी हुई तो पेनल्टी का भी प्रावधान है। ऐसे में शहरवासियों को बेहतर सर्विस भी मिल सकेगी।

ऊर्जा भी बचेगी, बिल भी कम आएगा

     एलईडी स्ट्रीट लाइट लगने से देश की ऊर्जा भी बचेगी और बिजली का बिल भी आएगा। वर्तमान में लगी स्ट्रीट लाइटों से साल भर में करीब 30 मिलियन यूनिट बिजली खर्च होती है। एलईडी लग जाने से 15 मिलियन यूनिट ही खर्च होने  का आकलन है। इस तरह पहले के मुकाबले आधी बिजली में ही ग्रेटर नोएडा की सडक़ें रोशन रहेंगी। दूसरे, साल भर में करीब 30 करोड़ रुपये बिजली का बिल आता है। उसकी भी बचत होगी, क्योंकि बिजली की खपत कम होने से बिल भी कम आएगा। करीब 15 करोड़ रुपये ही बिल आने का आकलन है। इस तरह करीब 15 करोड़ रुपये की बचत भी होगी। इसके अलावा रखरखाव पर भी कम खर्च आएगा।

पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

चेतना मंच |

दादरी। जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के उपकेन्द्र आमका रोड दादरी पर किया गया। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा हाथ कढ़ाई में प्रशिक्षित सफल लाभार्थियों को मुख्य अतिथि सुनील भाटी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। विशिष्टï अतिथि एच.के. शर्मा कुलदीप अवाना, मंजू भाटी मौजूद रही।

Noida News : नोएडा मीडिया क्लब में चंदन मित्रा की याद में शोक सभा

Sonia Khanna |

    नोएडा । नोएडा मीडिया क्लब में वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा आयोजित की गई। जहां सैंकडों पत्रकारों ने चंदन मित्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान कई पत्रकार चंदन मित्रा को याद करके भावुक हो गए।

           नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए चंदन मित्रा से संबंधित जानकारी साझा कीं। उन्होने कहा कि नोएडा मीडिया क्लब जल्द ही चंदन मित्रा के जीवन से जुड़ी छाया प्रतियों के साथ एक कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन करेगा, जो क्लब में धरोहर के रूप में मौजूद रहेगी।

           वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव ने कहा कि चंदन मित्रा ने हमेशा पत्रकारों का साथ दिया है, एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि सालों पहले उन्होने दर्जनों पत्रकारों को बेरोजगार होने से बचाया था, जब पायनियर बंद होने की कगार पर था। लेकिन मित्रा ने न सिर्फ अखबार को चलाया बल्कि सभी लोगों को रोजगार पर बनाए रखा, इसके साथ ही उन्होने बार बार अपनी शालीनता और निष्पक्षता का परिचय जीवन भर दिया। पायनियर समूह में एनसीएलटी कोर्ट द्वारा नियुक्त रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि मित्रा अपने पीछे एक अखबार नहीं धरोहर छोड कर गए हैं, मैं और पायनियर समूह का प्रत्येक कर्मचारी पूरे मन से इस धरोहर को आगे बढाने का काम करेगा। उन्होनें भारी मन से अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कीं। इस मौके पर जुड़े मीडिया क्लब टीम कई पदाधिकारी तथा वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

जिला उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष कोबिन प्रताप त्यागी का कल कुलेसरा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा बिसरख मंडल के उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुशवाहा संदीप गोयल सहित कई पदाधिकारियों ने कुलेसरा पुलिस चौकी के सामने संदीप गोयल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रोबिन त्यागी ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा।

Greater Noida News : वृद्धजनों का नि:शुल्क फिजियोथेरेपी उपचार

Sonia Khanna |

    ग्रेटर नोएडा/दनकौर। विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दनकौर स्थित वृद्धाश्रम में जन कल्याण परिषद के सहयोग से  नि:शुल्क  फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

    इस दौरान लगभग 50 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सिजन लेवल की जांच की गई।फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया ज्यादातर बुजुर्ग घुटने के दर्द, कमर दर्द, लकवा व साईटिका, गर्दन दर्द जैसी बीमारियों से पीडि़त पाए गए। ऐसे मरीजों को डॉ. रिय दुबे, डॉ. पुष्पा पाल, डॉ. अमरजीत ठाकुर ने फिजियोथेरेपी की आधुनिक मशीनों के माध्यम  से उपचार किया।  डॉ. साकेत शर्मा ने बुजुर्गों को व्यायाम कराते हुए उन्हें रोजाना  व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।

     इस मौके पर विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फउंडेशन के उपाध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर ने कहा भविष्य में भी संस्था द्वारा बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क फिजियोथेरेपी उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

     इस मौके पर विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के उप सचिव रोहित प्रियदर्शन, वृद्धाश्रम की उप प्रबन्धक प्रीति मिश्रा, विजन हेल्थ एन्ड एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, उपाध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर, सचिव साकेत शर्मा, उप सचिव रोहित प्रियदर्शन, डॉ. रिय दुबे, डॉ. पुष्पा पाल, डॉ. अमरजीत ठाकुर, पवन, अजय आदि मौजूद रहे।

सेक्टर में भरा पानी, लोग परेशान

चेतना मंच |

नोएडा। दो साल से लगातार सेक्टर 116 की ग्रीन बेल्ट में पानी भरा हुआ है। इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने कहा कि ग्रीन बेल्ट की तरफ नोएडा प्राधिकरण के किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। पूर्व में ओ एस डी अश्वनी त्रिपाठी ने एवं उनके साथ सिविल विभाग उद्यान विभाग स्वास्थ्य विभाग जल विभाग सभी अधिकारी गणों ने सेक्टर का सर्वे किया था। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Noida News : स्व.रघुवर प्रधान की तेरहवीं पर जनसमुदाय ने दी श्रद्धांजलि

Sonia Khanna |

    नोएडा । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भरत यादव (प्रधान) के पिता स्व. रघुबर प्रधान की तेरहवीं पर नोएडा इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-121 नोएडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई बड़े नेताओं, समाजसेवी एवं क्षेत्र तथा आसपास के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

          इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं एमएलसी राकेश यादव, एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री मदन चौहान, प्रदेश सचिव सपा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा डा. उमाशंकर यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान, जिलामंत्री भाजपा चंदगीराम यादव, सपा के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी, ग्रामीण नगर अध्यक्ष महेन्द्र यादव, महामंत्री एवं प्रवक्ता राघवेन्द्र दुबे, पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना, मनोज चौहान, देवेन्द्र अवाना, देवेन्द्र गुर्जर, भीष्म यादव, बबलू चौहान, समाजसेवी एवं विभिन्न दलों के नेता एवं क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

      इस दौरान स्व. रघुवर प्रधान के बड़े पुत्र एवं सपा के वरिष्ठ नेता भरत यादव प्रधान को रस्म-पगड़ी पहनाई। इस दौरान प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।

Noida News : शिक्षक पर्व’ के कार्यक्रम को केन्द्रीय विद्यालयों में लागू करने पर चर्चा

Sonia Khanna |

    नोएडा ।  भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर तक चलने वाले शिक्षक पर्व के कार्यक्रम को केन्द्रीय विद्यालय में लागू करने के मुददे पर वेबिनार के माध्यम से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री द्वारा किये गये उदघाटन कार्यक्रम को सेक्टर-24 स्थित केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने लाइव देखा।

      प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षक पर्व के दौरान छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए यूनिफाइड डिजाइन ऑफ लर्निंग, दृष्टि बाधित छात्रों के लिए श्रव्य पुस्तकें, दिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा 3.0 के माध्यम से अध्यापकों को प्रशिक्षित करके 3 से 8 वर्ष की आयु के छात्रों की नींव मजबूत करना, विंध्याजली 2.0 कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को शिक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित करना तथा एसक्यूएए के लिए मानक निर्धारित तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति को स्टैंर्ड सिटिंग अर्थारिटी के रूप में कार्य करने के लिए नामित करना है।

      प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन तथा उपयोगिता पर चर्चा हुई तथा बाद में केन्द्रीय विद्यालय नोएडा, ग्रेटर नोएडा, एनटीपीसी दादरी एवं सूरजपुर के प्राचार्यों व अध्यापकों द्वारा वेबिनार के माध्यम से इन कार्यक्रमों को विद्यालय में लागू करने पर चर्चा की गई।

       शिक्षक पर्व के अंतर्गत सेक्टर-24 केन्द्रीय विद्यालय में भविष्य में युवाओं और वयस्कों के लिए डिजिटल शिक्षा की आवश्यकता महत्व और अनिवार्यता विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में एनआईसी की प्रबंध निदेशक डा. नीता वर्मा ने शिक्षा में तकनीकी विषय पर प्रकाश डाला।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ 19 को प्रदर्शन

चेतना मंच |

नोएडा(चेतना मंच)। आम जनता की बढ़ती तकलीफ और उनके विभिन्न मुद्दों और बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं मजदूर संगठन सीटू और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति 19 सितंबर को सिटी मजिस्टे्रट कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी।

नियमों के रखवाले खुद कर रहे उल्लंघन

चेतना मंच |

बिलासपुर। अगर ट्रैफिक नियमों व कानून का पालन कराने वाले ही उल्लंघन करेंगे तो जनता क्या करेगी। यातायात नियमों का पालन कराने वाले ही खुद कायदे-कानून का मजाक उड़ा रहे हैं। दूसरों पर कानून का रौब गाठने वाले बिलासपुर के दरोगा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चार पहिया वाहन चला रहे हैं लेकिन उन पर कार्रवाई कौन करें।

Jewer News : ईओ पर लगाया सरकारी जमीनों पर कब्जा कराने का आरोप

Sonia Khanna |

    जेवर । मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में नगर पंचायत जेवर के सभासद ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जेवर पर करोडों रूपये की बेशकीमती सरकारी जमीनो पर भूमामियाओं से मिलकर सांठगांठ कर कब्जा कराने का आरोप लगाया है।

     मौहल्ला सरायनैन सिंह निवासी व नगर पंचायत सभासद उमेश तायल ने नगर पंचायत जेवर की बेशकीमती सरकारी भूमि का भूमाफियाओं से सांठगाठ करके फर्जी तरीके से मानचित्र बनाये जाने का आरोप नगर पंचायत जेवर के ईओ पर लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के राजस्व विभाग मामले की जांच कराने के आदेश दिये है जिससे भूमाफिया किस्म के लोगों में हडक़म्प मचा हुआ है।

      बता दें कि नगर पंचायत के रिकार्ड में बडे पैमाने पर जमीन खाली है। मगर मौके पर कोई जमीन खाली नहीं है। नगर पंचायत के इर्दगिर्द भी नगर पंचायत की मिली भगत से दबंग किस्म के भूमाफिया किस्म के लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। शिकायत के बाबजूद भी भूमि को मूक्त नही कराया गया है।

प्रशासन के पसीने छूटे

      जेवर । नगर पंचायत जेवर की भूमि नबंर 3812 रकवा 0,9610 हैक्टेयर भूमि पर कब्जा करने की शिकायत मौहल्ला ठंकीवाला जेवर निवासी बादशाह ने उपजिलाधिकारी जेवर से की थी जिसमें तहसीलदार जेवर ने राजस्व निरीक्षक अनिता गुप्ता के नेत्ृत्व लेखपाल भारतपाल, निरंजन मिश्रा, विपिन कुमार को उक्त भूमि को चिहिन्त कर मुक्त कराने के आदेश दिये थे मगर दो सप्ताह बाद भी तहसील प्रशासन भूमाफियाओ के भय से सरकारी जमीन को मुक्त नही करा पाया है जिससे भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है।

सभी किसानों की हो रिहाई तभी होगी नोएडा प्राधिकरण से वार्ता : सतीश

चेतना मंच |

नोएडा। प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के दौरान  हरौला बरात घर पर किसानों  का धरना जारी रहा। जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष सतीश चौहान ने कहा कि पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारी लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं उन्होंने कहा कि जब तक सभी किसानों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक प्राधिकरण से वार्ता नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसान अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना देने जा रहे थे। तो एक तरफ पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर आंदोलनरत लोगों के घरों पर दबिश देकर उनके परिवार एवं बच्चों को पकड़कर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य को किसान कभी माफ नहीं करेगा।

समाचार लिखे जाने तक हरौला में किसानों का धरना जारी रहा। उन्होंने बताया कि सभी किसानों की रिहाई की मांग को लेकर लुक्सर जेल के सामने किसान धरना दे रहे है।

Ghaziabad news : स्मार्ट सिटी में वार्ड नम्बर-11 के लोगों का जीवन नारकीय

Sonia Khanna |

    गाजियाबाद। नन्दग्राम के अन्तर्गत आने वाले वार्ड नम्बर 11 के लोग स्मार्ट सिटी में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। 18  साल पहले जीडीए के द्वारा सन 2003 में बसाई गयी कॉलोनी में आज तक किसी पार्षद या किसी भी मेयर, विधायक, सांसद के द्वारा कालोनीवासियों की सुध नहीं ली गई।

    लोगों ने बताया कि यहाँ पर आकर आजतक किसी सरकार के किसी भी व्यक्ति ने हमारी कोई सुध नही ली है। हम वर्तमान पार्षद के दरवाजे जाते है अपनी शिकायतें लेकर तो वो पीछे के दरवाजे से निकल जाते हैं।

      प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बरसात के मौसम में कूलर में पानी नही भरा रहना चाहिए नही तो बीमारियां बढ़ेगी, लेकिन मुख्यमंत्री को एक बार नन्दग्राम का भ्रमण जरूर करना चाहिए जहां पर लोगो के घरों में गटर का पानी भरा हुआ है स्थानीय पार्षद और मेयर आशा शर्मा का इन सबसे कोई सरोकार नही। अगर यहाँ कोई बीमारी फैलती है तो एक दिन में ही पूरी कालोनी खाली हो जाएगी।

किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

चेतना मंच |

जेवर। हरियाणा के करनाल में हुए किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर किसान कामगार मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत को ज्ञापन सौंपा।

किसान कामगार मोर्चा के जिलाध्यक्ष वरूण अत्री ने करनाल हरियाणा में किसानों पर प्रशासन द्धारा पुलिस पर कराये गये लाठी चार्ज की निंदा की और किसान कामगार मोर्चा ने अपने समर्थन करनाल के किसानों को दिया।

इस मौके पर ओमवीर तंवर, राजवीर सिंह, श्रीचंद शर्मा, सुनील कुमार, रामवीर सिंह, रमेश समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुलिस आयुक्त से की पत्नियों से जान बचाने की गुहार

चेतना मंच |

जेवर। कस्बे के दो पीडि़त भाईयों ने अपनी पत्नियों व सुसरालजनों पर बदसलूकी व मारपीट करने का आरोप लगा पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र भेजकर जान बचाने की गुहार लगाई है।

मौहल्ला कानूनगोयान जेवर निवासी साबुददीन के पुत्र अजरूददीन व सईउद्दीन उर्फ सोनू का निकाह मौहल्ला रज्जाक कालौनी दादरी निवासी रमजान उर्फ पप्पू की पुत्री सोनी व अंजूम के साथ 12 जनवरी 2020 को हुआ था। दोनों विवाहिताओं का रवैया अपने पति व सुसरालजनों के प्रति ठीक नहीं रहा और अपने मायके वालों के इशारे पर उनके साथ गाली गलौच कर बदसलूकी व मारपीट तक करने लगी 1 अगस्त को अजरूदीन का साला अपनी बहनों के बुलावे पर गाड़ी लेकर आधा दर्जन युवकों के साथ जेवर पहुंचा और बहन के पति व सुसरालजनों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर दी और साथ आये अपने हथियारबंद दोस्तों के साथ जान से मारने की धमकी दी।

सूचना पर पहुंची जेवर कोतवाली पुलिस ने अजरूददीन के साले व उसके दोस्त को अवैध तमंचा व चाकू के साथ घर से दबोचा था जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गये थे। दोनों पीडि़त भाईयों ने अपने सालों से अपनी जान माल का खतरा बताया है और कभी भी झूठे केस में सुसरालजनों पर फंसवाने का आरोप लगाया है। पीडितों ने पुलिस आयुक्त से अपनी व परिवार की जान बचाने की गुहार की है।

इमारत को ध्वस्त न किया जाए

चेतना मंच |

नोएडा। एमएसएमई इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन नोएडा ने देश के राष्ट्रपति से मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेक्टर-93ए में सुपरटेक के एमराल्ड टॉवरों को ध्वस्त करना उचित नहीं होगा। इन दोनों टॉवरों को किसी ऑबजर्वर के अधीनस्त कर सरकारी संपत्ति घोषित कर दी जाए।

राष्ट्रपति को लिखे पत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाहटा ने कहा कि प्राधिकरण के भ्रष्टाचार के कारण ही सुप्रीम कोर्ट ने एमराल्ड टावरों को गिराने का आदेश दिया। एसआईटी का गठन किया गया। इसका सबसे बड़ा खमियाजा रियल स्टेट सेक्टर को भुगतना पड़ रहा है। नोएडा की छवि इतनी ज्यादा खराब हुई कि यहा वर्तमान में कोई भी रियल स्टेट कंपनी सेक्टर में बड़ा निवेश नहीं करना चाहती और भविष्य अंधकार में नजर आने लगा है !

2004 में प्राधिकरण ने सुपरटेक को भूखंड का आवंटन किया। 2014 तक दोनों टावरों का 37-37 मंजिला निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। इसको बनने में हजारों की संख्या में श्रमिकों ने श्रमदान किया। प्राधिकरण व बिल्डर की महत्वाकांक्षा ने इस योजना को भ्रष्टाचार का पुलिंदा बना दिया।

हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में है और सम्मान भी करते हैं लेकिन इमारत को ध्वस्त करना हजारों श्रमिकों के द्बारा की गई मेहनत के साथ बेमानी होती सी दिखाई देने लग रही है और देश की सम्पत्ति ध्वस्त होती भी। इसलिए इमारत को ध्वस्त न कर इसे किसी आबजर्वर के अधिनस्त कर सरकारी सम्पत्ति घोषित कर दिया जाये। ताकि इसका निर्माण कार्य पूरा कराकर इसको उपयोग में लाया जा सके।

चेयरमैन व सीईओ से मिले किसान

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन ने नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया 81 गांवों के किसान नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे जिनको रास्ते में रोक कर गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया था उन्हीं को लेकर मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया गया जिसमें चेयरमैन एवं सीईओ व अन्य अधिकारियों के आश्वासन आश्वासन दिया जिन किसानों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें छोडऩे की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सभी किसानों को रिहा कर दिया जाएगा एवं जिन किसानों की आबादी जैसी है उस पर किसानों के साथ बैठकर जस की तस आबादी को छोड़ा जाएगा।

International News: मैक्सिको सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को अपराधिक दायरे से किया बाहर

Sonia Khanna |

मैक्सिको:  मैक्सिको के सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है जिससे वहाँ की सभी महिलांए काफी खुश हैं। कोर्ट ने गर्भपात को अपराध के दायरे से बाहर रखा है जिससे लोगों में उममीद की नई किरण जागी है। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट के 11 जजों में से 8 ने एकमत से इस बारे में फैसला दिया गया। जजों ने राय दिया कि कि इस तरह के कानून को संवैधानिक की श्रेणी में शामिल नहीं किया जा सकता। चीफ जस्टिस अरटुरो जलदिवार सुनवाई करते हुए बताया कि, ‘यह ये सभी मैक्सिकन महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जिस पर सभी काफी खुश हैं। ये सभी महिलाओं के अधिकारों के सम्मान वाला इतेहास में का कभी न भूला जाने वाला लम्हा है।’ फैसले के बाद इस लैटिन अमेरिकी देश में जश्न मनाया जा रहा है।

देश में कुछ दिनों पहले महिलाओं को सजा को सुनाने की खबर सामने आई थी। सजा देने की यह वजह बताई गई थी कि उ‍होंने गर्भपात करवाया था। सजा में शामिल होने वाली कुछ महिलाएं दुष्कर्म की पीड़ित बताया जा रहा है जिससे ये फैसला सुनाने पर काफी प्रभाव पड़ा था। इस फैसले का अब मैक्सिको की सभी अदालतों को पालन करने की आवश्यकता है। देश में पिछले साल के दौरान अर्जेंटीना में जब महिलाओं को गर्भपात का अधिकार दिया गया था, तभी मैक्सिको में इसके समर्थन में हजारों महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया था।

टेक्सास में 6 हफ्तों में गर्भपात का दिया गया अधिकार

अमेरिका के टेक्सास राज्य में इस मामले पर महिलाओं को राहत दी गई थी। पिछले हफ्ते गर्भवती महिलाओं को पहले छह हफ्तों के भीतर गर्भपात कराने का अधिकार मिला है । नया कानून 1 सितंबर से लागू होना है। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में इस कानून पर रोक लगाए जाने के लिए अपील की गई थी, लेकिन बहुमत के अनुसार फैसला सुनाते हुए कोर्ट द्वारा इस पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सुप्रीम कोर्ट इस फैसले को महिलाओं के मौजूदा अधिकारों पर ‘अभूतपूर्व हमला’ कहा है।

Bollywood News: कंगना रनावत पर चलेगा मानहानि केस

Sonia Khanna |

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा कंगना रनावत की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर की तरफ से दर्ज कराए गए मानहानि केस को रद्द करने की मांग को लेकर कोर्ट में गुहार लगाई थी। अख्तर की शिकायत मिलने के बाद पुलिस पहले केस दर्ज नहीं किया गया था लेकिन उन्होंने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने मामले पर कुछ कार्यवाई को लेकर अनुरोध किया और उसके इसी आदेश पर केस दर्ज कराया गया था। कंगना ने इसे रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर उनसे फैसले पर सुनवाई की अपकील किया था।

इस मामले में काफी टिप्पणियाँ की गई और एक्ट्रेस को मार्च 2020 में जमानत दी गई थी। इस दौरान उन्होंने मामले में जारी जमानती वारंट रद्द करने को लेकर अदालत का रुख किया। यह वारंट सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं होने की वजह से एक्ट्रेस पर जारी किया गया था।

कंगना पर लगाए गए आरोप

कंगना पर आरोप लगाया है कि उन्होंन लेखक और गीतकार जावेद अख्तर पर आधारहीन लगाकर उनके नाम को खराब करने का प्रयास किया। इस केस से संबंधित कंगना को समन भेजा गया था लेकिन इसके बावजूद वे हाईकोर्ट में पेश नहीं हुई थी। इसके बाद उनपर जमानती वारंट जारी कर दिया गया। कुछ समय बाद उनको कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

पिछले साल नवंबर में दर्ज किया गया केस

जावेद अख्तर ने अपने वकील निरंजन मुंदर्गी के द्वारा 2 नवंबर 2020 को एक निजी शिकायत दर्ज की थी जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की घारा 499 (मानहानि) और सेक्शन 500 (मानहानि के लिए सजा) को ध्यान में रखकर आरोप लगाए गए थे। हालांकि इसपर पर आखिरी फैसला नहीं सुनाया गया है।

UP News: पश्चिमी यूपी में जाट-मुसलमानों की बढ़ती नजदीकियों से भाजपा की बढ़ी चिंता!

Sonia Khanna |

राष्ट्रीय ब्यूरो: पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन के चलते जाट व मुसलमानों की बढ़ती नजदीकियों ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि तकरीबन 8 साल बाद फिर से बनते इन नए गठजोड़ को थामने व छोटे किसानों को साधने के लिए जल्द ही योगी सरकार कुछ बड़े फैसले कर सकती है।

केंद्र और किसान संगठनों में 11 दौर की बातचीत के बाद कोई नतीजा ने निकलने के बाद भाजपा अब इस आंदोलन से निपटने के लिए नए सिरे से तैयारी कर रही है। मुजफ्फरनगर के 2013 के सांप्रदायिक दंगों के चलते जाटलैंड में मुसलमान व जाटों के बीच जो गहरी खाईं बन गई थी। वह किसान आंदोलन के चलते अब घटती नजर आ रही है। कृषि कानूनों को मोहरा बनाकर राकेश टिकैत अपनी महत्वाकांक्षाओं को साधने की कोशिश बड़ी सतर्कता से कर रहे हैँ। लेकिन सरकार अब जाटों खासकर छोटे जाट किसानों को साधने की नई रणनीति तैयार कर रही है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहाकि इसके लिए जहां 2013 के दंगा पीड़ितों खासकर हिंदुओं के लिए जहां कुछ विशेष राहत घोषणा हो सकती है वहीं पश्चिम यूपी में किसानों की सबसे बड़ी मांग गंन्ना की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान भी किया जा सकता है। सूत्र बता रहे हैं कि प्रदेश सरकार पश्चिमी यूपी के किसानों के लिए अपना खजाना खोलने पर विचार कर रही है। सरकार जल्द ही गन्ना की खरीद 315 रुपए क्विंटल से बढ़ाकर 360 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला कर सकती है। इसके अलावा उनके गन्ना के बकाए का भुगतान भी विधानसभा चुनाव से पहले ही सुनिश्चित करा सकती है।

Career Update: टीचिंग पदों के लिए किया जा सकता है आवेदन

Sonia Khanna |

IGDTUW (इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 52 पद शामिल हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वो इसके लिए 4 अक्टूबर या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

IGDTUW भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि:-

इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। 4 अक्टूबर या इससे पहले तक आवेदन पूर्ण रूप से हो जाने चाहिए।

IGDTUW भर्ती में रिक्त पदों का विवरण:-

1. एसोसिएट प्रोफेसर-17

2. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी-07

3. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-04

4. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग-01

5. मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग-02

6. आर्कीटेक्चर एंड प्लानिंग-02

7. गणित-01

8. असिस्टेंट प्रोफेसर-19

9. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी-04

10. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-09

11. आर्कीटेक्चर एंड प्लानिंग-04

12. फिजिक्स-01

13. केमिस्ट्री-01

14. नॉन टीचिंग/मिनिस्ट्रियल-05

15. परीक्षा नियंत्रक -01

16. डिप्टी रजिस्ट्रार- 01

17. असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 02

18. सहायक परीक्षा नियंत्रक- 01

19. प्रोफेसर-11

20. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी- 02

21. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग- 03

22. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 01

23. मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग- 02

24. आर्कीटेक्चर एंड प्लानिंग- 02

25. अंग्रेजी- 01

IGDTUW में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता:-

इसके लिए विभिन्न पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इसका पूरा विवरण ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिलेगा। अधिसूचना डाऊनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.igdtuw.ac.in पर क्लिक करें।

IGDTUW के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

इसके ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट 4 अक्टूबर 2021 तक प्राप्त किया जा सकता है। वहीं इसकी हार्ड कॉपी को जमा करने की अंतिम तिथि  11 अक्टूबर 2021 है।

Career Update: DRDO Jobs के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Sonia Khanna |

बेंगलुरु में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO) ने 20 जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 1 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

CABS DRDO भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि;-

इसके लिए 1 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे।

CABS DRDO में रिक्त पदों की भर्ती के लिए विवरण;-

इसमें रिक्त पद  कुछ इस तरह से है

1. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 09

2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग -01

3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग -03

4.  एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग -02

5. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 05

CABS DRDO में भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता;-

इसमें उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिग्री का होना अनिवार्य है। योग्य उम्मीदवार का बीई या बीटेक में फर्स्ट डिवीज़न से पास होना अनिवार्य है। इसके साथ उम्मीदवार का गेट स्कोर भी अनिवार्य है। एमई या एमटेक भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण। इस भर्ती के आवेदन के लिए केवल GATE 2021 व GATE 2020 ही मान्य होंगे।

CABS DRDO की भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया;-

इसमें उम्मीदवार को उनके GATE स्कोर के हिसाब से चुना जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार द्वारा ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार ऑनलाइन तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को अंतिम चयन सूची का इंतज़ार करना होगा। अंतिम सूची को DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है।

CABS DRDO की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया;-

अगर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र विधिवत भर लेता है तो फिर वो अपने आवेदन पत्र को [email protected] ईमेल आईडी पर भेज सकता है। इसके बाद आवेदन पत्र को DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है।

Supreme Court: अंतरजातीय विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पुरुष को दी सुरक्षा

Sonia Khanna |

नई दिल्ली: भारत में अंतरजातीय विवाह के मामलों को अकसर खबरें आती रहती हैं। इसको लेकर न्यायालय में यचिकाएं होती हैं। भारत में मौजूदा हालात की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट में कई मामले पर फैसला किया जाता है जिसको लेकर हर कोई अपेक्षा करता है कि इंसाफ मिल सके। इसी से संबंधित सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है जिनपर आरोप है कि महिला का अपहरण किया था। मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोपी से अपने माता पिता की रज़ामंदी के बगैर उनसे शादी की। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस अभय एस. ओका की ने इस फैसले पर सुनवाई करते हुए बताया कि गिरफ्तार से पहले ज़मानत दिए जाने को लेकर आरोपित व्यक्ति द्वारा अप्रैल 2021 में याचिका दायर की गई थी जो कि भी तक लंबित है। उन्होंने तमाम कोशिश किया लेकिन अभी तक याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई है।

पीठ ने आगे बताया कि गिरफ्तारी से पहले जमानत कराने के लिए अगर याचिका हाईकोर्ट में लंबित रहती है तो इसमें संविधान की अनुच्छेद 32 लागू हो जाती है जिसके मुताबिक याचिका मं हस्तक्षेप करने का कोई मौका नहीं है हालांकि लड़की के परिवार ने इसको लेकर अभी कोई निजी टिप्पणी नहीं की है। पीठ ने आगे कहा कि हमारे पास संज्ञान में लाए गए तथ्यों के आधार पर ज़ाहिर होता है कि याचिकाकर्ता एक और दो ने ने शादी कर ली है और इससे संबंधित दस्तावेज रिकाॅर्ड में मौजूद है। इस मामले के जमा किए गए अजीबोगरीब तथ्यों, परिस्थितियों और रिकार्ड में मौजूद दस्तावेज से मिली जानकारी को ध्यान देते हुए, उसकी राय है कि इस हालात में इस अदालत द्वारा व्यक्ति पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

पीठ ने फैसले में जानकारी दिया कि हमारा निर्देश है कि याचिकाकर्ता संख्या दो को आईपीसी में मौजूदा धारा धारा-365 के अनुसार दर्जा प्राथमिका के संदर्भ में तीन महीने के समय में गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। हमारा कोर्ट से अनुरोध है कि वह गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए आवेदन प्रक्रिया पर कम समय में सुनवाई के लिए विचार करना शुरु करें। अदालत एक महिला और उसके पति द्वारा दायर की गई याचिका सुनवाई की जिसमें कहा गया कि दोनों बालिग है और 8 दिसंबर 2020 को शादी की है। ये अंतरजातीय विवाह है जिसके चलते माता पिता ने इनको स्वाकार्य नहीं किया है।

Cricket News:अश्विन और धोनी की जोड़ी दुबारा करेगी कमाल

Sonia Khanna |

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के अभी के वक्त में बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टेस्ट में टीम में जगह बनाने के बाद टी-20 टीम में भी वापसी की है। जानकारी के मुताबिक ये t 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उनके टीम में चुन लिया गया है। अश्विन इससे पहले आखिरी बार 2017 में भारत के लिए वनडे और टी-20 मुकाबला में खेल चुके हैं। भारत की तरफ से 615 इंटरनेशल विकेट हासिल करने वालेखिलाड़ी को फैंस नीली जर्सी में देखा जाएगा।

टी 20 टीम की घोषणा बीसीसीआई ने बुधवार की रात किया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में सबसे महत्वपूर्ण चयन हुए हैं। इसमें रविचंद्रन अश्विन की वापसी और दूसरा महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटोर की जिम्मेदारी मिली है।

धोनी-अश्विन की जोड़ी दुबारा आईसीसी इवेंट में नज़र आने वाली है। इसमें बस इतना अंतर होगा कि धोनी डगआउट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे और अश्विन मैदान पर जलवा बिखेरेंगे । लेकिन दोनों की जोड़ी को लंबे समय बाद एकसाथ मैदान पर देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है।

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन को भारत का सबसे बढ़िया गेंदबाज माना जा रहा है वहीं वनडे और टी-20 में अधिक मौके नहीं मिले हैं। अश्विन ने भारत के लिए 79 टेस्ट मैच खेलते हुए 413 विकेट प्राप्त किया है। वहीं वनडे में उन्होंने 111 मुकाबले खेलते हुए 150 लिए हैं और 46 टी-20 में उनके नाम 52 विकेट लगे हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 615 इंटरनेशल विकेट हासिल किया है।

Covid Update: कोरोना के मामलों ने दुबारा आई रफ्तार

Sonia Khanna |

देश में कोरोना मामलों में दुबारा उछाल देखने को मिल रही है। इससे लोगों की ज़िंदगी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। वहीं कोरोना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। केंद्र और स्वास्थ मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में 24 घंटे में लगभग 43,263 मामले सामने आए हैं और 338 लोगों ने जान गवाई है। इसी दौरान 40,567 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 3 लाख 94 हजार 614 सक्रिय मामले हैं . वहीं 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा अब तक 4 लाख 41 हजार 749 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट फिलहाल 97.48 फीसदी तक पहुंच गया है. मंत्रालय ने जानकारी दिया है नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या में 2 हजार 358 मामलों का इज़ाफा हुआ है।

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में अब तक लगाए गए -19-रोधी टीके की कुल खुराक 71 करोड़ से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है. बुधवार को 86 लाख 51 हजार 701 खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े तक पहुंचने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा है. देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन लग चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 और दिन लगे और 8 सितंबर को 70 करोड़ तक पहुंचने में केवल 13 दिन हो गए. देश में सबसे संवेदशील समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा हो रही है और इसको लेकर निगरानी जारी है बताया गया कि अब तक 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 42 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

NIRF Ranking: जानिए कौनसे हैं 2021 के शीर्ष शिक्षा संस्थान

Ina Singh |

शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान एवं शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, डॉ. सुभाष सरकार डॉ. राजकुमार रंजन सिंह द्वारा कुछ ही देर पहले एनईआरएफ (नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) यानी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग वेबकास्ट के मध्यम से जारी कर दी गई है।
यह रैंकिंग 2015 से प्रारंभ हुई और 2016 से हर वर्ष इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर और डेंटल क्षेत्रों में निकली जाति है। इसमें सर्वोच्च विश्वविद्यालय और कॉलेज अलग से बताया जाता है।
2021 में यह लगातार छटा संस्करण है और इसमें ‘अनुसंधान संस्थान’ की नई श्रेणी भी जोड़ी गई है। अब यह रैंकिंग कुल मिलाकर 11 श्रेणियों में जारी की गई है।
मोटे तौर पर शिक्षण संस्थानों का विश्लेषण 5 क्षेत्रों में किया जाता है जिनमें “शिक्षण, सीखने और संसाधन,” “अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास,” “स्नातक परिणाम,” “आउटरीच और समावेशिता,” और “धारणा” शामिल हैं।
संपूर्ण संस्थानों में इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास को सर्वोच्च रैंक किया गया है। आईआईटी, मद्रास ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विश्वविद्यालयों में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को और कॉलेजों में मिरांडा हाउस, दिल्ली को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू ने अनुसंधान संस्थान की नव परिचित श्रेणी में भी शीर्ष स्थान पाया।
मैनेजमेंट क्षेत्र में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद प्रथम आया और फार्मेसी क्षेत्र में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली।
मेडिकल श्रेणी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली और लॉ श्रेणी में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू ने पहली रैंक पाई।
इस वर्ष आर्किटेक्चर और डेंटल श्रेणियों में बदलाव देखा गया है। आर्किटेक्चर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की जो 2020 में दूसरे स्थान पर था इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर को पीछे छोड़ प्रथम आया है।
ऐसे ही डेंटल श्रेणी में भी मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मनिपाल ने 2020 के दूसरे स्थान से उठाकर मौलाना आज़द इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली की जगह प्रथम स्थान पाया।
वेबकास्ट के दौरान शिक्षा मंत्री ने विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की बढ़ती मात्र को स्वदेश की और मोड़ने के उद्देश्य में शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता को काफी मत्वपूर्ण बताया।
अन्य संस्थाओं और अन्य वर्षों की रैंक https://www.nirfindia.org/Home पर देखी जा सकती है।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनकी उपलब्धियों को लेकर चलाया जाएगा तीन सप्ताह का विशेष अभियान

Sonia Khanna |

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस साल प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के 71 वें जन्म दिन को उनकी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए तीन सप्ताह का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा,जो कि देश के चुनिंदा 71 शहरों से होकर गुजरेगा।

पार्टी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर उनकी राजनैतिक उपलब्धियों को लेकर तीनसप्ताह का विशेष अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए देश में कुल 71 जगहों का चयन किया गया है। जहां एक वीडियो फिल्म के माध्यम से उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने और अब तक की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा नदी जल सफाई का संदेश देने के लिए इन सभी 71 जगहों पर नदियों की सफाई भी की जाएगी।इस अभियान में 14 करोड़ राशन बैग से लेकर 5 करोड़ धन्यवाद मोदी वाले पोस्ट कार्ड भी शामिल होंगे। साथ ही कोरोना काल में किए कार्यो का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा।

इसके अलावा पार्टी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन 25सितम्बर लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक देश भर में सरकार की उपलब्ध्यों से जुड़े कार्यक्रम करें। माना जा रहा है कि इसी बहाने भाजपा अब चुनावी अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार कर उन्हें विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से जुट जाने का संदेश भी देगी।

आउटकम बेस्ड एजुकेशन में टीएमयू देश में अव्वल

Sonia Khanna |

ख़ास बातें

टीएमयू को बेस्ट यूनिवर्सिटी आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन इन इंडिया के लिए 2020-21 के अवार्ड से नवाज़ा

आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन अवार्ड से टीएमयू को नई पहचान मिलेगी: कुलाधिपति

डॉ. प्रेमव्रत बोले, एटिट्यूड जीवन की सतत सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण

प्रो. केके अग्रवाल बोले, हमारी शिक्षा प्रणाली आउटकम बेस्ड होनी चाहिए

टीएमयू के वीसी प्रो.रघुवीर सिंह बोले, यह अवार्ड 2 बरस की अथक मेहनत का प्रतिफल

प्रो.श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। यूनिवर्सिटी ने आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन (ओबीई) में देश में अव्वल स्थान हासिल किया है। इंडियन ऑब्जर्वर पोस्ट की ओर से टीएमयू को आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन इन इंडिया 2020-21 अवार्ड से नवाज़ा गया। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित लीड ग्लोबल कॉन्क्लेव अवार्ड – 2020-21 में आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन अवार्ड के अलावा पाँच और श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर यूपीटीयू के भूतपूर्व वीसी एवं आईआईटी (रूड़की) के भूतपूर्व निदेशक डॉ. प्रेमव्रत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे तो एनबीए के चेयरमैन प्रो. केके अग्रवाल, त्रिनिदाद के राजदूत डॉ.रोजर गोपोल, एआईयू के सेक्रेट्री जनरल डॉ. पंकज मित्तल, मॉरीशस में भारतीय राजदूत श्री अनूप मुद्गल की गरिमाई मौजूदगी रही। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन, एमजीबी श्री अक्षत जैन ने इस अवार्ड को यूनिवर्सिटी की फैकल्टी और स्टुडेट्स को समर्पित करते हुए कहा, आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन अवार्ड से टीएमयू को नई पहचान मिलेगी।

अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमव्रत ने कहा, एटिट्यूड जीवन की सतत सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपका एटिट्यूड नकारात्मक है तो चाहें आपमें कितना ही स्किल हो, लेकिन लम्बे समय तक आप सफल नहीं रह सकते हैं। भविष्य में अगर हमें चुनौतियों का सामना करना है तो हमारे स्टुडेन्ट्स को सही एटिट्यूड डवलप करना होगा। प्रो. केके अग्रवाल ने कहा, हमारी शिक्षा प्रणाली आउटकम बेस्ड होनी चाहिए। स्किल्स और क्रिटिकल थिंकिंग पर ज्यादा फोकस करना होगा।.

आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन अवार्ड प्राप्ति के बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, यह अवार्ड 2 बरस की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। इस दौरान हमारी यूनिवर्सिटी ने गहन-मंथन के बाद रोडमैप तैयार किया कि हमें किस दिशा में आगे बढ़ना है, ताकि न्यू एज़ुकेशन पॉलिसी को कड़ाई से लागू किया जा सके। प्रो.सिंह ने कहा, भविष्य में हमारा फोकस हमेशा आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन पर रहेगा। आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन ब्लूम टेक्सोनोमी पर आधारित है। टीएमयू ने 120 प्रोग्राम्स से ज्यादा के लिए पाठ्यक्रमों को आउटकम बेस्ड बनाया। 3000 से अधिक कोर्स के लिए आउटकम निर्धारित किए हैं। ओबीई के क्रियान्वयन के लिए फैकल्टी को सघन ट्रेनिंग दी गई है। वीसी, यानी, मेरी अध्यक्षता में बार-बार आउटकम्स का रिव्यू हुआ। फैकल्टी को आउटकम्स प्राप्ति के लिए कैसे पढ़ाया जाए और कैसे मूल्यांकन हो, इसका भी सघन प्रशिक्षण दिया गया। मुझे इस बात की खुशी है, सभी के अथक प्रयासों से यूनिवर्सिटी में सभी प्रोग्राम्स में आउटकम बेस्ड प्रणाली लागू हो चुकी है। उम्मीद करता हूँ, आने वाले समय में विद्यार्थियों की लर्निंग में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। नतीजतन ये स्टुडेन्ट्स भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे।

PFRDA में निकली Grade A की भर्तियों के लिए 16 सितंबर तक करें आवेदन

चेतना मंच |

PFRDA (पेंशन फण्ड नियामक और विकास प्राधिकरण) ने रिक्त पदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें जनरल एक्चुरियल, फाइनेंस एंड अकाउंट, सूचना प्रौद्योगिकी, राजभाषा के लिए अस्सिटेंट मैनेजर की ज़रूरत है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छा रखते हैं, वो सभी 16 सितंबर 2021 तक नवीनतम PFRDA के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PFRDA Grade A भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि;-

1. विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि- 16 सितंबर 2021

2. PFRDA के लिए चरण 1 व चरण 2 के लिए कॉल लेटर कब जारी किया जाएगा- कॉल लेटर जारी होने पर एसएमएस या ईमेल के द्वारा सूचित किया जाएगा।

3. चरण 1 की परीक्षा तिथि- इसके बारे में PFRDA की ऑफिसियल वेबसाइट www.pfrda.org.in पर सूचना जारी कर दी जाएगी।

4. चरण 2 की परीक्षा तिथि- चरण 2 की परीक्षा तिथि को लेकर सूचना भी PFRDA की ऑफिसियल वेबसाइट www.pfrda.org.in  पर जारी कर दी जाएगी।

5. PFRDA के लिए साक्षात्कार की तिथि- जो भी उम्मीदवार चरण 2 में सफल होंगे उन्हें ईमेल के द्वारा साक्षात्कार के लिए सूचित कर दिया जाएगा।

PFRDA के द्वारा जारी किए गए रिक्त पदों का विवरण;-

इसमें अस्सिटेंट मैनेजर के लिए 11 पद हैं।

1. रिसर्च (स्टेटिस्टिक्स)- 1

2. रिसर्च (अर्थशास्त्र)- 1

3. राजभाषा- 1

4. एक्चुरियल – 2

5.फाइनेंस एंड अकाउंट – 2

6.आईटी – 2

7. जनरल- 5

PFRDA के लिए निर्धारित योग्यता;-

1. रिसर्च (स्टेटिस्टिक्स)- मास्टर डिग्री (स्टेटिस्टिक्स)

2. रिसर्च (अर्थशास्त्र)- मास्टर डिग्री (अर्थशास्त्र या इकोनोमेट्रिक्स)

3. राजभाषा- मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी के साथ हिंदी में में मास्टर डिग्री या फिर हिंदी के साथ संस्कृत/ अंग्रेजी/ वाणिज्य या अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री

4. आईटी- कंप्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट या फिर इंजिनीरिंग में ( / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर विज्ञान) ग्रेजुएट।

5. फाइनेंस एंड अकाउंट- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या फिर आईसीएआई से एसीए या एफसीए/ आईसीएआई / एसोसिएट कंपनी से एसीएमए या एफसीएमए से ग्रेजुएट

6. एक्चुरियल- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री तथा एलएएल परीक्षा के सभी सातों कोर प्रिंसिपल्स में पास होना अनिवार्य।

7. जनरल- लॉ में ग्रेजुएशन, मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, सीए, सीएफए, सीएस, सीडब्ल्यूए या मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट।

PFRDA के लिए निर्धारित आयु;-

इच्छुक उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 1991 को या उसके बाद होना चाहिए।

PFRDA के लिए चयन की प्रक्रिया;-

इसके लिए तीन चरण होते हैं।

1. चरण 1 में 100 अंक के दो पेपर होते हैं।

2. चरण 2 में भी 100 अंक के दो पेपर होते हैं।

3. इसके बाद चरण 3 साक्षात्कार होता है।

Saharanpur News मिशन नारी शक्ति : नगरायुक्त ने महिलाओं को किया सम्मानित

Chetna Manch |

सहारनपुर। महिला सशक्तिकरण अभियान की श्रृंखला में नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही समाजसेवी निधि राणा व रश्मि टेरेंस को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महिला समाज और राष्ट्र की शक्ति है तथा जीवन और प्रकृति के संतुलन का आधार है।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किये गए महिला सशक्तिकरण के तीसरे चरण के अभियान को गति देते हुए बुधवार को नगर निगम की ओर से महिलाओं को सम्मानित किया गया। शिक्षा, स्वास्थय तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ महिलाओं को दिलाकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही ऐनरॉन ऐजूकेशन वेल्फेयर सोसायटी से सम्बद्ध रश्मि टेरेंस व महिला सशक्तिकरण और पशुओं की चिकित्सा के माध्यम से समाजसेवा कर रही निधि राणा को बुधवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला समाज और राष्ट्र की शक्ति है तथा जीवन और प्रकृति के संतुलन का आधार है। उन्होंने कहा कि पैरा ओलिम्पिक से लेकर सीमा पर सुरक्षा तक तथा वैज्ञानिक से लेकर उद्यमी तक महिलाएं लगातार समाज और राष्ट्र को सशक्त कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सुकन्या मंगल योजना सहित महिला कल्याण की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने को स्वावलंबी बनाये और सशक्त बनें। उन्होंने कहा कि समाज में अब महिला अबला नहीं है, वह जीवन और समाज की धूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति को पहचाने और कदम बढ़ाकर आगे आएं, तभी राष्ट्र और ज्यादा शक्तिशाली हो सकेगा।

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बदला फैसला,ममता के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार

चेतना मंच |

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी की राह आसान होती नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि वह इस सीट पर अब अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

बतादें कि कल ही राज्य कांग्रेस नेतृत्व ने कहा था कि वह भवानीपुर में अपना उम्मीदवार उतारेगी। लेकिन कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने अपना बयान वापस ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकता मजबूत करने की मुहिम के तहत यह फैसला किया है। वैसे भी भवानीपुर ममता बनर्जी की परंपरागत सीट है,जहां से वे लगातार जीतती आई हैं। जबकि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में वजूद की लड़ाई लड़ रही है और बीते विधानसभा चुनाव मे उसका खाता तक नहीं खुल पाया।  फिलहाल कांग्रेस ने अपने इस निर्णय से टीएमसी के साथ ही वामदलों को भी साधने की कोशिश की है। क्यों कि वामदलों की ओर से कहा गया है कि सूबे को टीएमसी और भाजपा का विकल्प चाहिए और वह इसी विकल्प के रूपन में मैदान में उतरेगी और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी न उतारकर परोक्ष रूप से टीएमसी व वामदलों दोनो का समर्थन करने का संकेत दिया है।

Govt Job:18 सितंबर तक मिधानी में निकली भर्तियों के लिए करें आवेदन

Sonia Khanna |

जो भी अभ्यर्थी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं, उन लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे अब खुल गए हैं। मिश्र धातु निगम लिमिटेड यानी मिधानी ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें 64 पदों पर भर्ती को लेकर बात कही गई है। मिधानी के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है और जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए अभ्यर्थी 18 सितंबर 2021 या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

मिधानी में निकली भर्तियों में पदों का विवरण कुछ इस प्रकार से है-

1. जूनियर असिस्टेंट-10

2. जूनियर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर-06

3. जूनियर ऑपरेटिव ट्रेनी -25

4. क्रेन ऑपरेटर-01

5. लैडल मैन-01

6. ऑपरेटर हाइड्रोलिक प्रेस-01

7. चार्जर ऑपरेटर-01

8. रीफ्रक्टोरी मेसन-02

9. सीनियर ऑपरेटिव ट्रेनी -15

10. वॉकिंग/रोलर फर्नेस ऑपरेटर-01

11. हॉट/कोल्ड लेवलियर ऑपरेटर-01

मिधानी में विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए योग्यता का विवरण-

1. एसओपी लैब टेक्नीशियन- इसके लिए उम्मीदवार का धातुकर्म में 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा या फिर 60 प्रतिशत अंकों के साथ रसायन विज्ञान या भौतिक विज्ञान से बीएससी होना अनिवार्य है। साथ ही 2 साल का एक्सपीरियंस होल्डर भी होना चाहिए।

2. सीनियर ऑपरेटिव ट्रेनी मैकेनिकल/ पिकलिंग- इस पद के लिए उम्मीदवार का 60 प्रतिशत अंकों के साथ केमिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ 2 साल का इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस होना भी अनिवार्य है।

बाकी पदों के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे देख सकते हैं।

मिधानी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करें-

जो भी उम्मीदवार मिधानी द्वारा जारी किए गए रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सभी www.midhaniindia.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Attachments area

Laughter Challenge: आओ जरा हंस लें

Sonia Khanna |

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था

 इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200  लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे, कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे……

बात कुछ यूं थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजिए…..

मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर ……

पति ने कहा:- ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने, मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे….

पत्नी:- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी….

पति:- अच्छा तो ले लूंगा,अब चाभी दो….

पत्नी :- नहीं दूंगी

पति:- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं

पत्नी ने कहा:- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊंगी

पति :- अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूं,जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आनाआना….

पत्नी:- जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला:-

तुम आती हो या मैं जाऊं….?

वहां खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया:-

चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर खराब मत करो……

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा…..

दोनों की सुलह हो गई और चले गए….

अच्छी कहानी है ना……

लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है…

तो साहब………

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह  पर अब फिर से भीड़ लगी है……!

एक चाचा चिल्ला रहा है……..!

कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाड़े चुरा कर ले गया है……..

उसके बाद पूरे मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है

😁😁

प्रधानमंत्री का मिशन यूपी

चेतना मंच |

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 14 सितंबर को अलीगढ़ जाएंगे। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ में की गई तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर व राजा महेन्द्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय समेत करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 26 सितंबर को लखनऊ जाएंगे जहां वह अर्बन कॉनक्लेव में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के दीपावली पर अयोध्या जाने की भी खबर है।

जेल में डाल दो, लेकिन किसानों की आवाज उठायेंगे: सुनील

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। 81 गांव के किसान आंदोलन में जेल से छूटकर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे को सपा द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे आज भी धरना स्थल पर पहुंचेंगे।  किसानों का समर्थन लगातार जारी रहेगा। चाहे शासन प्रशासन उन्हें कितनी ही बार जेल में क्यों ना डाल दे वह घबराने वाले नहीं हैं।

सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि अब रणनीति के तहत 81 गांव के किसान आंदोलन को और मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जेल जाने से नहीं घबराते, उन्हें पुलिस -प्रशासन कितनी ही बार जेल भेज दे। वह आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा के किसानों की मांगें जायज हैं। जिनका सपा समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन वर्ष 1976 में अधिग्रहण कर ली गई। उन्हें मात्र 3 रुपए से लेकर 4 रुपए गज के हिसाब से मुआवजा दिया गया। उनका कोर्ट द्वारा निर्धारित मुआवजा भी अब तक वितरण नहीं किया गया है। साथ ही उनकी आबादी को भी दिल्ली में ऑफिस खोल कर फाइलों में नोएडा प्राधिकरण में दर्ज कर दिया गया।

 जबकि किसान जमीन देने से पहले ही वहां रह रहे हैं। इसके लिए वर्ष 2011 में सांसद सुरेंद्र नागर और मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में लिखित में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा समझौता हुआ था। उसे भी अब तक लागू नहीं किया गया और किसानों की आवासीय जमीन पर प्राधिकरण द्वारा लगातार बुल्डोजर चलाने का कार्य जारी है। जिसका किसान विरोध कर रहे हैं तो उन्हें जेल में डाला जा रहा है। जिसका समाजवादी पार्टी लगातार विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा के विधायक नोएडा के मुददे को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे।

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-101 के पास बाइक सवार युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।  उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना सेक्टर-49 के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त को आगाहपुर निवासी अरुण कुमार (30 वर्ष) अपनी बाइक से सेक्टर 11 के पास से गुजर रहे थे। तभी उन्हें अज्ञात होंडा सिटी कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दिल्ली की सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने अज्ञात हौंडा सिटी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फर्जी तरीके से पॉलिसी व लोन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

चेतना मंच |

गाजियाबाद (चेतना मंच)। साइबर सेल व थाना कविनगर टीम द्वारा पॉलिसी व लोन के नाम पर जनता से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 01 पासबुक, 05 डाटा पेपर शीट, 20 पॉलिसी लैटर पैड खाली, 06 एटीएम कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 06 चैकबुक, 10 पॉलिसी लैटर पैड मय डाटा डिटेल, 85 वीजिटिंग कार्ड आदि बरामद किए हैं।

थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से लोगों को ठगने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गौड मॉल के पीछे कार पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए हिमंाशु शेखर पुत्र विशंभर प्रसाद निवासी गाजियाबाद, जौनी पुत्र देवी सिंह निवासी गाजियाबाद व संदीप गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता ठगी का गिरोह चला रहे थे। यह लोग फर्जी आईडी पर सिम तथा फर्जी पते पर बैंक खाते खुलवा लेते थे तथा फर्जी नम्बरों से कॉल करके पॉलिसी एवं लोन कराने के नाम पर ठगी करते थे।

हरौला में हुआ जेल से रिहा किसानों का स्वागत

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। प्राधिकरण के खिलाफ 81 गांवों के किसानों का प्रदर्शन आज आठवें दिन भी जारी रहा।  आज हरौला बारातघर में बीते दिनों प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों के रिहा होने के बाद उनका स्वागत किया गया। हरौला में आज भी किसानों ने हवन किया।

नोएडा के 81 गांवों के किसान अपनी मांग को लेकर आज 8वें दिन भी मोर्चा खोले बैठे हुए हैं। हरौला के बारातघर में लगातार किसानों का जमघट लगा हुआ है। आज यहां जेल से रिहा हुए किसानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेल से छूटकर आए सुरेंद्र प्रधान, वरिष्ठ सपा नेता सुनील चौधरी, सुरेश त्यागी, महेंद्र, नीरज त्यागी, अशोक चौहान, जयपाल मास्टर, महेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।
किसानों ने आज भी हवन किया। किसानों को प्राधिकरण की तरफ बढऩे से रोकने के लिए बारातघर के आसपास भारी पुलिसबल तैनात था। किसान लगातार प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

छपरौला रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की फाइल ने गति पकड़ी

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के छपरौला रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज निर्माण की फाइल ने अब गति पकड़ी है। यह देश का एक ऐसा ओवर ब्रिज है जिसे रेलवे ने पहले बनाकर तैयार किया है। लेकिन छपरौला आरओबी का राज्य सेतु निर्माण निगम द्वारा बनाए जाने वाला हिस्सा वर्षों से अधूरा पड़ा है। छपरौला रेलवे क्रॉसिंग पर तिहरी रेल पटरियों से अधिसंख्य रेलगाडिय़ों की आवाजाही के कारण लम्बे समय तक फाटक बंद हो जाने से लोगों को रोजाना भारी जाम झेलना पड़ता है।

समाजसेवी कर्मवीर नागर प्रमुख ने बताया कि व्यक्तिगत खतों खतावत और संबंधित महकमे के अधिकारियों से की गई मौखिक वार्ता के बाद छपरौला रेलवे ओवर ब्रिज की फाइल प्रक्रिया में अब तेजी आई है। सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के रेल विभाग द्वारा सहभागिता से बनाए जाने वाले इस ओवरब्रिज के निर्माण की रेलवे डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सहभागिता निर्माण की अप्रूवल के बगैर ही ओवरब्रिज का निर्माण कर दिया था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों से पेंडिंग फाइल प्रक्रिया में अब तेजी आई है जोकि उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी के जरिए शासन तक जाएगी।

 कर्मवीर नागर प्रमुख की सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों से हुई वार्ता से यह भी पता चला है कि सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से ब्रिज निर्माण की चौड़ाई बढ़ाने के लिए आसपास की इंडस्ट्रीज से समझौते के आधार पर जमीन मिलने के भी सकारात्मक नतीजे प्राप्त हो रहे हैं।

अपर आयुक्त तथा सीईओ से मिले कांग्रेस नेता

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाया गया एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा व पूर्व मंत्री दीपक कुमार के नेतृत्व में जेल में किसानों से मिलने के लिए जिला कारागार गया लेकिन प्रशासन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों से मिलने नही दिया गया। उसके बाद प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार से मिला और सभी किसानों को बिना शर्त छोडऩे की मांग की।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से भी मिला और किसानों की मांगों को जायज मानते हुए उनका जल्द  निवारण करने को कहा । जिसपर सीईओ ने जल्द से वार्ता का आश्वासन दिया।

इस प्रतिनिधिमंडल में वीरसिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन, एआईसीसी दिनेश अवाना, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, उपाध्यक्ष ललित अवाना, नसीम खान ,राजेन्द्र अवाना, चरण यादव, प्रमोद शर्मा ,रामकुमार शर्मा आदि उपस्थित है।

Education: : साक्षरता दिवस

Sonia Khanna |

 विनय संकोची

आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस है। इस मौके पर यह बताते हुए बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है कि हमारा महान भारत देश विश्व के उन सौ से अधिक देशों में शामिल है, जो पूरी तरह से साक्षर नहीं हैं। लेकिन सरकार है कि बिना पूर्ण साक्षरता के ही भारत को पुन: विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने का संकल्प व्यक्त कर रही है या यूं कहें कि एक ऐसा सपना दिखा रही है, जिसका साकार होना आसान नहीं है।

साक्षरता दिवस का प्रमुख उद्देश्य नव साक्षरों को उत्साहित-प्रोत्साहित करना है। परंतु भारत में “सोशल मीडिया के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय” तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के आईटी प्रकोष्ठों द्वारा साक्षरों को जो पाठ पढ़ाये जा रहे हैं, उससे उनका व्यवहार निरक्षरों-अनपढ़ों से भी गया बीता होता दिखाई पड़ रहा है, जो देश और समाज के हित में नहीं है। नव साक्षर भी इसी पाठ्यक्रम में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, देर रात तक जाग-जागकर मोबाइलों पर पूरी गंभीरता से अध्ययन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आईटी प्रकोष्ठ अपने दल की सुविधा और हित वाला झूठा-सच्चा इतिहास पढ़ा रहे हैं।

जीने के लिए अन्न-जल की तरह ही साक्षरता भी महत्वपूर्ण है। साक्षरता में वह शक्ति है जो परिवार और राष्ट्र की प्रतिष्ठा को बढ़ा सकती है। लोकतंत्र ही सुनिश्चितता के लिए साक्षरता अन्यन्त आवश्यक है। आज शिक्षा का अर्थ केवल साक्षरता से किया जाता है, लेकिन आर्थिक प्रगति के लिए साक्षरता केवल मात्र अक्षरज्ञान है।
भारत में आजादी के बाद से साक्षरता के लिए बड़े-बड़े अभियान चलाये गये, जिनका परिणाम सुखद और सकारात्मक निकला। लोग बड़ी संख्या में साक्षर हुए। भारत में साक्षरता का पैमाना यह है कि जो व्यक्ति साक्षर ज्ञान रखता है, अपना नाम लिख लेता है-वह साक्षर है। लेकिन ऐसा साक्षर देश में साक्षरता का आंकड़ा सुधारने की योग्यता भी हासिल नहीं कर पाता है। जब आज भी चालाक-धूर्त दुनिया में पढ़े-लिखे लोग मूर्ख बना दिये जाते हैं, तो केवल अ, आ,इ, ई…पढ़ पाने की काबलियत रखने वाला व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार, दलालों की दुष्टïता से कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सकता है।

सीधी सी बात है केवल साक्षर होने से काम चलने वाला नहीं है, देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना होगा। मैं निराशावादी कतई नहीं हूं लेकिन देश के सभी नागरिकों को शिक्षित करने का लक्ष्य रेगिस्तान की रेत पर बिना पानी के धान की खेती करने जैसा बेहद कठिन कार्य है। यह हो तो सकता है, क्योंकि कुछ भी असंभव नहीं है। परंतु उसके लिए सरकार की सशक्त एवं प्रभावी शिक्षा योजनाएं और लोगों में शिक्षित होने की प्रबल इच्छाशक्ति का होना पहली आवश्यक शर्त है। सरकार की शिक्षा नीति इतनी आकर्षक हो कि लोग साक्षर होने के बाद शिक्षित बनने के लिए विद्यालयों की ओर दौड़े चले आएं। लेकिन सरकार के पास और भी तमाम काम हैं।

सरकार को शिक्षा का महत्व ज्ञात है लेकिन उसे यह भी अच्छी तरह पता है कि यदि सभी शिक्षित हो गये, तो उनको उनके अधिकारों से वंचित नहीं रखा जा सकेगा।

उनका केवल वोट के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के साथ अधिकारों का भी ज्ञान हो जाता है। मानव प्रकृति यह है कि व्यक्ति अपने कर्तव्य का पालन करे या न करे लेकिन अधिकार पाने के लिए जी-जान लगा देता है।

साक्षर और शिक्षित भारत बनाने के लिए यह भी आवश्यक है कि लोकतंत्र के मंदिर में किसी अशिक्षित नेता को चुनकर न भेजा जाए। अनपढ़ नेता को नकार कर जनता यह संदेश दे कि वह शिक्षित भारत का सपना साकार करने के प्रति पूरी तरह गंभीर हो चुकी है।

फोनरवा की टीम ने डीएम को दी बधाई

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। फोनरवा कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को जापान के टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई  ने पैरालंपिक में सिल्वर पदक जीता है।

इस अवसर पर फोनरवा महासचिव के के जैन, अशोक मिश्रा, जे पी उप्पल, राजीव गर्ग, योगेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा,पवन यादव, प्रदीप मिश्रा, देवेंद्र यादव, जयपाल सिंह, अंजना भागी,आदि उपस्थित थे।

आठ करोड़ की राजस्व वसूली

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। पश्चिमांचल विद्युत निगम ने विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर अगस्त माह आठ करोड़ 45 लाख रूपये की राजस्व वसूली की है। यह जानकारी ग्रेटर नोएडा के अधिशाषी अभियंता बिरेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि राजस्व को और बढ़ाना मेरी पहली प्रथमिकता है इसलिए निगम के लोगों की टीमों का गठन कर  के इस अभियान में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह बिजली चोरी रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।

दिवाली पर मिलेगा ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को ओपन जिम का तोहफा

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को दिवाली पर ओपन जिम का तोहफा देने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पहला ओपन जिम टेकजोन फोर में बनाने जा रहा है। करीब 22 लाख रुपये खर्च होंगे।

ग्रेटर नोएडा को आधुनिक व सुविधायुक्त शहर बनाने की प्राधिकरण की मुहिम जारी है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के साथ ही अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी ओपन जिम लगाने की शुरुआत होने जा रही है। प्राधिकरण टेकजोन फोर में ग्रेनो वेस्ट का पहला ओपन जिम बनाने जा रहा है। इस पर सीईओ की तरफ से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसका टेंडर शीघ्र जारी होने जा रहा है। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों  को दिवाली पर इसी ओपन जिम का तोहफा देने की तैयारी कर रहा है। टेकजोन फोर का पार्क करीब चार एकड़ में फैला हुआ है। इस ओपन जिम में एयर वॉकर, सिट अप स्टेशन, फिक्स डंब बेल, एयर स्विंग, हॉर्स राइडर स्टेशन, लेग प्रेस, पूल चेयर, एक्सरसाइजिंग बार, चेस्ट प्रेस, एलिटिकल एक्सरसाइजर, डबल क्रॉस वॉकर, ट्विस्टर, ब्रिज लैडर, वेट लिफ्टर आदि उपकरण लगाए जाएंगे।

इन उपकरणों  पर करीब 22 लाख रुपये खर्च होंगे।

इन जगहों पर लग चुके हैं ओपन जिम

सेक्टर अल्फा वन के सी ब्लॉक, सेक्टर अल्फा-टू का सुभाष चंद्र बोस पार्क, बीटा  वन का बी ब्लॉक, बीटा टू का एच ब्लॉक, गामा वन का डी ब्लॉक, गामा वन के पॉकेट जी स्थित श्रम विहार पार्क, गामा वन (ऑफिसर्स कॉलोनी) के पॉकेट ए,  डेल्टा वन के डी ब्लॉक, डेल्टा टू के हाईटेंशन लाइन के नीचे का पार्क, डेल्टा थ्री का एन ब्लॉक, सेक्टर जीटा वन के छह फीसदी आबादी के पास स्थित पार्क, सेक्टर ईटा वन के रॉक गार्डन पार्क, सिग्मा वन के ए ब्लॉक, सिग्मा टू के सी ब्लॉक, सिग्मा थ्री के बी ब्लॉक, सिग्मा फोर के सेंट्रल पार्क, ओमीक्रॉन वन के ई ब्लॉक, ओमीक्रॉन टू गोलचक्कर  स्थित श्रीराम पार्क, ओमीक्रॉन थ्री स्थित डी ब्लॉक, ओमीक्रॉन वन ए स्थित डी ब्लॉक, सेक्टर तीन के पॉकेट ए स्थित,सेक्टर 16 का पार्क, सेक्टर टेकजोन फोर रेयान स्कूल के सामने, सेक्टर पी थ्री के ब्लॉक डी, सेक्टर फोर के ब्लॉक ए, सेक्टर ओमेगा वन का बड़ा पार्क, सेक्टर-रो (आरएचओ-1) के ब्लॉक बी का पार्क, सेक्टर रो-टू स्थित गोलचक्कर, सेक्टर पाई वन के ए ब्लॉक के एकांकी एंक्लेव स्थित पार्क, स्वर्णनगरी का सेंट्रल पार्क, सेक्टर म्यू  वन के ए ब्लॉक, म्यू टू के पार्क नंबर दो, ज्यू वन का सेंट्रल पार्क, ज्यू टू का डी ब्लॉक व सेक्टर ज्यू थ्री के सी ब्लॉक के पार्क में ओपन जिम लग चुके हैं।

कूड़ा फेंकने पर वीवो कंपनी पर जुर्माना

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। कूड़े का निस्तारण न करने पर वीवो कंपनी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 52,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण की टीम ने चेतावनी दी है कि अगर कूड़े  का उचित प्रबंधन नहीं किया गया तो जुर्माने की रकम दोगुनी कर दी जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम सलिल यादव (जन स्वास्थ्य) के निर्देश पर सहायक प्रबंधक वैभव नागर के नेतृत्व में टीम ने टेकजोन स्थित वीवो कंपनी की साइट पर जाकर जांच की। कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं मिला। इधर-उधर कूड़ा फेंका हुआ था। हर तरह का कूड़ा मिक्स था। उसे सेग्रिगेट नहीं किया जा रहा था और न ही कूड़े को सही तरीके से निस्तारित किया जा रहा था। इस पर प्राधिकरण टीम ने वीवो कंपनी पर 52,500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। जुर्माने की रकम एक सप्ताह में जमा कराने को कहा गया है।

11 माह में 179 पर 59 लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 15 सितंबर 2020 से 11 अगस्त 2021 के बीच 179 बल्क वेस्ट जनरेटरों पर 59.14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ये संस्थान कूड़े का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण नहीं कर रहे थे। कुछ संस्थानों ने जुर्माने की रकम जमा नहीं की है। प्राधिकरण ने उन संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्रेटर नोएडा के सभी बड़े संस्थानों को खुद से कूड़े का निस्तारण करना होता है, सिर्फ अवशेष कूड़ा ही प्राधिकरण उठाता है। उसके लिए तय शुल्क जमा करना पड़ता है। बता दें कि 100 किलोग्राम या उससे अधिक कूड़ा जनरेट करने वाले संस्थान को बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में रखा गया है।

Gr Noida news : संदीप बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष

Sonia Khanna |

         ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष संदीप भाटी सत्या का कल पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष संदीप भाटी सत्या ने कहा कि पार्टी द्वारा जो भी जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है। उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा।

           उन्होंने विशेषकर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के आम विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से हम सभी को लग जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के लोगों में साथ में लेकर चलने में विश्वास रखती है।

           उन्होंने कहा कि 2022 में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने जो विकास का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऐसा विकास किसी अन्य सरकारों ने कभी नहीं कराया उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर से हम सभी पार्टी के लोगों को मजबूती के साथ प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव को लेकर लग जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन ने युवाओं को नई राह दिखाई है।

रजत पदक विजेता, प्रवीण कुमार का जेवर विधायक ने किया स्वागत

चेतना मंच |

जेवर। पैरालंपिक में रजत पदक विजेता प्रवीण कुमार के अपने कोच के साथ टोक्यो से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचने पर जेवर विधायक ने गर्मजोशी के साथ ढोल नगाडों की मौजूदगी में गले में फूल माला डालकर स्वागत किया।

गांव गोविन्दगढ निवासी प्रवीण कुमार मंगलवार को टोक्यो से दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने कोच सतपाल सिंह के साथ उतरे तो उसको रिसीव करने पहुंचे जेवर क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने गले लगाकर प्रवीण कुमार को रजत पदक जितने पर बधाई दी। प्रवीण कुमार ने एयरपोर्ट पर विधायक के साथ पहुंचे अपने पिता अमरपाल सिंह व माता निर्दोष देवी व अपने बडे भाई सचिन के पैर छुकर आर्शिवाद लिया परिजनों को देखकर प्रवीण कुमार भावुक हो गया और परिजनों की ऑखों से खुशी के आंसू छलक पडे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी व सासंद प्रतिनिध सतपाल सिंह तालान भी अपने साथियों के साथ पहुंचे और प्रवीण कुमार को रजत पदक जितने पर गले में फूल माला डाला स्वागत किया। प्रवीण कुमार के कोच सतपाल सिंह का भी जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान मुकेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, ज्ञानी प्रधान, हरीश शर्मा मुख्य रूप से जेवर एयरपोर्ट पर स्वागत में मौजूद थे।

शुक्रवार को गांव पहुंचेगा प्रवीण

टोक्यो में पैरालंपिक पुरूष हाई जंप में देश के लिये रजक पदक जीतकर देश का रातोंरात हीरो बना प्रवीण कुमार शुक्रवार को अपने गांव गोविन्दगढ पहुंचेगा जहां उसके शानदार स्वागत के लिये जेवर क्षेत्र के लोग अपने लाडले का स्वागत करने को आतुर है।बतादे की गुरूवार को पैरालंपिक पदक विजेताओं को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे । प्रवीण फिलहाल अपने कोच सतपाल सिंह के आवास में कोटला दिल्ली में परिजनों के साथ ठहरे हुए है।

Gajab : मिनरल वाटर से कम नहीं था मुगल शासकों के लिए गंगाजल

Chetna Manch |

सहारनपुर। गंगा को पवित्र और निर्मल बनाए रखने के लिए अनेकों अभियान चलाए जा रहे हैं। गंगा और उसके जल को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उसी गंगा के जल के मुगलकालीन शासक भी मुरीद थे। मुगल काल में गंगाजल को मिनरल वाटर से कम नहीं माना जाता था। सुबह के नाश्ते के समय, दोपहर के भोजन और यहां तक कि शिकार पर निकलने वक्त मुगल शासक गंगाजल को साथ लेकर चलते थे और इसे मिनरल वाटर के तौर पर सेवन करते थे। बादशाह अकबर से लेकर मुगल शासक औरंगजेब तक गंगा का अमृत सरीखा जल पीते रहे। पेशवा तो इतने क्रेजी थे कि खासतौर पर काशी से पूना और श्रीरामेश्वरम तक कावड़ी में गंगाजल मंगवाते थे।

सन 1325 से 1354 तक मोरक्को के यात्री इब्नबतूता ने एशियाई यात्रा के विवरण में लिखा कि सुलतान मुहम्मद तुगलक के लिए गंगाजल नियमित रूप से दौलताबाद पहुंचाया जाता। अबुलफजल ने आइनेअकबरी में बादशाह अकबर के गंगाजल प्रेम पर विस्तारपूर्वक लिखा। इसके मुताबिक विश्वासपात्र कर्मचारी घड़ों में गंगाजल भरकर राजकीय मुहर लगाते और अकबर के दैनिक प्रयोग के लिए रवाना कर देते। अकबर घर और सफर में केवल गंगाजल ही सेवन करते थे। उनके आगरा या फतेहपुर सीकरी रहने पर सोरों से गंगाजल आता था। पंजाब में प्रवास के दौरान अकबर हरिद्वार से गंगा जल मंगाकर सेवन करते थे। भोजन तैयार करते समय भी गंगाजल मिला दिया जाता था।

शादी के बाद गंगा जल पिलाने का था रिवाज
रुड़की निवासी शिक्षाविद् डॉ. सम्राट सुधा द्वारा गंगाजल पर गहन अध्ययन किया गया है। डा. सम्राट सुधा के अनुसार गंगाजल को मुसलमान शासक सर्वश्रेष्ठ जल मानते थे और उनके लिए यह आज के मिनरल वाटर से कम नहीं था। उन्होंने बताया कि फ्रांसीसी चिकित्सक और इतिहासवेत्ता बर्नियर ने यात्रावृत्तांत में लिखा कि औरंगजेब सफर में गंगाजल रखता था। सुबह के नाश्ते में इसका प्रयोग होता। दरबारी भी नियमित सेवन करते थे। मुगल काल में फ्रांसीसी यात्री टैवर्नियर के भारत आए। उनके यात्रा विवरण में उल्लिखित है कि हिंदुओं के विवाह समारोहों में भोजनोपरांत अतिथियों को गंगाजल पिलाने का रिवाज था। दूर से गंगाजल मंगाने में काफी खर्च आता। उस वक्त तो कभी-कभी तीन-चार हजार रुपये खर्च हो जाते, जो बजट का बड़ा हिस्सा होता। 1934 में प्रकाशित मराठी पुस्तक पेशवाइच्या सावलींत में लिखा गया है कि पेशवाओं के लिए काशी से पूना गंगाजल ले जाने पर प्रति बहंगी या कावड़ी दो रुपये तथा पूना से श्रीरामेश्वरम ले जाने में चार रुपये खर्च होते। गढ़मुक्तेश्वर, हरिद्वार से भी गंगाजल भेजा जाता था।

जताई थी चिंता
1896 में संयुक्त प्रांत और मध्य प्रांत के तत्कालीन केमिकल एक्जामिनर हैनबरी हैंकिन ने अपने एक लेख में चिंता जताई थी कि बीते दौर में स्वच्छता के मानकों पर शतप्रतिशत खरे उतरने वाले गंगाजल में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ रही है। इसे रोका जाना चाहिए। लेकिन कड़वा सच यही है कि आगे चलकर इस खतरे के प्रति बारीकी से ध्यान नहीं दिया गया, जिसका नतीजा आज पवित्र गंगा के दिनोंदिन प्रदूषित होते स्वरूप की शक्ल में सबसे सामने है।

Noida News : सुनील चौधरी के साथ 22 किसान किये रिहा

Sonia Khanna |

     नोएडा । आबादी निस्तारण सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के साथ नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना के दौरान गिरफ्तार किए गए सपा नेताओं को रिहा कर दिया गया है।

      करीब एक सप्ताह से सपा के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी सहित विभिन्न लोग जेल में बंद थे।लंबे संर्घष के बाद सुनील चौधरी सहित 22 लोगों को  रात्रि में जेल से रिहा गया है। सपा से जेल में बंद होने वालों में अतुल यादव, श्रीपाल प्रधान व रवि यादव अन्य लोग शामिल थे।  सपा नेताओं ने इस संंबंध में अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, डीसीपी नोएडा, जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न लोगों को सपा नेताओं की रिहाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। उचित मांग पूरे नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी थी।

      जेल से रिहा होने वालों में सुनील चौधरी,  अनिल यादव, सुरेंद्र प्रधान, श्रीपाल प्रधान, जयपाल भाटी, बाबू राम, नीरज यादव, धीरज यादव, पिंकी चौहान, राकेश चौहान, सुरेश त्यागी, वेद प्रकाश शर्मा, भरत चौधरी, श्रीपाल अवाना, बाबू राम शामिल थे।

Noida News : सपा नोएडा ग्रामीण की जम्बो कमेटी का गठन

Sonia Khanna |

    नोएडा । समाजवादी पार्टी नोएडा जिला ग्रामीण द्वारा सेक्टर-70 स्थित भगवती गार्डन में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

      कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश सद्भावना समिति के चैयरमैन एवं एमएलसी राकेश यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान राकेश यादव द्वारा 51 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की गई। कमेटी में अध्यक्ष महेंद्र यादव, महासचिव एवं प्रवक्ता की जिम्मेदारी राघवेंद्र दुबे को सौंपी गई। वहीं संजय त्यागी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश बाल्मीकि, फूल सिंह यादव, बबलू चौहान, तस्लीम खान, सतपाल नागर, ओमवीर बंसल को नियुक्त किया गया।

      सचिव पद पर अंकित यादव, ऋषि शर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, सतपाल पहलवान,विपिन चौहान, मनोज प्रजापति, रिंकू यादव , कर्मवीर चौधरी, अमित गौतम, दीपू यादव, नुरुल हसन, मोहित यादव, मोहसिन सैफी, विकी तंवर को सचिव नियुक्त किया गया।

       इस अवसर पर एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। न्याय मांगने पर जेल में ठूंसा जा रहा है। उन्होंने किसानों को तुरंत रिहा करने की मांग की। उन्होंने कार्यकारिणी को संतुलित बताया। इस अवसर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव एवं जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें पार्टी ने सौंपी है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व अध्यक्ष फकीरचंद नागर, देवेन्द्र अवाना, सूबे यादव, दलवीर यादव,  जगवीर नम्बरदार, भूले प्रधान ,सुंदर यादव, जगत चौधरी, सूरज राणा, सुरेंद्र गौतम, अनिल यादव, नवीन भाटी, ब्रम्हपाल, जितेंद्र यादव, चौधरी जयकरण, राहुल अवाना, दिनेश यादव प्रधान, विनोद चौहान, नरेंद्र पंडित, यूवजन सभा के नगर अध्यक्ष अनिल पंडित, सैय्यद आफाक, मनोज गोयल, वीरपाल अवाना, देवेंद्र गुर्जर मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद तसलीम , साहिल खान, अर्जुन प्रजापति, अजब सिंह सहित तमाम पार्टी के नेता मौजूद रहे।

Noida News : जिलाधिकारी को उद्यमियों ने दी बधाई

Sonia Khanna |

     नोएडा । टोक्यो पैराओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मैडल जीतने वाले गौतमबुद्घनगर के जिलाधिकारी को शहर के उद्यमियों ने इस जीत पर बधाई दी।

       नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में जिलाधिकारी सुहास एल वाई से मिला तथा उन्हें टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर पुष्प भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि सुहास एल वाई एक कुशल प्रशासनिक सेवक होने के साथ-साथ कुशल खिलाड़ी है, जिन पर हमें गर्व है।

        इस अवसर पर महासचिव वी0के0सेठ, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष मौ0 इरशाद, राजेन्द्र मोहन जिंदल, सचिव कमल कुमार, सह सचिव राहुल नैययर उपस्थित थे।

जीएसटी से परेशान हैं छोटे व्यापारी: विनोद बंसल

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। गंगा शॉपिंग कंपलेक्स सेक्टर-29 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद बंसल द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अभिषेक जैन व नवनियुक्त शहर अध्यक्ष संजय तनेजा को मनोनयन पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद बंसल ने कहा कि आज प्रदेश के साथ पूरे देश का व्यापारी परेशान है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो टैक्स सिस्टम आम व्यापारी वर्ग पर लगाया जा रहा है जिसमे आज जीएसटी से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। आम व्यापारी वर्ग परेशान है केंद्र प्रदेश की नीतियों से जनता में आक्रोश है।

जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन ने कहा कि शीघ्र ही गौतमबुद्धनगर के व्यापारी वर्गों को कांग्रेस पार्टी द्वारा जोडऩे का कार्य किया जाएगा और पूरी मजबूती के साथ व्यापारियों के दुख-सुख में शामिल होकर व्यापारी वर्ग को मजबूत करने का काम किया जाएगा।

    इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अध्यक्षता शाहबुद्दीन, युवा कांग्रेस गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग फिरे नागर, महानगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ललित अवाना, महानगर कांग्रेस कमेटी महासचिव जितेंद्र अम्बवता, महासचिव रिजवान चौधरी, महासचिव रामकुमार शर्मा,उपाध्यक्ष डॉ सीमा,आसिफ मंसूरी, गौरव जैन, अंकुर जैन, राहुल जैन, विशाल जैन, अमित जैन, राकेश कौशिक, राहुल कुमार व तमाम साथी मौजूद रहे।

UP News: झूठ बोलने वालों का जमघट है भाजपा: अखिलेश यादव

Sonia Khanna |

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने वालों का एक जमघट है। भाजपा की करनी और कथनी में जमीन आसमान का फर्क है। इस पार्टी के नेता जो कहते हैं वह बिल्कुल नहीं करते बल्कि जो कहते हैं उसका ठीक उल्टा करते हैं।

श्री यादव के कार्यालय से जारी एक लिखित बयान में यह बात कही गयी है। बयान में दावा किया गया है कि भाजपा ने अब तक जितनी घोषणाएं की हैं वे सब झूठी साबित हुई हैं। बयान में उदाहरण देकर बताया गया है कि भाजपा ने किसानों की आय दुगनी करने का सपना दिखाया, लोग उसके भ्रम में जीने लगें। किसी भी किसान की आय दुगनी नहीं हुई, बल्कि किसानों पर भारी कर्ज बढ़ गया है, मंहगाई बढ़ गई।बयान में आगे कहा गया है कि नदी सफाई करने के दावेदारों को गोमती की दुर्दशा नहीं दिखती है। प्रदेश के गड्ढामुक्त होने का दावा करने वाले उपमुख्यमंत्री जी को खुद ही नहीं पता होगा कि वे इस सम्बंध में कितनी बार दावे कर चुके हैं।गंगा मैया और आदि गंगा गोमती की कसमें खाने वालों ने नमामि गंगे कहकर गंगा जी को निर्मल बनाने का प्रयास छोड़ दिया हैं। भाजपा सरकार में लखनऊ के बीचों-बीच व्याकुल गोमती माई पीढ़ा से कराह रही है। जलशक्ति और नदी सफाई के नाम पर हजारों करोड़ों खर्च करने वाली भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।

गोसंरक्षण के नाम पर सियासत करने वाले मुख्यमंत्री के राज में गोवंश की बदहाली जारी है। गोवंश के संरक्षण की बड़ी-बड़ी बातें करने वालों के राज में गाय भूख-बीमारी से मर रही हैं। उनकी अकाल मृत्यु के दु:खद समाचार मिलते रहते है। इटावा में बसरेहर ब्लाक में नगलाहरी में गोशाला में 15 गोवंश की मौत हो गई। एक दर्जन से ज्यादा गाएं बीमार है यही नहीं पिछले 5 दिनों में 35 गोवंश की मौत हो चुकी है।

    उपमुख्यमंत्री की ‘गड्ड़ा मुक्ति पर नई-नई डेडलाइन देते रहते हैं। जबसे भाजपा सश्रा में आई है जनता को बस तारीख पर तारीख ही मिलती आई है। मुख्यमंत्री जी ने भी साढ़े चार साल में सड़कों की दुर्दशा नहीं देखी क्योंकि वे हवाई यात्राएं करते रहते है। प्रदेश की सभी सड़कें ‘गड्ढायुक्त’ हो गई हैं।

बयान में अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा है कि भाजपा की केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ने जनसामान्य को तकलीफ देने के अलावा और कुछ नहीं दिया है। जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन से सभी त्रस्त हैं। ये सरकारें सभी मोर्चो पर विफल रही है। राज्य की बदनामी तो देश के बाहर तक हो गई है। जनता ने अब भाजपा सरकार को वोट की चोट देना तय कर लिया है। उसके सत्ता से हटने और समाजवादी सरकार बनने पर ही जनता को अच्छे दिनों का एहसास हो सकेगा।

ASTRO : बेशुमार संपत्ति के मालिक होते हैं इस तारीख को जन्म लेने वाले लोग

Chetna Manch |

अंक ज्योतिष में 9 अंक को काफी सशक्त माना जाता है। 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग 9 मूलांक वाले कहलाते हैं। इस अंक का स्वामी मंगल होता है, इसलिए 9 मूलांक वाले लोग काफी ऊर्जावान और हर काम में आगे होते हैं। इनमें कुछ सीखने की क्षमता बहुत अच्छी होती है और ये बहुत जल्दी किसी का भी दिल जीत लेते हैं। यही वजह है कि इनके दोस्त बहुत जल्दी बनते हैं।

हालांकि इस अंक का स्वामी मंगल होने की वजह से इनके स्वभाव में गुस्सा और दबंगता भी होती है। लेकिन अपने अन्य गुणों के जरिए ये खुद को बैलेंस करना जानते हैं। स्वभाव से 9 मूलांक वाले लोग काफी निडर, स्मार्ट, बहादुर और आत्मविश्वासी होते हैं।

ज्योतिष के अनुसार मंगल का आधिपत्य भूमि, भवन और कृषि जैसे क्षेत्रों पर भी होता है, इस कारण 9 मूलांक वालों पर धन-संपत्ति की कमी नहीं रहती। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि 9 मूलांक वालों में एक से जमीन और मकान होते हैं। यदि ये लोग कृषि के क्षेत्र से जुड़ा काम करें तो इन्हें काफी सफलता मिलती है और ये खूब मुनाफा कमाते हैं।

9 मूलांक वाले लोग स्वभाव और विचारों से काफी स्वतंत्र होते हैं। ये न तो किसी के बंधन में रहकर जीना पसंद करते हैं और न ही दकियानूसी बातें इन्हें पसंद आती हैं। इन्हें हर चीज अपने मन कर करनी होती है और ये दूसरों से भी कोई काम अपने मन का ही करवाना पसंद करते हैं। यदि ऐसा न हो तो इन्हें गुस्सा आ जाता है। गुस्से में इनका व्यवहार बिल्कुल बदल जाता है और ये लोग किसी को भी कुछ भी बोल देते हैं। इनकी ये आदत कई बार कॅरियर में इन्हें काफी पीछे भी ढकेल देती है। हालांकि 9 अंक वाले जिससे भी जुड़ाव रखते हैं उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और अपना रिश्ता पूरी ईमानदारी से निभाते हैं।

मंगल के शुभ प्रभाव के लिए इन्हें हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। मंगलवार के लिए लाल, नारंगी आदि रंग के कपड़े पहनना चाहिए और अपने शुभ काम भी इसी दिन करने की कोशिश करनी चाहिए।

World Physiotherapy Day: इस वर्ष केंद्रित है ‘लॉन्ग कोविड एंड रिहैबिलिटेशन’ पर

Ina Singh |

फिजियोथेरेपी संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए 1996 से हर वर्ष 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके आयोजक 1951 में स्थापित, यूके स्तिथ ‘वर्ल्ड फिजियोथैरेपी’ नमक संस्था है।
इस दिन विश्व भर के फिजियोथेरेपिस्ट लोगों को सक्रिय और स्वतंत्र रखने के लिए अपने पेशे से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हैं। फिजियोथेरेपिस्ट पेशे से वह चिकित्सक होते हैं जो चोट बीमारी या विकलांगता से प्रभावित लोगों को व्यायाम, मैनुअल थेरेपी, शिक्षा और सलाह के माध्यम से स्वस्थ रखने का प्रबंध करते हैं और बीमारी रोकने में मदद करते हैं।
कोरोना के चलते इस वर्ष का थीम ‘लॉन्ग कोविड एंड रिहैबिलिटेशन’ रखा गया है। वर्ल्ड फिजियोथेरेपी की अध्यक्ष एम्मा स्टोक्स के अनुसार “6 महीने के बाद लॉन्ग कोविड के सबसे आम लक्षणों में अत्याधिक थकावट, पोस्ट एक्सर्शनल लक्षण का तेज होना और याददाश्त और एकाग्रता की समस्याएं शामिल है।”
उन्होंने ये भी कहा कि “लॉन्ग कोवीड हर किसी के लिए अलग होता है। एक फिजियोथेरेपिस्ट लोगों को उनके विशिष्ट लक्षणों को समझकर उनके ठीक होने में सहयता कर सकता है।” इससे यह बात तो स्पष्ट है केवल कोरोनावायरस को हराना पर्याप्त नहीं, उसके दीर्घकालिक प्रभावों से उभरना भी स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
लॉन्ग कोविड और फिजियोथेरेपी दिवास से संबंधित अधिक जानकारी ‘वर्ल्ड फिजियोथैरेपी’ की वेबसाइट  https://world.physio/wptday से प्राप्त की जा सकती है।

Up News:यूपी में महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बनेगा विश्विद्दालय

Sonia Khanna |

यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिवर्सिटी बनाना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अटल बिहारी वाजपेयी को इलेक्शन में हराने वाले जाट राजा के नाम पर विश्वविद्यालय की नींव रखने जा रहे हैं। प्रदेश में 14 सितंबर को वह राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय की नींव रखने की तैयारी कर रहे हैं हालांकि इसको लेकर काफी चर्चा जारी है। यूपी चुनाव यह बड़ी घोषणा की गई है। किसान आंदोलन के कारण से इस बार पश्चिमी यूपी में भाजपा के विरोध में कशमकश जारी है जहाँ पर जाटों की बड़ी आबादी है। रविवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत की तस्वीरें से चुनौती साफ स्पष्ट हो रही है।

पश्चिमी यूपी में 150 विधानसभा सीटेों पर चुनाव होना है जिनमें से 120 पर जाट वोट की अहम भूमिका रहने वाली है। इस फैसले के पीछे चुनावी रणनीति देखी जा रही है। किसान आंदोलन के माध्यम से जाट और मुसलमान एक साथ नज़र आ रहे हैं। हालांकि भाजपा के इस फैसले पर विपक्ष द्वारा टिप्पणी नहीं की गई है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा कई अहम फैसले ले चुकी है।

यूपी में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी की नींव रखेंगे जिन्होंने साल 1957 में लोकसभा के चुनाव में मथुरा सीट से चुनाव में निर्दलीय खड़े हुए थे और जीत का परचम लहराया था। वहीं उनके सामने अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव लड़ रहे थे जो कि जनसंघ के टिकट पर मौजूद थे। उन्हें चुनाव में बड़ी हार मिली थी।

Property Update: ग्रेटर नोएडा व यमुना क्षेत्र के प्रोपर्टी बाजार में भारी उछाल

Sonia Khanna |

 सभी पाठकों के लिए यह एक खुशखबरी है कि कोविड का प्रभाव समाप्त होते-होते ग्रेटर नोएडा व यमुना क्षेत्र में प्रोपर्टी के दाम तेजी से बढऩे लगे हैं। जानकारों का दावा है कि अगले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में और अधिक तेजी आएगी।

सब जानते हैं कि दो साल से पूरी दुनिया कोविड की महामारी से जूझ रही है। इस महामारी के कारण दुनिया के दूसरे देशों के साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी थी। धीरे-धीरे अब अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस आ रही है। देश की जीडीपी में सुधार होना शुरू हो गया है। सुधार का प्रभाव  देश के हर कोने में पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा किन्तु ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सुधार का असर दिखाई देने लगा है। यहां के प्रोपर्टी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आवासीय (रेजीडेंशियल) एवं औद्योगिक भूखंडों की खरीद-फरोख्त में यह तेजी साफ दिखाई दे रही है। व्यवसायिक (कॉमर्शियल) प्रोपर्टी में अभी कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है।

प्रोपर्टी बाजार से जुड़े हुए विशेषज्ञों का दावा है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में प्रोपर्टी का बाजार अपने पुराने दिनों की तरफ लौट आएगा। कुछ वर्षों पूर्व वे दिन ऐसे थे कि यहां के प्लाटों के रेट महीनों में नहीं बल्कि प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ते थे। जो भूखंड 10 से 12 हजार रूपए प्रतिवर्ग मीटर के भाव पर था एक दो महीनों में वह 20 हजार रूपए प्रति वर्ग मीटर के भाव पर पहुंच जाता था। हाल ही में आए सुधार को देखकर लगता है कि वही पुरानी स्थिति वापस आ जाएगी।

पिछले 15 वर्षों से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में प्रोपर्टी का व्यवसाय कर रहे सुनील गोयल बताते हैं कि वर्तमान में जो तेजी दिखाई दे रही है वह और बढ़ेगी। इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण यमुना क्षेत्र का तेज गति से विकास होना है। यहां जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अडडा बन रहा है। बीच-बीच में इस हवाई अडडे के बनने में रूकावट के समाचार आते थे तो बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ता था। अब तो हवाई अड्डे  का काम शुरू हो गया है। इस कारण बाजार में तेजी बरकरार रहने वाली है।

श्री गोयल सलाह देते हैं कि जिन लोगों को ग्रेटर नोएडा या यमुना शहर में रहने के लिए अथवा उद्योग धंधे के लिए जमीन खरीदनी है वे तुरंत खरीद लें। ऐसा न हो कि कुछ अर्से बाद यहां किसी भी भाव जमीन न मिल पाए। औद्योगिक भूखंडों के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यमुना क्षेत्र में यह तेजी अधिक दिखाई दे रही है।

भूमि पूजन होते ही और तेजी आएगी

प्रोपर्टी बाजार के विशेषज्ञों की माने तो यमुना क्षेत्र में भूखंडों (प्लाटों) के भाव और तेजी से बढ़ेंगे। अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री जेवर में एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने वाले है। भूमि पूजन होते ही यहां रेटों में भारी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। कुछ विशेषज्ञ तो यहां तक कह रहे हैं कि एयरपोर्ट का भूमि पूजन होते ही नोएडा व गुडगांव की तरह छोटी पूंजी वालों के लिए यहां भी प्रोपर्टी खरीदना मुश्किल हो जाएगा। ये विशेषज्ञ निवेशकों के लिए भी इस क्षेत्र में अपार संभावनााएं देख रहे हैं। प्रोपर्टी में निवेश करके यहां से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Career Update : B.E/B.tech के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं कैरियर

Sonia Khanna | Updated :

कैरियर से जुड़ी उलझन अक्सर छात्रों में देखने को मिलती है। छात्र बड़ी-बड़ी डिग्री तो हासिल कर लेते हैं लेकिन बाद इसके बाद उनके सामने यह उलझन खड़ी हो जाती है, उन डिग्रियों का इस्तेमाल कैसे किया जाए। कौन से रास्ते को चुना जाए, कि सफलता की मंजिल तक पहुंचने में आसानी हो। आज का हमारा यह पोस्ट छात्रों की इस उलझन को दूर करने में सहायक साबित हो सकता है।

B.tech का कोर्स-

बीटेक के कोर्स के बारे में जानने से पहले इसके बारे में संक्षिप्त जानकारी हासिल कर लेते हैं। B.tech का फुल फॉर्म होता है ‘बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी’। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह कोर्स टेक्नोलॉजी से जुड़ा होता है। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को इंटरमीडिएट की परीक्षा विज्ञान विषय से उत्तीर्ण करना आवश्यक है। बी टेक का कोर्स 4 साल का होता है। इस कोर्स के लिए देश में कई इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद है जिनमे IIT और NIT कॉलेज शीर्ष पर हैं।

कैसे ले बीटेक में एडमिशन –

देश घर में मौजूद तमाम इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। अलग-अलग संस्थानों के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। बी टेक का कोर्स 4 साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी के कई रास्ते खुल जाते हैं।

बीटेक स्नातक स्तर का कोर्स होता है। इंजीनियरिंग के लिए कई डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध है। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद बीटेक कार्यक्रम में पार्श्व प्रविष्ट की योजना भी है।

बी टेक का कोर्स छात्र अपनी रूचि के अनुसार अलग-अलग स्ट्रीम के साथ कर सकते हैं। बीटेक के अलग-अलग योजनाओं में शामिल है- रासायनिक अभियांत्रिकी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजिनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इत्यादि। इंजीनियरिंग की इन शाखाओं की अलग-अलग उप शाखाएं भी हैं। छात्र अपनी रूचि के अनुसार इंजीनियरिंग के अलग-अलग शाखाओं में प्रवेश ले सकते हैं।

बीटेक के बाद कैरियर-

बी टेक का कोर्स करने के बाद कैरियर के कई रास्ते खुल जाते हैं। कई सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा बीटेक डिग्री धारकों के लिए भर्तियां निकलती रहती हैं। जिसमें आवेदन कर छात्र नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा बीटेक करने के बाद छात्र अगर अपने आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो वह एमटेक और फिर पीएचडी भी कर सकते हैं।

dream astrology : लड़की को भगा ले जाने का सपना देखने का मतलब क्या होता है?

Chetna Manch |

सहारनपुर। मित्रों नमस्कार। मित्रों सपने तो सभी लोग देखते हैं। सपनों को साकार भी किया जाना चाहिए। लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे स्वपन या सपने हमें आ जाते हैं, जिनके बारे में हमने कभी कोई विचार नहीं किया होता है। आज से हम एक ऐसी ही सीरिज को शुरु करने जा रहे हैं। जिसमें स्वपन फल पर विचार किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम कुछ सपनों से मिलने वाले शुभ अशुभ फलों की जानकारी देंगे।

रात में आने वाले सपनों का जीवन पर सदा ही कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है। मानव उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। इच्छा या अनिच्छा से मानव मन की अपनी इस कल्पना का शिकार बनता है।

त्याग करना

यदि हम सपने में किसी चीज का त्याग करते हैं तो समझना चाहिए कि वह हमें मिल जाएगी। जैसे यदि पति अपनी पत्नी को छोड़ता है तो इसका यह मतलब हुआ कि उन दोनों का परस्पर प्रेम और अधिक बढ़ेगा। मंगेतर या कुमार यदि देखें कि उसके होने वाले पति या पत्नी को छोड़ दिया है तो इसका यह मतलब होता है कि जल्द ही दोनों का विवाह होने वाला है।

यदि सपने में कोई नौकरी छूट गई है तो इसका अर्थ यह हुआ कि उसे उससे भी अच्छी और उंचे पद वाली नौकरी प्राप्त होगी। यदि कोई छात्र सपने में पढ़ना छोड़ देता है तो इसका यह अर्थ हुआ कि वह परीक्षा में अवश्य पास होगा। परंतु यदि कोई सपने में अपने मित्र को छोड़ता है तो इसका यह अर्थ होता है कि भविष्य में उसका कुछ बुरा होने वाला है।

सपने में पेट फूलना

यदि कोई सपने में यह देखता है कि उसका पेट फूल गया है तो इसका यह मतलब हुआ कि उसका धन बढ़ेगा। यदि विवाहित महिला सपने में पेट फूलना देखती है तो उसे संतान की प्राप्ति होती है। इसी सपने को यदि कोई कुंवारी कन्या देखती है तो इसका अर्थ हुआ कि उसकी शादी धनी परिवार में होगी। किंतु यदि कोई विधवा महिला इसी सपने को देखती है तो इसका मतलब है कि उस पर कोर्ठ विपदा आने वाली है।

सपने में लड़की भगा ले जाना

यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य महिला के साथ भागता हुआ सपना देखता है तो उसे समझना चाहिए कि उस पर कोई विपत्ति आने वाली है। किसी बच्चे या कुमारी कन्या को भगा ले जाने का मतलब वह चोर लुटेरों के चंगुल में फंसेगा।

सपने में गर्भपात देखना

सपने में गर्भपात की बात सुनने का मतलब संकट समय आने वाला होता है, परंतु अंत में वह उससे पार हो जाएगा।

  • यशराज कनिया कुमार ( वैदिक अंक ज्योतिषाचार्य)

Recruitment News: आयोग ने SSC GD परीक्षा का कार्यक्रम किया जारी

Sonia Khanna |

कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल GD के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और अब आयोग की तरफ से परीक्षा के कार्यक्रम को भी जारी कर दिया है। SSC GD की आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई, 2021 से शुरू हुई थी और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 थी। इच्छुक अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर दिए हैं।

इसके तहत 25,271 पर भर्ती की जानी है। इसमें सशस्त्र पुलिस बल, एसएसएफ, असम राइफल्स तथा एनआईए जैसे तमाम पद शामिल हैं। SSC ने इसकी परीक्षाओं को लेकर 7 अगस्त 2021 को कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार GD परीक्षा के कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक किया जाना तय हुआ है।

इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने और भी कुछ परीक्षाओं के कार्यक्रम को जारी कर दिया है। आप सभी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके कैलेंडर को डाउनलोड कर परीक्षाओं की तिथि को देख सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग के कैलेंडर के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2020 परीक्षा के लिए सीबीई का आयोजन 11 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 के बीच किया जाएगा। वहीं अभी केंद्रीय सशस्त्र बलों और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर का चरण 2 भी अभी नहीं हो पाया है। अगर स्तिथि सामान्य रहेगी तो सब इंस्पेक्टर के पेपर 2 को भी 8 नवंबर तक आयोजित कर दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी भर्तियां भी चयन आयोग द्वारा जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

Political News:भाजपा ने यूपी में धर्मेंद्र प्रधान व उत्तराखंड में प्रह्लाद जोशी को बनाया चुनाव प्रभारी

Sonia Khanna |

अगले साल के शुरू में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित चार राज्यों के लिए अपने चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की गई इन नियुक्तियों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव व कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तरप्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि उन्हें सहयोग देने के लिए 7 सह प्रभारी बनाए गए हैं। इनमें  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल,सुश्री शोभा करंदलाजे,श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के अलावा सांसद सुश्री सरोज पांडेय व विवेक ठाकुर शामिल हैं।  वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी का दायित्व केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को दिया गया है। जबकि पश्चिम बंगाल से लोकसभा सदस्य श्रीमती लॉकेट चटर्जी व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।  इसके अलावा पंजाब में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रभारी व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी,मीनाक्षी लेखी व सांसद विनोद चावड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं मणिपुर का चुनाव प्रभारी केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को बनाया गया है। उन्हें सह प्रभारी के रूप में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक व असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल सहयोग करेंगे।

शिखर धवन-आयशा मुखर्जी के तलाक पर हो रही चर्चा

Sonia Khanna |

क्रिकेटर शिखर धवन के तलाक की खबर से आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। असल में उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक की जानाकारी मिली थी जिसकी बाद लोगों ने इसपर चर्चा कर शुरु कर दिया। शिखर धवन ने इसको लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं की है। वहीं सोशल मीडिया पर आयशा मुखर्जी ने पोस्ट साझा किया है जिसमें तलाक से संबंधिति बात की गई। इसपर कोई आधिकारिक जानाकारी नहीं दी गई है। काफी समय से दोनों के बीच में दरार की खबरें को चर्ची हो रही थी। इसके अलावा आयशा मुखर्जी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिया है जिसको लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है। बीते साल दोनों के एक दूसरे को इंस्टा पर अनफा्लो करने की जानकारी मिली थी। इसके अलावा आयशा मुखर्जी ने शिखर धवन की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। क्रिकेटर घवन ने उनको कोई तस्वीर अपने अकाउंट नहीं हटाई थी।

शिखर धवन को आयशा मुखर्जी की फेस्बुक पर तस्बीर देखती ही प्यार हो गया था। हालांकि शादी से पहले कुछ दिक्कते आई। शिखर घवन से आय़शा मुखर्जी 10 साल बड़ी थी और उनके पहली शादी से दो बच्ची थे। शिखर की माँ ने उनके इस फेसला का साथ दिया। दोनों ने 2012 में शादी कर ली। इसके बाद 2014 में उन्होंने बेटे जोरावर को जन्म दिया जिसकी तस्वीर शिखर धवन अकसर इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं। दोनों की शादी को नौ साल हो चुके हैं और सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक से उनके तलाक की खबर से दोनों की पोस्ट काफी वायरल हो रही है।

आयशा ने इंस्टाग्राम पर साझा की भावुक पोस्ट

आयशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने तलाक का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है ” एक बार तलाक हो चुका था दूसरी दफा लग रहा है कि काफी कुछ दाव पर लग गया था। मुझे काफीू कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो ये काफी डराने वाली बात थी “। ये पोस्ट पर काफी चर्चा हुई थी और पोस्ट वायरल होने के बाद तो सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है।

International Literacy Day- 8 सितम्बर: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

Sonia Khanna |

आज, यानी 8 सितंबर का दिन पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज का दिन पूरे विश्व के लिए बेहद खास है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। मानव जाति में शिक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिन काफी महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुरुआत कब और कैसे हुई? इस बारे में संपूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपको देंगे। लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर साक्षरता है क्या?

हम यदि भारतीय परिभाषा के मुताबिक साक्षरता को समझे तो इसका अर्थ है- बच्चा यदि 7 साल का हो जाए और वह अगर किसी भाषा को पूर्णत समझ, लिख एवं पढ़ ले तो वह साक्षर कहलाएगा। लेकिन क्या, साक्षरता की यह परिभाषा पूर्ण है? क्या साक्षर होने के लिए बस किसी भाषा को जान लेना ही आवश्यक है? नहीं साक्षरता का अर्थ इससे कहीं ज्यादा है। किसी को साक्षर बनाने का अर्थ है, उस व्यक्ति को अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाना व व्यक्ति के पूर्ण सामाजिक विकास का आधार बनाना।

कैसे और कब हुई विश्व साक्षरता दिवस की शुरुआत-

साल 1965 में, 8 से 19 सितम्बर के बीच, ईरान देश की राजधानी तेहरान में दुनिया के विभिन्न देशों के शिक्षा मंत्रियों का एक सम्मेलन हुआ था। इस सम्मेलन में, पूरे विश्व में शिक्षा के महत्व को बढ़ाने को लेकर बातचीत की गई थी। इसी सम्मेलन में निर्धारित किया गया कि प्रतिवर्ष 8 सितंबर के दिन को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उसके बाद साल 1966 में पूरे विश्व में 8 सितंबर का दिन अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई। तब से लेकर आज तक 8 सितंबर का दिन विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज यह दिन पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं पूरे विश्व में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। कोरोना काल में, जब पूरे विश्व में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हुई ऐसे में शिक्षा के नए आयाम देखने को मिले। स्कूल कॉलेज बंद होने की वजह से इन दिनों ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा मिला है। कुछ छात्रों के लिए जहां या फायदेमंद साबित हुआ है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो वर्चुअल एजुकेशन प्राप्त करने में असफल है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस साल विश्व साक्षरता दिवस की थीम ‘मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता : डिजिटल विभाजन को कम करना’ रखी गई है।

NTA NEET-UG 2021: रविवार की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

Ina Singh |

12 सितंबर 2021 को 202 शहरों में ऑफलाइन होने वाली एनईईटी–यूजी (NEET-UG 2021) का प्रवेश पत्र एनटीए (NTA) की वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है। इसेके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक पहचान पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य है।
NEET की अवधि 3 घंटों की है जिसमे 2 सेक्शन होते हैं और 4 विषय – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्र और वनस्पति विज्ञान सम्मिलित हैं।
2021 में पहली बार NEET को 13 भाषाओं में संचालित किया जाएगा जिसमें पंजाबी और मलयालम नई जोड़ी गई हैं।
इस बार मध्य पूर्व एशियाई देशों के भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए कुवैत में नया सेंटर भी सम्मिलित किया गया है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कईं परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जो अब कराई जा रही हैं जिससे छात्र व्यथित हैं किंतु उच्चतम न्यायालय द्वारा परीक्षा को टालने से सोमवार को ही इंकार कर दिया गया था। इसके पश्चात भी ट्विटर पर इसे स्थगित करने की चर्चा बरकरार है जैसा कि #PostponeNeetUG से देखा जा सकता है।

UP News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारंभ

चेतना मंच |

हेल्थ न्यूज- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ‘यदि मां कुपोषित रहेगी, तो बच्चा सुपोषित नहीं होगा’ को ध्यान में रखते हुए, साल 2018 में सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाए जाने की शुरुआत हुई। सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने के पीछे का उद्देश्य है किशोरियों एवं महिलाओं के पोषण के स्तर में सुधार करना।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का राजधानी लखनऊ में शुभारंभ किया। राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के अंतर्गत बच्चों के चिन्हांकन एवं अनुश्रवण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पोषण सम्बन्धी  सामग्री व अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण किया जाएगा।  किशोरी बालिकाओं, महिलाओं तथा  बच्चों को केन्द्रित करते हुए योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में तेजी से हो रहे कोरोना के वैक्सीनेशन के बारे में बात की। इसके साथ ही आशा वर्कर और आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियों के बेहतर काम की सराहना करते हुए उनकी पिछले बकाया राशियों का भुगतान करने और मानदेय बढ़ाने की बात की।

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ मातो स्वस्थ बच्चे विजन की सराहना करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री के इस विजन के बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

UPSC 2021- Group A पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

चेतना मंच |

UPSC Recruitment- संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन जारी किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इन भर्तियों में जिन पोस्ट के लिए वैकेंसी जारी कि गई है वो पोस्ट हैं- ग्रुप A असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चरल इंजीनियर और असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट। उपरोक्त सभी पोस्टों के लिए कुल 23 पद खाली है, जिन पर भर्ती की जानी है। इन 23 पदों पर वैकेंसी कुछ इस प्रकार है-
असिस्टेंट डायरेक्टर(प्लांट पैथोलॉजी)- 02
एग्रीकल्चर इंजीनियर(इंस्ट्रूमेंट)-01
असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट-20
सभी पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है जिसकी पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। अलग-अलग पोस्ट के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। असिस्टेंट डायरेक्टर अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, एग्रीकल्चर इंजीनियर के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है व असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2021 तक upsconline.nic.in पर दिए गए पोस्ट पर आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर दिए गए पदों पर आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, सितंबर 9 को वर्चुअल मध्यम से होगी बैठक

चेतना मंच |

नई दिल्ली:मंत्रालय ने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल फॉर्मेट में गुरुवार यानी सितंबर 9को को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी बैठक में पूर्ण रूप से शामिल होंगे जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन 2021 में ‘ब्रिक्स@15: अंतर-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति ‘ के लिए सहयोग विषय चुना गया है जिसको लेकर सभी ब्रिक्स सम्मेलन वाले देश बारी बारी अपनी राय रखेंगे। ये दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे 2016 में भी गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किया थी जिसमें उन्होंने काफी विस्तार से अपनी राय रखी थी। इस बार की बात करें तो भारत ऐसे समय में अध्यक्षता संभाल रहा है जब ब्रिक्स का 15वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मैक्रोज ट्रॉयजो, ब्रिक्स व्यापार परिषद के अस्थायी अध्यक्ष, ओंकार कंवर और ब्रिक्स विमेन्स बिजनेस एलायंस की अस्थायी अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी को शामिल होना है जिसके लिए उनको अलग तरह से तैयारी करनी होगी। पिछला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस द्वारा आयोजित हुआ जिसमें कोरो ना को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल बैठक हुई थी और बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई थी। ये शिखर सम्मेलन नवंबर के महीने में किया गया था और यह पहली दफा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग गलवान घाटी घटना के बाद एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा

चेतना मंच |

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 1 मासूम समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई।

थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर  देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार (उत्तराखंड) से मुंडन कराकर गाजियाबाद लौट रहे परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 1 मासूम समेत कुल 5 लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं, जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीडि़त परिवार इंदिरापुरम में मकनपुर का रहने वाला है। इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा है। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसे पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है।

गाजियाबाद के मकनपुर का रहने वाला परिवार मासूम का मुंडन करवाने हरिद्वार गया था। वापसी में यह सड़क हादसा हुआ। अल्टो कार में दो परिवार के कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें मासूम भी शामिल था।
बताया जा रहा है कि जिस मासूम की मौत हुई है, उसके माता-पिता बुरी तरह घायल हैं, जिनकी अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है।

परिवार हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रहा था तभी रात करीब 1:00 बजे मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड जा रहे ट्रक की ऑल्टो कार से भिड़ंत हो गई।

इस सड़क हादसे में आशीष, सोनू, शिल्पी समेत दो बच्चे परी और देवसेना की मृत्यु हो गई। इसके अलावा दो लोग और भी हैं, जिनका गाजियाबाद के ही सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से ट्रक लेकर भागे ट्रक ड्राइवर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इधर हादसे में मौत के बाद सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं परिवार में इस हादसे की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं।