Thursday, 5 December 2024

नोएडा की सारी खबर, 13 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा की सारी खबर, 13 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 13 नवंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “प्रिंसिपल पर बैड टच का आरोप विरोध करने पर परिजनों को पीटा, इकोटेक-3 स्थित सरकारी स्कूल का मामला, स्कूल परिसर में हुआ हंगामा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा छात्रा ने प्रिंसिपल पर एक माह से शारीरिक उत्पीड़न और अभद्रता का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल उसे अनुचित तरीके से छूते थे। विरोध करने पर नाम काटने की धमकी देते थे। मंगलवार को जानकारी मिलते ही परिजन विरोध दर्ज कराने स्कूल पहुंचे।

उन्होंने प्रिंसिपल से बातचीत करने करने की कोशिश की। आरोप है कि प्रिंसिपल ने अन्य शिक्षकों संग मिलकर परिजनों की पिटाई कर दी। जिसके बार स्कूल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें प्रिसिंपल समेत स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रिंसिपल ने अपने बयान में छात्रा पर ही अनुशासनहीनता के आरोप लगाए हैं। प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि छात्रा अक्सर स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं आती और पढ़ाई में लापरवाही बरतती थी।

प्रिसिंपल के मुताबिक दिवाली की छुट्टी के बाद छात्रा बिना बताए गायब थी। पिछले दिन जब वह स्कूल आई शिक्षक ने अनुपस्थित रहने का कारण पूछा लेकिन वह टालने लगी। प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा के परिजन ने बिना किसी उचित कारण के आकर उन पर हमला किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दुर्व्यवहार किया।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “रैगिंग का विरोध करने पर जूनियर छात्रों से मारपीट, महर्षि विश्वविद्यालय की घटना का वीडियो वायरल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि रैगिंग का विरोध करने पर सेक्टर-110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी। लात और घूसों से पीटकर घायल कर दिया। इसमें एक छात्र का दांत टूट गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो के एक माह पुराने होने की बात कही है। वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आरोपी छात्रों पीयूष कुमार, विशाल तिवारी, विशाल मिश्रा, शुभांष ठाकुर, राज सुमन, विक्रम रॉव, दीपांशु वर्मा और राज दुबे को निलंबित कर दिया है।

वीडियो वायरल होने के बाद मूलरूप से कुशीनगर निवासी बीबीए छात्र आदर्श त्रिपाठी ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें विवि के छात्रावास निवासी आदर्श ने कहा कि कुछ दिन पहले वह साथियों के साथ हॉस्टल के कमरे में बैठे हुए थे। इसी दौरान कमरा नंबर 311 और आसपास के कमरों से कुछ सीनियर आए। आरोप है कि सीनियर छात्र जबरन आदर्श के कमरे का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गए। सीनियर पीयूष कुमार, विशाल तिवारी, विशाल मिश्रा, शुभांष ठाकुर, राज सुमन, विक्रम रॉव, दीपांशु वर्मा, राज दुने व अन्य मिलकर आदर्श और उसके साथियों की रैगिंग करने लगे। आरोप है कि जूनियर छात्रों ने रैगिंग का विरोध शुरू कर दिया। इससे नाराज होकर सीनियरों ने जूनियर छात्रों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आरोपी छात्रों ने आदर्श का मारकर दांत तोड़ दिया। पीड़ित छात्रों के कपड़े भी फाड़ दिए गए। पूरे प्रकरण से जुड़ा करीब दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ छात्र एक अन्य छात्र के कमरे में घुसते दिख रहे हैं। वहीं कमरे के अंदर और बाहर करीब 40 छात्र दिखाई दे रहे हैं। नोएडा पुलिस ने वीडियो के एक माह पुराने होने की जानकारी दी है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है।

Hindi News:

Noida News: अमर उजाला ने 13 नवंबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “एक हजार करोड़ में बिका लॉजिक्स मॉल, भूटानी समूह ने खरीदा, व्यावसायिक श्रेणी की संपत्ति की बड़ी डील, मॉल का नाम बदल कर भूटानी सिटी सेंटर हो जाएगा”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर के सेक्टर-32 स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल को रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी भूटानी ग्रुप ने खरीद लिया है। बैंक और लॉजिक्स समूह से हुई यह डील मॉल को संवारने में आने वाले खर्च के साथ करीब एक हजार करोड़ की हुई है।

मॉल को भूटानी ग्रुप के लेने की चर्चा करीब पिछले तीन महीने से चल रही थी। इसी एक नवंबर को भूटानी समूह ने इसकी रजिस्ट्री करा ली है। भूटानी समूह ने मॉल को कब्जे में लेकर आगे की तैयारी शुरू कर दी है। इस बड़ी खरीद में मॉल के साथ फाइव स्टार होटल भी शामिल है। जल्द ही होटल का संचालन भी शुरू होगा।

मॉल व फाइव स्टार होटल परियोजना लेने की पुष्टि भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने की। उन्होंने बताया कि मॉल का नाम बदल कर आगे भूटानी सिटी सेंटर किया जाएगा। नया नाम सोमवार से प्रभावी कर दिया जाएगा।  आशीष भूटानी ने बताया कि इसमें करीब 12 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल मिला है। अब मॉल को नए सिरे से संवारने के साथ होटल परियोजना को भी शुरू कराया जाएगा। मॉल और होटल संचालन से नए रोजगार के मौकों का सृजन होगा। यह भी बताया कि समूह शहर के लोगों को मॉल में बेहतर सुविधा व सुरक्षा मिलेगी।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा प्राधिकरण में जांच के लिए शासन ने बनाईं तीन समितियां” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण में स्पोर्ट्स सिटी और ग्रुप हाउसिंग प्लॉट आवंटन व बिल्डरों के लिए नेटवर्थ-टर्नओवर मानक घटाए जाने को लेकर जांच शुरू होने जा रही है। इसके लिए शासन स्तर से तीन जांच समितियों का गठन कर दिया गया है। यह समितियां अगले 45 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देंगी। यह जानकारी शासन की तरफ से मंगलवार को लखनऊ में लोक लेखा समिति (पीएसी) की सुनवाई में दी गई। पीएसी ने सीएजी ऑडिट आपत्तियों पर सुनवाई के दौरान सवाल उठाए थे।

सीएजी ने वर्ष 2005 से लेकर 2017 के बीच की समयावधि का ऑडिट किया है। इसमें करीब 30 हजार करोड़ रुपए प्राधिकरण का वित्तीय नुकसान सामने आया था। ऑडिट रिपोर्ट दिसंबर 2021 में विधानसभा में रख दी गई थी। इसके बाद इस मामले में आपत्तियों को लेकर लोक लेखा समिति सुनवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आठवीं सुनवाई हुई। इसमें नोएडा प्राधिकरण के औद्योगिक, ग्रुप हउसिंग, स्पोर्ट्स सिटी से जुड़ी सीएजी की ऑडिट आपत्तियों पर जवाब मांगे गए। औद्योगिक विभाग से जुड़ी करीब 20 आपत्तियां थीं। इन आपत्तियों का निस्तारण होने की सूचना है। इसके साथ ही ग्रुप हाउसिंग विभाग की 3 आपत्तियों पर प्राधिकरण के जवाब से समिति संतुष्ट नजर आई।

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 13 नवंबर 2024 का प्रमुख समाचार “फ्लैट में गांजा की खेती कर डार्क वेब पर बेचने वाला गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि बीटा दो थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथ पनोरमा सोसायटी के एक फ्लैट में गांजे की खेती की जा रही थी। विदेश से अच्छे किस्म के बीज मंगाकर गमले आरोपित राहुल चौधरी में गांजा उगाया जागरण जा रहा था। गांजे के पौधे तैयार करने के लिए फ्लैट को पा इनडोर फार्मिंग यूनिट में तब्दील किया गया था। गांजा उगाने के बाद डार्क वेब पर उसको महंगे दामों पर बेचा जाता था। नारकोटिक्स व स्थानीय पुलिस ने मंगलवार सुबह छापा मारकर फ्लैट से गांजे की खेती करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। फ्लैट से गांजे के पौधे, खाली गमले, करीब दो किलो गांजा, 163.4 ग्राम गांजा के बीज, करीब 50 लाख की खाद व रसायन आदि बरामद हुए हैं।

पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि आरोपित की पहचान मूल रूप से ग्राम धंजू थाना दौराला जिला मेरठ के राहुल चौधरी के रूप में हुई है। वह पार्श्वनाथ पनोरमा सोसायटी के टावर नंबर पांच के फ्लैट संख्या-1001 में पांच माह से किराये पर रह रहा था। 10वीं मंजिल पर 30 हजार रुपये किराये पर फ्लैट लिया था। फ्लैट का किरायानामा व एग्रीमेंट भी किया था। उस मंजिल पर सिर्फ दो ही फ्लैट हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अकेले रहता था। किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। अंग्रेजी से परास्नातक आरोपित राहुल चौधरी इंटरनेट का अच्छा जानकार है। उसने इंटरनेट व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अच्छी किस्म के गांजे की खेती करनी सीखी। विदेशी वेबसाइट सीड्समैन के माध्यम से आनलाइन आर्डर करके बीज मंगाया और पे-पल एप से भुगतान किया। फ्लैट में गमलों में गांजा के बीज डालकर पौधे तैयार किया। पौधे तैयार करने के लिए फ्लैट में एयर कंडीशनर की मदद से एक निश्चित तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस रखता था। फुल स्पैक्ट्रम प्लांट ग्रोइन लाइट की सहायता से करीब 100 दिन में पौधे तैयार हो जाते थे। बीज, खाद, रसायन, कीटनाशक बिजली आदि की कुल लागत लगाकर एक पौधे पर करीब पांच से सात हजार रुपये का खर्च आता था। हर – पौधें से करीब 30 से 40 ग्राम ओसियन गांजा (ओजी) की उपज – होती थी, जो हजारों की कीमत में बिकती थी। डार्क वेब (इंटरनेट का एक छिपा हुआ हिस्सा है जिसे नियमित सर्च इंजन द्वारा इंडेक्स नहीं किया जाता है, इसे टोर जैसे विशेष ब्राउजर के माध्यम से एक्सेस किया जाता है लेकिन सप्लाई कैसे करता था? इसकी जानकारी नहीं मिली है। उसने आठ से 10 ग्राहकों को गांजा बेचने की बात कही है। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि डार्क वेब से आर्डर मिलने पर वह कोरियर के माध्यम से ग्राहक तक गांजे की डिलीवरी करता था। इसमें कुछ विदेशी ग्राहक भी शामिल हैं। कुछ छात्रों को भी गांजा बेचे जाने की बात सामने आ रही है।

Noida News: दैनिक जागरण के 13 नवंबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “डिजाइन तैयार, 131 करोड़ में बनेगा झट्टा अंडरपास” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर चैनेज 16.900 किमी पर बनने वाला झट्टा अंडरपास का स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार हो गया है। इसी आधार पर इसकी कास्ट 131 करोड़ रुपये लगाई गई। इसका वेरिफिकेशन आइआइटी रुड़की कर रहा है। दो बार फाइल भेजी गई, जिसमे संशोधन को कहा गया। अब संशोधन के बाद बृहस्पतिवार को तीसरी बार फाइल भेजी जाएगी। संभवत दो सप्ताह में अप्रूवल मिल जाएगा। इसके बाद टेंडर जारी कर निर्माण शुरू कराया जा सकता है। “

प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि अंडरपास के निर्माण से नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 और इससे जुड़े गांवों को फायदा मिलेगा। इस अंडरपास की लंबाई करीब 800 मीटर है। दिसंबर में इसका काम शुरू हो सकता है। इस बार बनाएं जाने वाले अंडरपास में तकनीक का बदलाव किया गया है।

वर्ष 2020 के बाद एक्सप्रेसवे पर कोंडली, एडवंट और सेक्टर-96 अंडरपास बाक्स पुशिंग तकनीक पर बनवाए गए थे। इसमें लगातार एक्सप्रेसवे की सड़क धंसने की समस्याएं सामने आई थीं। इसलिए इस बार अंडरपास निर्माण के लिए प्राधिकरण डाया फ्राम तकनीक का चयन किया है। इसमें बगैर खुदाई के डाया फ्राम वाल कास्ट की जाएगी। इसके बाद दो तरफ जमीन के अंदर यह दीवार बनाकर उसके ऊपर अंडरपास की छत ढाल दी जाएगी। नीचे दोनों दीवारों व छत के बीच की मिट्टी खोदाई कर निकाली जाएगी। इसके बाद नीचे की सड़क का काम शुरू होगा। इसी तरह से दोनों लेन का काम प्राधिकरण करवाएगी। इसके कारण कुछ दिनों तक यातायात का संचालन प्रभावित रहेगा।

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post