Saturday, 18 May 2024

T-Series : गुलशन कुमार ट्रस्ट ने रचा इतिहास, 9 करोड़ रुपये की मशीन की दान

T-Series :  टी-सीरीज उद्योग समूह की अगुवाई में चलने वाले गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट (Gulshan Kumar Charitable Trust) ने मानवता…

T-Series : गुलशन कुमार ट्रस्ट ने रचा इतिहास, 9 करोड़ रुपये की मशीन की दान

T-Series :  टी-सीरीज उद्योग समूह की अगुवाई में चलने वाले गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट (Gulshan Kumar Charitable Trust) ने मानवता की सेवा का नया इतिहास रच दिया है। इस ट्रस्ट ने 09 करोड़ रुपये मूल्य की कैंसर डिटेक्ट करने वाली मशीन दान की है। जिंदगी की भागमभाग और मशीनी युग में मानवता की सेवा ही सबसे महान पुण्य कहा गया है। इसे आत्मसात करते हुए देश में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट (Gulshan Kumar Charitable Trust)  ने मानवता की सेवा के लिए जो कदम उठाया है, उसे इतिहास की किताबों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया जाएगा। ट्रस्ट ने कैंसर पीडि़त मरीजों की मदद के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को 09 करोड़ रुपये की पैट स्कैनिंग मशीन प्रदान की है। इस मशीन से दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, आसपास के जिलों के कैंसर मरीजों को भी लाभ मिलेगा।

T-Series :

बता दें कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) द्वारा गरीबों व असहाय लोगों के लिए कई नि:शुल्क सेवाएं संचालित करके मानवता की सेवा की जा रही है। खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कमेटी द्वारा जो सुविधाएं दी गई है उनकी देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा होती है। कमेटी द्वारा संचालित की जा रही पॉली क्लीनिक के चेयरमैन सरदार उपेन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा मेडिकल क्षेत्र में मैमोग्राफी, डिजिटल लैब, किफायती दरों पर एमआईआर, सीटी स्कैन तथा न्यूनतम दर पर डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है। बंगला साहिब गुरूद्वारा में एमआरआई (MRI )  व सीटी स्कैन (CT Scan )  सेंटर में 30 हजार टेस्ट हो चुके हैं। गरीब व असहाय लोगों की सहायता के लिए प्रबंध कमेटी से दिल्ली व देश के कई सज्जन परिवार जुड़े हुए हैं। देश के अग्रणी सामाजिक संगठन गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी को एक उपहार दिया है। कैंसर से पीडि़त मरीजों की सहायता के लिए ट्रस्ट ने 09 करोड़ रूपये की पैट स्कैनिंग मशीन लगाने के लिए दान की है।

 

President Murmu : भारत वैश्विक जुड़ाव बढ़ाने के मिशन पर, एआई से स्वास्थ्य सेवा में होगी क्रांति

पैट स्कैनिक मशीन फुल बॉडी स्कैन करेगी। उन्होंने गुलशन कुमार परिवार का आभार जताते हुए कहा कि पूरा परिवार देश-विदेश में समाजसेवा व मानवता के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रसिद्ध है।

सुनिये, पूरा वीडियो, इस विषय में क्या कहा  दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने

इस दौरान टी-सीरीज समूह की निदेशक  गुलशन कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश कुमारी, उनके सुपुत्र व प्रबंध निदेशक भूषण कुमार, कंपनी के वरिष्ठï निदेशक वेद चानना, गुलशन कुमार की सुपुत्री तुलसी कुमार व खुशहाली कुमार तथा कंपनी से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे।

National News : देश में 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से आएंगे 12 चीते : पर्यावरण मंत्री

Related Post