Friday, 6 December 2024

मातम में बदल गई निकाह की खुशियां, पलभर में लाशों की गठरी बने एक ही परिवार के 7 लोग

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक कार और टेंपो की…

मातम में बदल गई निकाह की खुशियां, पलभर में लाशों की गठरी बने एक ही परिवार के 7 लोग

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक कार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके से इकट्ठे हुए और पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिनमें से 6 लोग एक ही परिवार के थे।

एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक एक कार और टेंपो की जोरदार भिडंत हो गई जिसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेकिंग के दौरान हुआ जिसमें कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में 7 लोग सवार थे और हादसे में सभी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टेंपो सवार लोग मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से धामपुर की ओर रवाना हुए थे। सूत्रों की मानें तो मृतकों में छह लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और 1 लड़की शामिल है।

नवविवाहिता जोड़ा भी शामिल

जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे की चपेट में आए सभी मृतक झारखंड से शादी से वापस अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में खुर्शीद, उसका बेटा विशाल, पुत्रवधू खुशी के अलावा मुमताज, पत्नी रूबी और पुत्री बुशरा शामिल थे। यह परिवार झारखंड से दुल्हन लेकर लौट रहा था। हादसे में नवविवाहित जोड़ा सहित कुल 7 की मौत हुई है। UP News

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री से ठग लिए 2 करोड़ रूपए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post