Saturday, 21 June 2025

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक लिया यू-टर्न, आसमान में छाए काले बादल

Delhi-NCR Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ले ली। दोपहर करीब ढाई बजे तक जहां…

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक लिया यू-टर्न, आसमान में छाए काले बादल

Delhi-NCR Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ले ली। दोपहर करीब ढाई बजे तक जहां कड़ी धूप और भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं सिर्फ 30 मिनट के अंदर ही आसमान में काले बादल छा गए और हल्की बारिश शुरू हो गई। मौसम में इस अचानक बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है।

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम का मिजाज

सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में सूरज की तेज किरणें लोगों को झुलसा रही थीं। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन दोपहर तीन बजे तक मौसम ने यू-टर्न लिया, और कुछ ही मिनटों में बिजली चमकने लगी, तेज धूल भरी हवाएं चलने लगीं और कई इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई।

तापमान में आई मामूली गिरावट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही शनिवार के लिए धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। विभाग के मुताबिक, हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आई। आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

18 मई को भी चल सकती है तेज हवाएं

मौसम विभाग ने 18 और 19 मई के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। 18 मई को तेज सतही हवाएं चल सकती हैं, जबकि 19 मई को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है। अनुमान है कि 19 मई को अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 28°C रह सकता है। इस अचानक बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

धुंध से गायब हुई दिल्ली, दमघोंटू हवा में सांस लेना बनी चेतावनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post