दिल्ली में आप नेताओं पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने का मामला दर्ज, सांता क्लॉज का अपमान

इस वीडियो में सांता क्लॉज को सड़क पर बेहोशी की हालत में दिखाया गया है। आरोप है कि इस दृश्य को राजनीतिक संदर्भ में प्रस्तुत किया गया, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची।

aap neta (3)
आप के नेता
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar25 Dec 2025 06:15 PM
bookmark

Delhi News : दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सौरभ भारद्वाज, संजय झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो को लेकर आपत्ति जताई गई थी।

विवाद की जड़ क्या है?

शिकायत के अनुसार, 17 और 18 दिसंबर 2025 को इन नेताओं के सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में सांता क्लॉज को सड़क पर बेहोशी की हालत में दिखाया गया है। आरोप है कि इस दृश्य को राजनीतिक संदर्भ में प्रस्तुत किया गया, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची।

शिकायत में क्या कहा गया है?

शिकायतकर्ता का दावा है कि सांता क्लॉज केवल एक काल्पनिक चरित्र नहीं, बल्कि कई लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक हैं। उन्हें इस तरह दिखाना अपमानजनक है और इससे समुदाय विशेष की भावनाएँ आहत हुई हैं। एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि वीडियो को जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण मंशा के साथ साझा किया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला धार्मिक भावनाएँ भड़काने की श्रेणी में आ सकता है, इसलिए जांच शुरू की गई है। दिल्ली पुलिस अब यह जांच करेगी कि वीडियो किस उद्देश्य से बनाया और प्रसारित किया गया, इसके पीछे किसकी भूमिका थी और क्या यह कानून के तहत दंडनीय अपराध बनता है या नहीं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भाजपा सरकार की सेवा योजना, दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आज से 100 ‘अटल कैंटीन’ की शुरुआत कर दी गई है। इन कैंटीनों का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया।

Chief Minister Rekha Gupta
भाजपा सरकार की सेवा योजना का उद्घाटन करती दिल्ली सीएम (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar25 Dec 2025 02:28 PM
bookmark

अटल कैंटीन के माध्यम से आम लोगों को मात्र ₹5 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार स्थित डीडीए पार्क में भी अटल कैंटीन का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी मौजूद रहे। इस कैंटीन में स्थानीय लोगों को आज से ₹5 में पौष्टिक भोजन मिलना शुरू हो गया है।

'दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प'

बता दें कि इस मौके पर भाजपा विधायक चंदन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश का कोई भी नागरिक भूखा न सोए। सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कामकाज के सिलसिले में रोजाना भागदौड़ करने वाले लोगों को सस्ते और पौष्टिक भोजन की जरूरत को देखते हुए अटल कैंटीन की शुरुआत की गई है।

'गरीब, मजदूर और जरूरतमंद वर्ग को मिलेगी राहत'

बता दें कि अटल कैंटीन सेवा भावना से शुरू की गई है, ताकि गरीब, मजदूर और जरूरतमंद वर्ग को राहत मिल सके। इन कैंटीनों में ₹5 प्रति थाली के हिसाब से रोटी, चावल, दाल, सब्जी और अचार उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय विधायक चंदन चौधरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को देखने और कैंटीन का लाभ उठाने के लिए सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। कैंटीन में पहले टोकन सिस्टम के तहत भोजन दिया जाएगा और एक समय में लगभग 48 लोग बैठकर भोजन कर सकेंगे। दिल्ली सरकार के अनुसार, राजधानी के अलग-अलग इलाकों में शुरू की गई 100 अटल कैंटीन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा–गुरुग्राम 45 मिनट में? 3 नए रूट्स से NCR को मिलेगा बड़ा तोहफा

योजना में एरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक 2.3 किमी का भूमिगत कॉरिडोर भी शामिल है, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंच और ज्यादा सुगम बन सकेगी। वहीं तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार करने का प्रस्ताव है, जो दक्षिणी दिल्ली और एनसीआर के बीच आवाजाही को बेहतर करेगा।

गोल्डन लाइन पर काम तेज
गोल्डन लाइन पर काम तेज
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar25 Dec 2025 11:52 AM
bookmark

Delhi Metro : केंद्र सरकार से दिल्ली मेट्रो के फेज-5A को मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। इस चरण में तीन नए मेट्रो कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे, जिनका सीधा असर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी पर पड़ेगा। मतलब साफ है अब यात्रियों को लंबा, घुमावदार और समय खपाने वाला रास्ता नहीं चुनना पड़ेगा; सफर कम समय में, ज्यादा सहज तरीके से पूरा हो सकेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों के अनुसार, फेज-5A के ये प्रस्तावित कॉरिडोर फेज-4 की गोल्डन लाइन विस्तार परियोजना से जुड़े होंगे। इन रूट्स के चालू होने के बाद नोएडा-फरीदाबाद-गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों से एयरपोर्ट तक पहुंच आसान होगी। इसका फायदा रोज़ाना अप-डाउन करने वालों के साथ-साथ बिजनेस ट्रैवलर्स और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी मिलेगा क्योंकि एयरपोर्ट कनेक्टिविटी सीधे नेटवर्क में “गांठ” की तरह जुड़ जाएगी।

गोल्डन लाइन पर काम तेज

फेज-4 की 23.622 किलोमीटर लंबी गोल्डन लाइन पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और करीब 65% काम पूरा हो चुका है। इस रूट पर कुल 15 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं, जो आसपास के रिहायशी और व्यावसायिक क्षेत्रों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेंगे। योजना में एरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक 2.3 किमी का भूमिगत कॉरिडोर भी शामिल है, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंच और ज्यादा सुगम बन सकेगी। वहीं तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार करने का प्रस्ताव है, जो दक्षिणी दिल्ली और एनसीआर के बीच आवाजाही को बेहतर करेगा।

एरोसिटी बनेगा “बड़ा” इंटरचेंज स्टेशन

फेज-5A के तहत एरोसिटी मेट्रो स्टेशन को एक बड़े इंटरचेंज के रूप में विकसित किया जाएगा। अभी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच यात्रियों के लिए विकल्प तो हैं, लेकिन एक मजबूत इंटरचेंज की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। एरोसिटी के इंटरचेंज बनने से दक्षिणी दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने-जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट और अन्य लाइनों तक सीधी और आसान कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि हौज खास जैसे अत्यधिक भीड़ वाले स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव घटेगा। दूसरी तरफ, तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर को गोल्डन लाइन का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इसे फेज-4 की परियोजनाओं के साथ ही पूरा करने की योजना है। अगर टेंडर प्रक्रिया और समयसीमा सुचारू रही, तो इस रूट पर निर्माण गति पकड़ सकता है और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से एनसीआर की कड़ी मजबूत हो जाएगी।

नेटवर्क 500 किमी पार

फेज-4 और फेज-5A की परियोजनाएं पूरी होने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 475 किमी से बढ़कर 500 किमी से अधिक हो जाएगा। इससे एनसीआर के ज्यादा हिस्सों में मेट्रो की पहुंच बढ़ेगी, सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा और प्रदूषण घटने की उम्मीद भी मजबूत होगी। कुल मिलाकर, यह विस्तार सिर्फ “नई लाइन” नहीं, बल्कि एनसीआर की रोजमर्रा की आवाजाही को तेज, स्मार्ट और ज्यादा भरोसेमंद बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। Delhi Metro

संबंधित खबरें