AAP’s Final List : भाजपा के तमाम प्रयासों के बाद भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उसके कई नेताओं को तमाम आरोपों में जेल तक भेजा गया लेकिन न उसके नेता हार मान रहे हैं और ना ही दिल्ली के मतदाता। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है, जिसमें 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे और आतिशी कालकाजी और सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी तनाए गए हैं। वहीं कस्तूरबा नगर सीट से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटकर पार्टी ने रमेश पहलवान को मौका दिया है, जो अपनी पार्षद पत्नी कुसुम लता के साथ भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। आप में उनका स्वागत उन्हें टिकट देकर किया गया है।
केजरीवाल ने बीजेपी पर हल्ला बोला
आप के अंतिम और फाइनल लिस्ट आते ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। केजरीवाल ने भी अंतिम लिस्ट जारी होते ही बीजेपी पर हल्ला बोल दिया है। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि आज रविवार को आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। लेकिन अब तक बीजेपी गायब है. उनके पास ना चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना ही दिल्ली के लिए कोई सोच है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है। केजरीवाल हटाओ, उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो उनके पास कोई जवाब ही नहीं है, केवल केजरीवाल को गाली देने के अलावा उन लोगों ने किया ही क्या है।
पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट
केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विजन है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को। ये सही बात है कि दिल्ली वाले काम करने वालों को ही तरजीह देते हैं और आप के पास पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दूसरी ओर भाजपा की छवि केवल दिल्ली सरकार को परेशान करने वालों की बन गई है। यहां की जनता का मानना है कि अगर केंद्र सरकार ने आप की सरकार को इतनी बाधा न पहुंचाई होती तो दिल्ली में और बहुत से काम हो चुके होते।
सियासी माहौल गरम
आप आदमी पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशी सभी सीटों पर घोषित कर दिए। आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इससे पहले भी पार्टी ने तीन सूचियां जारी की थी और अब अंतिम सूची जारी कर दी है। इसीके साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। आप ने चुनावी मैदान में अपनी पूरी टीम उतारने के बाद भाजपा पर सियासी बाण चलाने शुरू कर दिए हैं। केजरीवाल की पार्टी एक बार फिर चुनाव में अपने काम को लेकर मैदान में उतरी है। केजरीवाल एक बार फिर भाजपा को दिखाना चाहते हैं कि काम की मंशा हो तो जनता कैसे उसे हाथों हाथ लेती है।
अतुल आत्महत्या मामले में पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, जानें क्या थे आरोप
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।