दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, विजिबिलिटी शून्य के करीब
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में देर रात से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, तो कहीं-कहीं शून्य तक दर्ज की गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन पार्किंग लाइट जलाकर रेंगते नजर आए।

बता दें कि आज सोमवार सुबह राजधानी में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब बनी रही। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एमबी रोड और तुगलकाबाद जैसे इलाकों में हालात सबसे खराब रहे, जहां AQI 425 दर्ज किया गया। सुबह करीब 6:30 बजे धुंध और प्रदूषण के चलते सड़कों पर यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड के साथ-साथ खतरनाक वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
बता दें कि आईएमडी (भारतीय मौसम विभाग) के अनुसार, दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 29 और 30 दिसंबर को भी सूर्य के न दिखने और घने कुहासे के कारण सर्दी का असर और बढ़ सकता है। इसे देखते हुए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
GRAP-3 लागू, GRAP-4 की आशंका
बता दें कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण यानी GRAP-3 को लागू रखा है। अधिकारियों के मुताबिक, अगर AQI में और बढ़ोतरी होती है तो GRAP-4 जैसी सख्त पाबंदियां दोबारा लागू की जा सकती हैं।
स्वास्थ्य पर असर
बता दें कि सड़कों पर निकले लोगों ने बताया कि प्रदूषण और कोहरे के संयुक्त प्रभाव से सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। जिसमें राहगीर द्वारा पूछे जाने पर कहा कि ठंड तो हर साल पड़ती है, लेकिन इस बार प्रदूषण के धुएं ने हालात और खराब कर दिए हैं।
एनसीआर में भी हालात खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 391 दर्ज किया गया। एनसीआर के अन्य शहरों में भी स्थिति चिंताजनक रही—
- फरीदाबाद: 328
- गुरुग्राम: 342
- गाजियाबाद: 362
- ग्रेटर नोएडा: 355
- नोएडा: 335
अधिकांश इलाकों में AQI 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है।
बता दें कि विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
बता दें कि आज सोमवार सुबह राजधानी में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब बनी रही। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एमबी रोड और तुगलकाबाद जैसे इलाकों में हालात सबसे खराब रहे, जहां AQI 425 दर्ज किया गया। सुबह करीब 6:30 बजे धुंध और प्रदूषण के चलते सड़कों पर यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड के साथ-साथ खतरनाक वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
बता दें कि आईएमडी (भारतीय मौसम विभाग) के अनुसार, दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 29 और 30 दिसंबर को भी सूर्य के न दिखने और घने कुहासे के कारण सर्दी का असर और बढ़ सकता है। इसे देखते हुए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
GRAP-3 लागू, GRAP-4 की आशंका
बता दें कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण यानी GRAP-3 को लागू रखा है। अधिकारियों के मुताबिक, अगर AQI में और बढ़ोतरी होती है तो GRAP-4 जैसी सख्त पाबंदियां दोबारा लागू की जा सकती हैं।
स्वास्थ्य पर असर
बता दें कि सड़कों पर निकले लोगों ने बताया कि प्रदूषण और कोहरे के संयुक्त प्रभाव से सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। जिसमें राहगीर द्वारा पूछे जाने पर कहा कि ठंड तो हर साल पड़ती है, लेकिन इस बार प्रदूषण के धुएं ने हालात और खराब कर दिए हैं।
एनसीआर में भी हालात खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 391 दर्ज किया गया। एनसीआर के अन्य शहरों में भी स्थिति चिंताजनक रही—
- फरीदाबाद: 328
- गुरुग्राम: 342
- गाजियाबाद: 362
- ग्रेटर नोएडा: 355
- नोएडा: 335
अधिकांश इलाकों में AQI 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है।
बता दें कि विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।












