Thursday, 13 March 2025

दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों में फल-फूल रहा करोड़ों का काला धंधा, प्रशासन क्यों है खामोश?

Delhi News : दिल्ली के कूड़े के पहाड़ अब सिर्फ बदबू और गंदगी के लिए नहीं, बल्कि करोड़ों के काले…

दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों में फल-फूल रहा करोड़ों का काला धंधा, प्रशासन क्यों है खामोश?

Delhi News : दिल्ली के कूड़े के पहाड़ अब सिर्फ बदबू और गंदगी के लिए नहीं, बल्कि करोड़ों के काले धंधे के लिए भी बदनाम हो चुके हैं। गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइटों पर हर महीने करोड़ों रुपये का डीजल चोरी हो रहा है और इस खेल में सिर्फ छोटे-मोटे चोर नहीं बल्कि संगठित गिरोह, ट्रक चालक, नगर निगम के कर्मचारी और शायद पुलिस भी शामिल है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब यह धंधा हिंसा और हत्या तक पहुंच गया है।

अंदर ही अंदर होता है काला कारनामा

हर दिन सैकड़ों ट्रक इन लैंडफिल साइटों पर कूड़ा डालने आते हैं लेकिन असली खेल अंदर होता है—ट्रकों से 15 से 25 लीटर तक डीजल चोरी कर लिया जाता है। क्योंकि सीसीटीवी सिर्फ गेट पर लगे हैं, अंदर क्या हो रहा है इसकी किसी को फिक्र नहीं। चोरी हुआ डीजल लैंडफिल साइट पर ही जमा किया जाता है और फिर इसे गिरोहों के हाथ बेच दिया जाता है जो इसे 70-75 रुपये प्रति लीटर में ट्रांसपोर्टरों को बेचते हैं। अंदाजा लगाइए हर दिन 3 से 5 लाख रुपये का डीजल चोरी हो रहा है यानी महीनेभर में यह आंकड़ा 1 से 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है।

खूनी हो चुका है यह खेल

पहले यह धंधा सिर्फ चोरी और धमकियों तक सीमित था लेकिन अब इसमें खून बहने लगा है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को गाजीपुर में रोहित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि यह हत्या डीजल चोरी करने वाले गिरोहों की आपसी रंजिश का नतीजा थी। इस धंधे में अब मोटा पैसा लगने लगा है जिसके कारण वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है।

क्यों चुप है प्रशासन?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब नगर निगम और पुलिस को इस गोरखधंधे की पूरी जानकारी है, तो अब तक कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई? पुलिस के पास पिछले साल से कई शिकायतें पड़ी हैं, लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं बड़े अधिकारी भी इस खेल में शामिल हैं। ओखला लैंडफिल साइट पर यह धंधा इसलिए बंद हो गया क्योंकि वहां कूड़ा सीधे बिजली बनाने के प्लांट में जाता है। लेकिन गाजीपुर और भलस्वा में यह चोरी धड़ल्ले से जारी है। क्या सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी? क्या इस काले कारोबार पर लगाम लगेगी या फिर यह और बड़ा होता जाएगा? Delhi News

दिल्ली के भारी ट्रैफिक की होगी रुखसती! पुलिस ने कर ली है तगड़ी तैयारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post