Delhi News : थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका और वियतनाम को टक्कर देने तथा भारत में रबर इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए रबर उद्योग से जुड़े दिग्गज दिल्ली में जुटे और रबर उद्योग को किस प्रकार बढ़ाया जाए तथा इसके आयात पर निर्भरता कम की जाए इस पर रणनीति बनाई गई। आपको बता दें कि भारत में बढ़ती मांग को देखते हुए पिछले वित्तीय वर्ष में इन देशों से करीब 5 लाख टन रबर का आयात किया गया था।
दिल्ली में हुआ AIRIA की नेशनल कांफ्रेंस
ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नॉर्थर्न रीजन के चेयरमैन व सफल उद्यमी मुकेश कक्कड़ ने अपनी टीम के साथ इस सम्मेलन को सफल बनाया। उद्यमी मुकेश कक्कड़ ने बताया कि दिल्ली स्थित ली-मेरिडियन होटल में ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, नॉर्थर्न रीजन द्वारा वार्षिक नेशनल रबर कांफ्रेंस 2024 (एनआरसी’24) के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का विषय था “Resilient Rubber: Navigating Challenges, Embracing Opportunities.” इस गतिशील कार्यक्रम में रबर उद्योग के विशेषज्ञों और उद्यमियों ने चर्चा में हिस्सा लिया। रबर उद्योग जगत के जाने-माने और संस्थागत वक्ताओं ने कॉन्फ्रेंस में अपने विचार रखें।
सम्मेलन की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दर्शक शाह, Managing Director, Madhu Silica Pvt. Ltd. व विशिष्ट अतिथि के तौर पर के मिश्रा (Technical Director, J K Tyre & Industries) और तेजबीर सिंह आनंद (Managing Director, ALP Overseas) उपस्थित रहे। ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उद्योग के विकास के लिए रबर सम्मेलनों के महत्व पर जोर दिया। एनआरसी-2024 के मुख्य संयोजक अश्विनी सरीन ने सम्मेलन की थीम पर प्रकाश डाला। ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शशि कुमार सिंह ने इस मेगा इवेंट के आयोजन में उत्तरी क्षेत्र के प्रयासों की प्रशंसा की। एनआरसी-2024 के संयोजक सौरभ मल्होत्रा ने उद्घाटन सत्र के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Delhi News
कॉन्फ्रेंस में डॉ. आर. मुखोपाध्याय (Director R & D, JK Tyre and Industries Ltd.), भावेश पांडे (Sector Head, Reliance Industries Ltd.), डॉ. पूजा गोयल (Head, QAMA, Maruti Suzuki India Ltd.), और डॉ. इंद्रजीत घोष (Global Chairman, MSME CCII) ने सतत गतिशीलता पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। इस सत्र के दौरान, उन्होंने सतत परिवहन के क्षेत्र में चुनौतियों का समाधान करने और अवसरों को हासिल करने में ऑटोमोबाइल घटक निर्माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। पहले दिन सुश्री चांदनी सिंह (I.A.S., Additional Commissioner, State Tax – GST) ने रबर उद्योग की वर्तमान स्थिति और सरकारी नीतियों पर उधोग से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित किया। कॉन्फ्रेंस में सुश्री पिंकी गुप्ता (Member Judicial, Delhi State Consumer Disputes Redressal Commission), के जयपाल (Managing Director, ISRPL), विपिन कुमार मल्हान (President, Noida Entrepreneurs Association), और जगजीत सिंह भी शामिल हुए।
इस अवसर पर, ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, नॉर्थर्न रीजनके सभी पूर्व चेयरमैन को भी सम्मानित किया गया। अंशुल सरीन ने प्रभावी ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर अश्विनी सरीन को रबर उद्योग में उनके उल्लेखनीय 50 साल के योगदान के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया गया। डॉ. समर बंद्योपाध्याय को एनआरसी 24 के लिए तकनीकी पत्रों के आयोजन और डिजाइन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सम्मेलन का समापन वरुण अग्रवाल, आयोजन समिति के सदस्य, एनआरसी’24 के समापन भाषण के साथ हुआ। सम्मेलन में उपस्थित उधमियों ने एनआरसी’24 दिल्ली आयोजन समिति के प्रयासों और टीम वर्क की भी सराहना की। शानदार आयोजन के लिए मुकेश कक्कड़, चेयरमैन -एनआर और अश्विनी सरीन, मुख्य संयोजक, एनआरसी’24 द्वारा किए गए प्रयासों और टीम वर्क के लिए सम्मानित किया गया। Delhi News
सीएम योगी का पश्चिमी दौरा रद्द, कांवड़ियों पर नहीं बरसाएंगे फूल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।