Thursday, 17 April 2025

Delhi : निजी स्कूल फीस पर बवाल : ‘आप’ ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi :  दिल्ली में शिक्षा को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। हाल ही में राजधानी के कई…

Delhi : निजी स्कूल फीस पर बवाल : ‘आप’ ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi :  दिल्ली में शिक्षा को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। हाल ही में राजधानी के कई निजी स्कूलों द्वारा फीस में की गई भारी बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। ‘आप’ ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने की खुली छूट दे रही है, जिससे लाखों अभिभावकों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है।

फीस वृद्धि पर ‘आप’ का विरोध

शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने राजधानी की शिक्षा व्यवस्था को तथाकथित “शिक्षा माफिया” के हवाले कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि कई निजी स्कूलों में 20% से लेकर 82% तक की फीस बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि आम जनता के हितों के खिलाफ है। सिसोदिया ने कहा, “जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, जनता परेशान है। अस्पतालों में दवाओं की कमी है, बिजली की कटौती आम हो गई है और अब शिक्षा के नाम पर भी अभिभावकों से मनमानी वसूली की जा रही है।”  Delhi

सोशल मीडिया पर भी जारी है हमला

‘आप’ की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पूर्ववर्ती सरकार ने निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण रखने के लिए सख्त कदम उठाए थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने एक महीने के भीतर ही शिक्षा माफिया को दोबारा सक्रिय होने दिया है। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार बनने के तुरंत बाद ही वो निजी स्कूल, जिन्होंने वर्षों तक फीस नहीं बढ़ाई थी, अचानक बड़ी बढ़ोतरी करने लगे हैं। आखिर यह कैसे संभव है?”  

केजरीवाल का भी भाजपा पर तंज

इससे पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक अखबार की कतरन का हवाला देते हुए लिखा, “हमने 10 वर्षों तक शिक्षा माफिया को रोके रखा और निजी स्कूलों को बेलगाम फीस बढ़ाने से रोका। लेकिन भाजपा सरकार बनने के एक महीने के भीतर ही माफिया फिर से सक्रिय हो गया है।”  Delhi : 

WhatsApp : कॉलिंग का नया दौर : WhatsApp ने पेश किए तीन दमदार फीचर्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post