दिल्ली विधानसभा में सियासी घमासान, शिक्षा मंत्री ने आप पार्टी को घेरा

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आप पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है।

Education Minister Ashish Sood & kejriwal
शिक्षा मंत्री आशीष सूद (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar09 Jan 2026 08:57 PM
bookmark

बता दें कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर जनता के बीच भ्रम और झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपराज्यपाल के भाषण से साफ है कि वर्तमान सरकार अपने लक्ष्यों की ओर मजबूती से आगे बढ़ रही है। मंत्री सूद ने विधानसभा में आप पार्टी नेता गोपाल राय की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आ रहा और बेवजह जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है।

‘मेनिफेस्टो सिर्फ कागजों तक सीमित रहा’

बता दें कि आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में विधायक और ब्यूरोक्रेसी मिलकर ईमानदारी से दिल्ली में बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने आप पार्टी के 70 सूत्रीय एजेंडे पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज गिनाने के लिए सिर्फ 10 बिंदु बचे हैं, जिनमें भी यमुना की सफाई और प्रदूषण जैसे मुद्दे केवल कागजों तक सीमित रह गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को अपने “शीशमहल” से बाहर निकलने की फुर्सत ही नहीं मिली, जिस कारण जनता से किए गए वादे जमीन पर नहीं उतर सके।

‘झूठ बोलने वालों को जनता ने सत्ता से किया बेदखल’

मंत्री सूद ने कहा कि आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। दिल्ली की जनता ने परेशान होकर ही उन्हें सत्ता से बाहर किया है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार द्वारा जनता से किए गए वादे धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं और सरकार पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीनों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर ठोस कदम उठाए गए हैं, लाइसेंसिंग की समय-सीमा घटाई गई है और प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।

‘आप पार्टी ने झुग्गी-झोपड़ी वालों को ठगा’

बता दें कि झुग्गी-झोपड़ी और बजट को लेकर भी मंत्री ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सरकार रात में बजट लाई और 12 बजे वह लैप्स हो गया, जिसमें एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ। इसे उन्होंने अपने आप में रिकॉर्ड बताया। अटल कैंटीन का जिक्र करते हुए सूद ने कहा कि 25 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक 3.76 लाख से ज्यादा लोगों ने अटल कैंटीन में भोजन किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अटल कैंटीन का पौष्टिक भोजन “शीशमहल में खाने वालों” को शायद पच न पाए।

शिक्षा और सफाई व्यवस्था पर जोर

मंत्री आशीष सूद ने मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय में हुए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले अपने ही विधायक मुख्यमंत्री कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन अब व्यवस्था बदली है। शिक्षा और सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चे सरकार के लिए समान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान शिक्षक और सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर रहते थे। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच टकराव नहीं है और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है। मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली 11 साल की सरकार ने कॉलेजों की मरम्मत तक पर ध्यान नहीं दिया।

‘हम सेवा के भाव से काम कर रहे हैं’

अपने बयान के अंत में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मौजूदा सरकार दिल्ली के रखवाले के रूप में सेवा भाव से काम कर रही है और राजधानी में वास्तविक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामला: तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अहम कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार सभी पांच आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर पुलिस से जवाब मांगा है।

Near Faiz-e-Ilahi Mosque
फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar09 Jan 2026 07:00 PM
bookmark

तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अहम कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार सभी पांच आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर पुलिस से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।

जमानत याचिका दाखिल करने वाले आरोपियों में अरीब, कैफ, काशिफ, अदनान और समीर शामिल हैं। कोर्ट ने जेल अधीक्षक को भी नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि आरोपियों के मेडिकल रिकॉर्ड और जेल परिसर के सीसीटीवी फुटेज अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश किए जाएं।

जेल में मारपीट का आरोप

आरोपियों के वकील ने अदालत में दावा किया कि सभी पांचों आरोपियों के साथ जेल के अंदर मारपीट की गई है। इसी को देखते हुए कोर्ट ने मेडिकल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज तलब करने का आदेश दिया है।

विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति

इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से पैरवी करने के लिए एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (SPP) नियुक्त किया गया है। वह फैज-ए-इलाही मस्जिद पत्थरबाजी मामले में अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत पर फैसला सुरक्षित

इसके अलावा, तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में दोबारा गिरफ्तार किए गए 8 अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और उकसावे से संबंधित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का मामला

इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अफवाह फैलाने के मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने 10 सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ की पहचान की है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान फैज-ए-इलाही मस्जिद को तोड़े जाने की झूठी खबर फैलाई।

इनमें से एक महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सोशल मीडिया निगरानी टीमों को एक वीडियो मिला था, जिसमें महिला ने दावा किया था कि अदालत के आदेश पर दिल्ली के रामलीला मैदान में स्थित मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण पर बवाल, आप पार्टी— भाजपा आमने-सामने

दिल्ली में गंदे पानी, कानून-व्यवस्था, यमुना प्रदूषण और प्रदूषण से हो रही मौतों जैसे गंभीर मुद्दे हैं। इन पर चर्चा न हो, इसके लिए भाजपा ने एक फर्जी वीडियो बनाया, जिसमें गुरु साहिब का नाम घसीटा गया।

Fifth day of the Delhi Assembly session
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar09 Jan 2026 01:14 PM
bookmark

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चर्चा बाधित की।

भाजपा जानबूझकर विवाद खड़ा कर रही है : आप पार्टी विधायक

बता दें कि आप पार्टी विधायक संजीव झा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के अहम मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए भाजपा जानबूझकर विवाद खड़ा कर रही है। उन्होंने कहा दिल्ली में गंदे पानी, कानून-व्यवस्था, यमुना प्रदूषण और प्रदूषण से हो रही मौतों जैसे गंभीर मुद्दे हैं। इन पर चर्चा न हो, इसके लिए भाजपा ने एक फर्जी वीडियो बनाया, जिसमें गुरु साहिब का नाम घसीटा गया। हम इसकी तत्काल रद्दीकरण की मांग करते हैं और झूठ फैलाने वाले विधायकों पर छह महीने का निलंबन होना चाहिए।

भाजपा ने आप पार्टी पर सदन से भागने का लगाया आरोप 

बता दें कि वहीं, भाजपा ने आप पार्टी पर सदन से भागने का आरोप लगाया। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि विपक्ष प्रदूषण पर चर्चा से जानबूझकर बच रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका था कि ये लोग प्रदूषण पर चर्चा से भागेंगे। सदन शुरू होते ही विपक्ष के सभी सदस्य बाहर चले गए। विपक्ष की नेता आतिशी सदन में मौजूद नहीं थीं, जिससे दिल्ली के प्रति उनकी गंभीरता साफ दिखती है। 11 साल सत्ता में रहने के बाद अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली छोड़कर भाग चुके हैं। उनकी नाकामियां इतनी ज्यादा हैं कि वे जवाब नहीं दे सकते।

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने किया तीखा हमला

बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने भी आप पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले सदन में गुरुओं पर चर्चा के दौरान आप पार्टी विधायकों ने अभद्र टिप्पणियां कीं है और कहा कि आप पार्टी हमेशा प्रदूषण पर चर्चा की बात करती थी, लेकिन जब मौका मिला तो वे 12 साल की नाकामियों का जवाब देने से बचने के लिए सदन को बाधित कर रहे हैं। उनका कुशासन जनता के सामने है और वे इससे भाग नहीं सकते।

बता दें कि लगातार हंगामे के कारण दिल्ली से जुड़े अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा नहीं हो पा रही है और जिससे सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है।

संबंधित खबरें