CUET PG 2024 Registration Start : – CUET PG 2024 अवेदन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर CUET PG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देने की जानकारी दे दी है। इच्छुक आवेदक CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्र्रेशन ऑनलाइन मोड के माध्यम से 27 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी, 2024 तक कर सकते हैं।
NTA ने जारी किया नोटफिकेशन
NTA की जारी हुई नोटफिकेशन के मुताबिक CUET PG 2024 के लिए, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं अगर उम्मीदवार जनरल-ईडब्ल्यूएस से संबंधित है, तो उसे पंजीकरण शुल्क के लिए केवल 800 रुपये का ही भुगतान करना होगा। इसी कड़ी में एससी, एसटी और थर्ड जेंडर श्रेणियों से आने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इस साल इन दिनों में परीक्षा के होने की संभावना है।
CUET PG 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च, 2024 तक
CUET PG 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च, 2024 तक हो सकती है। जिसमें लगभग 195 CUET PG विश्वविद्यालय परीक्षा के जरिए प्रवेश की पेशकश करेंगे। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन (कंप्यूटर-आधारित) माध्यम से तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक चलेगी, दूसरी पाली दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और तीसरी पाली 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। CUET PG में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे जो उम्मीदवारों में व्यापक क्षमता, सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता और विश्लेषणात्मक कौशल की जांच करेंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
CUET PG 2024 Registration Start
• Step 1 – आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
• Step 2 – वेबसाइट पर रजिस्टर करें।
• Step 3 – दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें और CUET PG 2024 आवेदन पत्र को पूरा करें।
• Step 4 – सभी जरूरी दस्तावेज निर्धारित रूप में अपलोड करें और ऑनलाइन भुगतान करें।
• Step 5 – भविष्य के संदर्भ के लिए CUET PG 2024 आवेदन की एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर ले।
CUET PG 2024 Registration Start
आपको बता दें CUET के जरिए हर साल देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के साथ ही कई प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज और राज्य यूनिवर्सिटीज के अळग-अलग पीजी कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है। CUET के आने से पहले यह सभी यूनिवर्सिटीज अपनी तरफ से ही एक एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती थी। लेकिन अब CUET आने के बाद से हर साल अलग-अलग कोर्सेज के लिए एक ही बार में परीक्षा का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी तदाद में छात्र हिस्सा लेते हैं।
CUET PG 2024 Registration Start
12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आई नई गाइडलाइन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।