Friday, 4 April 2025

DSSSB ने जारी की बंपर भर्ती, इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

DSSSB TGT Vacancy 2024 : Delhi Subordinate Service Selection Board यानि DSSSB ने हाल ही में टीजीटी 2024 (TGT 2024)…

DSSSB ने जारी की बंपर भर्ती, इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

DSSSB TGT Vacancy 2024 : Delhi Subordinate Service Selection Board यानि DSSSB ने हाल ही में टीजीटी 2024 (TGT 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे पहले DSSSB ने इस TGT भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिस 12 जनवरी 2024 को जारी किया था। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक DSSSC TGT 2024 में लगभग 5000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां होने वाली है। इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। वहीं इसकी अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तक रहने वाली है।

क्या है भर्ती का डिटेल्स

जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5,118 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें से टीजीटी गणित के लिए 1 हजार 119 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा टीजीटी अँग्रेजी के लिए कुल 803 पदों पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा। साथ ही टीजीटी सामाजिक विज्ञान के लिए 310 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी कड़ी में टीजीटी नेचुरल साइंस के लिए 354, टीजीटी हिंदी के लिए 192, टीजीटी संस्कृत के लिए 631, टीजीटी उर्दू के लिए 626, टीजीटी पंजाबी के लिए 556 और ड्राइंग टीचर के लिए 527 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

कितना है परीक्षा का आवेदन शुल्क ?

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए देने होंगे। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है।

DSSSC TGT 2024  क्या रखी गई है आयु सीमा ?

परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

क्या है शैक्षिक योग्यता ?

आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और बीएड पास होना जरूरी है।

कैसी होगी चयन प्रक्रिया ?

TGT 2024 की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें पद सौंपे जाएंगे।

DSSSC TGT 2024 में कैसे करें आवेदन ?

Step 1 – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2 – इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 – पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

Step 4 – अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।

Step 5 – फीस का भुगतान करें और एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post