टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया एडिशन हुआ लॉन्च, जानें खासियत

Leader Edition
Toyota Fortuner Leader Edition
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Apr 2024 11:27 PM
bookmark
Toyota Fortuner Leader Edition: एसयूवी सेग्मेंट कही जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने दमदार अंदाज में पेश हुई है। दरअसल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज इंडियन मार्केट में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर को लॉन्च कर दिया है। इस नए एडिशन में कपंनी ने कुछ खास बदलाव किए हैं, जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनता है। Toyota Fortuner Leader Edition आपको बता दें कि कंपनी ने Fortuner Leader की कीमत का ऐलान नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि, कीमतों का ऐलान डीलर लेवल होगा। इच्छुक ग्राहक इस एसयूवी को अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को बतौर बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये की राशि जमा करने पड़ेगी। बता दें कि, Toyota Fortuner को पहली बार साल 2009 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक कंपनी ने इसके 2,51,000 से ज्यादा यूनिट्स को बेच चुकी है।

Fortuner Leader में क्या है ख़ास?

अगर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर के नए लीडर एडिशन को सोस रहे है तो इसमें आपको भरपूर पीचर मिलेंगे। कंपनी ने इसमें डुअल-ओन एक्सटीरियर पेंट, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आगे और पीछे की तरफ बंपर स्पॉयलर दे रही है। कलर ऑप्शन में ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाईट, ब्लैक रूफ के साथ प्लैटिनम पर्ल और ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर मैटेलिक में आप इस एडिशन को खरीद सकते है।

Toyota Fortuner Leader Edition

पावर और परफॉर्मेंस

इसके अलावा लीडर एडिशन को स्पोर्टी डिज़ाइन देने के साथ ही इसमें 2.8 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जा रहा है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मैनुअल मोड में ये इंजन 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Toyota Fortuner Leader Edition

घर के छोटे मोटे काम निपटा सकता है ये सरकारी ऐप, ऐसे करें डाउनलोड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Tesla के इस पिकअप ट्रक नीलामी ने बनाया Record, कीमत होश उड़ा देगी

Cyberbeast Truck
Cyberbeast  Truck
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Apr 2024 03:47 PM
bookmark
Cyberbeast Truck : Tesla की कारें सबसे मंहगी गाड़ियों में गिनी जाती है। लेकिन इसके इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक कीमत जानकर तो आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल हाल ही में Tesla के बैटरी इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक या Cyberbeast को नीलाम की गया। जिसे 99 हजार अमेरिकी डॉलर की कीमत से दोगुने से भी ज्‍यादा कीमत पर बेचा गया। आरपको जानकार हैरानी होगी की इस ट्रक की डिलीवरी कम से कम साल 2025 तक ग्राहकों को नहीं मिलने वाली।

एक हफ्ते चली नीलामी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोथबी मोटरस्‍पोर्ट में टेस्‍ला के इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक के लिए नीलामी करीब एक हफ्ते तक चली। मंगलवार यानी 9 अप्रैल को खत्‍म हुई नीलामी में इस साइबरबीस्ट की बोली 262,500 अमेरिकी डॉलर की लगाई गई थी। सोथबी के नीलामी आयोजकों को इस बात की उम्मीद थी कि ये ट्रक 99 हजार अमेरिकी डॉलर के सुझाए गए खुदरा मूल्य से कहीं अधिक कीमत पर बिकेगा, लेकिन नीलामी में बोली की लड़ाई पहली बार टेस्ला ट्रक के साइबरबीस्ट मॉडल के लिए हुई। इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक के लिए कुल 108 बोलियाँ लगाई गईं, जिसे एक डीलर द्वारा नीलामी में बेचा गया।

Cyberbeast Truck

पहला हाई एंड मॉडल हुआ नीलाम

सोथबी के अनुसार बेचा गया साइबरबीस्ट नीलामी ब्लॉक में पहुंचने वाला पहला हाई-एंड मॉडल इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक था । वहीं दो हफ्ते पहले एसबीएक्स कार्स में साइबरट्रक के लिए चल रही नीलामी 96 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी।

क्‍या हैं खूबियां

बात करें इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक के फीचर्स की तो ये साइबरट्रक 340 मील की रेंज, 845 हॉर्स पावर के साथ आता है। वहीं मिड रेंज मॉडल के मुकाबले यह ट्रक 2.6 सेकेंड में जीरो से 60 माइल प्रति घंटे तक की स्‍पीड देता है। इसके अलावा इसकी टॉप स्‍पीड 130 मील प्रति घंटे की है। इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में आपको सिर्फ 15 मिनट की सुपरचार्जिंग में 136 मील की रेंज मिलती है। इसमें आगे की ओर 18.5 इंच की टचस्‍क्रीन दी गई है, जबकि पीछे की ओर 9.4 इंच की स्‍क्रीन लगी हुई है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में 15 स्‍पीकर, 2 सब वूफर, वायरलैस चार्जिंग, 20 इंच के व्‍हील्‍स, बैटरी और ड्राइव यूनिट पर आठ साल या 1.50 लाख मील की वारंटी के साथ आता है। Cyberbeast Truck

कासना थाने में लगी भीषण आग, करोड़ों के वाहन हुए राख

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

लॉन्च हुआ ये धांसू फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत हैरान करने वाली

Ather Rizta
Ather Rizta Electric scooter launch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Apr 2024 08:38 PM
bookmark
Ather Rizta Electric scooter launch :  Ather Rizta भारत में अपना फैमली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। जिसे कपंनी ने भारतीय परिवारों की जरूरत को देखते हुए तैयार किया है। खास बात है कि Ather Rizta में सेग्मेंट की सबसे बड़ी सीट और 56 लीटर का स्टोरेज स्पेश दिया गया है। इसमें आप अपनी जरूरत के सारे सामान रख सकते हो। Ather Rizta में कंपनी ने कमाल की तकनीक और फीचर्स का यूज किया है, जो इसे सेग्मेंट में बाकियों से बिल्कुल अलग बनाता है। आइए जानते है Ather Rizta अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में और क्या खास फीचर दे रही है।

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें में

आपको बता दें कि Ather Rizta ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जिसे एक आम परिवार की जरूरत के हिसाब से बनाया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत महज 1,09,999 रुपये की रखी है। इस बारें में कंपनी के को-फाउंडर और CEO तरूण मेहता का कहना है कि, ये नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर चालक और सहयात्री को बेहतर सीटिंग स्पेश देगा। इसके अलावा ये दमदार स्कूटर स्टोरज के मामले में भी कम नहीं, इसमें सामान रखने के लिए अच्छा खासा रख सकते है। Ather Rizta Electric scooter launch

Ather Rizta फीचर

दऱअसल Ather Rizta को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। इसका छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 121 किमी (105 किमी ट्रू रेंज) और बड़ा बैटरी पैक 160 किमी (125 किमी ट्रू रेंज) तक की यात्रा करा सकता है। इसकी के साथ IP67 रेटिंग के साथ आने वाले इस बैटरी पैक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 400 मिमी है। यानी कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से करीब-करीब हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।

बेहद मजबूत है बैटरी

बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का एक ड्रॉप टेस्ट वीडियो भी सोशल मीडिया साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया था। इस वीडियो में दिखाया गया था कि, एक व्यक्ति स्कूटर में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी को लेकर एक क्रेन पर चढ़ता है। यानी ये स्कूटर बैटरी के मामले में भी कमाल है। बता दें कि क्रेन के स्लाइडर को 40 फीट की उंचाई तक ले जाने के बाद बैटरी को उपर से नीचे की तरफ गिरा (Drop-Test) दिया जाता है। हैरानी की बात ये है कि, बैटरी इतनी उंचाई से गिरने के बाद के भी बिल्कुल सुरक्षित रहती है। जिससे पता चलता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी मजबूत और बाकि स्कूटर के मुकाबले दमदार है। Ather Rizta Electric scooter launch

‘क्यूट’ कहने पर भड़की गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड का किया ये हाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें