बॉलीवुड के दो सुपरस्टार: एक बना हिट मशीन का स्टार, दूसरा रह गया बस प्रचार का शिकार

AJAY AKSHAY
Bollywood News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:51 PM
bookmark
Bollywood News : बॉलीवुड में दो ऐसे दिग्गज सितारे हैं जिनकी फिल्में लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, दोनों हाईएस्ट पेड एक्टर्स हैं और दोनों के पास फिल्मों की भरमार है। इनकी फिल्में लगातार सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं लेकिन फर्क है तो सिर्फ एक जहां एक लगातार हिट पर हिट दे रहा है, तो वहीं दूसरा हर बार बॉक्स ऑफिस पर फिसल रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अजय देवगन और अक्षय कुमार की।

एक की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर, दूसरा दे रहा सिर्फ फ्लॉप

हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज हुई और शानदार कमाई करते हुए यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आई और उसने ‘रेड 2’ को कमाई के मामले में पछाड़ दिया। हालांकि, फर्क सिर्फ कमाई का नहीं है। फर्क है हिट और फ्लॉप के टैग का। दोनों ही एक्टर्स की खास बात ये है कि वो साल में कई फिल्में लेकर आते हैं। 2024 में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं। वहीं अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’, ‘मैदान’, ‘शैतान’ और ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्मों के साथ नजर आए।

दोनों में बड़ा फर्क

यहां पर अजय देवगन ने अक्षय कुमार को साफ तौर पर पछाड़ दिया है। जहां अक्षय की 2023 और 2024 की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं, वहीं अजय ने ‘शैतान’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी, और अब ‘रेड 2’ भी हिट हो गई है। भले ही ‘हाउसफुल 5’ ने ‘रेड 2’ से ज्यादा कमाई की हो, लेकिन उसका हाई बजट और कमजोर रिटर्न उसे हिट नहीं बना पाया। अजय देवगन और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में भी दमदार हैं।अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ भी लाइन में हैं, जबकि अजय के पास भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

कौन होगा लंबे रेस का घोड़ा साबित

जहां अजय देवगन लगातार हिट देने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं, वहीं अक्षय कुमार को अब अपने करियर में नई ऊर्जा लाने की ज़रूरत है। फैंस दोनों से उम्मीदें लगाए बैठे हैं, लेकिन वक्त बताएगा कि कौन लंबे रेस का घोड़ा साबित होता है हिट मशीन अजय या फ्लॉप ट्रैप में फंसे अक्षय।

गाजियाबाद से ग्लैमर की दुनिया तक, कौन है शेफाली के हमसफर पराग त्यागी?

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

42 की उम्र और शेफाली की हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट है घातक

Shefali Jariwala 2
Shefali Jariwala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jun 2025 10:04 PM
bookmark
Shefali Jariwala :  बॉलीवुड की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें उनके हिट म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से लाईमलाइट मिली थी, अब हमारे बीच नहीं रहीं। शुक्रवार देर रात उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस खबर से पूरे बॉलीवुड जगत और टीवी इंडस्ट्री मे शोक का माहौल बन गया हैं बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला महज 42 साल की उम्र में दम तोड़ दिया हैं आपको बता दे एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है। मुंबई के लोखंडवाला में अपने पति और अभिनेता पराग त्यागी के साथ रह रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। स्थिति गंभीर होते देख पराग उन्हें तत्काल बेलव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है।

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में क्या है बुनियादी फर्क?

कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी गंभीर बीमारी हैं जिसमे दिल अचानक से काम करना बंद कर देता है |इस बीमारी के कारण शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त का प्रवाह बंद हो जाता हैं | कार्डियक अरेस्ट के कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी परेशानी होती हैं और रोगी  बेहोश हो सकता हैं | कार्डियक अरेस्ट एक मेडिकल इमेजंसी हैं जिसके लिए उचित चिकित्सा की आवश्यकता होती हैं । अक्सर हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट को एक जैसा समझ लिया जाता है, लेकिन दोनों स्थितियाँ अलग होती हैं। हार्ट अटैक तब होता है जब हृदय की मांसपेशियों तक रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। वहीं, कार्डियक अरेस्ट एक इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी है, जिसमें दिल की धड़कन अचानक रुक जाती है और रक्त संचार थम जाता है। यदि समय रहते इलाज न मिले, तो यह कुछ ही मिनटों में जानलेवा हो सकता है।

कम उम्र में भी घातक हो सकता है कार्डियक अरेस्ट

शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने एक बार फिर उस खतरनाक सच्चाई को सामने ला दिया है जो आज के दौर में तेजी से युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है , वो हैं कम उम्र में दिल का दौरा। हैरानी की बात यह है कि अब यह खतरा केवल बुज़ुर्गों तक सीमित नहीं रहा। बीते कुछ वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं | जहां युवा एक्टर्स  को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई हैं ।

क्या हैं कार्डियक अरेस्ट के लक्षण ?

1.दिल की धड़कन बंद हो जाती है। 2.व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। 3. व्यक्ति बेहोश हो सकता है। 4.कुछ मामलों में छाती में दर्द हो सकता हैं

क्या हैं कार्डियक अरेस्ट का इलाज ?

1. तुरंत सीपीआर देना आवश्यक है। 2. विद्युत शॉक देकर हृदय की धड़कन को सामान्य करने का प्रयास किया जाता है। 3. अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सा उपचार दिया जाता है। आपकी दिनचर्या भी बिगड़ी हुई है। लाइफ में स्ट्रेस है। मधुमेह या हार्ट अटैक या बीपी की शिकायत है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर ईलाज कराने और इस खतरे को अपनी जिंदगी से दूर करें। Shefali Jariwala  

15 साल तक एक खास बीमारी से लड़ी थी ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

15 साल तक एक खास बीमारी से लड़ी थी ‘कांटा लगा गर्ल' शेफाली

Shefali Jariwala 1
Shefali Jariwala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jun 2025 09:20 PM
bookmark
Shefali Jariwala :  इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शनिवार का दिन दु:ख लेकर आया है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की बीती रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई । इस खबर ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरे शोक में डाल दिया है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उनकी असमय मौत पर शोक जताया है। लेकिन कम उम्र में फेमस हुई शेफाली ने स्कूल टाइम में एक खास बीमारी सें 15 साल तक लड़ाई लड़ी थी।

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुई थी शेफाली जरीवाला

‘कांटा लगा’ गाने के नाम से मशहूर हुई शेफाली जरीवाला ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा, तो उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी। लेकिन क्या आप जानते हैं की इतनी बड़ी पहचान मिलने के बावजूद शेफाली लंबे समय तक इंडस्ट्री में सक्रिय क्यों नहीं रहीं । आपको बता दे , एक पुराने इंटरव्यू में खुद शेफाली ने खुलासा किया था कि बचपन में ही वह एक गंभीर बीमारी की शिकार हो गई थीं, जिसने उनके करियर की रफ्तार को धीमा कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेफाली जरीवाला बचपन से ही एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं । उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बीमारी का खुलासा करते हुए लोगों को जागरूक भी किया था। शेफाली ने बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बार शारीरिक और मानसिक संघर्षों का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी।

एक पुराने इंटरव्यू में किया था खुलासा

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में सेहत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि जब वह 15 साल की थीं, तब उन्हें पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा था। उस समय उन पर पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव था। शेफाली के अनुसार, मानसिक तनाव और चिंता जैसी चीजें मिर्गी के दौरे की वजह बन सकती हैं। उन्होंने कहा, "डिप्रेशन से दौरे पड़ सकते हैं और दौरों की वजह से डिप्रेशन भी हो सकता है ये दोनों चीजें एक-दूसरे से जुड़ी हैं।शेफाली ने यह भी बताया था कि उन्हें कभी भी, कहीं भी दौरे आ सकते थे। चाहे वह स्कूल की क्लासरूम हो या सड़क पर चलते वक्त। इस बीमारी की वजह से उनका आत्मविश्वास बुरी तरह टूट गया था। शेफाली ने अपने पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो अपनी बीमारी के कारण फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में ज्यादा नजर नहीं आ पाईं। आज वो खुलकर इस बीमारी पर बात कर सकती हैं, लेकिन उस दौर में इसके बारे में बोलना उनके लिए बेहद मुश्किल था। उन्होंने करीब 15 साल तक इस बीमारी से लड़ाई लड़ी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा। अपनों के सपोर्ट और हिम्मत से शेफाली ने खुद को इस बीमारी से उभारा और फिर से एक सामान्य जीवन जीने लगीं थी ।    Shefali Jariwala  

भारत में पहली बार मोबाइल ऐप से होगी वोटिंग – जानिए क्या है प्रक्रिया ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।