बॉलीवुड के दो सुपरस्टार: एक बना हिट मशीन का स्टार, दूसरा रह गया बस प्रचार का शिकार

एक की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर, दूसरा दे रहा सिर्फ फ्लॉप
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज हुई और शानदार कमाई करते हुए यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आई और उसने ‘रेड 2’ को कमाई के मामले में पछाड़ दिया। हालांकि, फर्क सिर्फ कमाई का नहीं है। फर्क है हिट और फ्लॉप के टैग का। दोनों ही एक्टर्स की खास बात ये है कि वो साल में कई फिल्में लेकर आते हैं। 2024 में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं। वहीं अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’, ‘मैदान’, ‘शैतान’ और ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्मों के साथ नजर आए।दोनों में बड़ा फर्क
यहां पर अजय देवगन ने अक्षय कुमार को साफ तौर पर पछाड़ दिया है। जहां अक्षय की 2023 और 2024 की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं, वहीं अजय ने ‘शैतान’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी, और अब ‘रेड 2’ भी हिट हो गई है। भले ही ‘हाउसफुल 5’ ने ‘रेड 2’ से ज्यादा कमाई की हो, लेकिन उसका हाई बजट और कमजोर रिटर्न उसे हिट नहीं बना पाया। अजय देवगन और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में भी दमदार हैं।अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ भी लाइन में हैं, जबकि अजय के पास भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।कौन होगा लंबे रेस का घोड़ा साबित
जहां अजय देवगन लगातार हिट देने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं, वहीं अक्षय कुमार को अब अपने करियर में नई ऊर्जा लाने की ज़रूरत है। फैंस दोनों से उम्मीदें लगाए बैठे हैं, लेकिन वक्त बताएगा कि कौन लंबे रेस का घोड़ा साबित होता है हिट मशीन अजय या फ्लॉप ट्रैप में फंसे अक्षय।गाजियाबाद से ग्लैमर की दुनिया तक, कौन है शेफाली के हमसफर पराग त्यागी?
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें
एक की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर, दूसरा दे रहा सिर्फ फ्लॉप
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज हुई और शानदार कमाई करते हुए यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आई और उसने ‘रेड 2’ को कमाई के मामले में पछाड़ दिया। हालांकि, फर्क सिर्फ कमाई का नहीं है। फर्क है हिट और फ्लॉप के टैग का। दोनों ही एक्टर्स की खास बात ये है कि वो साल में कई फिल्में लेकर आते हैं। 2024 में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं। वहीं अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’, ‘मैदान’, ‘शैतान’ और ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्मों के साथ नजर आए।दोनों में बड़ा फर्क
यहां पर अजय देवगन ने अक्षय कुमार को साफ तौर पर पछाड़ दिया है। जहां अक्षय की 2023 और 2024 की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं, वहीं अजय ने ‘शैतान’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी, और अब ‘रेड 2’ भी हिट हो गई है। भले ही ‘हाउसफुल 5’ ने ‘रेड 2’ से ज्यादा कमाई की हो, लेकिन उसका हाई बजट और कमजोर रिटर्न उसे हिट नहीं बना पाया। अजय देवगन और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में भी दमदार हैं।अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ भी लाइन में हैं, जबकि अजय के पास भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।कौन होगा लंबे रेस का घोड़ा साबित
जहां अजय देवगन लगातार हिट देने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं, वहीं अक्षय कुमार को अब अपने करियर में नई ऊर्जा लाने की ज़रूरत है। फैंस दोनों से उम्मीदें लगाए बैठे हैं, लेकिन वक्त बताएगा कि कौन लंबे रेस का घोड़ा साबित होता है हिट मशीन अजय या फ्लॉप ट्रैप में फंसे अक्षय।गाजियाबाद से ग्लैमर की दुनिया तक, कौन है शेफाली के हमसफर पराग त्यागी?
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







