Stock Market: शुरुआत में गिरावट के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 96 अंक हुआ धड़ाम

3 8 1
Source: The Financial Express
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:59 PM
bookmark
नई दिल्ली: अमेरिकी बाजारों (Stock Market) में काफी उछाल होने के साथ मिले-जुले रुख करने के बाद आज यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की लाल निशान के साथ शुरुआत हुई थी। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सूचकांक सेंसेक्स 96 अंक नीचे 59235 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। फिलहाल 28 बढ़कर 59361 पर कारोबार जारी है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हो गया था। अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को लेकर मिले-जुले रुख के साथ बंद हो गया था। डाऊ जोंस 27 अंक ऊपर 33336 के स्तर पर बंद हो गया। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 74 अंक कम होने के बाद12,779 के स्तर पर बंद हो गया था। एसएंडपी भी लाल निशान करने के साथ 4207 के स्तर पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार के साथ सेंसेक्स 24 अंकों के नुकसान के करने के बाद 59307 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि, निफ्टी 14 अंकों की गिरावट करने के बाद 17644 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, हिन्डाल्को, स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और आयशर मोटर्स जैसे स्टॉक पहुंच गए थे तो टॉप लूजर में अपोलो हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, मारुति और इन्फोसिस शामिल रहे। आईटी, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जोरदार लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से गुरुवार को सेंसेक्स 515 अंक चढ़ने के बाद 59,000 अंक से अधिक हो गया था। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 515.31 अंक यानी 0.88 फीसद की बढ़त करने के बाद 59,332.60 अंक पर बंद हो गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124.25 अंक 0.71 फीसद की बढ़त के साथ 17,659 अंक पर बंद हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में मुनाफे के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स ने 503 अंक की लगाई छलांग

Images 60
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:26 PM
bookmark
नई दिल्ली: आज के दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने गैपअप खुलकर शानदार ओपनिंग कर दिया है। महंगाई में राहत और अमेरिकी बाजार में हुई जबरदस्‍त तेजी से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार सुबह हरे निशान पर खुल गया था। कारोबारी सत्र में शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी समेत प्रमुख सूचकांक में तेज़ी देखने को मिली है। 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 503 की छलांग लगाने के बाद 59,320 के स्‍तर पर खुल गया था। फिलहाल 551 अंक की उछाल के बाद 59,368 पर कारोबार जारी है। वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 175 अंक चढ़ने के बाद 17,711 के स्‍तर पर पहुंच गया था। प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (Stock Market) मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं सेंसेक्स 183.71 अंक यानी 0.31 फीसदी बढ़कर 59001.00 के स्तर पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.13 फीसदी उछाल के साथ 17558.20 पर कारोबार जारी है। प्री-ओपन सेशन के साथ सेंसेक्‍स के 30 में से 29 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार हो रहा है। इसके अलावा न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में देखा जाए तो EICHER MOTORS, COAL INDIA, TECH MAHINDRA, WIPRO और INDUSIND BANK शामिल है। वहीं टॉप लूजर्स में TATA CONSUMER, APOLLO HOSPITAL, SBI LIFE, HINDALCO और ULTRATECH CEMENT हो गए हैं।

ग्‍लोबल मार्केट का ऐसा रहा हाल

दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार ढाई महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। डाउ जोंस (Dow Jones) 535 अंक चढ़ा जबकि नैस्‍डेक (Nasdaq) 325 अंक की उछाल के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। SGX निफ्टी 200 अंक उछलकर 17750 के करीब पहुंच गया है। डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर है। कच्चा तेल (Crude Oil) 97 डॉलर प्रति बैरल पर हो गया।  

अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर मार्केट की शुरुआत में हुई तेज़ी, सेंसेक्स ने 124 अंक की लगाई छलांग

Images 81
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
नई दिल्ली: मुहर्रम की छुट्टी करने के बाद आज शेयर बाजार की शुरुआत (Stock Market) जोरदार हुई थी। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में 59000 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है, हालांकि यह 124 अंक ऊपर 58977 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान करने के बाद किया था। अच्छी शुरुआत के कुछ ही देर बाद शेयर बाजार लड़खड़ाकर लाल निशान (Stock Market) पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों के नुकसान करने के बाद 58803 के स्तर पर कारोबार हो रहा था। जबकि, निफ्टी 2 अंकों की बढ़त के साथ 17527 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी टॉप गेनर में नेस्ले इंडिया, आईसीआई बैंक, सन फार्मा, सिप्ला और पावर ग्रिड शामिल है जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा का नाम है। गेल (इंडिया) लिमिटेड अपनी शेयर पूंजी को दोगुना करने के बाद अपने कारोबार में विशेष रसायन और स्वच्छ ऊर्जा जोड़ने की योजना बनाने को लेकर तैयारी हो रही है। इसके साथ सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी प्राकृतिक गैस पारेषण और वितरण से परे कारोबार किया जा रहा है। इस सप्ताह बाजार में ऐसा रहेगा हाल 12 अगस्त को सीपीआई और आईआईपी आंकड़ों की घोषणा होने जा रही है। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े 10 अगस्त को आने जा रहे हैं। इस सप्ताह बाजार का सामना तिमाही आय के अंतिम चरण से शुरू होगी। बाजार को एसबीआई, एचपीसीएल और बीपीसीएल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देना अहम हो जाता है। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एलआईसी, ओएनजीसी और बाटा इंडिया के परिणाम भी आगामी सप्ताह में आने जा रहे हैं।