Monday, 2 December 2024

Stock Market: शुरुआत में गिरावट के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 96 अंक हुआ धड़ाम

नई दिल्ली: अमेरिकी बाजारों (Stock Market) में काफी उछाल होने के साथ मिले-जुले रुख करने के बाद आज यानी शुक्रवार…

Stock Market: शुरुआत में गिरावट के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 96 अंक हुआ धड़ाम

नई दिल्ली: अमेरिकी बाजारों (Stock Market) में काफी उछाल होने के साथ मिले-जुले रुख करने के बाद आज यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की लाल निशान के साथ शुरुआत हुई थी। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सूचकांक सेंसेक्स 96 अंक नीचे 59235 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। फिलहाल 28 बढ़कर 59361 पर कारोबार जारी है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हो गया था।

अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को लेकर मिले-जुले रुख के साथ बंद हो गया था। डाऊ जोंस 27 अंक ऊपर 33336 के स्तर पर बंद हो गया। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 74 अंक कम होने के बाद12,779 के स्तर पर बंद हो गया था। एसएंडपी भी लाल निशान करने के साथ 4207 के स्तर पर पहुंच गया था।

शुरुआती कारोबार के साथ सेंसेक्स 24 अंकों के नुकसान के करने के बाद 59307 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि, निफ्टी 14 अंकों की गिरावट करने के बाद 17644 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, हिन्डाल्को, स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और आयशर मोटर्स जैसे स्टॉक पहुंच गए थे तो टॉप लूजर में अपोलो हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, मारुति और इन्फोसिस शामिल रहे।

आईटी, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जोरदार लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से गुरुवार को सेंसेक्स 515 अंक चढ़ने के बाद 59,000 अंक से अधिक हो गया था। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 515.31 अंक यानी 0.88 फीसद की बढ़त करने के बाद 59,332.60 अंक पर बंद हो गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124.25 अंक 0.71 फीसद की बढ़त के साथ 17,659 अंक पर बंद हो गया था।

Related Post