Delhi Metro : आपने दिल्ली मेट्रो की कई वीडियोज इंटरनेट पर देखी होगी जिसे देखकर कई बार आपको गुस्सा आया होगा तो कई बार हंसते-हंसते हालत खराब हो गई है। दिल्ली मेट्रो आजकल अतरंगी हरकतों के लिए खूब वायरल हो गया है। दिल्ली मेट्रो के अनगिनत वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जिसमें ढ़ेरों लाइक, कमेंट्स और हेट भी मिल चुके हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक ताजा वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने एक महीना तक महिला चोर गैंग का पीछा करने के बाद उसे रंगे हाथ पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि युवक एक महीने से महिला गैंग का पीछा कर रहा था।
शख्स ने रंगे हाथ चोरनी को दबोचा
महिला चोर का ये गैंग लम्बे समय से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों का सामना साफ कर देते थे। जिसके बाद युवक ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और अब महिला को धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक, युवक महिला चोर गैंग पर कई दिनों से नजर रख रहा था। फिलहाल युवक ने महिलाओं द्वारा की जा रही चोरियों को पकड़ा और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंचकर महिला चोर गैंग को गिरफ्तार किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
‘मेरी गोद में बैठने से पहले मुझसे पूछा’, दिल्ली मेट्रो में फिर भिड़ी पापा की परियां
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।